शुक्रवार, 31 मई 2013

युवकों से रेप के आरोपी गे ब्रिटिश सांसद बेल पर रिहा, कहा आरोप गलत

लंदन. ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्‍स के डिप्‍टी स्‍पीकर निगल इवान्‍स को दो युवकों से जुड़े रेप  और यौन उत्‍पीड़न के आरोपों में जमानत मिल गई है। जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। इवान्स का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि उन पर आरोप क्यों लगाए गए हैं।
युवकों से रेप के आरोपी गे ब्रिटिश सांसद बेल पर रिहा, कहा आरोप गलत
ऐसे प्रतिष्ठित पद पर बैठे ब्रिटेन के किसी बड़े नेता पर ऐसे आरोप लगने से हर कोई सन्‍न है। स्‍पीकर जॉन बर्को और ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन को इस मामले में जानकारी दे दी गई है। रिबल वैली से कंजरवेर्टिव सांसद निगल इवान्‍स को लंकाशायर स्थित प्रेस्‍टन पुलिस स्‍टेशन में लाया गया जहां उनसे गहन पूछताछ की गई। इवान्‍स गे हैं और 2010 में उनके समलैंगिक होने का पता चला

बड़े सेक्‍स रैकेट का भांडा फूटा: वेश्‍याओं को देते थे चार साल की छुट्टी और गाड़ी-बंगला

मैनहट्टन. पेंसि‍लेवेनि‍या के रहने वाले पिता पुत्र पर आरोप लगा है कि वह सेक्‍स रैकेट चलाते थे। उनके सेक्‍स रैकेट में काम करने वाली लड़कि‍यों के साथ जानवरों की तरह व्‍यवहार होता था। विंसेट जॉर्ज (55) और विंसेंट जॉर्ज जूनि‍यर (35) पर मनी लांडरिंग और सेक्‍स ट्रैफि‍किंग का मुकदमा चलाया जा रहा है। उनपर आरोप है कि उन्‍होंने पांच कम उम्र की लड़कि‍यों को वेश्‍यावृत्‍ति में झोंक दि‍या और उनकी जमकर पि‍टाई करके उनके पास मौजूद सारे पैसे छीन लि‍ए।बड़े सेक्‍स रैकेट का भांडा फूटा: वेश्‍याओं को देते थे चार साल की छुट्टी और गाड़ी-बंगला


वहीं इनके मुकदमे में नया मोड़ तब आ गया जब इनके सेक्‍स रैकेट में काम करने वाली कुछ महि‍लाओं ने अदालत में बयान दि‍या कि रैकेट में सभी लोग एक परि‍वार की तरह रहते थे और सबके साथ अच्‍छा व्‍यवहार होता था। इन महि‍लाओं ने अदालत में बयान दि‍या कि विंसेंट के साथ काम करने के दौरान उन्‍होंने शानदार जिंदगी गुजारी। उन्‍हें शानदार घर रहने को मि‍ला। इतना ही नहीं, जब वह गर्भवती हुईं तो उन्‍हें चार साल की मेटरनि‍टी लीव भी मि‍ली।

एक साथ चार शिशुओं का जन्म

एक साथ चार शिशुओं का जन्म

जोधपुर। उम्मेद अस्पताल में गुरूवार को एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल में दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा। चार नवजात में एक लड़की व तीन लड़के हैं। जानकारी के अनुसार उम्मेद अस्पताल में ऎसा यह दूसरा मामला है जब एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया है। फिलहाल नवजातों को अस्पताल की नर्सरी में भर्ती किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि पांच लाख 12 हजार में से ऎसा एक प्रसव होने की संभावना रहती है। अगर नवजातों की सही देखभाल हो तो ये स्वस्थ रह सकते हैं।

प्रतापनगर निवासी हिना पत्नी जब्बर सिंह का यह पहला प्रसव है। स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की सह आचार्य डॉ. रिजवाना शाहीन ने बताया कि चारों बच्चों का सामान्य से कम वजन है और इन्हें नर्सरी में ऑक्सीजन पर रखा गया है।

बहुत दुर्लभ हैं ऎसे मामले
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की आचार्य डॉ. जयश्री शर्मा ने बताया कि जुडवा बच्चों के केस तो काफी आते हैं लेकिन इस तरह के मामले बहुत कम सामने आते हैं। करीब पांच-छह साल पहले जरूर एक महिला ने तीन बच्चों (दो लड़की व एक लड़का) को जन्म दिया था। वे तीनों स्वस्थ हैं। वहीं डॉ. मनीष पारख का कहना है कि करीब सात साल पहले भी उम्मेद अस्पताल में एक साथ चार बच्चे पैदा हुए थे। उनमें से तीन स्वस्थ हैं।

सैनिक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म ,मानव तस्करी की आशंका

सैनिक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

पीपाड़सिटी। जिले के पीपाड़सिटी थाने के चिरड़ाणी गांव निवासी एक सैनिक को नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सैनिक डरा धमकाकर पिछले दस माह से छात्रा का देहशोष्ाण कर रहा था। आरोपी पीडिता की अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल भी करता था। आरोपी की पत्नी कांग्रेस की जिला परिष्ाद सदस्य है।

पुलिस वृत्ताधिकारी रामदेव जलवालियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चिरडाणी गांव निवासी कालूराम खुड़खुडिया जाट (45) है, जबकि पीडिता रूणकिया गांव की है। पीडिता ने बुधवार शाम को अपने परिजनों के साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को गुरूवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि आरोपी सैनिक उसके साथ गत 10 माह से जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा है। गत 16 मई को जब वह अपने मामा के खेत में काम के लिए गई थी, तब आरोपी आया तथा दुष्कर्म करने लगा। इससे पूर्व भी आरोपी सैनिक ने कई बार अश्लील वीडियो क्लिप को सार्वजनिक करने की धमकी दी। कई बार अपनी गाड़ी में ले जाकर वहां भी दुष्कर्म कर चुका है। पीडित छात्रा नाबालिग है तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा है। आरोपी सैनिक की ब्लेकमेलिंग की धमकी के कारण गत 29 मई को पीडिता परीक्षा देने भी नहीं जा पाई थी।

सैनिक की पत्नी जिला परिषद सदस्य

पुलिस के अनुसार आरोपी सैनिक की पत्नी चिरड़ाणी क्षेत्र में कांग्रेस की निर्वाचित जिला परिषद सदस्य है तथा कालूराम स्वयं भी भारतीय सेना में बरेली में तैनात है। उसके विरूद्ध पहले भी सरकारी चिकित्सक के आवास में घुस कर मारपीट करने और शांति भंग करने के मामले सामने आए थे।


मानव तस्करी की आशंका 

पीडिता ने परिजनों के साथ मेरे कार्यालय में उपस्थित हो कर जो घटना बताई है, उसमें दुष्कर्म के अलावा मानव तस्करी जैसे संगठित अपराध की आशंका भी है। इसकी संवेदनशीलता से जांच करने का आदेश दिया गया है।
- राहुल प्रकाश, एस.पी. ग्रामीण, जोधपुर।

पाली दुष्कर्म कर अश्लील क्लीपिंग बनाने का मामला दर्ज

पाली दुष्कर्म कर अश्लील क्लीपिंग बनाने का मामला दर्ज

पाली। सिरियारी थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवती ने दुष्कर्म कर अश्लील क्लिपिंग बनाने का प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने गुरूवार को उसका मेडिकल मुआयना करवाया।

सोजत वृत्ताधिकारी निर्मला विश्नोई ने बताया कि पीडिता ने आरोप लगाया कि आरोपित माणक उर्फ महावीर उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस ने पीडिता को दस्तयाब कर उसका मेडिकल मुआयना करवाया और आरोपित को हिरासत में लिया है।

भीनमाल पंचों ने किया हुक्का-पानी बंद पीडि़त ने ली पुलिस की शरण


पंचों ने किया हुक्का-पानी बंद पीडि़त ने ली पुलिस की शरण 



एसपी से हुक्का-पानी बंद करने की शिकायत, मकान में हिस्सेदारी नहीं दी तो कर दिया न्यात बाहर, पुलिस में शिकायत करने पर नाराज पंचों के हुकुम पर पीडि़त को सार्वजनिक टांके से भी नहीं भरने देते पानी


भीनमाल निकटवर्ती नोहरा निवासी निंबाराम पुत्र जुंजाराम रेबारी ने पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन भेजकर गांव के प्रभावशाली लोगों की ओर से उसका हुक्का-पानी बंद करने की शिकायत की है। एसपी ने उक्त मामले की जांच भीनमाल डीवाईएसपी को सौंपी। जिन्होंने थानाधिकारी भीनमाल को मामला दर्जकर जांच के आदेश दिए। शिकायती पत्र में बताया कि उसका रहवासी मकान नोहरा के गांव के आम चोहटे पर आया हुआ है। बढ़ती आबादी के कारण गांव के प्रभावशाली लोग उसमें भागीदारी मांग रहे थे, जिसके लिए उसने मना किया तो उक्त लोगों ने रहवासी मकान पर हमला कर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसका मामला पुलिस थाना भीनमाल में दर्ज है।

 
उक्त घटना से नाराज नोहरा निवासी हुकमसिंह व जुंजारसिंह पुत्र जोरावरसिंह, पदमसिंह पुत्र अनोपसिंह, जनकसिंह पुत्र हुकमसिंह, उत्तमसिंह पुत्र हदसिंह, माधुसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपूत, लाखा पुत्र पुनमा व जोधा पुत्र लाखा रेबारी, दरगा पुत्र जोगा चौधरी, रमेश व नंदा पुत्र लक्ष्मण माहेश्वरी, लक्ष्मणसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत, होती व प्रभु पुत्र गला जाति रेबारी ने उसे मुकदमा वापस लेने और रहवासी मकान का चौथा हिस्सा उन्हें देने के लिए दबाव बनाया। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने गांव को एकत्रित कर उसके घर पर आने वालों पर पाबंदी लगाने के साथ उसके घर आने वाले पर ग्यारह सौ रुपए, घर पर बुलाने पर इक्यावन हजार रुपए और दुकान पर सामान देने पर ग्यारह सौ रुपए का जुर्माना तय किया। पंचों के फैसले के कारण उसे गांव के सार्वजनिक टांके से पानी भी भरने नहीं दिया जा रहा है। इस कारण उसे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

॥उक्तमामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए है। जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जयपालसिंह यादव, डीवाईएसपी भीनमाल।

सगाई छोडऩे पर पंचों ने पिता व भाई को जूतों की माला पहनाने व 10 लाख का जुर्माना


सगाई छोडऩे पर पंचों ने लड़की के परिवार को किया दंडित 
पिता व भाई को जूतों की माला पहनाने व 10 लाख का जुर्माना लगाने का आरोप 



  जैसलमेर  बईया निवासी कृपाराम ने समाज के पंचों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। मामले के अनुसार कृपाराम की पुत्री की सगाई पूर्व में सवाईराम निवासी भियाड़ से की गई थी। सवाईराम शराबी था जिसके चलते कृपाराम ने उसकी सगाई तोड़ दी और पुत्री अमकादेवी की शादी काठोड़ा निवासी चमाराम मेघवाल से कर दी। पिछले पांच माह से यह मामला चल रहा है और पूर्व में एसडीएम व डिप्टी ने भी इस मामले की जांच की थी।

कृपाराम ने आरोप लगाए हैं कि समाज के पंच उसके परिवार व बेटी के ससुराल वालों को लगातार प्रताडि़त कर रहे हैं। पूर्व में इन पंचों ने दोनों परिवारों का समाज से बहिष्कार भी कर दिया था। मामले को लेकर कुछ लोगों ने पुलिस व प्रशासन को अमका देवी की नाबालिग उम्र में शादी करने की भी शिकायत की, लेकिन एसडीएम द्वारा जांच किए जाने पर यह शिकायत झूठी निकली।

कृपाराम ने बताया कि 27 मई को एक बार फिर रामा गांव में पंच इकट्ठे हुए और पंचायती शुरू की। तीन दिन तक चली पंचायती के बाद उसके परिवार पर 10 लाख रुपए का दंड लगाया गया और कृपाराम व उसके पुत्र को जूतों की माला भी पहनाई। कृपाराम ने बताया कि समाज के पंचों का कहना है कि उसकी शादीशुदा पुत्री की शादी पूर्व में जिस युवक से तय की गई थी उससे करवाओ, नहीं तो 10 लाख का दंड भरना होगा।

एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचा कृपाराम

कृपाराम गुरुवार की शाम को जिला मुख्यालय पहुंचा और एसपी पंकज चौधरी से न्याय की गुहार लगाई। मामले की पूरी जानकारी उसने एसपी को दी जिस पर एसपी चौधरी ने आश्वासन दिया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी जाकर जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

नि:शुल्क जांच पर ही आंच

नि:शुल्क जांच पर ही आंच

बाड़मेर। राज्य सरकार की नि:शुल्क जांच योजना का राजकीय जिला चिकित्सालय में बुरा हाल है। जांच के लिए पैथोलोजिस्ट नहीं है। लेबटेक्निशन के दस पद स्वीकृत है जबकि नि:शुल्क जांच के लिए कार्यरत दो जने ही हैं। इसके चलते जांच प्रभावित हो रही है। ऎसे में पीबीएफ, टीईएल, एएसएलओ आदि की जांच इक्की-दुक्की ही हुई हैं।

राज्य सरकार ने नि:शुल्क जांच योजना 7 अपे्रल को आरम्भ की। इसमें करीब 44 जांचें नि:शुल्क रखी। जिला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में इन जांचों की हकीकत अलग है। जांच प्रक्रिया का प्रभारी पैथोलोजिस्ट होता है। इसके बिना जांच की रिपोर्ट कोई नहीं दे सकता, लेकिन यहां यह पद रिक्त है। ऎसे में लेब टेक्निशियन ही जांच रिपोर्ट दे देते हैं जो नियमानुसार गलत है। नि:शुल्क जांच के तहत दस लेबटेक्निशियन होने थे, लेकिन चिकित्सालय में मात्र दो जने ही कार्यरत हैं। ऎसे में जांच कार्य प्रभावित हो रहा है।

चिकित्सक पहुंचने तक जांच बंद
चिकित्सालय में जब चिकित्सक आकर जांच लिखते हैं तब तक जांच का समय बंद हो जाता है। नि:शुल्क जांच का समय सुबह आठ से ग्यारह बजे तक ही है। चिकित्सक आते ही वार्ड में राउण्ड पर रहते हैं। इसके बाद वे ओपीडी संभालते है। इसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू होती है, लेकिन ग्यारह बजते ही जांच बंद हो जाती है। गांवों से आने वाले मरीज भी जब तक चिकित्सालय पहुंचते हैं, तब तक नि:शुल्क जांच बंद हो जाती है।

कमी है, सुधार होगा
चिकित्सालय में पैथोलोजिस्ट का पद रिक्त है। लेब्ा टैक्निशियन के पद अतिशीघ्र भरे जाएंगे। व्यवस्था सुधारी जाएगी। डॉ. हेमंत सिंघल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, राजकीय जिला चिकित्सालय, बाड़मेर


ये है आंकड़ें
अप्रेल में 916 मरीज आए जिनकी 3147 जांच की गई। पैथोलोजी की 1153,केमेस्ट्री की 1355, बायो केमेस्ट्री व यूरिन की 639 जांच हुई। मई में अब तक 1120 मरीज आए और 3978 जांचे हुई। इसमें पैथोलोजी की 1318, केमेस्ट्री की 1843, बायो केमेस्ट्री व यूरिन की 817 जांच हुई। अप्रेल में पीबीएफ की 1, टीईएल की 1, एस. सीकेबीएम की 2, एएसएलओ की 2, सीआरपी की पांच जांच हुई। इनमें एमपी स्लाइड व एएफबी की जांच शामिल नहीं है, क्योंकि ये जांच एएनसी के अन्तर्गत आती है।
रविवार को परेशानी संविदा कार्यरत लेब्ाटेक्निशियन का रविवार को अवकाश रहता है। इस दौरान स्थायी लेबटेक्निशियन को जांच करनी होती है। उनके पास काम की अधिकता होने से कई बार मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ता है।

मैडम से बड़ा फोटो किसी और का न हो

मैडम से बड़ा फोटो किसी और का न हो

बाड़मेर। पार्टी के बड़े और पुराने नेता सुराज यात्रा से पहले कार्यकर्ताओ का आह्वान कर उन्हें मैदान में लाएं। बड़े स्थानों पर सभा होनी चाहिए। मानवेन्द्रसिंह यहां और हम एकजुट रहे तो सभी सीटेे जीतेंगे। प्रदेशाध्यक्ष वसुंधराराजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर गुरूवार को यहां भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं ने इस तरह के सुझाव दिए। संगठन के मुद्दों पर चर्चा हुई।

सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सिणधरी व गडरारोड़ सहित बड़े स्थानों पर सभा रखने की मांग कार्यकर्ताओं ने की। सगंठन में एकजुटता के लिए बड़े नेताओं के मनमुटाव दूर करने का मशविरा दिया। मृदुरेखा चौधरी, रतनलाल बोहरा, रूपसिंह राठौड़, रामसिंह बोथिया, बाबूसिंह सिलौर, नारायण जोशी, दौलतसिंह खारा, पहाड़सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने सुराज यात्रा को लेकर अपने क्षेत्र के सुझाव रखे। राष्ट्रीय सह सगंठन मंत्री वी सतीश व प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन aमेघवाल की मौजूदगी में हुई बैठक की अध्यक्षता मेजर पर्बतसिंह ने की। पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह मौजूद थे।

चुनाव की छाया
बैठक में चुनाव का असर नजर आया। लंबे समय बाद भाजपा की बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के पहुंचने से हॉल खचाखच भर गया।

एकजुटता का आह्वान
वी सतीश, अर्जुन मेघवाल और मानवेन्द्रसिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रदेशाध्यक्ष की सुराज यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए सभी को संकल्प लेने की बात कही। जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह ने आभार व्यक्त करने के साथ ही यात्रा को लेकर सुझाव दिए।

होर्डिग पर रखें ध्यान
बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि स्वागत के दौरान 51 किलो और अधिक भार की मालाओं से परहेज करें। इसमें माला ही दिखती है, मैडम का चेहरा नहीं। पोस्टर और होर्डिग में इसका ख्याल रखें कि बड़ा फोटो मैडम का हो और छोटा अन्य पदाधिकारी का। किसी भी स्थिति में मैडम से बड़ा फोटो किसी और का नहीं हो।

जेल में आए दिन अपराध?

जेल में आए दिन अपराध?
बाड़मेर। जिला कारागृह में आए दिन अपराध हो रहा है। जेल में नए बंदी के पहुंचते ही उससे मारपीट होती है। इसके बाद जेल के भीतर से बाहर वसूली का खेल होता है। वसूली के काम में मोबाइल फोन इस्तेमाल होते हैं। क्षमता से दुगुने बंदी होने से बंदियों में आपस में मारपीट आम है। ऎसे में जेल प्रशासन के लिए व्यवस्था संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

जिला कारागृह में तीन बैरक व चार कोठरी हैं। इसमें 85 बंदी रखने की क्षमता है। पिछले कुछ समय से बाड़मेर जेल में बंदियों की संख्या 130 के आस-पास चल रही है। बंदियों से ओवरलोड जेल के भीतर का माहौल भी हिन्दी फिल्मों में दिखाई जानी वाली कहानियों जैसा हो गया है। यहां मंगलवार को मदनलाल नाम का एक बंदी पहुंचा तो उसके जेल पहुंचते ही चार-पांच बंदियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जेल में मौजूद सुरक्षा गार्डाें ने उसे बमुश्किल छुड़ाया। माहौल इतना बिगड़ गया कि जेल में मौजूद बंदियो के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। पिछले कुछ समय से जेल में मारपीट की घटनाएं हो रही है, जो जेल की चारदीवारी में दफन हो रही है।


मोबाइल के जरिए वसूली
जेल में मोबाइल के जरिए रूपयों की वसूली का खेल चल रहा है। जेल में अपना सिक्का जमाए बैठे कुछ बंदियों के पास मोबाइल फोन हैं। छोटे-मोटे अपराधों में जेल पहुंचने बंदियों के साथ मारपीट कर उन्हें प्रताडित किया जाता है। फिर जेल से ही उन्हें अपने परिजनों को फोन करने के लिए मजबूर किया जाता है। प्रताड़ना से बचने के लिए बंदी अपने परिजन को जेल के बाहर किसी व्यक्ति को रूपए पहुंचाने के लिए कहता है। रूपए पहुंचने के बाद जेल में सिक्का जमाए बैठे उन्हें प्रताडित करना बंद करते हैं। इस काम में मोबाइल फोन लाइफलाइन का काम करता है।

तलाशी ली, कुछ नहीं मिला
जेल में गुरूवार को बंदियों को तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। मंगलवार को मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई।
सुधीर स्वामी
प्रभारी जिला कारागृह बाड़मेर

चोरी की बिजली से वॉटर चिलिंग प्लांट चला रहे थे सभापति के भाई

चोरी की बिजली से वॉटर चिलिंग प्लांट चला रहे थे सभापति के भाई 

मुखबिर की इतला पर सतर्कता दल ने की कार्रवाई, तीन लाख रुपए जुर्माना वसूला 

बालोतरा  बाड़मेर से आए डिस्कॉम के सतर्कता दल ने बुधवार देर रात करीब दो बजे गांधीपुरा स्थित एक वॉटर चिलिंग प्लांट पर दबिश देकर बिजली चोरी पकड़ी। यह वॉटर चिलिंग प्लांट बालोतरा नगरपरिषद सभापति के बड़े भाई प्रकाशचंद्र चौहान का है, जहां पानी ठंडा कर कैन में भरकर बेचने का काम चलता है। यहां अवैध तरीके से रात में सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। 

सर्तकता दल के प्रभारी एक्सईएन एससी श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली थी कि बालोतरा के गांधीपुरा में वानर चौक स्थित एक वॉटर चिलिंग प्लांट में बिजली चोरी की जा रही है। इस पर पहले शिकायत की तस्दीक करवाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार रात प्लांट पर दबिश दी गई, जहां पाया कि रात में विद्युत लाइन से डायरेक्ट तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही है। लंबे समय से चल रही बिजली चोरी की गणना कर सेवानिवृत व्याख्याता प्रकाशचंद्र चौहान से 3 लाख 6 हजार 819 रुपए पैनल्टी वसूली गई।

दबिश के दौरान डिस्कॉम विजिलेंस थाना प्रभारी राणीदान, पुलिसकर्मी पुखराज, भागीरथराम, विद्युतकर्मी गोरधनराम, तकनीकी विशेषज्ञ खुमानसिंह भी साथ थे। सूत्रों के अनुसार इस बिजली चोरी के खेल में एक स्थानीय डिस्कॉमकर्मी के सहयोग का भी संदेह जताया जा रहा है, इसलिए स्थानीय डिस्कॉमकर्मियों को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी गई।


गुरुवार, 30 मई 2013

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद

आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही


भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के आदेशानुसार जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने कई स्थानों पर अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .हमीरसिंह उ.नि. पुलिस थाना सदर मय जाब्ता द्वारा सरहद बाड़मेर आगोर के पास मुलजिम विषनसिंह पुत्र सदामसिंह राणा राजपूत नि. सामू थाना देचू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स 8 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर अमराराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा पचपदरा में मुलजिम नरपतसिंह खारवाल नि. पचपदरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 120 बोतल बीयर व 63 पव्वे अंग्रेेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह उम्मेदाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा सिहाणी में मुलजिम मूलनाथ पुत्र हीरनाथ जोगी नि. सिहाणी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
वहीं राजेन्द्र चौधरी उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम दिनेष पुत्र मांगीलाल जैन नि. चौहटन वगेरा 3 को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2500-जुआ राषी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शुगर और हार्इपरटेंषन के जांच जारी



एमएमयू वाहनों का आकसिमक निरीक्षण

-जिले के प्रत्येक ब्लाक में संचालित हो रहे हैं वाहन, आमजन लाभानिवत

बाडमेर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित किए जा रहे राजीव गांधी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहनों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आकसिमक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने बाडमेर, चौहटन व सिणधरी ब्लाक में संचालित किए जा रहे वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वाहनों में व्यवस्थाएं सुचारू मिली तथा आमजन लाभानिवत होते हुए दिखे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि जिले के शिव, सिवाणा, बायतु, धोरीमन्ना, चौहटन व सिणधरी ब्लाक में राजीव गांधी मोबाइल मेडिकल वैन और बाडमेर व बालोतरा ब्लाक राजीव गांधी मोबाइल मेडिकल यूनिट एनआरएचएम द्वारा संचालित की जा रही है। सभी वाहनों में चिकित्सक, जीएनएम, हेल्पर व अन्य स्टाफ नियुक्त है तथा वाहनों के जरिए दूर-दराज के उन ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं जहां पहले से कोर्इ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन वाहनों से प्रत्येक सप्ताह करीब एक हजार से अधिक मरीज लाभानिवत हो रहे हैं। मरीजों का नि:शुल्क चेकअप कर नि:शुल्क दवाएं दी जा रही हैं। वाहनों के बेहतर संचालन के लिए नियमित मोनिटरिंग व आकसिमक निरीक्षण भी किया जा रहा है। डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत ने बताया कि विगत दिवस डीपीओ डा. जीएस चारण ने सिणधरी खण्ड के वाहन का आकसिमक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इसी तरह चौहटन व बाडमेर वाहन का निरीक्षण भी एनआरएचएम की जिलास्तरीय टीम द्वारा किया गया। टीम में एमएमयू प्रभारी पदमसिंह राठौड़, जिला लेखा प्रबंधक अनिल व्यास व जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ शामिल थे। सीएमएचओ डा. सिंह ने बताया कि वाहनों का नियमित रूप से आकसिमक निरीक्षण आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सके।




तम्बाकू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम आज

बाडमेर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय व खण्ड स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य भवन में प्रात: 11 बजे विचार गोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि केयर्न इंडिया, स्मार्इल फाउंडेशन, हेल्पेज इंडिया व आर्इर्इसी अनुभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सक, कंपाउडर व विधार्थीण भाग लेंगे।


शुगर और हार्इपरटेंषन के जांच जारी

-स्वास्थ्य विभाग ने लगवाए प्रमुख स्थलों पर षिविर


बाडमेर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के एनसीडी अनुभाग की ओर से शहर में लगाए जा रहे नि:शुल्क जांच शिविर जारी है। शहर के प्रमुख स्थलों पर लगने वाले इन शिविरों में मुख्यत: हार्इपरटेंशन (बीपी) और शुगर की जांच की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेंद्रसिंह ने बताया कि राजकीय तिलक बस स्टेंड व प्राइवेट बस स्टेंड पर लगाए जा रहे इन शिविरों में अब तक 891 मरीजों की जांच की जा चुकी है। गुरूवार को 216 मरीजों की जांच की गर्इ, जिनमें 189 पुरूष व 27 महिलाएं शामिल थी। वहीं आर्इर्इसी अनुभाग की ओर से इस दौरान आर्इर्इसी सामग्री वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया। डीपीओ डा. गोवर्धन सिंह चारण ने बताया कि एनआरएचएम के (एनसीडी) गैर संचारित रोग अनुभाग की ओर से की गर्इ जांच में 150 लोगों को शुगर और 207 लोगों को हायपरटेंशन पार्इ गर्इ। उक्त शिविर शुक्रवार तक लगाए जाएंगे, इसके बाद आगामी दिनों में भी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।

मालपुरा में मालू भार्इपा सम्मैलन सम्पन्न



होनहारो का किया सम्मान

मालपुरा में मालू भार्इपा सम्मैलन सम्पन्न

आने वाले समय में होगे कर्इ आयेाजन


बाड़मेर 30 मर्इ। मालू ( जैन) भार्इपा समाज संस्थान का दो दिवसीय सातवां राष्टीय सम्मेलन विश्व विख्यात मालपुरा की दादावाडी में सम्पन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष हुक्मीचन्द मालू ने बताया कि सम्मेलन देषभर से सैकड़ो परिवारो ने हिस्सा लिया। उन्होने बताया कि सम्मेलन का प्रारम्भ नवकार मंत्र से हुआ। उसके पष्चात संस्थान की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पिछले सत्र की कार्यवाही का पठन संस्थान सचिव भगवानदास मालू ने किया जिसका अनुमोदन प्रस्ताव पारित किया गया। उसके पश्चात खुले मंच के दौरान चर्चा को दौर चला जिसमें प्रतिवर्ष सम्मलेन सर्दीयों के मौसम में कराने का निणर्य लिया गया साथ ही विधान में परिर्वतन करते हुए देषभर में मालू भार्इ इस संस्थान का सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक के दौरान मालू गौत्र की कुलदेवी के निर्माणाधीन मनिदर के कार्य को गति देकर उसे शीध्र पूर्ण करने के मामले में चर्चा कर आवष्यक निर्णय लिये गये। मालू ने बताया कि सम्मलेन के दुसरे सत्र में विधार्थीयों ओर समाज के वरिष्ठतम नागरिको एवम लाभार्थी परिवारो का सम्मान ओर अभिनन्दन समारोह का आयेाजन हुआ जिसमें गौत्र के होनहारो को मैडल व प्रषसित पत्र देकर किया गया। मालू ने बताया कि गौत्र में कमजोर तबके के सहयोग को लेकर अषंदान योजना चलाने व गौत्र में सदस्यता अभियान चलाने के मामलो पर चर्चा की गर्इ जिसका प्रारम्भ जल्द ही करने का प्रयास कर इन्हे लागुकर करने का प्रयास किया जायेगा। मालू ने बताया कि देषभर में हजारो मालू भार्इ अलग अलग स्थान पर निवास करते हुए उन्हे संस्थान से जोडकर हर तरह की जानकारी देने के प्रयास भी संस्थान की ओर से आगामी समय में किये जाने का प्रयास किया जायेगा। सम्मेलन के दौरान दादा कुषलगुरूदेव की पूर्जा अर्चना का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने दर्षन वदंन का लाभ लिया।

पांच शराबी गिरफतार

पांच शराबी गिरफतार


जैसलमेर शहर जैसलमेर में शांति व्यवस्था बनाने हेतु शराबियों की धरपकड़ हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत कल दिनांक 29.5.13 को स्पेशल टीम द्वारा दौराने रात्रिकालीन गशत बार्इपास रोड गा्रमीण बस स्टेण्ड के पास शराब के नशे मे मदहोश होकर आम रोड पर उत्पात मचाते रर्इस खां पुत्र खमीशे खां मेरासी उम्र 29 साल नि0 गफुर भटठा, शैतानगिरी पुत्र भगवान गिरी स्वामी उम्र 28 साल नि0 कुम्हार पाडा, दिनेश पुत्र महेन्द्र दास रामावत उम्र 31 साल नि0 अम्बेडकर कोलोनी, जय प्रकाश पुत्र ज्ञानचंद उम्र 40 साल निवासी रामगढ हाल जैसलमेर व नंद किशोर पुत्र भंवर लाल महेश्वरी उम्र 41 साल नि0 रामगढ हाल जैसलमेर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के जूर्म 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।