पाकिस्तानी अभिनेत्री पर तेजाब से हमला



पेशावर। पाकिस्तान की एक फिल्मी अभिनेत्री बुशरा पर शनिवार को तेजाब फेंककर हमला किया गया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई है। अभिनेत्री के रिश्तेदार और स्थानीय पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।18 वर्षीय बुशरा पर तेजाब फेंककर हमला तब किया गया, जब वह उत्तरी-पश्विमी शहर नोशेरा में अपने घर में सो रही थी। बुशरा उत्तरी-पश्चिमी फिल्मों,टेलिवीजन और रंगमंच की एक चर्चित अभिनेत्री है। बुशरा के भाई परवेज खान ने बताया कि पिछली रात सुबह के वक्त एक आदमी घर की दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुआ और तेजाब फेंककर भाग गया। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने भी इस घटना की पुष्टि की है।हमले में घायल हुई अभिनेत्री को तत्काल पेशावर के एक महिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंुचाया गया। पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के चिकित्सक सुहैल अहमद का कहना है कि पीडिता तेजाब के हमले में 33 प्रतिशत जल गई है। उसके चेहरे और कंधे पर गंभीर चोटें हैं,लेकिन उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।अभिनेत्री के भाई परवेज खान ने स्थानीय टीवी एवं ड्रामा प्रोड्योसर शौकत खान पर हमले का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परवेज ने आरोप लगाते हुए कहा कि शौकत बुशरा से शादी करना चाहता था,लेकिन उसके मना करने बाद उसने यह हमला किया।

टिप्पणियाँ