अब जसनगर की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
मेड़ता सिटी मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के जसनगर गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उसके पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेवड़ा गांव के तीन जनों ने बंधक बनाकर उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इनमें से दो सगे भाई हैं। आरोपी 22 जून को उसे जसनगर छोड़ गए। घर पहुंचने पर उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार रात को मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को पुलिस ने उसका मेडिकल मुआयना करवाया। पुलिस के अनुसार जसनगर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि 22 मई को मेवड़ा निवासी सुरेश साध, पुखराज साध और प्रकाश जाट उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गए। इसके बाद उन्होंने उसे गुजरात ले जाकर बंधक बनाए रखा और कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में इस माह का अब तक का यह तीसरा मामला सामने आया है। 1 जून को फरासपुरा निवासी एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। 17 जून को कोर्ट में दिए बयानों में लड़की ने विधायक सुखाराम नेतडिय़ा के पुत्र नौरतराम के खिलाफ दुष्कर्म व अपहरण के गंभीर आरोप लगाए थे। 14 जून को फरासपुरा की ही एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर भगाने का एक मामला विवाहिता के पति ने दर्ज करवाया था। अब जसनगर निवासी पिता ने अपनी बेटी के साथ 3 जनों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।
मेडिकल के लिए भटक रही है दुष्कर्म पीडि़ता
मकराना त्न चिकित्सा विभाग व प्रशासन दुष्कर्म की शिकार महिलाओं के प्रति कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मकराना के निकटवर्ती भींचावा गांव की एक दुष्कर्म पीडि़त नाबालिग युवती को मेडिकल जांच व सोनोग्राफी के लिए पिछले पांच दिनों से पुलिस के साथ दर-दर भटकना पड़ रहा है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला मकराना थाने में बुधवार को दर्ज हुआ था। तब से लेकर पुलिस उसे मकराना, कुचामन व अजमेर के राजकीय अस्पतालों में अपने साथ ले जाकर चक्कर लगा चुकी है। किसी भी अस्पताल में अभी तक पीडि़ता की सोनोग्राफी नहीं हुई है। इसका कारण मकराना अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन नहीं होना बताया गया तो कुचामन में मामला दूसरे थाने का बताकर टाल दिया गया। पुलिस नाबालिग को लेकर अजमेर पहुंची तो वहां भी मामला दूसरे जिले का बताकर सोनोग्राफी करने से इंकार कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पीडि़ता की रविवार को भी सोनोग्राफी नहीं हो सकी। दुष्कर्म के आरोपी प्रताप सिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी भींचावा को पुलिस ने बुधवार रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें