गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

बच्ची सहित युवक-युवती के नहर में कूदने का संदेह


बच्ची सहित युवक-युवती के नहर में कूदने का संदेह 


घटना स्थल पर जुटे ग्रामीण, मौके पर पंहुची पुलिस

सांचौर  थाना क्षेत्र के गोलासन सरहद में नर्मदा मुख्य केनाल के गोलासन पुलिया के पास बुधवार को एक युवक,युवती व बच्ची सहित नहर में कूदने की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। 

प्रत्यक्षदर्शी की ओर से ग्रामीणों तथा पुलिस को सूचना देने पर सांचौर पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों व तैराकों की मदद से नहर में डूबे युवक व युवती की तलाश शुरू की।

इधर घटना स्थल के पास एक मतदाता परिचय पत्र, बूटों की जोड़ी, महिला के कपड़े व लेडीज चप्पलें मिली है। मतदाता परिचय पत्र में मफी पत्नी धूड़ा निवासी केसुरी लिखा हुआ है, जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने परिचय पत्र के आधार पर खोजबीन करने पर महिला के पति धूड़ाराम से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी मफी व उसके साथ व्यवसाय में भागीदार मेघा पुत्र परखा जाति कलबी निवासी भड़वल जो मंगलवार से लापता है। प्रत्यक्षी दर्शी के अनुसार युवक-युवती के पास एक छोटा बच्चा भी था जिसे वे साथ में लेकर नहर में कूद गए। समाचार लिखे जाने तक युवक-युवती का सुराग नहीं मिला।

रेल की मांग नहीं हुई पूरी, बंद रहा जालोर

जालोर. रेल बजट के विरोध में बुधवार को जालोर बंद सफल रहा। इस दौरान बाजार में दुकानें नहीं खुली। 



जालोर रेल बजट 2013 में जिलेवासियों की मांगों पर ध्यान नहीं देने के विरोध में बुधवार को एक बार फिर जालोर शहर बंद रहा। सवेरे से ही जिला मुख्यालय पर सभी दुकानें बंद रहीं। सुबह से ही व्यवसायियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया। सवेरे कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। यात्री गाड़ी नहीं मिलने पर नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। इसके बाद बड़ी संख्या में शहरवासी पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां रेल मंत्री और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद लोग पटरी पर बैठ गए। इधर, एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही जोधपुर, बाड़मेर व समदड़ी से बुलाए गए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात थे। 


तैनात रहा पुलिस जाब्ता : बजट से मिली निराशा के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया। सवेरे से ही शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। 

इधर, पुलिस गश्ती दल भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए था। हालांकि दोपहर तक कुछ दुकानें छोड़कर पूरी तरह बंद का असर नजर आया। 


अब भाजपा ने संभाली कमान 

पश्चिम राजस्थान विकास परिषद की ओर से अनशन समाप्ति की घोषणा के भाजपा के पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने आंदोलन जारी रखने का एलान किया। उन्होंने कहा कि रेल की मांग को लेकर आंदोलन आगामी 7 मार्च तक जारी रहेगा, जिसके तहत समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में जिले के सभी स्टेशनों पर ग्रामीण पटरियों पर बैठेंगे। यह आंदोलन शांतिपूर्वक रहेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य जनता की भावना रेल मंत्री तक पहुंचाना है। 

रेल के लिए राजनीति से ऊपर उठकर एकता दर्शानी होगी : गर्ग 

पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि यात्री गाड़ी के संचालन के लिए सभी को सकारात्मक पहल करनी होगा। इस पहल में आमजन के साथ साथ राजनीतिक संगठनों को भी एकता दर्शानी होगी। वे बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य आमजन की मांग रेल मंत्री तक पहुंचाना है, जिससे रेल मंत्री बजट घोषणा पर पुनर्विचार कर इस रेल खंड के लिए यात्री गाड़ी दें। गर्ग ने कहा कि रेल बजट से पूर्व सत्ताधारी राजनेताओं की ओर से सकारात्मक पहल की कमी के कारण जिलेवासियों को बजट से निराशा मिल पाई। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की मांग को रेल मंत्री तक पहुंचाने के लिए भीनमाल, बिशनगढ़, बाकरारोड, रानीवाड़ा समेत अन्य स्टेशनों पर क्रमिक रूप से लोगों को ले जाएगा जो एक सांकेतिक विरोध होगा। 

यह रहा असर 

मंगलवार को रेल बजट से मिली निराशा के बाद जालोर बंद का आह्वान किया गया था। इसके बाद बुधवार सवेरे से बाजार बंद रहा। बंद के दौरान मेडिकल दुकानें भी बंद रहीं। इधर, चाय की थडिय़ों के साथ ढाबे व भोजनालय भी बंद रहने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि बजट से पूर्व भी पश्चिम राजस्थान विकास परिषद के आह्वान पर 20 फरवरी को जालोर जिला बंद पूरी तरह से सफल रहा था। 

स्टेशन पहुंचे लोग पटरी पर बैठे 

प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में सवेरे 11.45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा जाब्ते ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बड़ी संख्या में लोग होने से वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद लोग रेलवे प्लेटफार्म पहुंचे और रेलमंत्री और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ यात्री गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग रेलवे स्टेशन की मैन लाइन समेत लूप लाइनों पर बैठ गए। हालांकि करीब 15 मिनट के दौरान ट्रैक से एक भी ट्रेन नहीं गुजरी। इसके बाद 12 बजे ये लोग पुन: स्टेशन से शहर की ओर रवाना हो गए। 

ट्रैक जाम करने पर मामला दर्ज 

रेल लाइन पर अनधिकृत प्रवेश करने व रेलवे ट्रैक जाम करने पर आरपीएफ समदड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर केसी मीणा ने बताया कि ट्रैक जाम करने के मामले में पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, ललित पोरवाल, अमन मेहता, रतन सुथार, अशोकसिंह जेतावत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने बताया कि अनय लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

परिषद का अनशन समाप्त 

यात्री गाड़ी की मांग पर 16 दिन से अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को बुधवार सवेरे 10.15 बजे कलेक्टर राजन विशाल ने ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। गौरतलब है कि यात्री गाड़ी की मांग पर पीरसिंह राजपुरोहित, हरिसिंह राजपुरोहित, अशोकसिंह जेतावत, पुखराज माली, जगदीश प्रजापत व मनोहरलाल वैष्णव अनशन पर थे। पश्चिम राजस्थान विकास परिषद के अध्यक्ष जालमसिंह ने कलेक्टर को बुधवार को ज्ञापन सौंपकर सवा दस बजे से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।

जबरदस्ती विद्यालय बंद करवाने पर रोष 

जालोर. जालोर शहर में निजी विद्यालय संघ की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके तहत किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल के दौरान पूर्व में विद्यालय प्रशासन को विश्वास लेने का निर्णय किया गया। जिलाध्यक्ष केएन भाटी ने कहा कि बंद के दौरान असामाजिक तत्वों ने विद्यालयों को जबरदस्ती बंद करवाकर छात्रों को भयभीत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार भविष्य में होने पर किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल में समर्थन देने पर पुनर्विचार किया जाएगा। 



मुस्लिमों पर भाजपा रुख बदले तो सपा साथ : मुलायम




मुस्लिमों पर भाजपा रुख बदले तो सपा साथ : मुलायम

loading...

 नई दिल्ली  समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में उनकी पार्टी भाजपा के प्रति सोच बदल सकती है। बशर्ते भाजपा मुसलमानों और कश्मीर के बारे में अपनी सोच और नीति बदल ले। मुलायम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभक्ति, भाषा और सीमा सुरक्षा के मसलों पर सपा के भाजपा से कोई मतभेद नहीं हैं। यादव ने राजनाथ के भाषण में समाजवाद के उल्लेख की तारीफ की।

राम मंदिर के मसले पर सपा प्रमुख ने कहा कि यह अध्याय खत्म हो गया है। हमारे मस्जिद के मसले पर भाजपा से मतभेद हैं। भाजपा की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों के संबंध में चुटकी ली। कहा कि संघ की शाखाओं में जाने से भाजपा का अल्पसंख्यकों के प्रति नजरिया बदल सकता है।

यादव ने भाजपा और सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुसलमान जेवरात बनाने में माहिर हैं। आप और दूसरी तरफ जो बैठे हैं वे इन गहनों को पहनने वाले हैं।



जेटली के फोन टैपिंग पर राज्यसभा में हंगामा

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली के टेलीफोन टैप किए जाने के मामले में बुधवार को सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। प्रश्नकाल शुरु होते ही समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाया।

किशोर उम्र सीमा घटाने का इरादा नहीं : तीरथ

महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने राज्यसभा में कहा कि हम इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं। तीरथ ने बताया कि जेएस वर्मा कमेटी ने सिफारिशों में आयु सीमा घटाने के सुझाव का समर्थन नहीं किया है। दिल्ली दुष्कर्म मामले के बाद इस कमेटी का गठन हुआ था।

शातिर नकबजन बना फर्जी टीटीई, ट्रेन में पकड़ा गया




शातिर नकबजन बना फर्जी टीटीई, ट्रेन में पकड़ा गया



मारवाड़ जंक्शन. भीलवाड़ा के टीसी जितेंद्र कुमार के चुराए गए प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड।

मारवाड़ जंक्शन

ट्रेन में फर्जी टीटीई (ट्रेन टिकट एक्जामिनर) बनकर बिना टिकट यात्रा कर रहे हरियाणा के शातिर नकबजन विकास जांगिड़ को जीआरपी ने बुधवार को पकड़ लिया। नकबजनी के एक मामले में यह आरोपी गत 9 फरवरी को ही भीलवाड़ा जेल से रिहा हुआ था। जेल से छूटते ही उसने भीलवाड़ा में रेलवे के टीटीई जितेंद्र कुमार के घर में चोरी की वारदात कर उसका पर्स, टीटीई का परिचय पत्र, आईकार्ड व नकदी चुराई थी। जितेंद्र कुमार के टीटीई के परिचय पत्र को दिखाकर उसने बुधवार को भी ट्रेन के टीटीई को छकाने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ा गया। मारवाड़ जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी देवाराम पोसवाल ने बताया कि बुधवार को बेंगलूरु एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आबूरोड के पास बिना टिकट यात्रा कर रहे विकास जांगिड़ (25) पुत्र जगदीश निवासी बालसमंद, हिसार (हरियाणा) को टीटीई ने पकड़ा। उसने खुद को टीटीई बताया, लेकिन टीटीई को संदेह होने पर मारवाड़ जंक्शन में जीआरपी पुलिस को बुलाकर उसे सौंपा गया। पूछताछ में पता चला है कि विकास नाम का यह आरोपी शातिर नकबजन है, जो चोरी के एक मामले में 9 फरवरी को ही भीलवाड़ा जेल से रिहा हुआ है। जेल से छूटते ही उसने भीलवाड़ा में रेलवे के टीटीई जितेंद्र कुमार के घर में चोरी कर वहां से नकदी व अन्य दस्तावेज चुरा लिए।

 आरोपी ने आबूरोड में एक व्यक्ति की जेब काटकर 900 रुपए भी चुराए थे। बुधवार को वह आबूरोड से ट्रेन में बैठकर अजमेर की ओर जा रहा था। आरोपी के पास दो मोबाइल, महंगी घड़ी व भीलवाड़ा से चुराए टीटीई के आईकार्ड व अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। पूर्व में वह फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से वसूली करने के आरोप में जोधपुर में भी पकड़ा गया था। आरोपी को आबूरोड जीआरपी पुलिस को सौंपा गया है, जो मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

जैसलमेर अवैध कब्जों को किया ध्वस्त

अवैध कब्जों को किया ध्वस्त
जैसलमेर। जैसलमेर मे बुधवार को नगरपरिषद प्रशासन की टीम की ओर से अतिक्रमण व अवैध कब्जो को हटाया गया। नगरपरिषद की ओर से एकाएक की गई कार्रवाई से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। सुबह नगरपरिषद का अतिक्रमण निरोधी दस्ता जेसीबी के साथ पुलिस लाइन कच्ची बस्ती पहुंचा और एक-एक करके आठ अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद नगरपरिषद की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स रोड पर दो सौ फीट की दीवार को ध्वस्त कर दिया और करीब दो करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। ऎहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता भी कार्रवाई के दौरान बुलाया गया।

नगरपरिषद की ओर से बुधवार को अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में 60 फीट की रोड पर बने आठ अवैध निर्माणों को हटाया गया। नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी ने पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में रोड पर आए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर अन्य अतिक्रमियों को किसी भी भूमाफियों के बहकावे में आकर नियमन के लिए नया अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इस दौरान आयुक्त माहेश्वरी ने शहर का भ्रमण किया, जिसमें रामनगर कॉलोनी व एयर फोर्स रोड पर कई तरह के सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पाए गए। अभियान में सहायक अभियंता राजकुमार सिंघल, कनिष्ठ अभियंता अयूब अली, वार्ड पार्षद खींवसिंह, अतिक्रमण कमेटी अध्यक्ष गोपालसिंह, अतिक्रमण निरोधी दल के प्रभारी सार्दुलसिंह सोढ़ा, द्वारकाप्रसाद श्रीमाली, रविंद्र ओटवाल व भगवानाराम सेवक साथ थे। आयुक्त ने सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने नगरपरिषद् की भूमि पर अतिक्रमियों के नाम व पते प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस मे मामले दर्ज करवाए जा सके।

उम्र मात्र 14 -15 साल, किशोर ने सात साल की बच्ची से किया रेप

पाली.बगड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को दिन में एक किशोर सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए टीमें पहाड़ी इलाके में घूम रही हैं। घटना के समय पीड़िता की माता खेत में मजदूरी पर गई हुई थीं, जबकि पिता ट्रक लेकर कहीं बाहर गया हुआ था। बाल अपचारी की उम्र 14-15 साल के बीच बताई जाती है, जो पीड़िता का रिश्तेदार है।देर शाम तक इस संबंध में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया गया था।

जानकारी के अनुसार दोपहर बाद खाना खाने के लिए पीड़िता की माता झोपड़े में पहुंचीं तो घटनाक्रम का खुलासा हुआ। सूचना मिलने के बाद बगड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और पीड़िता को सोजत अस्पताल पहुंचाया। यहां पीड़िता का मेडिकल नहीं होने के कारण पुलिस दल उसे लेकर पाली पहुंचा।

पाली में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में ले जाया गया। बगड़ी थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि आरोपी बाल अपचारी घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए टीमें पहाड़ी इलाके में भेजी गई हैं। पीड़िता का पिता ट्रक चलाता है, जिसे भी सूचना देकर बुलाया गया है।

पीड़िता छोटे भाई-बहन के साथ अकेली थी

घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की बताई जाती है। उस समय सात साल की पीड़िता अपने छोटे भाई-बहन के साथ झोपड़े के बाहर खेल रही थी। इस दौरान बाल अपचारी बकरियां चराते हुआ वहां पहुंचा। आरोपी मौका देख कर पीड़िता को झोपड़े में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद वह बकरियां वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। आरोपी खेतों के पास पहाड़ी इलाके में कहीं छिप गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की पत्नी का निधन



भोपाल। कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी आशा सिंह का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को राघौगढ़ में होगा। आशा सिंह के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने बताया कि इस दु:खद समाचार के बाद गुरुवार को दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।

राज ठाकरे-एनसीपी में ठनी, काफिले पर हमला, तोड़फोड़



मुंबई। महाराष्ट्र में एमएनएस और एनसीपी की लड़ाई सड़कों पर आ गई है। मंगलवार की रात अहमदनगर में एमएनएस अध्यक्ष राजठाकरे के काफिले पर पथराव हुआ। आरोप अजित पवार के समर्थकों पर है। जवाब में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मुंबई और ठाणे में एनसीपी के दफ्तरों पर हमले किए और अजीत पवार के पुतले फूंके। पुलिस ने पुतला फूंक रहे 15-20 लोगों को हिरासत में ले लिया।
राज ठाकरे-एनसीपी में ठनी, काफिले पर हमला, तोड़फोड़
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ शरद पवार के भतीजे और राज्य के उप मुख्यमंत्री का पुतले और पोस्टर जलाए, बल्कि एनसीपी के दफ्तरों पर भी हमला किया। एमएनएस कार्यकर्ताओं का गुस्सा ये खबर मिलने के बाद भड़का कि अहमदनगर में अजित पवार समर्थकों ने राजठाकरे के काफिले पर हमला किया। बाद में पुलिस ने पुतला फूंक रहे 15-20 लोगों को हिरासत में ले लिया।राज ठाकरे ने जिस तरह से सोलापुर में असंसदीय भाषा का उपयोग किया था पार्टी का कार्यकर्ता उससे नाराज था। आज राज ठाकरे के खिलाफ कुछ प्रदर्शन किया गया था। एनसीपी के कई कार्यालय हैं। खबर है कि कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय पर पत्थर फेंके हैं। रात में ही मुंबई और ठाणे के एनसीपी दफ्तरों पर हमले शुरु हो गए। हिंगोली में एनसीपी दफ्तर पर हमला किया गया, एनसीपी नेता आसिफ भामला की गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ की गई। भामला समर्थकों ने थाने में जाकर हंगामा मचाया। उधर ठाणे में भी एनसीपी के दफ्तर पर पत्थरबाजी की गई। ये वही दफ्तर है जहां एनसीपी नेता जीतेंद्र आह्वाड बैठते हैं।
आह्वाड का कहना है कि हमला उनकी गैरमौजूदगी में छिपकर किया गया। मैं उठ कर गया ही था कि पाता चला कि किसी ने हमला किया। एनसीपी दफ्तरों पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस सतर्क हुई। पुलिस ने तत्काल एनसीपी दफ्तरों की सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस की गाड़ियां एनसीपी दफ्तरों के इर्द-गिर्द चक्कर काटने लगीं। उधर दफ्तरों पर हमले की खबर पाते ही एनसीपी कार्यकर्ता भी लामबंद होने लगे और करारा जवाब देने की बात करने लगे।

दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव हैं और उसके बाद विधानसभा चुनाव भी। इन दोनों चुनावों में राज ठाकरे की एमएनएस अब तक कोई कामयाबी नहीं हासिल कर सकी है। लिहाजा एकला चलो का नारा दे चुके राजठाकरे अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने की कवायद में लगे हैं, लेकिन अब तक एमएनएस की कारगुजारियों से मुंह फेरती रही एनसीपी अचानक इतनी आक्रामक क्यों हैं ये चौंकाने वाली बात है। कुछ लोग इसे पवार परिवार की अंदरूनी कलह और अजित पवार की अपनी छवि चमकाने की कवायद भी मान रहे हैं।

राज ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि वो फिलहाल एकला चलेंगे। ऐसे में उनके आगे अपने लिए ज्यादा जगह बनाने की चुनौती है लिहाजा वो इस कवायद में हैं और एनसीपी को अपने गढ़ बचाने की। लिहाजा ये टकराव आगे क्या रंग लेता है ये देखने की बात होगी।

आरपीएफ जवानों ने दम्पती को ट्रेन से फेंका!

आरपीएफ जवानों ने दम्पती को ट्रेन से फेंका!
मुज्जफरनगर। रेल बजट के ठीक एक दिन बाद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में एक बुजुर्ग दंपती को आरपीएफ के जवानों ने कथित रूप से चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर रेलवे का कहना है कि आरपीएफ के जवानों ने धक्का नहीं दिया था। महिला गलती से ट्रेन से गिर गई थी। रेलवे पूरे मामले की जांच कर रहा है। हालांकि एसआई रामचंद्रन और कांस्टेबल सुभाष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

निजी चैनलों के मुताबिक बुजुर्ग दंपती गलती से शताब्दी ट्रेन में चढ़ गई थी। सिंचाई विभाग में काम करने वाले राजेश्वर त्यागी पत्नी संतोष के साथ मुज्जफुरनगर से सहारनपुर जा रहे थे। दोनों के पास एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट भी था लेकिन गलती से दोनों देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ गए। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के दो जवानों ने बुजुर्ग दंपती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रैक पर गिरने से संतोष देवी की मौत हो गई जबकि राजेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।

गृहराज्यमंत्री को राज्यसभा में लगी फटकार

गृहराज्यमंत्री को राज्यसभा में लगी फटकार
नई दिल्ली। देश में कितने आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारी पिछले साल अपराधिक मामलों में अभियुक्त बनाए गए हैं, इसका आंकड़ा नहीं मिलने पर राज्यसभा के सभापति डा. हामिद अंसारी ने बुधवार को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री की खिंचाई की। डा. अंसारी प्रश्नकाल के दौरान इस सवाल का अधूरा जवाब मिलनेपर इतने नाराज हुए कि उन्होंने गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह को बाद में बोलने भी नहीं दिया और इस सवाल को स्थगित करते हुए उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान बाद में इसका पूरा जवाब दिया जाएगा।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के टीके रंगराजन ने एकलिखित प्रश्न में यह पूछा कि वर्ष 2012 के अंत तक कितने आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। उनमें से कितने निलंबित हुए और कितने गिरफ्तार हुए। सिंह ने कहा कि हमें केवल 11 राज्यों में ही सूचना मिली है। यह सुनते ही विपक्षी सदस्य उखड़ गए। भाजपा के वेंकैया नायडू ने सभापति डा. अंसारी से कहा कि इस सवाल को स्थगित किया जाए क्योंकि सरकार के पास पूरी जानकारी नहीं है। पूरी सूचना एकत्र होने के बाद ही इसका जवाब आना चाहिए।

इस पर डा. अंसारी ने भी कहा कि किसी सवाल का आशिंक जवाब नहीं दिया जाएगा। तभी सिंह को उनके मंत्रालय के अधिकारियों ने कागज का एकपुर्जा भेजा, तब उन्होंने कहा कि मेरे पास इसका जवाब है। लेकिन डा. अंसारी ने उन्हें बोलने नहीं दिया। विपक्षी सदस्य सरकार के इस अधूरे जवाब पर टीका-टिप्पणी करते रहे। सिंह ने दोबारा डा. अंसारी की तरफ मुखातिब होकर कहा कि मेरे पास इस प्रश्न का जवाब है। लेकिन डा. अंसारी नहीं माने, उन्होंने उन्हें बोलने नहीं दिया। विपक्षी सदस्यों ने जानना चाहा कि इसका जवाब कब मिलेगा तो ड़ा. अंसारी ने कहा कि इस सत्र में जवाब दे दिया जाएगा।. उसके बाद चुपचाप डा. सिंह अपनी सीट पर बैठ गए।

दो थानेदारों के खिलाफ अरेस्ट वारंट

दो थानेदारों के खिलाफ अरेस्ट वारंट
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने थानों से मासिक वसूली के मामलें में बुधवार को दो थानाधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए वहीं इस प्रकरण में निलंबित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा एवं उनके कथित दलाल रामदेव ठठेरा की न्यायिक हिरासत आगामी दो मार्च तक बढ़ा दी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राजेश मीणा को जयपुर के केन्द्रीय कारागार से तथा रामदेव को अजमेर केन्द्रीय कारागार से कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान ही ब्यूरो के अधिवक्ता ने एक आवेदन देकर थानों से मासिक वसूली प्रकरण में लाइन हाजिर किए गए थानाधिकारियों में से दो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की। एसीबी ने इस प्रकरण में लाइन हाजिर किए गए थानाधिकारी संजय शर्मा और अशोक विश्नोई के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए आगामी 13 मार्च तक गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

अधिवक्ता राजेश मीणा ने आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने का समय मांगा जिस पर न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि आगामी दो मार्च तक बढ़ा दी। एसीबी की ओर से न्यायालय को अवगत कराया गया कि इस मामलें में फरार चल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत जारी गिरफ्तारी वारंट की अवधि समाप्त हो गई है और अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है अत: इसकी भी अवधि बढ़ाई जाए। इस पर न्यायाधीश ने गिरफ्तारी वारंट की मियाद आगामी 13 मार्च तक बढ़ा दी।

जैसलमेर - नाबालिग बालिका से हुआ दुष्कर्म /

जैसलमेर - नाबालिग बालिका से हुआ दुष्कर्म /
जैसलमेर सरहदी जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया .पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूपगढ़ क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग बालिका रामगढ के रायमला नहरी क्षेत्र में अपने मुरब्बे पर अकेली थी जिसे उसके पास वाले मुरब्बे पर ही कार्य करने वाले एक 45० वर्षीय अधेड़ की नज़र उस पर पड़ी और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया, बच्ची ने जब अपने परिवार वालों को इसके बारे में बताया तो पीडिता के परिवार जन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, आरोपी मौके से फरार हो गया था , पुलिस ने धारा 376 व् बाल संरक्षण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और टीम बना आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

उभरती एक्ट्रेस से स्पॉट ब्वाय ने करा रेप

उभरती एक्ट्रेस से स्पॉट ब्वाय ने करा रेप
मुंबई। फिल्म का फायनेंसर बताने वाले 23 वर्षीय स्पॉट ब्वाय ने एक उभरती अभिनेत्री को बडे बैनर तले काम दिलाने का वादा कर लड़की के साथ कथिरूप से बलात्कार किया।

नवीं मुंबई के वासी की रहने वाली 22 वर्षीय पीडिता फिल्मों में पिछले माह काम की तलाश कर रही थी और उसी दौरान पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के मोतीलाल नगर स्टूडियों के बहार उसकी मुलाकात मुस्तफा अलीखान से हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडिता फिल्म में काम करना चाहती थी और इसके लिए मुस्तफा ने उसे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। लेकिन इसके बावजूद जब लड़की को फिल्म में काम मौका नहीं मिला तो उसने पिछले सप्ताहांत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अभावग्रस्त गांवों में नरेगा से मिलेगा 150 दिन का रोजगार

अभावग्रस्त गांवों में नरेगा से मिलेगा 150 दिन का रोजगार

प्रदो के बारह जिलों के अभावग्रस्त गांवों में ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो।
बाड़मेर, 26 फरवरी। प्रदो के बाड़मेर समेत 12 जिलों के अभावग्रस्त गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने संबंधित जिला कलेक्टरों को अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी करने के निर्दो दिए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि वर्ष 201213 के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अभावग्रस्त घोषित इलाकों में 100 दिन से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नरेगा साफटवेयर में मस्टररोल जारी करने के लिए आवयक प्रावधान कर दिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने बाड़मेर, अजमेर,बांसवाड़ा, बीकानेर,नागौर,झुंझनू,जोधपुर, चुरू, राजसमंद,पाली, जैसलमेर एवं सीकर के जिला कलेक्टरों को अभावग्रस्त इलाकों में 150 दिन तक का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्दो दिए हैं। अतिरिक्त रोजगार केवल अभावग्रस्त इलाकों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित कार्यक्रम अधिकारियों को केवल अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी करने के निर्दो दिए गए है। यदि गैर अभावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त रोजगार के लिए मस्टररोल जारी किए गए तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी की होगी।
नरेगा में 3.78 करोड़ के 122 कार्य स्वीकृत
बाड़मेर, 26 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना एवं सिवाना पंचायत समिति में 3.78 करोड़ के 122 कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की कुाीप ग्राम पंचायत में रबारियों की ाणी एनिकट मरम्मत कार्य के लिए 15.57 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। धोरीमन्ना पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ 63 लाख 90 हजार के 121 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत मांगता में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 56 कार्य, मैदान समतलीकरण के तीन कार्यों के लिए कुल 92.07 लाख, भीमथल ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 15 कार्य लागत 19.50 लाख, मौखाबा खुर्द ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क मौखाबा खुर्द से खडाली सरहद तक 10 लाख, जेठा नाडी एवं बंधा निर्माण के लिए कुल 27.41 लाख, केकड़ ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क का एक एवं बांध निर्माण के दो कार्यों के लिए कुल 32.95 लाख, बामड़ला ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क एक, तीन बांध निर्माण एवं मैदान समतलीकरण के एक कार्य के लिए कुल 36.73 लाख, सोनड़ी ग्राम पंचायत में कच्चे बांध के तीन, टांका निर्माण के 8 कार्यों के लिए 39.12 लाख, नेहरों की नाडी ग्राम पंचायत में कच्चा बांध एवं नाडी खुदाई के एकएक,खेल मैदान समतलीकरण के दो, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए कुल 38.43 लाख, गुड़ामालानी ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई एवं ग्रेवल सड़क के एकएक कार्य के लिए कुल 42.22 लाख, पीपराली ग्राम पंचायत में नाडी विस्तार कार्य पूंजाबेरी के लिए 9.68 लाख, भाौभाला दार्न ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 19 कार्यों के लिए 25.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

पुलिस अधीक्षक का जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने पर जोऱ

पुलिस अधीक्षक का जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने पर जोऱ

जिले के समस्त कार्यालयों एवं थानों के नोटिस बोर्ड पर स्लोगन चस्पा

जैसलमेर जिला जैसलमेर में पुलिस विभाग के कार्य को जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अति0 पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त वृताधिकारियों,थानाधिकारियों को अपनेअपने कार्यालयों एवं थाना के नोटिस बोर्डो पर ॔॔न जाति, न धर्म ,न क्षेत्र, देश सर्वोपरि जय हिन्द॔॔ से संबंधी स्लोगन लगाने हेतु आदेश दिये गये तथा उपरोक्त स्लोगन को महत्व देने हेतु निर्देशित करते हुए, समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली में भी उपरोक्त स्लोगन को अपनाते हुए कार्यालय एवं थाना पर आने वाले परिवादी एवं अन्य व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई जाति, धर्म एवं क्षैत्र को महत्व न देते हुए समस्त को बराबर का दर्जा देने एवं स्लोगन के अनुसार देश सर्वोपरी जय हिन्द पर अमल करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी को स्लोगन की महता एवं गम्भीरता को समझते हुए भविष्य में निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके।