लंदन. ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के डिप्टी स्पीकर निगल इवान्स को दो युवकों से जुड़े रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों में जमानत मिल गई है। जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। इवान्स का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि उन पर आरोप क्यों लगाए गए हैं।
ऐसे प्रतिष्ठित पद पर बैठे ब्रिटेन के किसी बड़े नेता पर ऐसे आरोप लगने से हर कोई सन्न है। स्पीकर जॉन बर्को और ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन को इस मामले में जानकारी दे दी गई है। रिबल वैली से कंजरवेर्टिव सांसद निगल इवान्स को लंकाशायर स्थित प्रेस्टन पुलिस स्टेशन में लाया गया जहां उनसे गहन पूछताछ की गई। इवान्स गे हैं और 2010 में उनके समलैंगिक होने का पता चला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें