शनिवार, 27 अप्रैल 2013

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत


बाड़मेर जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार रामलाल पुत्र दुर्गाराम जाट नि. मीरपुरा ने मुलजिम मानाराम पुत्र जोधाराम जाट नि. मीरपुरा जालौर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर सार्इकल को तेजगति व लापरवाही से चलाने से स्लीप होकर गिरने से मानाराम की मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह रतनलाल पुत्र मोहनलाल वाल्मीकी नि. हरियाणा ने मुलजिम टेम्पो नम्बर आरजे 04 टीए 1757 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भार्इ नारायणदास के टकर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें