बाड़मेर विधायक ने जटिया समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया - जाटव
लालू हत्याकांड के पीडि़त परिवार को आज भी न्याय का इंतजार
बाड़मेर 27 अप्रेल।
जटिया समाज के युवक लालचंद लालू हत्याकांड के मामले में विधायक की कथित भूमिका को लेकर नाराज चल रहे जटिया समाज के लोगो को बाड़मेर विधायक द्वारा लुभाने के लिए सफेद आंकड़ा में आयोजित किये गयें। कार्यक्रम को जटिया समाज के प्रायोजित कार्यक्रम बताया। प्रदेष कांग्रेस अनु जाति के पूर्व सचिव छगनलाल जाटव ने बताया कि सफेद आकड़ा मंदिर पर जटिया समाज कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां तीन दर्जन लोग उपसिथत हो पायें। उनमें जटिया समाज के उन लोगो की तादाद अधिक रही जो सरकारी कर्मचारी एवं कमठा मजदूर हैं। इस कार्यक्रम का प्रभार व संचालन पी डब्ल्यू डी बाड़मेर के सहायक अभियंता मिश्रीमल जैलिया ने राजनीति दबाव में आकर सरकारी अधिकारी होने के उपरांत अपने कर्तव्य से विमुख होकर किया जो कि सरकारी नियम के विरूद्ध हैं। कार्यक्रम मे व्याख्याता षिवलाल जैलिया, लाइब्रेरीन प्रताप जैलिया, सीएमएचओ सेनेट्ररी स्पैंक्टर देवीलाल खोरवाल, अध्यापक मोतीलाल फुलवारिया, धोरीमन्ना कम्पाउण्डर लीलाराम चौहान षिक्षा विभाग कार्यालय सहायक जेठानंद चौहान, एसबीबीजे बैक केषियर भंवरलाल जैलिया, का आपरेटिव सोसायटी संचालक नरेन्द्र खन्ना, प्रधानाध्यापक भगवानदास जैलिया, प्रधानाध्याक सिमरथाराम जाटोल, नव नियुक्त नोटेरी पबिलक एडवोकेट प्रेम प्रकाष चौहान की उपसिथति भी सिर्फ यह दिखाने के लिए थी की पूरा समाज उनके साथ हैं जबकि ऐसा नही हैं। जाटव ने बताया कि उनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और व कांग्रेस द्वारा इस मामले में हत्यारों को गिरफ्तार करवाने के लिए पहल नही करने से मेरा पीडि़त परिवार आहत हुए हैं। बाड़मेर विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार की मगर पीडि़त परिवार समाज के लोगो के साथ-साथ न्याय के लिए दर - दर की ठोकरे खा रहे हैं। उन्होने बाड़मेर विधायक से जटिया समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर मंदिरो में एकत्रित कर उनके सामने सौंगध खाकर भ्रमित करने की बजाय पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने एवं लालू के हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार कराने की मांग की। मेरा परिवार कांग्रेस के प्रति पूरी निष्ठा रखता है इसलिए कांग्रेस शासन में मेरे भतीज लालू के हत्यारों को सजा मिले यह हमारी मांग न्यायोचित हैं। विधायक द्वारा इस प्रकरण को लेकर जटिया समाज को भ्रम में नही रखकर सच्ची पैरवी कर हमे न्याय दिलायें। उन्होने कहा कि वह कोर्इ राजनीति नही कर रहें। उन पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह निराधार हैं। जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसार्इ ने बताया कि विधायक द्वारा यह कहना कि लालू हत्याकांड को लेकर जटिया समाज को कोर्इ प्रतिनिधि मण्डल उनसे नही मिला, सरासर गलत हैं। समाज का प्रतिनिधि मण्डल कर्इ बार पीडि़त परिवार के साथ विधायक से मिलकर न्याय दिलवाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार कराने के लिए मिला। लेकिन विधायक ने कोर्इ ठोस आष्वासन नही दिया। समय रहते अगर उन्हें न्याय नही मिला तो आने वाले चुनावो मे जटिया समाज कठोर फैसलों लेने को मजबूर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें