शनिवार, 27 अप्रैल 2013

समाजसेवा और राजनीति के शिखर पुरुष जनजाति कल्याण के पुरोधा भीखा भाई


समाजसेवा और राजनीति के शिखर पुरुष
जनजाति कल्याण के पुरोधा भीखा भाई
कल्पना डिण्डोर
जिला सूचना एवं  जनसम्पर्क अधिकारी,
बांसवाड़ा
       वागड़ के गांवों से निकलकर जयपुर और दिल्ली तक में धाक जमाने वाली शख्सियतों को पैदा करने वाली यह पुण्य धरा धन्य है जहाँ विद्वजनोंलोकनायकोंसंतों और इतिहास पुरुषों की लम्बी श्रृंखला जाने कितने युगों से निरन्तर प्रवाहमान है। वागड़ की पुण्य धरा की कोख ने ऎसे कई-कई सूरज उगाए हैं जिन्होंने वागड़ को देश से लेकर दुनिया के क्षितिज तक नाम कमाते हुए माही धरा को गौरव दिया है। इसी परम्परा में एक गौरवशाली हस्ती शुमार हैं-भीखा भाई।
राजस्थान और राष्ट्रीय राजनीति में दशकों तक आदिवासियों के मसीहा और विकास पुरुष के रूप में धाक जमाने वाले भीखा भाई ने समाजसेवाशासन-प्रशासन कौशल और बहुआयामी विकास तथा आदिवासी उत्थान से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जो ऎतिहासिक कर्मयोग का परिचय दिया है उसे युगों तक नहीं भुलाया जा सकेगा।  
वागड़ अंचल के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा के समीप छोटे से गांव बुचिया बड़ा में अवतरित भीखा भाई ने अपनी प्रतिभासाहस और अद्भुत मेधावी व्यक्तित्व के साथ देश में अजीम शखि़्सयत के रूप में जो पहचान बनायीवह सदियों तक वागड़ अंचल को गौरव प्रदान करती रहेगी।
इस महान शखि़्सयत भीखाभाई का जन्म 28 अप्रेल 1916 को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र अन्तर्गत बुचिया बड़ा गांव मेें सामान्य जनजाति परिवार में घीवा भाई के घर थावरी बाई की  कोख से हुआ। घर की संघर्षपूर्ण परिस्थितियों के दौर में भीखा भाई में बचपन से ही प्रतिभा दिखने लगी थी।
उन्होंने अपने बूते भविष्य संवारने और खुद कुछ बन कर अपने समाज के विकास में जुटने का संकल्प लिया और उस दिशा में आगे बढते ही गए। कितनी ही बाधाएं उनके सामने आयीं लेकिन इस अदम्य आत्मविश्वासी व्यक्तित्व की राह वे रोक नहीं पायी।
भीखा भाई ने इन्टरमीडिएटबीएएल.एल.बी. आदि कई उपाधियां श्रेष्ठतम अंकों के साथ उत्तीर्ण की। उन्होंने महाराणा भूपाल कॉलेज उदयपुर तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के मेधावी एवं सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में आपने ख़ास पहचान भी बनायी।
सागवाड़ा में ब्राह्मण परिवारों के सम्पर्क तथा पारिवारिक संस्कारों और संत-महात्माओं के सान्निध्य की वजह से धर्म-कर्म के प्रति रुचि और संस्कार उनमें बचपन से ही विद्यमान रहे। वे हनुमानजी के परम भक्त थे तथा रोजाना उनकी दिनचर्या की शुरूआत हनुमानजी के दर्शन के बगैर नहीं होती थी। घर से निकलते ही सबसे पहले वे हनुमानजी के दर्शन करतेउसके बाद ही सामान्य दिनचर्या की शुरूआत करते। हनुमानजी के परम भक्त भीखा भाई प्रति मंगलवार एवं शनिवार को उपवास रखते। हनुमान चालीसा का पाठ करना वे कभी नहीं भूलते।
सहृदय भीखाभाई के मन में आम आदमी के प्रति प्यार और आत्मीयता का जज्बा था। यही वजह है कि लोग उन्हें बाबूजी कहकर संरक्षक के रूप मेें उन्हें आदर और सम्मान देते थे। भीखा भाई की याददाश्त किसी कम्प्यूटर से कम नही थी बुढ़ापे में भी उन्हें हर बात याद रहती। यहां तक कि स्थानीय ग्रामीण का नाम हो या सागवाड़ा-डूंगरपुर से लेकर जयपुरदिल्ली तक के टेलीफोन नम्बर। ये सब उन्हें कण्ठस्थ थे।
भीखा भाई अपने क्षेत्र में जनसंपर्क एवं भ्रमण के दौरान जब भी किसी से मिलते यदि कोई युवा होता तो उसके दादा- परदादा के नाम ही उन्हें याद दिलाते और बुजुर्ग होता तो उसके आजादी के पूर्व की जनजाति और क्षेत्र की हालत के बारे में चर्चा जरूर करते। भीखा भाई वागड़ क्षेत्र में किसी भी कार्यकर्ता की मृत्यु हो जाने पर व्यक्तिशः उपस्थित होकर परिवारजनों को सांत्वना देते। भीखा भाई अल्प संख्यक समुदाय के हर त्योहार पर उनके बीच जाते और मनाते।
भीखा भाई अपने गुरुजनों और संगी साथियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों से भी गहन मेल मिलाप रखते थे। हिन्दी और आंग्ल भाषा दोनों पर उनका अधिकार था। अधिकारियों से वार्ता हो या महानगरों के कार्यक्रम या फिर विदेश यात्राएं। हर कहीं उन्होंने धाराप्रवाह अंग्रेजी की धाक जमायी। भीखा भाई जनजाति के पहले ऎसे व्यक्ति थे जिनके अंग्रेजी ज्ञान का कोई मुकाबला नहीं था। जितना धाराप्रवाह वे बोलते थे इतना ही धाराप्रवाह वे लिखते भी थे।
जनजाति वर्ग में कानूनविदशिक्षाविद्कुशल शासक-प्रशासक और राजनेता के साथ ही लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में उन्होंने जो  छाप छोड़ीवह बेमिसाल है। भीखा भाई जनजाति के पहले कानून के ज्ञाता व्यक्ति थे।
यों पड़ा भीखा भाई नाम
भीखा भाई के बचपन का नाम उदा था। बाल्यावस्था में एक बार गंभीर रूप से बीमार हो गये। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से उपचार कराना असम्भव था। ऎसी स्थिति में माता-पिता ने सागवाड़ा के प्रसिद्ध भीखमशाह की दरगाह में लेटाकर मन्नत ली जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो गये तब उनका नाम भीखा भाई रखा गया। इनका बचपन अन्य सजातीय बालकों की तरह अभावों में ही बीता मगर पढ़ाई के प्रति रुचि अधिक होने से हर कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
लोक सेवा करते हुए स्पर्श किया राजनीति के शिखरों का
भीखा भाई ने 1935 में 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद 1937 में  महाराणा कॉलेज उदयपुर से  इंटरमीडिएट और 1939 में आगरा विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद 1941 में  बनारस विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की।
विधि स्नातक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात वकालात का कार्य प्रारंभ किया और 1942 से 1948 तक डूंगरपुर रियासत में मुंसिफ मजिस्टे्रट भी रहे। लेकिन बाद में अग्रिम पंक्ति के स्वाधीनता सेनानी स्व. भोगीलाल पण्ड्या एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों तथा तत्कालीन स्वतंत्रता संग्राम की गतिविधियों से प्रेरणा प्राप्त कर प्रजा मण्डल के आन्दोलन मेें कूद पड़े। शिक्षा और समाजसेवा के जरिये लोक जागरण का शंख फूंकने वाले भीखा भाई ने राजनीति को लोक सेवा का माध्यम बनाया और अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया।
सन् 1948 में तत्कालीन डूंगरपुर रियासत में कांग्रेस की लोकप्रिय उत्तरदायी सरकार सरकार में शिक्षामंत्री बने। सन् 1952 में प्रथम आम चुनाव से बांसवाड़ा से लोकसभा सदस्य चुने गये।  वे 1953 से1955 तक पिछड़ी जाति आयोग के सदस्य भी रहे।
संगठन में अहम् भूमिका निभायी
भीखा भाई सन् 1952 में वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनाए गए। सन् 1966 से 1992तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे। सन् 1965 से 1972 तक प्रान्तीय कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य रहे। 1972 से 1977 तक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के संयोजक रहे। सन् 1978 से 92 तक डूंगरपुर जिला कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और इसी दौरान् तीन वर्षों तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे।
भीखा भाई ने सन् 1958 में जापान में सामाजिक कार्यों पर हुए सम्मेलन  में  भारत का नेतृत्व किया किया जबकि सन् 1959 में  नवें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चुने गये।
सन् 1957 में भीखाभाई सागवाड़ा सुरक्षित क्षेत्र से विधान सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा11 अप्रेल 1957 में सुखाड़िया मंत्रिमंडल में उपमंत्री बने। सन् 1962, 1967, 1972 के चुनावों में वे सागवाड़ा क्षेत्र से विधान सभा के लिए लगातार निर्वाचित हुए और सुखाड़िया मंत्रिमंडल में काबिना मंत्री बने।
स्व. भीखा भाई जुलाई 1971 से 16 मार्च 1972 तक बरकतुल्ला खां सरकार में भी मंत्री रहे। उन्होंने सन् 1972 से 1974 व 1994 से 1997 तक राज्य की अनुसूचित जातिकल्याण समिति के सभापति के पद को गौरवान्वित किया। सन् 1980 में बांसवाड़ा क्षेत्र से लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुये। वे  राष्ट्रीय पिछड़ा जाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। नवम्बर 1993 में वे  सागवाड़ा क्षेत्र से विधायक चुने गये। सन् 1994 से1995 तक पुस्तकालय समिति के सभापति रहे। ग्यारहवीं  विधान सभा के लिये भी वे  इसी क्षेत्र से निर्वाचित हुये। सन् 1998 से 2002 तक वे अशोक गहलोत सरकार में वे काबिना मंत्री रहे। कुछ समय तक वे उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी रहे।  सन् 1986 से 89 तक श्री भीखा भाई राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहे ।
आदिवासियों के मसीहा
आदिवासियों के कल्याण और आदिवासी अंचलों के उत्थान में वे ताजिन्दगी लगे रहे। आदिवासियों के नेता और मसीहा के रूप में उन्होंने दशकों तक राज किया। देश के महान राजनेताओं के मन में भी भीखा भाई के प्रति अगाध आस्था का ज्वार लहराता रहा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी उन्हें भीष्म पितामह तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. नरसिंहाराव उन्हें जनजाति वर्ग के पितामह के रूप में संबोधित करते थे।
आदिवासियों के विकास के लिए जीवन समर्पित कर देने वाले इस महान शख्स ने सन् 1954 में गठित भील सेवा संघ के बरसों तक संस्थापक अध्यक्ष पद के साथ ही राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के संस्थापक सदस्य रहे और पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु गठित अनेक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर कार्य किया। जन सेवा के क्षेत्र में दलित वर्ग के उत्थान एवं कल्याण को लेकर अनेक अवसरों पर उन्होंने अपनी क्षमताओं और ऊर्जाओं का प्रयोग करते हुए लोक सेवा के आदर्श स्थापित किए।
विभिन्न राष्ट्रीय आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यसंगठन में अनेक महत्वपूर्ण पदों आदि पर रहने के साथ ही वे राजस्थान में अनेक बार विधायकउप मंत्रीकेबिनेट मंत्रीअजजा कल्याण समिति सहित  विभिन्न समितियों के सभापति रहे और अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। सन् 1965 में जेनेवा में अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अधिवेशन में  भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही अपने जीवनकाल में उन्होंने जापान,बर्माइण्डोनेशियाथाईलैण्डहांगकांगस्वीट्जरलैण्डइंग्लैण्डफ्रांसइटलीयूगोस्लावियालेबनानकुवैत आदि देशों की यात्रा की तथा कई प्रतिनिधि मण्डलों का नेतृत्व किया।
उच्चस्तरीय सम्मानों से बढ़ाया मातृभूमि का गौरव
आदिवासियों के उत्थान तथा आदिवासी क्षेत्र विकास के लिए उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भीखा भाई को सन् 1986-87 में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन द्वारा उन्हें पूंजा अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कई प्रतिष्ठित सम्मानों और पुरस्कारों से उन्हें नवाजा गया।
वागड़ को खुशहाल बनाने का स्वप्न
हॉकी एवं फुटबाल खेलों के साथ ही परम्परागत खेलोंमेलोंपर्वोंउत्सवों में में उनकी रुचि रही। भीखा भाई का सपना था कि वागड़ में पानी का ज्यादा से ज्यादा से रुकाव हो और ऎसी व्यवस्थाएं की जाएं कि माही सागवाड़ा नहर का कार्य जल्द पूरा हो  और माही के पश्चिमी कांठे के खेतों में हरियाली का प्रसार हो। भीखा भाई जनजाति के हर व्यक्ति से उम्मीद रखते थे कि वह ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करे साथ ही माली हालत में सुधार लाने के हर संभव प्रयास करे।
भीखा भाई शासन व्यवस्था में रह कर यहां जनता में लोकप्रिय रहे लोग उन्हें बाबूजी के नाम से संबोधित करते थे वहीं व्यवहार उन्होंने अपने समाज के साथ भी रखा और शासन के बड़े नेता के रूप में स्थापित हुए। आंचलिक विकास के लिए उन्होंने कोई कमी नहीं रखी। आदिवासियों के उत्थान और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए दिन-रात जुटे रहे इस महान यौद्धा ने पांच जून को 2002 को उदयपुर में प्रातः 10.45 बजे अंतिम साँस ली और संसार को अलविदा कह दिया।
भीखा भाई आज हमारे बीच नहीं हैं मगर उनके कर्मयोग से परिपूर्ण व्यक्तित्व और कार्यों की सुगंध आज भी व्याप्त है जो युगों-युगों तक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

बाड़मेर विधायक ने जटिया समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया - जाटव


बाड़मेर विधायक ने जटिया समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया - जाटव

लालू हत्याकांड के पीडि़त परिवार को आज भी न्याय का इंतजार
बाड़मेर 27 अप्रेल।

जटिया समाज के युवक लालचंद लालू हत्याकांड के मामले में विधायक की कथित भूमिका को लेकर नाराज चल रहे जटिया समाज के लोगो को बाड़मेर विधायक द्वारा लुभाने के लिए सफेद आंकड़ा में आयोजित किये गयें। कार्यक्रम को जटिया समाज के प्रायोजित कार्यक्रम बताया। प्रदेष कांग्रेस अनु जाति के पूर्व सचिव छगनलाल जाटव ने बताया कि सफेद आकड़ा मंदिर पर जटिया समाज कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां तीन दर्जन लोग उपसिथत हो पायें। उनमें जटिया समाज के उन लोगो की तादाद अधिक रही जो सरकारी कर्मचारी एवं कमठा मजदूर हैं। इस कार्यक्रम का प्रभार व संचालन पी डब्ल्यू डी बाड़मेर के सहायक अभियंता मिश्रीमल जैलिया ने राजनीति दबाव में आकर सरकारी अधिकारी होने के उपरांत अपने कर्तव्य से विमुख होकर किया जो कि सरकारी नियम के विरूद्ध हैं। कार्यक्रम मे व्याख्याता षिवलाल जैलिया, लाइब्रेरीन प्रताप जैलिया, सीएमएचओ सेनेट्ररी स्पैंक्टर देवीलाल खोरवाल, अध्यापक मोतीलाल फुलवारिया, धोरीमन्ना कम्पाउण्डर लीलाराम चौहान षिक्षा विभाग कार्यालय सहायक जेठानंद चौहान, एसबीबीजे बैक केषियर भंवरलाल जैलिया, का आपरेटिव सोसायटी संचालक नरेन्द्र खन्ना, प्रधानाध्यापक भगवानदास जैलिया, प्रधानाध्याक सिमरथाराम जाटोल, नव नियुक्त नोटेरी पबिलक एडवोकेट प्रेम प्रकाष चौहान की उपसिथति भी सिर्फ यह दिखाने के लिए थी की पूरा समाज उनके साथ हैं जबकि ऐसा नही हैं। जाटव ने बताया कि उनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और व कांग्रेस द्वारा इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार करवाने के लिए पहल नही करने से मेरा पीडि़त परिवार आहत हुए हैं। बाड़मेर विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार की मगर पीडि़त परिवार समाज के लोगो के साथ-साथ न्याय के लिए दर - दर की ठोकरे खा रहे हैं। उन्होने बाड़मेर विधायक से जटिया समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर मंदिरो में एकत्रित कर उनके सामने सौंगध खाकर भ्रमित करने की बजाय पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने एवं लालू के हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार कराने की मांग की। मेरा परिवार कांग्रेस के प्रति पूरी निष्ठा रखता है इसलिए कांग्रेस शासन में मेरे भतीज लालू के हत्यारों को सजा मिले यह हमारी मांग न्यायोचित हैं। विधायक द्वारा इस प्रकरण को लेकर जटिया समाज को भ्रम में नही रखकर सच्ची पैरवी कर हमे न्याय दिलायें। उन्होने कहा कि वह कोर्इ राजनीति नही कर रहें। उन पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह निराधार हैं। जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसार्इ ने बताया कि विधायक द्वारा यह कहना कि लालू हत्याकांड को लेकर जटिया समाज को कोर्इ प्रतिनिधि मण्डल उनसे नही मिला, सरासर गलत हैं। समाज का प्रतिनिधि मण्डल कर्इ बार पीडि़त परिवार के साथ विधायक से मिलकर न्याय दिलवाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार कराने के लिए मिला। लेकिन विधायक ने कोर्इ ठोस आष्वासन नही दिया। समय रहते अगर उन्हें न्याय नही मिला तो आने वाले चुनावो मे जटिया समाज कठोर फैसलों लेने को मजबूर होगा।

रोबर्ट वाड्रा के हाथों बेचा राजस्थान"

"रोबर्ट वाड्रा के हाथों बेचा राजस्थान"

रावली/रामगंज मण्डी/कोटा। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शनिवार को अपनी सुराज संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए रोबर्ट वाड्रा के हाथों राजस्थान को बेचने की बात कही। राजे शनिवार को कोटा जिले के रामगंज मंडी कस्बे तथा रावली गांव में सभाओं को संबोधित कर रह रही थी।

राजे ने इस मौके पर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को रोबर्ट वाड्रा के हाथों बेच दिया। इस सरकार में नीचे से ऊपर तक लूट मची है। सरकार का मुखिया हो चाहे नीचे वाले,सब के सब लूटने में लगे हैं।

सीएमओ में अधिकारी जाति के आधार पर

वसुन्धरा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस जाति धर्म को बांटकर राजनीति करती है,जबकि भाजपा सबको साथ लेकर आगे बढ़ती है। इस सरकार ने प्रदेश के अधिकारी को भी बांट दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों की नियुक्तियां भी जाति के हिसाब से होती है। प्रदेश में अधिकारी भी जाति पूछ कर ही लगाये जाते हैं। सच्चे अथोंü में तो कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को जातियों और मजहबों में बांट दिया है। हमारी सरकार के समय कभी ऎसा नहीं हुआ।

एमपी-गुजरात में विकास और राजस्थान गड्ढ़े में

वसुन्धरा राजे ने कहा कि गुजरात की जनता ने नरेन्द्र मोदी की तीन बार सरकार बनाई। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की जनता ने दो-दो बार सरकार बनाई। लेकिन राजस्थान में 50 साल कांग्रेस का शासन रहने के बावजूद हमारा प्रदेश इन प्रदेशों के मुकाबले कैसे पीछे रह गया। यह सोचने का प्रश्न है। उन्हें जनता ने पांच साल का मौका दिया,जिसमें बीमारू प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया। लेकिन कांग्रेस सरकार के आते ही वापस हमारा प्रदेश गaे में चला गया। जिसे वापस निकालने में हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

राजे ने कहा कि सरकार साढे चार साल जनता में जाने से कतराती रही,अब जब हमने यात्रा शुरू की तो सरकार ने भी संदेश यात्रा निकाल दी। मैं पूछना चाहती हूं वे अपनी इस यात्रा से जनता में क्या संदेश देगी। क्या ये कि कांग्रेस साढ़े चार साल कुछ नहीं कर पाई।

जनता चाहेगी तो ही टिकट
वसुन्धरा ने रामगंज मण्डी तहसील के गांव रावली में कार्यकर्ताओं को नारे लगाने पर आगाह कर दिया कि वे टिकट के लिए नहीं जनता के लिए भाग दौड़ करे। जनता चाहेगी तो ही उन्हें टिकट मिलेगा।

जैसलमेर प्रशासनिक समाचार आज की खबरें




जैसलमेर जिले में पेंशन महाभियान
शुक्रवार को एक हजार 88 जनों को पेंशन की स्वीकृति दी गई
जैसलमेर, 27 अप्रेल/ जैसलमेर जिले में पेंशन महाभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को ग्रामीण एवं शहरी शिविरों को मिलाकर विभिन्न प्रकार की पेंशन से संबंधित प्राप्त कुल एक हजार 103 आवेदनों में में एक हजार88 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए जबकि पन्द्रह आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि राज्य वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत 900 में से 887 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए जबकि 13 आवेदन पत्र निरस्त हो गए।
इसी प्रकार राज्य विधवा पेंशन के अन्तर्गत तलाकशुदापरित्यक्ता पेंशन से संबंधित प्राप्त 38में से 37आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए जबकि एकमात्र निरस्त हुआ। राज्य विशेष योग्यजन पेंशन के अन्तर्गत प्राप्त 27में से 26 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए जबकि मात्र एक निरस्त हो गया।  
उन्होंने बताया कि इसी तरह इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के प्राप्त सभी 108 आवेदन पत्र,इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के अन्तर्गत प्राप्त समस्त 26 आवेदन पत्र तथा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विशेष योग्यजन पेंशन के अन्तर्गत प्राप्त सभी आवेदन पत्र स्वीकृत कर लिए गए।
---000---
रेग्युलेश संबंधित जन सुनवाई एवं समाधान शिविर 30 मई एवं 20 जून को मोहनगढ़ में
जैसलमेर, 27 अप्रेेल/इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के मोहनगढ़ स्थित विश्राम गृह में आगामी 30मई एवं 20 जून को रेग्युलेशन संबंधित जन सुनवाई तथा समाधान के लिए मध्याह्न 12 बजे से दोपहर 2बजे तक मुख्य अभियन्ता (सतर्कता गुण नियंत्रण एवं रेगुलेशन तथा अधीक्षण अभियंता (रेगुलेशन) के स्तर पर शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी इन्दिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजयकुमार गर्ग ने दी।
---000---
गर्मी में पेयजल समस्या समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
जैसलमेर, 27 अप्रेल /जिले में ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जैसलमेर द्वारा  पेयजल व्वस्था को नियमित एवं सुचारु बनाए रखने के लिए अधीनस्थ खण्डवार तीन नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है।
अधीक्षण अभियंता जलप्रदाय विभाग जैसलमेर ने बताया कि प्रभारी अधिकारी नगरखण्ड जैसलमेर कार्यालय अधिशाषी अभियंता ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग -नगरखण्ड जैसलमेर में स्थापित नियंत्रण कक्ष के और कंट्रोल रुम प्रभारी  सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक नगर खण्ड जैसलमेर में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर नम्बर 02992 -252321 एवं मोबाईल नंबर 9783802676 है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला खण्ड जैसलमेर में कार्यालय अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायकजलदाय विभाग जिला खण्ड जैसलमेर में स्थापित कंट्रोल रुम प्रभारी के दूरभाष नम्बर 02992-254264 एवं मोबाईल नम्बर 9414149299 है। इसी क्रम में खण्ड पोकरण के लिए  कार्यालय सहायक अभियंता जलदाय विभाग उपखण्ड प्रथम पोकरण के लिए स्थापित कंंट्रोल रुम प्रभारी के दूरभाष नम्बर 02994-222546 एवं मोबाईल नंबर 9461284704 है।
अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत जैसलमेर ने बताया कि पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान हेतु संबंधित खण्डों के लिए लगाये गये नियंत्रण कक्षों से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम से संबंधित अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड जैसलमेर के मोबाइल. नम्बर9414340615, जिला खण्ड जैसलमेर  के मोबाइल नंबर  9414141297 व खण्ड पोकरण के मोबाइल नम्बर9166153651 से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त विभागीय टॉल फ्री नम्बर 18001806088 एवं8094800888 पर भी पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या दर्ज करवाई जा सकती है।
--000--
तीन साल से अधिक समय से पति से अलग रह रही महिलाओं को भी मिलेगा परित्यक्ता पेंशन का लाभ
जैसलमेर, 27 अप्रेल/ राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्थाविधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा पेंशन नियम 2013 के अन्तर्गत राज्य सरकार ने संशोधन कर पेंशन की पात्रता और अधिक सरल बना दिया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि अब इसमें पेंशन पाने के लिए वे महिलाएं भी पात्र हैं जो तीन वर्ष से अधिक समय से अपने पति से अलग रह रही हैं एवं पति से कोई सम्बन्ध नहीं है।
सहायक निदेशक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की इस प्रकार की परित्यक्ता महिलाओं को सरपंचग्राम सचिव एवं पटवारी की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर और शहरी क्षेत्र की ऎसी परित्यक्ता महिलाओं को स्थानीय निकाय के अधिशाषी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी या उनका प्रतिनिधि अधिकारी एवं वार्ड मेम्बर/वार्ड पार्षद और पटवारी की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी के द्वारा परित्यक्ता का प्रमाण-पत्र जारी किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इसके तत्पश्चात वर्ष परित्यक्ता महिला को पेंशन स्वीकृति अधिकारी को इस आशय का शपथ-पत्र देना आवश्यक होगा कि वह अपने पति से गत तीन वर्ष से अधिक समय से पृथक रह रही हैं एवं पति से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
                                         --000--
छठी आर्थिक गणना-2012 विषयक जिला स्तरीय समिति की बैठक
समयबद्ध कार्य संपादन के लिए गंभीरता से काम करने का आह्वान
जैसलमेर, 27 अप्रेल/राज्य सरकार के निर्देशानुसार छठी आर्थिक गणना-2012 की जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे  अतिरिक्त जिला कलकटर परशुराम धानका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय समिति के समस्त सदस्य एवं सदस्य सचिव उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारम्भ में जिला परिषद जैसलमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल ने बताया कि यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है जिसे निर्धारित अवधि के दौरान सम्पन्न किया जाना है। उन्होंने बताया कि गणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये जाने वाले प्रगणकों में पटवारीग्रामसेवकशिक्षाकर्मीसहायक ग्राम सेवक एवं मंत्रालयिक एवं समकक्ष कर्मचारी को एवं छः प्रगणक ईकाई पर एक पर्यवेक्षक लगाया जाएगा जो कि वरिष्ठ अध्यापकव्याख्यातासहायक सांख्यिकी अधिकारीसांख्यिकी निरीक्षकसंगणक एवं इनके समकक्ष कर्मचारी होंगे।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के लिए चार्ज अधिकारियों को सख्त पाबंद कर बताया कि छठी आर्थिक गणना से सम्बन्धित सूचनाएं एकत्रित करते समय सही सूचना अंकित करें क्षेत्र कार्य के दौरान प्रगणक अथवा पर्यवेक्षकों द्वारा शालीन भाषा का प्रयोग करें तथा समय समय पर चार्ज अधिकारियों द्वारा निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालयजयपुर को तथा जिला स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष को भी अवगत कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि सूचना भरते समय आवश्यक अनुसूचियों में आवश्यक सावधानी बरती जाये,यदि किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी द्वारा गलत सूचना अंकित की जावेगी तो उनके विरूद्ध सांख्यिकी सग्रहण अधिनियम 2008 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। जिन प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति छठी आर्थिक गणना में की गई हैं उन्हें किसी प्रकार का अवकाश जिला कलक्टर की अनुमति के बिना स्वीकृत नहीं किया जाएगा एवं न ही उन्हें मुख्यालय परित्याग की अनुमति दी जाएगी। चार्ज अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शीघ्र ही प्रशिक्षक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
समिति के सदस्य सचिव डॉ. बृजलाल मीणा द्वारा अनुसूचियां 6-, 6-बी एवं 6-सी को भरने की विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ मीणा ने कहा कि प्रत्येक प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को जब चार्ज स्तर पर प्रशिक्षण दिया जावे तब किसी भी प्रकार की शंका अथवा समस्या आदि नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को गणना किट उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें गणना कार्य हेतु आवश्यक सामग्री सम्मिलित है। क्षेत्र कार्य 16 मई से 15 जून के मध्य सम्पन्न किया जाना है जिसे समय पर सम्पन्न करने के निर्देश दिए गए।
डॉ. मीणा ने बताया कि प्रति प्रगणक ग्रामीण इकाई पर रू. 1500/- एवं शहरी ईकाई पर रू. 2100/-मानदेय एवं पर्यवेक्षकों को प्रति छः प्रगणक ईकाईयों पर रू. 2200/- मानदेय का भुगतान किया जावेगा तथा जिन शिक्षकों की ड्युटी की राज्य सेवा नियम के प्रावधान अनुसार कार्यदिवस पर एक दिवस का उपार्जित अवकाश उनके अवकाश खाते में जमा किया जाएगा।     बैठक में तहसीलदार पोकरण त्रिलोकचन्द,तहसीलदार भणियाना पुखराजतहसीलदार फतेहगढ़ अर्जुनदान चारण एवं उद्योग विभाग के महाप्रबन्धक रामरतन मरवणजिला शिक्षा अधिकारी सुखराम आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।
---000---
छठी आर्थिक गणना-2012
जैसलमेर में चार्ज अधिकारियों एवं मास्टर टे्रनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जैसलमेर, 27 अप्रेल/राज्य सरकार के निर्देशानुसार छठी आर्थिक गणना-2012 से संबंधित जैसलमेर जिले के चार्ज अधिकारी तहसील जैसलमेरपोकरणफतेहगढ़ एवं भणियाना एवं चार्ज अधिकारी नगरपरिषद जैसलमेर एवं पोकरण तथा मास्टर टे्रनरों का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में शनिवार को सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण अतिरिक्त जिला कलकटर परशुराम धानका एवं उपखण्ड अधिकारी अशोककुमार चौधरी के सान्निध्य में आयोजित किया गया ।
प्रशिक्षण में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान जयपुर से आए सहायक निदेशक  वी.डी. सक्करवाल तथा  सहायक सांख्यिकी अधिकारी अनिल जैन एवं विनोद शर्मा ने समस्त चार्ज अधिकारियों एवं मास्टर टे्रनरों को आर्थिक गणना 2012  के क्षेत्र कार्य एवं अनुुसूचियों में सूचनाओं को भरने से संबंधित जानकारी विस्तार से दी और प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार द्वारा आर्थिक गणना से संबंधित प्राप्त सीडी का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया। इस सीडी में आर्थिक गणना के क्षेत्र कार्य के दौरान अनुसूचियों में भरी जाने वाली सूचनाओं का विस्तार से व्यावहारिक प्रदर्शन दर्शाया गया है।
विभागीय सहायक निदेशक वी.डी. सक्करवाल ने बताया कि इस सीडी में आर्थिक गणना 2012 के क्षेत्र कार्य की सम्पूर्ण जानकारी व्यावहारिक तौर पर उपलब्ध है जिससे क्षेत्र कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या सामने आ जाने पर समाधान की प्रक्रिया व जानकारी समाहित है। सक्कर वाल ने आर्थिक गणना 2012  में प्रयुक्त होने वाली मकान उद्यम अनुसूची 6-एए , 6 - बी एवं 6-सी की सूचनाओं को भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जिला स्तरीय समिति के समस्त प्रशिक्षण के दौरान सदस्य सचिव आर्थिक गणना 2012 डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि यह एक समयबद्ध  कार्यक्रम है जिसे निर्धारित समय में सम्पन्न किया जाना है अतः चार्ज अधिकारी अपने अधीन  प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों को उक्त कार्य समय पर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि अनुसूची भरते समय किसी प्रकार की अशुद्धि काट-छांटओवर राइटिंग आदि नहीं होनी चाहिए। इसके लिए चार्ज अधिकारी अपने स्तर पर प्रगणकों/सुपरवाईजरों को अपने स्तर पर बेहतर ढंग से निर्देशित करें।     
डॉ. मीणा ने बताया कि प्रगणकों द्वारा सूचना भरते समय अनुसूचियों में आवश्यक सावधानी बरती जायेयदि किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी द्वारा गलत सूचना अंकित की जाएगी तो उनके विरूद्व सांख्यिकी सग्रहण अधिनियम 2008 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश भी दिए गए कि चार्ज अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में शीघ्र ही प्रशिक्षक आयोजित करें।
---000---
एसबीबीजे आर सेटी में महिला डे्रस सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ,
कम्प्यूटर बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण
जैसलमेर, 27 अप्रेल/एसबीबीजे आर सेटी में इक्कीस दिवसीय महिला डे्रस सिलाई प्रशिक्षण आरंभ हुआ। शुभारंभ समारोह म अतिथियोेंं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक राम रतन मरवण,  विनोद सिंह,तथा मरु सांस्कृतिक केन्द्र जैसलमेर के संस्थापकशिक्षाविद् एवं संस्कृतिकर्मी नन्दकिशोर शर्मा ने इसका शुभारंभ किया।
महिलाएं आत्मनिर्भरता पाएं
मुख्य अथिति रामरतन मरवण ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं विशेष कर महिलाआें के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए अभ्यर्थियों को सम्बन्धित योजनान्र्तगत आवेदन कर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।     
इतिहासविद् एवं संस्कृतिकर्मी नन्दकिशोर शर्मा ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रशिक्षण द्वारा सिलाई कार्य सीख करकार्य को स्वरोजगार के रूप में अपनाने तथा आत्मनिर्भर बनने की महत्ता एवं इससे होने वाले आत्मसम्मान में बढ़ोतरी की ओर महिलाओं को प्रेरित किया। यह प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक  बाबुलाल सेजु द्वारा दिया जाएगा।
बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का निरीक्षण
मुख्य अथितियों ने आरसेटी में चल रहे 30 दिवसीय कम्प्यूटर बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को पूरी लगन से कम्प्यूटर कार्य सीख कर अपना स्वयं का व्यवसाय लगााने के लिए प्रेरित करते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाआें विशेषकर’’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’’के सम्बध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ऋण व अनुदान प्रक्रिया की जानकारी दी
सभी प्रशिक्षणार्थियो को इस योजनाअन्र्तगत ऋण आवेदन करने की प्रक्रिया एवं योजनान्र्तगत मिलने वाले अनुदान आदि के बारे में भी बताया गया। महाप्रबन्धक मरवण ने जिले मे उपलब्ध रोजगार की विपुल संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
आरसेटी के निदेशक ओ पी सांवल ने अतिथियाें को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षणर्थियों को आरसेटी के उद्देश्याेंआरसेटी द्वारा जिले में चलाये जा रहे विभिन्न तरह के स्वरोजगारोमुखी निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमो के बारे विस्तृत जानकारी दी।
कम्प्यूटर टेली एवं ब्यूटी पॉर्लर प्रशिक्षण शीघ्र ही
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा शीघ्र ही कम्प्यूटर टेली व ब्यूटी पॉर्लर का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपना आवेदन पत्र आरसेटी कार्यालयमरु सांस्कृतिक केन्द्र प्रथम तल गड़ीसर चौराहा जैसलमेर (02992-250460, 9413397872) में कार्यालय समय में शीघ्र जमा कराकर अपना पंजीयन कराएं।
--000--
खेल छात्रावास व खेल अकादमी में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 14 से 20 मई तक जयपुर में
जैसलमेर ,27 अप्रेल / राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित खेल छात्रावास व खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा आगामी 14 मई से 20 मई तक अवघि के लिए सवाईमानसिंंह स्टेडिम जयपुर में आयोजित होगी।
जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि इस चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ियों की आयु आगामी एक जुलाई को न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। खिलाड़ियोंं का चयन उनकी खेल योग्यताखेल की प्रवीणता और बेटरी टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को यात्रा भत्ताआवास तथा भोजन का खर्चा स्वयं को अपने स्तर से वहन करना होगा। इस स्पर्धा में बॉस्केटबालहॉकीफुटबॉल,बॉलीबालकबड्डीतीरंदाजी एवं एथलेटिक्स खेल शामिल हैं।
खेल अधिकारी तंवर ने बताया कि ऎसे इच्छुक खिलाड़ी जो चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं वे आगामी 14 मई को जयपुर स्थित सवाईमानसिंह स्टेडियम में अपनी रिपोर्ट करें। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी कार्यालय समय में आकर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र कार्यालय समय में कार्यालय जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र ,जैसलमेर ( इंदिरा इण्डोर स्टेडियम ) जैसलमेर से प्राप्त कर सकते हैं।
                                  --000--
फोटो परिचय-पत्र से शेष रहे मतदाताओं को शीघ्र फोटो प्रस्तुत करने के निर्देश
जैसलमेर ,27 अप्रेल /निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एस.डी.एम ) जैसलमेर  अशोक चौधरी ने क्षेत्र के फोटो परिचय-पत्र से अवशेष रहे ऎसे समस्त मतदाताओं को अपना पासपोर्ट साईज फोटो संबंधित बीएलओ के आवश्यक रुप से जमा कराने की अपील की है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एस.डी.एम.) जैसलमेर बताया कि भारत निर्वाचक आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में पूरी मतदाता सूची में शेष रहे मतदाताओं के फोटो प्राप्त कर उन्हें फोटो परिचय-पत्र जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं तथा वर्तमान में सभी मतदाताओं को फोटो परिचय-पत्र जारी करने की कार्यवाही संचालित की जा रही है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे सभी शेष रहे ऎसे मतदाता जिनके फोटो प्राप्त किए जाने शेष हैंउन मतदाताओं से फोटो संकलित कर अविलम्ब तीन दिवस में कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर में आवश्यक रूप से जमा करवाया जाना सुनिश्चित करेंअन्यथा इस महत्त्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित के विरुद्ध चुनाव नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
                           ---000--
जिले के युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’’ युवा उद्य़मिता प्रोत्साहन योजना ’’प्रारम्भ
जैसलमेर ,27 अप्रेल /राज्य सरकार के निर्देशानुसार उद्योग विभाग एवं राजस्थान वित्त निगम के माध्यम से सीमांत जिले के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ’’ युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना ’’ प्रारम्भ की गई है।
आर.एफ.सी के सहायक प्रबंधक एच.के.पंवार ने बताया कि इस नवीन योजना के तहत ऎसे युवाओं को प्रतियोगिता के माध्यम ये उद्योग लगाने के लिए कम ब्याज दर 7.50 प्रतिशत एवं  प्रति वर्ष सरल ऋण शर्तो पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए युवा उद्यमी की आयु 35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता आईटीआई अथवा स्नातक रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इस लाभदायी योजनान्तर्गत ऋण की राशि 25 लाख से 90 लाख रुपए तथा स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत रखा गया है।  इसके लिए चयन प्रक्रिया के लिए आगामी 01 मई से 31 मई तक ऑनलाईन आवेदन राजस्थान वित्त निगत की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट आरएफसी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर सीधे ही  प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित उद्यमियों को रीको से भूमि आवंटन और राज्य सरकार के अन्य विभागों से भी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए29 व  30 अप्रेल को मरुधर इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन जोधपुर में कैम्प रखा गया है।
                                  --000--
कौशल विकास पहल योजना के तहत मॉड्यूलर रोजगार पर
पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण मॉडयूल्स पाठ्यक्रम शीघ्र आरंभ होंगे
जैसलमेर ,27 अप्रेल / रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कौशल विकास पहल योजना (एसडीआईएस) के तहत अल्प अवधि मॉडयूलर रोजगार कौशल (एमईएस) पाठ्क्रमों में पंजीकरण कर प्रवेश के लिए निर्धारित आवेदन-पत्र आईटीआई संस्थान में उपलब्ध हैं।
अधीक्षकऔद्योगिक प्रशिक्षण संंस्थान जैसलमेर ने बताया कि इस योजनान्तर्गत पंजीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल्स (पाठ्यक्रम) में प्रवेश शीघ्र आरम्भ है। सभी प्रशिक्षण के लिए इच्छुक  अभ्यर्थियों से प्रवेश के लिए पंजीकरण आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गये हैं। प्रत्येक बैच में निर्धारित संख्या पूर्ण होेने पर प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण मॉड्यूल्स के तहत बेसिक इलेक्टि्रक टे्रनिंग ,रिपेयर ऑफ होम एम्पलायेन्सेज ,हाउस वॉयरिंग तथा कम्प्यूटर फन्डामेन्टल्स एम.एस.ऑफिस एण्ड इंटरनेट का पाठ्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संपूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षुओं के मूल्यांकन निष्पक्ष मूल्यांकन निकायों द्वारा किया जाएगा और सफल प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय  व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिशारीरिक रूप से निःशक्तजनों तथा महिला अभ्यार्थियों को शुल्क में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के अधीक्षक से संपर्क किया जा सकता है।

वॉलमार्ट स्‍टोर के टॉयलेट में जिस्‍म बेचने वाला मर्द कर्मचारी गिरफ्तार

न्‍यूयॉर्क सिटी। अपना जिस्‍म बेच कर ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसा बनाने की तमन्‍ना ने एक युवा को जेल की हवा खिला दी। न्‍यूयॉर्क में बाइस साल के युवा को अपना जिस्‍म बेचने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि फोस्‍टर बिल्‍स नाम का यह शख्‍स वालमार्ट का कर्मचारी है और स्‍टोर के अंदर ही अपना जिस्‍म बेचता था।

फोस्‍टर बिल्‍स पर आरोप है कि वह वालमार्ट के कंपाउंड में ही पैसे लेकर कस्‍टमर्स को अपनी 'सेवाए' देता था। वालमार्ट के मैनेजर को जब यह बात पता चली तो उन्‍होंने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। न्‍यूयॉर्क में इन दिनों यह खबर काफी चर्चा में है। फोस्‍टर की पोल कुछ इस तरह खुली। वालमार्ट को किसी अनजान शख्‍स ने उसकी शिकायत की। शिकायत में कहा गया था कि आपका ही एक कर्मचारी कंपाउंड के एक खास जगह पर पैसे लेकर सेक्‍स करने की सुविधा देता है। इस शिकायत के बाद क्‍वीनबरी स्थित स्‍टोर में हड़कंप मच गया। मैनेजर ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

शिकायत के बाद पुलिस ने फोस्‍टर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एक अंडरकवर एजेंट के जरिए फोस्‍टर को सेक्‍स के लिए नगद लेते हुए पकड़ा गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।पुलिस का मानना है कि फोस्‍टर सेक्‍स के लिए वालमार्ट का टॉयलेट यूज करता था।

सरबजीत के परिवार को मिला वीजा

सरबजीत के परिवार को मिला वीजा


नई दिल्ली/अमृतसर। पाकिस्तान में मृत्युदंड की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर के परिवार को वीजा मिल गया है। दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि सरबजीत के परिवार को यात्रा में हर संभव मदद दी जाएगी। सरबजीत साथी कैदियों के हमले में बुरी तरह जख्मी होकर कोमा की स्थिति में हैं। परिजनों ने उनकी देखभाल के लिए तत्काल पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी।


इससे पहले पंजाब में सरबजीत के परिवार वालों ने शनिवार को कहा कि वे सरबजीत की देखरेख के लिए तत्काल पाकिस्तान जाना चाहते हैं। सरबजीत की बहन दलबीर कौर,पत्नी और दो बेटियां पैतृक कस्बे भीखीविंड से शनिवार सुबह अमृतसर पहुंचीं। सरबजीत की रिहाई के अभियान की अगुवाई कर रहीं दलबीर कौर ने कहा,""हम इस मुश्किल घड़ी में सरबजीत के पास होना चाहते हैं। हमें यह भी नहीं पता कि इस समय उनकी हालत कैसी है। हमें केवल मीडिया और उनके वकील के जरिए जानकारी मिल रही है।""


सरबजीत का परिवार शुक्रवार की शाम उनके बुरी तरह जख्मी होने की खबर सुनकर घबरा गया। गौरतलब है कि कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत पर साथी कैदियों ने शुक्रवार को हमला कर दिया था। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सरबजीत को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरबजीत पर हमले का कारण अभी अज्ञात है। डॉक्टर उनकी जिंदगी बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।


हमला सुनियोजित: दलबीर -

दलबीर कौर ने आरोप लगाया कि सरबजीत पर हुआ हमला पूरी तरह सुनियोजित है। उन्होंने कहा,""कुछ कैदी उन्हें धमका रहे थे। यह एक षडयंत्र है, उन पर जानबूझकर हमला किया गया है। उन्हें सुरक्षा क्यों प्रदान नहीं की गई। मैं तत्काल पाकिस्तान जाना चाहती हूं।""


उन्होंने कहा,""यदि हमारी सरकार ने आवश्यक कदम उठाए होते तो यह हमला नहीं हुआ होता। मैंने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और विदेश राज्य मंत्री परिनीत कौर और अन्य को पत्र के जरिए अवगत कराया था कि सरबजीत पर हमला हो सकता है। लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया और सरबजीत पर हमले की घटना हुई है।""


हमला संदिग्ध: बर्मी

पाकिस्तान के मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता और सरबजीत की रिहाई के लिए उच्चस्तर पर प्रयासरत अंसार बर्नी ने कहा कि हमला "संदिग्ध" लगता है। बर्नी ने कराची में मीडिया को दिए बयान में कहा,""हमला संदिग्ध प्रतीत होता है। कोई इस घटना के पीछे हो सकता है। सरबजीत को जहां रखा गया था वहां ईंट या अन्य सामान नहीं पहुंच सकता है। इसकी अवश्य ही पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए।"" नई दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि भारतीय उच्चायोग ने सभी जरूरी चिकित्सा सेवा और अन्य सहयोग मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान सरकार से अपील की है।


पाकिस्तानी अदालत ने सरबजीत को लाहौर और मुल्तान बम विस्फोटों का कसूरवार ठहराते हुए 1990 में फांसी की सजा सुनाई थी। लाहौर और मुल्तान में हुए विस्फोटों में 14 लोग मारे गए थे। वहीं सरबजीत के परिवार ने दावा किया कि वह गलती से 1990 में पाकिस्तान की सरहद में चला गया था और वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह पूरी तरह निर्दोष है।
लेकिन पाकिस्तानी पुलिस ने दावा किया कि सरबजीत सिंह,जो कि पाकिस्तान में मंजीत सिंह के तौर पर जाना जाता है,आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था।

हिरण शिकार मामला: सुनवाई 25 तक टली

हिरण शिकार मामला: सुनवाई 25 तक टली

जयपुर। जोधपुर में काले हिरण शिकार प्रकरण की सुनवाई 25 मई तक टल गई। अदालत में सुनवाई के दौरान सलमान खान,नीलम,सैफअली खान सहित अन्य फिल्म कलाकार अदालत में पेश नहीं हुए।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान के अलावा अन्य फिल्म कलाकार अदालत में पेश हुए थे। अदालत ने आरोपियों को एनीमल प्रोटेशन एक्ट सहित अन्य धाराओं में आरोप सुनाए थे। आरोपियों के आरोपों को नकारने पर अदालत ने ट्रायल शुरू करते हुए गवाहों को अदालत में तलब किया था।

शनिवार को जोधपुर की निचली अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से अदालत में हाजरी माफी पेश की गई। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 25 मई तक टालते हुए गवाहों को तलब करने के आदेश दिए।


उधर,दारासिंह मामले में सुनवाई 3 को

दारासिंह मामले में आरोपी एडीजी एके जैन,एएसपी अरशद अली और नरेश कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई तीन मई को होगी। आरोपियों ने जस्टिस अजय रस्तोगी की अदालत में जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था,लेकिन मामले की गंभीरता के आधार पर सीबीआई ने समय मांगा। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई तीन मई तक स्थगित कर दी।

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत


बाड़मेर जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रामलाल पुत्र दुर्गाराम जाट नि. मीरपुरा ने मुलजिम मानाराम पुत्र जोधाराम जाट नि. मीरपुरा जालौर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर सार्इकल को तेजगति व लापरवाही से चलाने से स्लीप होकर गिरने से मानाराम की मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह रतनलाल पुत्र मोहनलाल वाल्मीकी नि. हरियाणा ने मुलजिम टेम्पो नम्बर आरजे 04 टीए 1757 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भार्इ नारायणदास के टकर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर में फिर गेंग रेप ....लोहारवा में नाबालिग बलिक के साथ गेंग रेप

बाड़मेर में फिर गेंग रेप ....लोहारवा में नाबालिग बलिक के साथ गेंग रेप
-
 बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में गेंग रेप की घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी
के बीच आज धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम में एक 14 साल की नाबालिक
लड़की के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आये हें ,पीड़ित नाबालिक
लड़की अपने पिता के साथ शनिवार सुबह धोरीमन्ना थाना में सामूहिक दुराचार
का माला दर्ज कराया गया हें ,पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया
पीडिता के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया .पुलिस ने सामूहिक
बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच आरम्भ करने के साथ ही आरोपियों की तलाश
शुरू कर दी हें ,उन्होंने बताया आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
.
,पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया मगलवार
को जब नाबालिक लड़की बस से उतर कर अपने घर जा रही थी इसी दोहरान
हनुमानाराम हिमताराम नेमाराम सहित एक अन्य ने घर छोड़ने के बाहने से अपनी
गाड़ी में बिठाया और उसके बाद सुनसान जगह पर बारी बारी से बलत्कार किया और
उसके लड़की को घर पास छोड़ दिया जब लड़की ने अपनी आप बीती अपने पिता को बताई
तो आरोपियों के घर वालो ने गाव में इस बात की पंचायती कारवाही और मामला
दर्ज करने का दबाब बनाया लेकिन पीड़ित नाबालिक लड़की अपने पिता के साथ
शनिवार सुबह धोरीमन्ना थाना मामला दर्ज करवाया है अब पुलिस ने गैग
रेप का मामला दर्ज कर लड़की का मेडिकल करवा दिया है और आरोपियों की तलाश
की जा रही है सभी आरोपी नाबालिक लड़की के गाव के -आस -पास के रहने वाले
है गैग रेप के बाद लड़की और उसका पूरा पारिवार गहरे सदमे है

बाड़मेर मुनाबाव में बांग्लादेशी पकड़ा गया

बाड़मेर मुनाबाव में


बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित बाड़मेर जिले के मुनाबाव में सीमा सुरक्षा बल ने एक बांग्लादेशी को शनिवार को पकड़ा हें ,सूत्रानुसार बाड़मेर जिले के अंतिम रेलवे स्टेसन मुनाबाव में सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने वाहान संदिग्ध रूप से विक्स्चरण करते हुए एक बांग्लादेशी युवाक जाफर को पकड़ा .बल ने उससे पूछताछ की .इसे अब गडरा रोड पुलिस थाने को सुपुर्द किया जाएगा जहां उससे पूछताछ होगी .बाद में उसे बाड़मेर लाया जायेगा .बाड़मेर सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया संयुक्त पूछताछ करेगी --

जिस्‍म बेचकर कमायी दौलत से खोला स्‍कूल



पटना। बिहार में गलत तरीके से कमाकर बनाए गए कुछ आलीशान भवनों में विद्यालय खोल दिया गया है, जहां प्रतिदिन बच्चों द्वारा ककहरा गूंज रहा है। इसके बाद अब सरकार जिस्म के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए जिस्मफरोशी के धंधे से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर रही है। हाल के दिनों में राजधानी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 40 से अधिक पार्लर, रेस्टोरेंट और साइबर कैफे में पुलिस ने छापे मारे। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन जगहों पर पर्दे और वहां बने केबिन के पीछे जिस्मफरोशी का धंधा फल-फूल रहा है, और छापे में पुलिस को इसकी पुष्टि भी मिली। अब पुलिस इस धंधे के आकाओं तक पहुंचने की जुगत में लगी है।
 Police Open Schools From Prostitution Money
राजधानी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि देह व्यापार के जरिए रईस हुए जिस्म के सौदागरों पर भी पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। उनका कहना है कि जिस्मफरोशी के धंधे से अर्जित संपत्ति को विशेष रणनीति के तहत जब्त किया जाएगा। राजधानी के अलावा राज्य के अन्य कई शहरों में भी इसी रणनीति के तहत पुलिस जिस्मफरोशी के धंधे में लगे लोगों को बेनकाब करेगी।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज कहते हैं कि ब्यूटी पार्लर और जेंट्स पार्लर की आड़ में देह व्यापार में शामिल कई सरगनाओं के बारे में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जांच के बाद ऐसे लोगों को सुबूत के आधार पर उनके खिलाफ 'प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट' के तहत मामला दर्ज कर जिस्म के धंधे से अर्जित अकूत धन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि संभव है इस तरह जिस्मफरोशी के धंधे से अर्जित धन से निर्मित इमारतों में बच्चों के लिए कई विद्यालय खोल दिए जाएं। पटना के महिला थाना की थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी कहती हैं कि पिछले सप्ताह 13 से ज्यादा ऐसे ब्यूटी पार्लरों को सील किया गया, जहां पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में देह व्यापार और अन्य गतिविधयों के सुबूत मिले थे।

वैसे पुलिस की छापेमारी में पकड़ी गईं अधिकांश लड़कियों का कहना है कि वे इस धंधे में कोई शौक से नहीं आतीं, उनकी मजबूरी या विवशता उन्हें यहां तक ले आती है। पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई एक 22 वर्षीय लड़की ने कहा कि उसके दो भाई और दो बहन हैं। वह खुद तो पढ़ नहीं पाई और इस कारण उसे कोई रोजगार नहीं मिला। अब चारों भाई-बहन के लालन-पालन का बोझ उसके कंधों पर ही है। उसने कहा कि वह धंधा छोड़ना तो चाहती है पर उसके पास कोई विकल्प नहीं है।

जिस्मफरोशी के दलदल से मुक्त होने वाली लड़कियों के रोजगार के लिए प्रयासरत स्वयंसेवी संस्था 'प्रयास भारती ट्रस्ट' के अध्यक्ष सुमन लाल का कहना है कि ऐसी लड़कियों के लिए सरकार को रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, तभी लड़कियां इस दलदल से मुक्त हो सकेंगी।

पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद कुछ दिनों तक तो वे इस धंधे से दूर रहती हैं, लेकिन पेट की भूख उन्हें फिर उसी दलदल में जाने को विवश कर देती है। मनु महाराज ने आगे कहा कि जिस्मफरोशी के खिलाफ प्रारंभ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस छापेमारी के दौरान फरार पार्लर संचालिका और चार महिलाओं को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। सभी महिलाओं से पूछताछ की गई है, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पांच से ज्यादा सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अवैध कमाई से अर्जित संपति को जब्त कर लिया गया और अवैध कमाई से बनाए गए ऐसे दो भवन भी जब्त किए गए। इन भवनों में अब विद्यालय चल रहे हैं।

आशिकी 2 देखकर रो पड़े लोग- दर्शकों का रिव्यू



आदित्य रॉय कपूर और श्रृद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन कुछ ऐसे थे कि आप यकीन नहीं करेंगे। कुछ की आंखें आंसुंओं से भरी रह गयीं तो कोई बच्चों की तरह रोया। फिल्म को देखने के बाद आशिकों की कुछ यही हालत थी। आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर और श्रृद्धा कपूर के सच्चे प्यार और बिना किसी मतलब के एक दूसरे का साथ देने का जुनून लोगों को कुछ इस कदर पसंद आया कि सिनेमाहॉल के हर एक शो में शांति और सन्नाटा था। किसी को भी इस प्यारी और दिल को छू देने वाली लव स्टोरी को देखते समय किसी भी तरह की आवाज या शोर की डिस्टरबेंस नहीं चाहिए थी।

आशिकी 2 को देखने के बाद जब लोग सिनेमाहॉल से बाहर आए तो उनमे से अधिकतर की आंखें नम थीं तो कुछ के चहरे पर इस बात की खुशी थी कि काफी समय बाद उन्हें परदे पर सिर्फ और सिर्फ आशिकी देखने को मिली। पिछले कुछ समय से सिनेमाहॉल में सिर्फ और सिर्फ एक्शन, कॉमेडी ही नज़र आ रही थी लेकिन प्यार ढूंढ रहे लोगों के लिए एक भी प्यार को डेडीकेटेड फिल्म नहीं बन रही थी। आखिरकार मोहित सूरी और महेश भट्ट ने मिलकर प्यार करने वालों को डेडीकेट करते हुए अपनी म्यूसिकल हिट फिल्म आशिकी का सीक्वल आशिकी 2 परदे पर उतारा और लोगों की उम्मीदों को पूरा किया।

आशिकी 2 को देखने के बाद कुछ लोगों की राय थी कि श्रृद्धा कपूर ने फिल्म में एक्टिंग नहीं की है तो कुछ का कहना है फिल्म बहुत स्लो है। किसी ने कहा कि फिल्म आज के जमाने के अनुसार नहीं है। लेकिन सच तो है कि ये फिल्म किसी जमाने को देखकर नहीं बनाई गयी है ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ प्यार करने वालों को समर्पित है। जो बिना किसी मतलब के सिर्फ एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं।

बाड़मेर में फिर गेंग रेप ....लोहारवा में नाबालिग बलिक के साथ गेंग रेप

बाड़मेर में फिर गेंग रेप ....लोहारवा में नाबालिग बलिक के साथ गेंग रेप


-- बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में गेंग रेप की घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी के बीच आज धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम में एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आये हें ,पीड़ित पक्ष द्वारा धोरीमन्ना थाना में सामूहिक दुराचार का माला दर्ज कराया गया हें ,पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया पीडिता के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया .पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच आरम्भ करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हें ,उन्होंने बताया आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा .

भारत 8वां सबसे ताकतवर देश

भारत 8वां सबसे ताकतवर देश

नई दिल्ली। हाल ही में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत दुनिया के टॉप 10 ताकतवर देशों में शुमार है। कूटनीतिक विशेष्ाज्ञों और विद्वानों के एक समूह द्वारा "राष्ट्रीय ताकत" पर किए गए इस तरह के पहले अध्ययन में भारत को दुनिया के 27 ताकतवर देशों में आठवें स्थान पर रखा गया है।

नई दिल्ली स्थित "फाउंडेशन फॉर नेशनल सिक्यूरिटी रिसर्च" की ओर से किए गए इस अध्ययन में "राष्ट्रीय ताकत"का आंकलन ऊर्जा सुरक्षा,आबादी,प्रौद्योगिकी क्षमता आदि जैसी सूचियों को ध्यान में रखकर किया गया। यह बात दिलचस्प है कि अमरीका के बात चीन दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश है। हालांकि चीनी विदेशी मामले की योग्यता नई दिल्ली के बराबर है,लेकिन संपूर्ण ताकत को ध्यान में रखी जाए तो हम बीजिंग से काफी पीछे हैं।

अध्ययन का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर सतीश कुमार ने कहा कि समूह ने इन विभिन्न मानदंडों को ध्यान में रखा गया जिसके आधार पर देशों को ताकतवर की सूची में रखा गया- आबादी 50 मिलियन से ऊपर,जीडीपी 500 अरब डॉलर और रक्षा खर्च 5 अरब डॉलर से ऊपर हो।

इसमें दो राय नहीं है कि अमरीका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है और वह अपने निकटत प्रतिद्वंद्वी चीन से काफी आगे है। अध्ययन में पाया गया कि चीन अमरीका से ऊर्जा सुरक्षा,प्रौद्योगिकी क्षमता और विदेशी मामलों अमरीका से काफी नीचे है। यहां तक कि आर्थिक और सैन्य क्षेत्रों में भी अमरीका चीन से काफी आगे है। अध्ययन के मुताबिक यह कहना कि निकटत भविष्य में चीन अमरीका के लिए बड़ा खतरा साबित होगा,कहना बहुत जल्दी होगा।

अध्ययन के मुताबिक भारत की आर्थिक काबिलियत को आठवें पायदान पर रखा गया है,जबकि सैन्य क्षमता को सातवें स्थान पर रखा गया है। प्रौद्योगिकी क्षमता में भारत को काफी नीचे,17वें स्थान पर रखा गया है। वहीं,ऊर्जा सुरक्षा को लेकर भारत 20वे स्थान पर है।

पत्नी नहीं चली तो सास को ले गया

पत्नी नहीं चली तो सास को ले गया

गुना।पत्नी को पति के साथ ससुराल भेजने से इनकार करना एक सास को उस समय महंगा पड़ गया जब दामाद ने उसका ही अपहरण कर लिया और पत्नी को नहीं भेजने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान दामाद ने अपने साडू भाई को भी घायल कर दिया।


कुंभराज थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह (22) निवासी अमलहेड़ा की शादी कुंभराज निवासी पूजा पुत्री हरिसिंह के साथ चार साल पहले हुई थी। दोनों में विवाद होने के कारण पूजा को ससुराल नहीं भेजा गया। गुरूवार रात आरोपी महेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचा और साडू मांगीलाल के साथ मरपीट करते हुए सास गुड्डी पत्नी हरिसिंह (45) को उठा ले गया।


इस घटना के दौरान पूजा और उसकी बड़ी बहन कहीं छिप गई थीं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित बलवा का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से ही कुंभराज और चांचौड़ा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

तस्करी के आरोपी काले खान को जमानत मिली


तस्करी के आरोपी काले खान को जमानत मिली 

जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने विस्फोटक पदार्थ एवं विदेशी हथियारों की तस्करी में कथित रूप से लिप्त ऐसे अभियुक्त को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं जिस पर पाकिस्तान से विस्फोटक पदार्थों व हथियारों को पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक आतंकी संगठन को सप्लाई किए जाने का भी आरोप था। यह आदेश न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने बाड़मेर जेल में बंद काले खान उर्फ कलिया पुत्र बिलाल खान की ओर से दायर जमानत आवेदन को स्वीकार करते हुए दिए।

प्रार्थी आरोपी की ओर से अधिवक्ता रंजना सिंह मेड़तिया ने तर्क दिया कि अभियुक्त को दो गवाहों के बयान पर फंसाया गया है तथा उससे किसी तरह के हथियार आदि की बरामदगी नहीं की गई है। साथ ही उस पर जिस मोबाइल फोन से पाकिस्तानी तस्करों से बात करने का आरोप लगाया गया है उसकी कॉल डिटेल भी उपलब्ध नहीं है। जमानत आवेदन का सरकारी अधिवक्ता अनिल जोशी ने विरोध करते हुए कहा कि अभियुक्त पर देशद्रोह व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगा है इसलिए उसे जमानत का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी का आवेदन स्वीकार करते हुए उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।