शनिवार, 1 जून 2013

आधी रात को महाविनाश से बची पृथ्वी

आधी रात को महाविनाश से बची पृथ्वी

लंदन। दुनियाभर के लोग जब देर रात गहरी नींद में थे तब लगभग तीन किलोमीटर आकार एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बिल्कुल करीब से गुजर गया। यह क्षुदग्रह आकार में उस क्षुद्रग्रह से एक तिहाई आकार का था जिसने 6.5 करोड़ वर्ष पहले पृथ्वी पर महाविनाश की लीला रची थी जिसमें डायनासारों के युग का अंत हो गया था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2.7 किलोमीटर आकार वाला क्षुद्रग्रह 1998क्यूई-2 भारतीय समयानुसार रात 02.29 बजे पृथ्वी से 58 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर गया। यह दूरी फरवरी में पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले क्षुद्रग्रह के मुकाबले 200 गुना अधिक दूर थी लेकिन क्यूई-2 फरवरी वाले क्षुद्रग्रह के मुकाबले आकार में पचास हजार गुना बड़ा था।

बेलफास्ट के क्वीन्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एलन किट्जसिमंस ने कहा कि यह बेहद बड़ा क्षुद्रग्रह था। पृथ्वी के पास पड़ोस में इस किस्म के बस 600 क्षुद्रग्रह ज्ञात है। अगर भविष्य में इस किस्म का कोई क्षुद्रग्रह हमारे ग्रह से टकराता है तो यह समझ लीजिए कि इससे इतनी बड़ी विनाशलीला उत्पन्न होगी कि उसका असर वैश्कि स्तर पर दिखाई देगा।

क्षुद्रग्रहों का अध्ययन इस मायने में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह उपग्रह आकार में बेहद बड़ा होने के साथ-साथ बेहद अनोखा भी था। इसका गुरूत्वबल इतना अधिक था कि इससे अलग हुई चट्टान का पिंड भी इसके चारों तरफ उपग्रह की तरह चक्कर काट रहा है और खगोलिविदों ने उसे क्यूई-2 के चन्द्रमा का नाम दिया है।

क्षुद्रग्रह के बेहद नजदीक से गुजरने का सीधा लाभ खगोलियविदों को मिला और उन्होंने इस दुर्भल अवसर का लाभ उठाकर क्षुद्रग्रहों के बर्ताव को अधिक बेहतर ढंग से समझने का प्रयास किया। खगोलिविदो ने अंतरिक्ष में बेहद दूर तक देख सकने में सक्षम रेडार टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर इस क्षुद्रग्रह की कई उच्च गुणवत्ता (रेजोल्यूशन) वाली तस्वीरें ली। खगोलविदों को इस सरीखा अनोखा अवसर अब 200 वर्ष के बाद ही मिलेगा क्योंकि यह अगले 200 वर्ष बाद ही पृथ्वी के पास से गुजरेगा।

क्या अशोक गहलोत इन बीस सवालों के जवाब दे पायेंगे बाड़मेर के लोगों को

अशोक गहलोत की संकल्प यात्रा बाड़मेर में 


क्या अशोक गहलोत इन बीस सवालों के जवाब दे पायेंगे बाड़मेर के लोगों को 



बाड़मेर अपने पांच साल के शासन काल की उपलब्धियों को जनता के बीच संकल्प यात्रा के जरिये रखने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आठ जून को बाड़मेर आयेंगे .चार साल की उपलब्धिया तो गहलोत गिना देंगे .क्या गहलोत बाड़मेर की जनता के दुःख दर्द को सुन कर उनके सवालों के जवाब दे पायेंगे .गहलोत से सवाल 

१.बाड़मेर  -मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल की अधूरी योजना का उद्घाटन श्रीमती सोनिया गांधी से क्यूँ कराया .इस योजना का काम मात्र दो फीसदी भी नहीं हुआ .फिर उद्घाटन क्यों ,

२.बद्मेर की ग्रामीण जनता को पीने का पानी क्यों उपलब्ध नहीं हें .

३ग़रॆब और बिना रज्ञिओतिक पहुँच वाले लोगो के बिजली कनेक्सन क्यों नहीं हुए ,राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में ग्रामीण से दो से पांच हज़ार रुपये विभाग के भरष्ट कारिंदों द्वारा वसूले गए उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई 

४ंअगर परिओशद बाड़मेर के आयुक्त और कार्मिकों ने करोड़ों रुपये वसूल कर फर्जी पट्टे तो बना दिए मगर जिन गरीबो के पट्टे आज तक नहीं बने .गरीब आज भी पट्टों के लिए परिषद् के चक्कर कट रहा हें इन्हें पत्ते जारी क्यूँ नहीं हए 

५ंनगर परिषद् बाड़मेर के आयुक्त और लिपिक ने मिलीभगत कर स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में करोडो रुपये की बन्दर बाँट की जिसकी शिकायते मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई .सी एम् कार्यालय ने छह बार जांच के आदेश दिए फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई .इस प्रकरण की जांच क्यूँ नहीं हुई 

६ंमहावीर नगर में सरकारी भू खंड संख्या ६ ६ जो करोडो रुपयों की जमीन हें पर अतिक्रमी काबिज हो गए ,मुख्यमंत्री कार्यालय से पांच बार जान के आदेश निकलने के बाद भी कार्यवाही कयूम नहीं 

७. निःशुल्क दावा योजना में सरकारी दुकानों पर दवाईयां गत छह माह से उपलब्ध नहीं .इस योजना से लाखों रुपये की दवाईया स्थानीय स्तर पर खरीदी गई जिसमे जमकर घोटाले हुए उसकी जांच क्यूँ नहीं हुई 

८ .मंरेगा योजना ने करोडो रुपयों की बन्दर बाँट बिना कम किये हुई .सरपंचो और प्रभावी नेताओ ने पैसे का लेनदेन कर योजनाए स्वीकृत कराई .काम हुआ नहीं फर्जी भुगतान उठ गया .

९. बाड़मेर में लगभग डेढ़ सौ स्कूलों की क्रमोन्नति और नए विद्यालय खोलने पर स्थगन आदेश क्यूँ लगाया 

१० . जारुरात्मंद ग्रामीणों को हंपंप स्वीकृत क्यूँ नहीं किये जिन लोगो के पास पहले से पेयजल योजनाए संचालित हें उन्हें हैण्ड पम्प क्यूँ दिए गए .

१ १ .मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी योजनाओ का लाभ जरुरत मंदों को क्यूँ नहीं जिनके पास पहले से मकान से उन्हें ही फिर राशि जारी क्यूँ की गयी 

१ २ .रिफायनरी लगाने के स्थान को क्यूँ बार बार बाला गया .बाड़मेर क्षेत्र से पचपदरा में रिफायनरी लगाने का क्या औचित्य  

१ ३ .बाड़मेर की सड़को के हाल आप खुद पैदल चल कर देखे .कोई एक सड़क दुरुस्त नहीं .विकास किसका और कान्हा किया गया 

१ ४ .सरकार की अरबों रुपयों की जमीन क्षेत्री विधायक के हस्तक्षेप से भू माफियो को गलत तरीके से दी गयी ,जिसकी जांच क्यूँ नहीं 

१ ५ .एन आर एच एम् योजना में गत दस सालो से करोडो रुपयों का घोटाला हुआ बार बार जांच आने के बाद भी कार्यवाही क्यूँ नहीं 

१ ६. नरमद नहर का पानी बाड़मेर जिले के गुडा और चौहटन के किसानो को क्यूँ नहीं मिल रहा 

१ ७ .क्षेत्रीय विधायक भू माफियो और भरष्ट अफसरों को सरंक्षण क्यूँ दे रहे हें ,बार बार भरष्ट कारिंदों को अपने प्रभाव से बचा कर सरकार की छवि खराब कर रहे हें 

१ ८ .बाड़मेर में गत दो सालो में महिला उत्पीडन ,दहेज़ उत्पीडन ,महिला हिंसा ,जघन्य हत्याएं ,सामूहिक दुष्कर्म ,जालसाजी की घटनाओं में कई गुना वृदि हुई .क़ानून व्यवस्था कहाँ हें 

१ ९ .बोर्डर जमीन प्रकरण में आज तक क्यूँ कार्यवाही नहीं हुई 

२ ० .जिन किसानो की भूमि अवाप्त की गयी उन्हें भूमि अवाप्ति संसोधन   गेजेट्स का फायदा क्यूँ नहीं मिला .किसानो को उनका अधिकार ,रोजगार ,आदी का लाभ नहीं मिला 


ऐसे कई सवाल हें जिनका जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देना होगा 
-- 

अहमदाबाद विवाह का झांसा देकर बलात्कार

अहमदाबाद विवाह का झांसा देकर बलात्कार

अहमदाबाद।फेसबुक के जरिए संपर्क में आई मुंबई की युवती से विवाह का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार को पीडिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार मूल मुंबई हाल शहर में रहने वाली 35 वर्षीय पीडिता ने शिकायत दर्ज कराई कि बहेरामपुरा भुलाभाई पार्क नरहरी कोलोनी निवासी आकाश बछाणी ने मई 2012 में फेसबुक के जरिए मित्र बनने के बाद विवाह का झांसा देकर पांच मई 2013 के दौरान उससे कई बार बलात्कार किया।
पीडिता पहले मुंबई में काम करती थी, तभी से ये संपर्क में थे, लेकिन कुछ समय बाद उसकी अहमदाबाद के एक निजी कंपनी में सीनियर एक्जिक्यूटिव के रूप में नौकरी लग गई। तभी से ये दोनों संपर्क में थे। आकाश पर आरोप है कि उसने नवंरगपुरा के एक फ्लैट में पीडिता को विवाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया।
पीडिता का आरोप है कि उसने जब आकाश से विवाह की बात की तो उसने इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की।
पीएसआई वाई.एस.राओल ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

स्वयंवर टूटने के बाद आखिर हो गई संगीता की शादी

आखिर हो गई संगीता की शादी

अहमदाबाद।स्वयंवर टूटने के बाद शुक्रवार को आखिर भोपाल निवासी संगीता ने दूसरे वर दीपेन ओझा के साथ शादी कर ही ली है। शुक्रवार को यहां वासणा स्थित नंदगोपी सोसायटी में परिजनों की उपस्थिति में दोनों ने अग्नि के सात फेरे लिए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर जीनव साथी के रूप में स्वीकार किया। यहां उपस्थित लोगों ने दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया।


"बिना मूल्ये अमूल्य सेवा" संस्था के निदेशक नटूभाई पटेल ने बताया कि सोमवार को भोपाल निवासी संगीता का कलोल निवासी मितुल कोठारी के साथ स्वयंवर हुआ था। बाद में मितुल ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे संस्था ने अन्य वरों की तलाश शुरू की और गुरूवार शाम को यहां वासणा निवासी दीपेन ओझा के साथ विवाह तय हुआ। निर्धारित समय के अनुसार शुक्रवार को हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। संगीता एवं दीपेन ने एक-दूसरे को जीवन साथी के रूप में चुना और विवाह के बंधन में बंध गए। तलाकशुदा दीपेन जन्म से ही बाएं हाथ से विकलांग है।


दीपेन ने संगीता को पत्नी के रूप में स्वीकारते हुए कहा कि वह इसके साथ खुश रहेगा। उसने संगीता के स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि संगीता की इच्छा के अनुसार उसे आगे भी पढ़ाया जाएगा। संगीता ने भी दीपेन को अपने इच्छानुसार वर माना है। इस विवाह से दोनों के माता-पिता एवं परिजन खुश हैं। 

पूर्व सरपंच पर नाबालिग के यौन शोषण का आरोप

पूर्व सरपंच पर नाबालिग के यौन शोषण का आरोप

फलासिया। वायावाडा निवासी 17 वर्षीय युवती ने आंजरोली के पूर्व सरपंच हेमंत कुमार गरासिया पर तीन वर्षों से यौन शोषण सहित उसके बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप लगाया है। पीडिता ने पुलिस उप महानिरीक्षक(आईजी) को दिए परिवाद में बताया कि गरासिया की पत्नी व वर्तमान सरपंच ममता देवी भी ने भी पति का साथ दिया। आईजी के निर्देश पर दुष्कर्म, नाबालिग का यौन शोषण व बच्चे के अपहरण का मामला पानरवा थाने में दर्ज कर जांच कोटडा पुलिस उपअधीक्षक रामधन बैरवा को सौंपी गई है।

पीडिता ने परिवाद में बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व आंजरोली की सरपंच ममता देवी गरासिया उदयपुर में बीएड कर रही थी। वह यहां किराए पर कमरा ले कर रह रही थी। साथ में छोटी बच्ची थी। इसकी देखरेख के लिए ममता के पति पूर्व सरपंच व पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमंत ने उससे सम्पर्क किया। उसने कहा कि वह उदयपुर में बच्ची की देखभाल के साथ अपनी पढ़ाई भी कर सकेगी। वह तैयार हो गई व ममता के साथ उदयपुर रहने लगी। एक दिन मौका पाकर हेमंत ने उसके साथ बलात्कार किया।

युवती ने इस घटना के बारे में जब ममता को बताया तो उसने भी पति का पक्ष लेते हुए डरा धमकाकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद हेमंत लगातार दो साल तक यौन शोषण करता रहा। दो वर्ष पूर्व वह गर्भवती हो गई और उसने एक लडके को जन्म दिया जो अब लगभग एक वर्ष का है। ममता की बीएड पूरी होने के बाद वह आंजरोली लौट गई।

लेकिन पीडिता पढ़ाई पूरी करने के लिए उदयपुर ही रही । इस दौरान भी हेमंत उसका यौन शोषण करता रहा। कुछ दिनों पूर्व दोनों पति-पत्त्नी आए व उसके बच्चे को जबरन छीन ले गए। मंगलवार को पीडिता ने आईजी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई। उनके निर्देश पर बुधवार शाम पानरवा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोटड़ा डीएसपी बैरवा ने बताया कि एफआईआर की कॉपी मिलते ही वे जांच शुरू कर देंगे ।