होनहारो का किया सम्मान
मालपुरा में मालू भार्इपा सम्मैलन सम्पन्न
आने वाले समय में होगे कर्इ आयेाजन
बाड़मेर 30 मर्इ। मालू ( जैन) भार्इपा समाज संस्थान का दो दिवसीय सातवां राष्टीय सम्मेलन विश्व विख्यात मालपुरा की दादावाडी में सम्पन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष हुक्मीचन्द मालू ने बताया कि सम्मेलन देषभर से सैकड़ो परिवारो ने हिस्सा लिया। उन्होने बताया कि सम्मेलन का प्रारम्भ नवकार मंत्र से हुआ। उसके पष्चात संस्थान की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पिछले सत्र की कार्यवाही का पठन संस्थान सचिव भगवानदास मालू ने किया जिसका अनुमोदन प्रस्ताव पारित किया गया। उसके पश्चात खुले मंच के दौरान चर्चा को दौर चला जिसमें प्रतिवर्ष सम्मलेन सर्दीयों के मौसम में कराने का निणर्य लिया गया साथ ही विधान में परिर्वतन करते हुए देषभर में मालू भार्इ इस संस्थान का सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक के दौरान मालू गौत्र की कुलदेवी के निर्माणाधीन मनिदर के कार्य को गति देकर उसे शीध्र पूर्ण करने के मामले में चर्चा कर आवष्यक निर्णय लिये गये। मालू ने बताया कि सम्मलेन के दुसरे सत्र में विधार्थीयों ओर समाज के वरिष्ठतम नागरिको एवम लाभार्थी परिवारो का सम्मान ओर अभिनन्दन समारोह का आयेाजन हुआ जिसमें गौत्र के होनहारो को मैडल व प्रषसित पत्र देकर किया गया। मालू ने बताया कि गौत्र में कमजोर तबके के सहयोग को लेकर अषंदान योजना चलाने व गौत्र में सदस्यता अभियान चलाने के मामलो पर चर्चा की गर्इ जिसका प्रारम्भ जल्द ही करने का प्रयास कर इन्हे लागुकर करने का प्रयास किया जायेगा। मालू ने बताया कि देषभर में हजारो मालू भार्इ अलग अलग स्थान पर निवास करते हुए उन्हे संस्थान से जोडकर हर तरह की जानकारी देने के प्रयास भी संस्थान की ओर से आगामी समय में किये जाने का प्रयास किया जायेगा। सम्मेलन के दौरान दादा कुषलगुरूदेव की पूर्जा अर्चना का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने दर्षन वदंन का लाभ लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें