गुरुवार, 30 मई 2013

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद

आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही


भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के आदेशानुसार जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने कई स्थानों पर अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .हमीरसिंह उ.नि. पुलिस थाना सदर मय जाब्ता द्वारा सरहद बाड़मेर आगोर के पास मुलजिम विषनसिंह पुत्र सदामसिंह राणा राजपूत नि. सामू थाना देचू को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स 8 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर अमराराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा कस्बा पचपदरा में मुलजिम नरपतसिंह खारवाल नि. पचपदरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 120 बोतल बीयर व 63 पव्वे अंग्रेेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह उम्मेदाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय जाब्ता द्वारा सिहाणी में मुलजिम मूलनाथ पुत्र हीरनाथ जोगी नि. सिहाणी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
वहीं राजेन्द्र चौधरी उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय जाब्ता द्वारा कस्बा चौहटन में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम दिनेष पुत्र मांगीलाल जैन नि. चौहटन वगेरा 3 को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2500-जुआ राषी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें