मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

माघ पूर्णिमा के चाँद तले बही लोक संसकृति की सरिताएं


सम में भव्य आतिशबाजी के साथ तीन दिवसीय मरु महोत्सव सम्पन्न
सम के रेतीले धोरों पर उमडा सैलानियों का ज्वार
माघ पूर्णिमा के चाँद तले बही लोक संसकृति की सरिताएं
   
जैसलमेर, 26 फरवरी/ जैसलमेर में जग विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव का समापन सोमवार रात सम के लहरदार रेतीले धोरों पर माघ पूर्णिमा की चॉंद तले भव्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी के साथ हो गया।
   समापन समारोह में जिला कलक्टर शुचि त्यागीसीमा सुरक्षा बल जैसलमेर साउथ के उपमहानिरीक्षक वी.एस राजपुरोहितजिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरीस्टेट ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के महानिदेशक अजय नकीब के साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों की साक्षी में सांस्कृतिक संध्या में चार चाँद लग गए।
   सांस्कृतिक संध्या में ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति से ओत प्रोत प्रस्तुत किये गये भव्य एवं आकर्षक लोक गीतों एवं लोक नृत्यों ने दर्शकों मोहित कर दिया। सम के लहरदार रेतीले धोरे हजारों दर्शकाें के जमघट से रंग बिरंगे दिखते रहे। सांस्कृतिक संध्या में जैसलमेर के बरना के  अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार गाजी खां बरना एवं उनकी टीम ने ‘‘दमादम मस्त कलन्दर अली का पहला नम्बर......‘‘ एवं ‘‘नींबूड़ा‘‘ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी वहीं इन कलाकारों ने लोकवाद्य यंत्रों की जुगलबन्दी को प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर दिया।
   नागौर जिले के मालापुरा के जसनाथी भक्त रघुनाथ एवं उनके दल ने जसनाथी भजन को प्रस्तुत करते हुए तीन क्विंटल आग के अंगीरों पर अग्नि नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकाें को एकदम अचम्भित कर दिया एवं दर्शकों का हुजूम उनके आग के गोले तक दौड़ पड़ा। इस अग्नि नृत्य को देखकर रौंगटे खड़े हो गये। सांस्कृतिक संध्या में मूलसागर (जैसलमेर) के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार तगाराम भील ने अलगुजा वाद्य यंत्र पर राजस्थानी लोक गीतों की धुनें बिखेर कर पूरे माहौल को संगीत से सरोबार कर दिया।
   सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोधपुर के प्रसिद्ध कालबेलिया कालूनाथ एण्ड  पार्टी के संगीत निर्देशन में कालबेलिया नृत्यागंनाओं द्वारा बीन की धुनडफली की ताल एवं ढोलक की थाप पर नागिन की तरह बलखाती हुई शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह वाही लूटी।
   इस अवसर पर बाड़मेर के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी ने विरह का गीत कुरजाँ पेश किया वहीं बीकानेर के मनमोहन जोशी ने बांसुरी वादन से पूरे माहौल को कान्हा के रंग में रंग दिया। इस सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत पादरली के गंगा एण्ड पार्टी द्वारा बाबे की स्तुति से किया जिसमें दैनिक दिनचर्या में आने वाले 13 कार्यो का जीवन्त प्रदर्शन दर्शाया गया।
   बूंदी की उषा शर्मा ने मूमल महेन्द्रा की प्रेम गाथा से ओत-प्रोत ‘‘काली काली काजलिये री कोर‘‘ राजस्थानी लोकगीत की प्रस्तुति की वहीं बीकानेर के ख्यातनाम टीवी कलाकार नवरत्न किराडु ने सूफी कलाम ‘‘छाप तिलक चीनी मुझसे नैना मिलाईके....‘‘ की प्रस्तुति से दर्शक आनन्दित हो उठे।
   बीकानेर के ही शशि कुमार ने शादी समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रम कच्ची घोड़ी का नृत्य काफी उत्साहवर्धन करता रहा। इस सांझ में बीकानेर के ठाकुरदास ने विभिन्न पक्षियों एवं पशुओं की बोलियों को हूबहू प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी एवं दर्शक इन आवाजों को सुनकर अपनी हँसी को रोक न पाए।
   सम के लहरदार रेतीले धोरों पर सांस्कृतिक संध्या के समापन पर शानदार रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई जिससे पूरा आसमान रंगीन रोशनी से झिलमिला उठा।
   कार्यक्रम का संचालन जफर खां सिंधी ने किया वहीं अंग्रेजी में कमेन्ट्री किशोर सिंह राजपुरोहित ने की। इस अवसर पर धोरा दौड़ (पुरुष एवं महिला वर्ग) के विजेताओं को जिला कलक्टर एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में उपनिदेशक पर्यटन विभाग हनुमानमल आर्य ने मरु महोत्सव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताया। पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम को हजारों दर्शकाें ने उत्साह से देखा एवं कार्यक्रमाें को अपने केमरों में कैद किया।
---000---

बिजली कनेक्सन महंगे कर किसानो पर डाला बोझ ...मानवेन्द्र सिंह



बिजली कनेक्सन महंगे कर किसानो पर डाला बोझ ...मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहाकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने घरेलु बिजली कनेक्सनो की दर चुपचाप बाधा किसानो के हितो के साथ कुठाराघात किया हें ,जहां पूर्व में साढ़े तीन हजार में कनेक्सन मिलता था आज सवा लाख रुपये कनेक्सन के लगते हें ,सिंह आज गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र के रामजी की गोल में जन सभा को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजीव गांधी विद्युत् योजना में भरष्टाचार सबके सामने हें ,इस योजना में विभाग द्वारा वरीयता क्रम को छोड़ प्रभावशाली लोगो को पहले कनेक्सन दिए जा रहे हें वही यह योजना पैसा उगाही का जरिया बन गई हें ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल में गुडा धोरीमन्ना को नर्मदा नहर का पानी नसीब नहीं नहीं हुआ ,पूरा इलाका पेयजल की समस्या से जुंझ रहा हें ,उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार किसानो के हित का काम करना नहीं चाहती ,उन्होंने कहा की मौसम आधारित फसल बीमा के जरिये किसानो के साथ सरकार सबसे बड़ा धोखा करने जा रही हें ,उन्होंने कहा की पाप का घड़ा भर चुका हें आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीता कर सुशासन की राह आसन करे .इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के मोनिटरिंग सलाहकार लाधू राम विश्नोई ने कहा की अब आम जनता को जागना होगा इस कुशासन से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने कहा की राज्य सरकार गुडा विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं होने देती ,उन्होंने कहा की लोग आज भी भाजपा की वसुंधरा राजे के शुशासन को याद करते हें .उन्होंने आह्वान किया की कांग्रेस की भरष्ट सरकार को उखाड़ फेंके इस बार विधानसभा चुनावों में .मंगलवार को मानवेन्द्र सिंह ने बेरी गाँव ,सुदा बेरी ,अरनियाली ,मानकी ,बांटा ,आलपुरा और पीपराली में जन सभाओ को संबोधित किया ,इस दौरान अनेक सभाओ में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की .उनके साथ सुखराम विश्नोई ,सुदा बेरी सरपंच , अरनियाली सरपंच दिनेश विश्नोई सहित भाजपा के मंडल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे .


मानवेन्द्र आज कई गाँवो का करेंगे दौरा 

बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह बुधवार को बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के रडवा ,बालेरा ,जसी ,मारुडी ,दारुडा ,त्रिसिंग्दी ,देरासर और दुदाबेरी में जन सभाओ को संबोधित करेंगे .-- 

सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

सम के धोरोें पर रेगिस्तानी जहाज की दौड़ ने बिखेरा आकर्षण

सम के धोरोें पर रेगिस्तानी जहाज की दौड़ ने बिखेरा आकर्षण

   
जैसलमेर, 25 फरवरी/मरु महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सम में राजस्थान केमल रेस संघ के तत्वाधान में ऊंटों की दौड आयोजित की गई जिसमें 50 ऊॅंट दौड़ धावकाें ने भाग लिया जिसमें 10-10 ऊंटों की पॉंच हीट दौड़ रखी गई जिसमें 3-3 प्रतिभागी विजयी रहे।
   अन्तिम दौड में 14 ऊंटों की दौड हुई जो मीटर की थी। जिसमें प्रथम सगरों की बस्ती के साबुदीनद्वितीय साबु खां एवं तृतीय समाणे खां रहे। इन विजेताओं में से प्रथम को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं शील्ड बीएसएफ के डीआईजी डी. एस. राजपुरोहित ने प्रदान की। द्वितीय पुरस्कार हजार रुपये नगद व प्रमाण पत्र जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने प्रदान की एवं तृतीय विजेता को हजार रुपये का नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा प्रदान किया गया।
   इस दौड़ के प्रायोजक होटल रंगमहल के पृथ्वीराज सिंह थे। इस अवसर पर सम की प्रधान लक्ष्मीकंवरनगरपालिका के आयुक्त आर.के माहेश्वरीउपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थसरपंच कासम खां के साथ हजारों की तादाद में दर्शक उपस्थित थे।
   धोरों पर पदचापों की धमाल पहली बार
   पहली बार सम में पुरुष और महिलाओं की 800 मीटर दौड़ आयोजित की गई। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता सीकर के जयराम मीणाद्वितीय भोजराज सिंह और तृतीय सरवन राम रहे। इसी प्रकार महिला दौड़ में पांच महिलाओं ने भाग लिया जिसमें रतनपुर की लीला कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मुम्बई की आदित्य पिण्टो द्वितीय स्थान पर रही एवं मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) की सुजाता चौधरी तृतीय स्थान पर रही।

दिल्ली दहलाने की साजिश,बम डिफ्यूज

दिल्ली दहलाने की साजिश,बम डिफ्यूज
नई दिल्ली। हैदराबाद के गुरूवार को हुए धमाकों की जख्म अभी सूखे भी नहीं कि सोमवार हो आतंककारियों ने दिल्ली को दहलाने की नाकाम कोशिश कर डाली। हालांकि,समय रहते दिल्ली पुलिस और एनएसजी ने इन नापाक इरादों को नाकाम कर दिया और दिल्ली बाल-बाल बच गई।

छावनी क्षेत्र में सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के बाहर एक लावारिस मिले एक बैग में रखे एक बम को सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस को दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि अस्पताल परिसर के बाहर एक संदिग्ध बैग पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने बैग में संदिग्ध सामग्री की जांच के बाद एनएसजीसे मदद मांगी। इस पर एनएसजी के बम निरोधक दस्ते की मदद से शाम पांच बजे बम को निष्क्रिय कर दिया गया।

3 दिन बाद दिल्ली पर वार

उल्लेखनीय है 21 फरवरी की शाम हैदराबाद के दिलसूखनगर को आतंककारियों ने निशाना बनाया था। और उस दिल दहलाने वाली घटना के ठीक तीन दिन बाद ही दिल्ली में दहशत फैलाने की नाकाम कोशिश की गई।

मणिपुर में भी दो बम बरामद

मणिपुर पूर्व के लइफम खुनोऊ में पुलिस ने सोमवार को एक मकान में छिपाए गए दो शक्तिशाली बम बरामद किए। पुलिस ने बताया कि इम्फाल पूर्व पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार करिने के बाद ये बम बरामद किए। इसके बाद विशेषज्ञों को बुलाया गया और बमों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इनमें एक व्यक्ति की शिनाख्त ई.गुणेशर के रूप में हुई है। इम्फाल निवासी गुणेशर गौहाटी उच्च न्यायालय में कर्मचारी है।

जैसलमेर रेलवे ओवरब्रिज का विस्तार करने की मांग

जैसलमेर रेलवे ओवरब्रिज का विस्तार करने की मांग



जैसलमेर। पर्यटन नगरी जैसलमेर जिला प्रशासन और पर्यटन उद्योग से जुडे प्रतिनिधियों ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन के छोटे ओवरब्रिज को मौजूदा यात्री भार एवं पर्यटकों की आवक को देखते हुए विस्तार करने की मांग की है।

जैसलमेर के पुलिस उपअधीक्षक शायर सिंह ने बताया की जैसलमेर में गत महीने आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान संकरे रेलवे ओवरब्रिज पर कोई हादसा न हो इसके लिए पुलिस बल ने इस पर प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी थी। कांस्टेबल भर्ती के दौरान ब्रिज पर पुलिसकर्मी तैनात कर इस पर आवागमन रोक दिया था।

जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के अनुसार जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर बरसों पहले बना ओवरब्रिज छोटा होने के कारण यात्रियों एवं पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्री भार के लिहाज से यह ओवरब्रिज काफी छोटा है। पर्यटकों की अचानक आवाजाही बढ़ने पर हर समय हादसा होने की आशंका रहती है।

रेल यात्री रवि पंडित ने बताया कि जैसलमेर आने वाले रेल यात्रियों को यहां स्टेशन से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ओवरब्रिज पर उमड़ी भीड के बीच उन्हें स्टेशन पार करने में काफी समय लगता है।

जैसलमेर के सामाजिक कार्यकर्ता राजू राम प्रजापत ने बताया कि जोधपुर व बीकानेर से जैसलमेर आने वाली सवारी गाड़ी का ठहराव सामान्यतया स्टेशन संख्या दो पर ही होता है इस दौरान किसी यात्री की मामूली लापरवाही अन्य यात्रियों के लिए भी भारी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज छोटा होने के कारण यात्रियों की भीड़ में वरिष्ठ नागरिकों, नि:शक्तों और वृद्धों के लिए काफी पीड़ा होती है। उन्हें स्टेशन से दूसरे छोर पर जाने के लिए अधिक परेशानी का सामना करना होता है।

जैसलमेर टूर ऑपरेटर राजकुमार तंवर ने बताया कि इलाहाबाद में हुए हादसे से जैसलमेर में भी सबक लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सत्र के दौरान पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए ओवरब्रिज को चौड़ा करने की जरूरत है 

राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा सोनार दुर्ग देख हुई अभिभूत







राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा सोनार दुर्ग देख हुई अभिभूत

दुर्ग के कोठडी पाड़ा तोप के पास से किया शहर का दृश्यावलोकन
       

जैसलमेर, 25 फरवरी/ राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा ने अपने जैसलमेर यात्रा के चौथे दिन सोमवार को ऎतिहासिक लिविंग फोर्ट के रूप में विश्ववख्यात सोनार दुर्ग का भ्रमण कर दशहरा चौक से राज प्रसाद के कलात्मक महलों को बाहर से देखा एवं उसकी बेजोड़ कला की मुक्त कंठ से सराहना की। राज्यपाल श्रीमती आल्वा सोनार दुर्ग की कलात्मक नक्काशी को देखकर अभिभूत हुई।
      स्वर्णनगरी का विहंगम दृश्य देखा
       राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा ने कोठड़ी पाडा में सिटी व्यू पाईंट से शहर के विहंगम दृश्य स्थलों का दृश्यावलोकन किया। उन्होंने यहां से शहर के साथ ही पटवा हवेली,सालमसिंह की हवेली एवं गडीसर के दृश्य को भी देखा। उन्होंने दुर्ग की सकडी गलियों में भी भ्रमण कर लिविंग फोर्ट की स्थिति एवं वहां के ऎतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गाईड़ हरीश गिरी गोस्वामी ने राज्यपाल को सोनार दुर्ग के सौन्दर्य कला एवं ऎतिहासिक गाथाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।  
      दुर्ग के प्राचीन सामरिक प्रबंधन को देखा
       राज्यपाल ने दुर्ग भ्रमण के समय 850 वर्ष पुराने किले की सामरिक सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्हें मध्यकालीन युद्ध कला को दृष्टिगत रखते हुए दुर्ग में निर्मित ऎतिहासिक प्रोलों के साथ ही दुर्ग की प्राचीर पर व्यवस्थित रूप से जमाकर रखे गए गोलाकार एवं बेलनाकार पत्थरों के बारे में जानकारी कराई गई जो युद्धकाल में दुर्ग के परकोटे पर चढ़ने वाले दुश्मन के सिपाहियों को नीचे धकेलने के लिए किले से फेंके जाते थे।
      दुर्गवासियों की भागीदारी पर बल
       राज्यपाल श्रीमती आल्वा ने प्राचीन दुर्ग की विशिष्ट वास्तुकला एवं राजप्रसादों की कलात्मकता को राष्ट्रीय धरोहर बताते हुए इस ऎतिहासिक किले के मौलिक स्वरूप को सरक्षित बनाए रखने में दुर्गवासियों की सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता प्रतिपादित की।  
       राज्यपाल का दुर्ग में पहुंचने पर दुर्गवासी चन्द्रशेखर श्रीपत ने उनका शाल ओढ़ाकर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के साथ ही अरविन्द व्यासयोगेश पुरोहित ने उनको गुलदस्ता एवं दुर्ग की तस्वीर भेंट कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। यहां पर दुर्ग वासियों ने सोनार दुर्ग में भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने एवं दुर्ग में सीवरेज के कार्य को शीघ्र कराने का आग्रह किया। दशहरा चौक में मोर पंखुड़ियों का व्यापार करने वाले सरदार कालीचरण सिंह ने भी राज्यपाल को मोर पंख से बनी पंखी भेंट की।
       राज्यपाल श्रीमती आल्वा ने इस संबंध में जिला कलक्टर शुचि त्यागी से बात की तो जिला कलक्टर ने बताया कि दुर्ग में भूमिगत विद्युत लाईन एवं सीवरेज का कार्य आरयूआईडीपी के माध्यम से शीघ्र ही प्रारम्भ करवाया जा रहा है।
       राज्यपाल ने दुर्ग में कलात्मक हवेलियोंपत्थर की नक्काशी से बनी जाली के झरोखों को भी बारीकी से देखा एवं इस पत्थर की नक्काशी की तारीफ की। यहां  दुर्गवासियों ने राज्यपाल के साथ अपनी फोटो खिंचवाकर अपने आप को गद्गद् महसूस किया। राज्यपाल ने दुर्ग में आने वाले पर्यटकों से भी जैसलमेर शहर के बारे में जानकारी ली एवं पर्यटकों की इच्छा पर उनके साथ फोटो भी खिंचवायें।       इस अवसर पर जिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरीअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।      
---000---
राज्यपाल पहुंची काणोद गाँवग्रामीणों से जानी लोक जीवन की हलचलें,
समस्याओं के बारे में ली जानकारी
       जैसलमेर, 25 फरवरी/ राज्यपाल श्रीमती माग्र्रेट आल्वा ने सोमवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
       राज्यपाल ने सोमवार को मोहनगढ़ दौरे के वक्त काणोद गांव में गाड़ी रुकवायी तथा वहां मौजूद ग्रामीणों से  ग्राम्य लोक जीवनखेती-बाड़ी और पशुपालनसम सामयिक हालातों तथा ग्रामीणों की समस्याओंग्राम्य विकास की योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों से चर्चा की।
       राज्यपाल को ग्राम पंचायत के सरपंच तथा ग्रामीणों ने ग्राम्य समस्याओं की जानकारी दी और बताया कि मोहनगढ़ से नहरी पानी पेयजल परियोजना के अन्तर्गत उनके गांव से होकर पाईप लाईन के जरिये जैसलमेर की ओर पहुंच रहा है लेकिन उनके गांव तथा आस-पास के क्षेत्र में पानी की समस्या है। ऎसे में ग्रामीणों को टैंंकरों से पेयजल प्राप्ति के जतन करने पड़ रहे हैं और इस पर काफी व्यय आता है।
राज्यपाल से काणोद के ग्रामीणों ने लड़कियों के लिए अलग से स्कूल खुलवाने का आग्रह किया। इन सभी पर राज्यपाल ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
       राज्यपाल ने गांव में शिक्षा की व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सैकण्डरी स्कूल है जिसमें आठ शिक्षक हैं तथा वे बराबर आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एएनएम की सुविधा उपलब्ध है बच्चों को बराबर पोषाहार भी मिल रहा है। राज्यपाल ने ग्रामीणों की चिकित्सा सेवा के बारे में पूछा। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ज्यादा बीमार हो जाने पर 40 किमी दूर जैसलमेर अथवा 25 किमी दूर मोहनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर ईलाज कराते हैं।
       राज्यपाल को पास ही तालाब पर महानरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्य की जानकारी मिलने पर वे तालाब की पाल पर चढ़कर तालाब के मुहाने पहुंची तथा वहाँ काम की जानकारी पायी। राज्यपाल ने कार्य की प्रकृतिश्रमिकों को भुगतान की स्थिति आदि के बारे में पूछा। वहाँ काम पर लगी महिलाओं ने राज्यपाल को बताया कि नाड़ी खुदाई का कार्य चल रहा है। राज्यपाल ने वहां मौजूद सरपंच से पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
---000---
राज्यपाल ने मोहनगढ़ किले को देखाग्रामीणों की चौपाल में समस्याएं सुनी
       जैसलमेर, 25 फरवरी/राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ स्थित प्राचीन दुर्ग को देखा तथा इसके प्रांगण में क्षेत्रीय ग्रामीणों की चौपाल में समस्याएं सुनी।  राज्यपाल ने मोहनगढ़ किले को सुन्दर और बेहतरीन बताया और इसके पर्यटन विकास की जरूरत बतायी और कहा कि पर्यटकों की यहां आवाजाही बढ़ने से क्षेत्रीय आर्थिक विकास पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
       राज्यपाल का क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तिलक लगायागुलदस्ता भेंट किया और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया तथा मोहनगढ़ किले की रंगीन तस्वीर भेंट की।  राज्यपाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा आश्वासन दिया कि इसके लिए वे प्रयास करेंगी। इस दौरान जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी ने भी नहरी क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष गतिविधियों का आग्रह राज्यपाल से किया।
---000---
राज्यपाल ने इन्दिरा गांधी नहर का अवलोकन किया,
नहरी क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं की जानकारी ली
       जैसलमेर, 25 फरवरी/राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने सोमवार को इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से संबंधित गतिविधियों का दौरा किया और नहरी क्षेत्रों को देखा। उन्होंने मोहनगढ़ में इंदिरा गांधी नहर की मुख्य नहर का  अवलोकन किया तथा नहरी जल प्रबंधनसिंचाई गतिविधियोंविभिन्न नहरों की प्रणालियों आदि का अवलोकन किया तथा इनके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
       राज्यपाल ने मुख्य नहर तथा संबंधित नहरों में जलप्रवाह को देखा तथा इससे मरुभूमि में आए बदलाव तथा बहुआयामी विकास के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने इन्दिरा गांधी नहर जीरो आरडी पर सिंचाई विषयक प्रदर्शनी को देखा तथा इसमें प्रदर्शित छायाचित्रोंमानचित्रों आदि को देखा तथा इनके बारे में अधिकारियों से चर्चा की।
       राज्यपाल ने इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के सेवा क्षेत्रों और नहरी पानी के पेयजल के रूप में इस्तेमालपाईप लाईन मार्ग आदि की जानकारी ली और रास्ते में आने वाले गांवों में पेयजल समस्या के निराकरण की दृष्टि से नहरी पेयजल पाईप लाईन से पानी उपलब्ध कराने की संभावनाओं के बारे में अधिकारियों से तकनीकि जानकारी ली।
       राज्यपाल ने नहर के समीप वन विभाग के विश्राम गृह चिंकारा हट में कुछ देर विश्राम किया। वहां उनसे मुलाकात करने के लिए आयी वन विभाग की महिला कार्मिकों ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने इन महिला कार्मिकों से उनकी घर-गृहस्थीतनख्वाह के बारे में पूछा। इन महिलाओं से राज्यपाल ने काफी देर बातचीत की।  वहीं पर वन विभाग की महिला वन रक्षकोंं ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने इनसे अपने काम-काज के बारे में पूछा।
       इन्दिरागांधी नहर चमत्कार ही है मरुक्षेत्र के लिए
       राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने इन्दिरा गांधी नहर परियोजना की बदौलत मरुस्थल में आए बदलाव को कायापलट की संज्ञा दी और कहा कि इससे क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक विकास के कई नए सुनहरे आयाम स्थापित हो रहे हैं।
       राज्यपाल ने नहर के मुहाने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा - मैं इससे पूर्व इस नहर पर सन् 1987 में आयी थी। उस वक्त जल रिसाव(सीपेज) की समस्या थी। हर तरफ रेत ही रेत थी। नहर के काम की बदौलत जादुई परिवर्तन आया है। वृक्षों के विस्तार ने मरु प्रसार को रोका है तथा रेतीले क्षेत्र का विस्तार थमा है। मेरी सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...। वन विभाग तथा नहर परियोजना एवं राजस्व से संबंधित अधिकारियों ने राज्यपाल को वन विकास एवं विस्तारसिंचाई प्रबन्धन तथा आंचलिक विकास के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की।
---000---
राज्यपाल को जैसलमेर यात्रा की एलबम भेंट
       जैसलमेर, 25 फरवरी/राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा की चार दिवसीय जैसलमेर यात्रा पर केन्दि्रत फोटो एलबम सोमवार शाम जैसलमेर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर रेल्वे स्टेशन पर भेंट कीं। राज्यपाल ने एलबम को देखा तथा इसके लिए जिला कलक्टर को धन्यवाद दिया।
---000---
राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा को जैसलमेर से विदाई
       जैसलमेर, 25 फरवरी/राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा चार दिवसीय जैसलमेर यात्रा पूरी कर सोमवार शाम इंटरसिंटी एक्सप्रेस से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गई। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
       इस मौके पर जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति अशोक तंवर ने राज्यपाल को उनकी जैसलमेर यात्रा की फोटो एलबम भेंट की। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरीअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकाउपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
       इससे पूर्व जैसलमेर सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां समाजसेवी मानसिंह देवड़ाजितेन्द्र सिसोदियारामकंवर देवड़ा आदि ने उन्हें विदाई दी।
---000---
धोरो की धरती पर बही लोक लहरियों की सरिताएं
जमकर लुत्फ उठाया हजारों सैलानियों ने
विदेशी मेहमान भी हुए मदमस्त
       जैसलमेर, 25 फरवरी/ अंतर्राष्ट्रीय मरु मेले ने धोराें की धरती जैसलमेर में लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अनूठा कुंभ दर्शा दिया जहां धोरों की धरती के पर्यटन स्थलोंरेत के टीबों तथा लोक परम्पराओं के दिग्दर्शन के साथ ही हजारों देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही सरहदी क्षेत्रों के स्थानीय बाशिंदों ने भी जमकर मनोरंजन किया।
       परम्परागत मरु महोत्सव के अंतर्गत हुई लोक संस्कृति जगत की उन हस्तियों ने अपने फन का जादू बिखेरा जिनकी देश-दुनिया में धाक है। इनमें से काफी संख्या में कलाकार ऎसे है जिनके कई कार्यक्रम दुनिया के विभिन्न मुल्कों में धूम मचाते रहे हैं।
       कलाकारों के गढ़ जैसलमेर में मरू महोत्सव के दौरान होने वाले आयोजन अपनी अद्भुत व उम्दा प्रस्तुतियों की वजह से सात समंदर पार तक मशहूर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव के अंतर्गत इस बार भी हुए सांस्कृतिक उत्सवों में रसिकाें ने लोक सांस्कृतिक सरिताओं में जमकर गोते लगाए और खूब आनंद लिया।
       मरु महोत्सव के रात्रिकालीन सांस्कृतिक आयोजनों ने दोनों ही दिन ऎसा समा बाँधा कि हजारों रसिकजन मंत्रमुग्ध हो मस्ती के सागर में गोते लगाते रहे। आयोजनों की शुरूआत नादस्वरम संस्था (जैसलमेर) के कलाकारों शोभा हर्ष एवं शोभा भाटिया द्वारा गणपति वंदना सर्वप्रथम सब ध्याओ गजानन भजन की राग विहाग में प्रस्तुति से हुई। इसमें तबले पर जयप्रकाश हर्षहारमोनियम पर अनिल पुरोहितसिंथेसाइसिस पर रवि शर्मा तथा ढोलक पर हेमंत हर्ष ने संगत की।
       इस दौरान शशि कुमार व पार्टी (बीकानेर) का कच्ची घोड़ी नृत्यमानी पंवार एवं पाटी का भवई नृत्यअन्नू एवं पार्टी का भवई तथा घुटना नृत्यकालूनाथ एवं पार्टी (जोधपुर) का कालबेलिया नृत्यबाबूलाल एवं पार्टी (बूंदी) का बैल नृत्यक्वीन हरीश एवं पार्टी (जैसलमेर) का कालबेलिया नृत्यपुष्कर प्रदीप एवं पार्टी (बाड़मेर) का जंवाई पाँवणा खूब सराहा गया।
       इस दौरान नागर एवं पार्टी (बूंदी) का अलगोजा वादनतगाराम भील एवं पार्टी (मूलसागर) का अलगोजा वादनउमराव खान एवं पार्टी (हिण्डालगोल)थाने खॉ एवं पार्टी (खुहड़ी) और हसन खां एवं पार्टी (जैसलमेर) का राजस्थानी गायन श्रोताओं के दिल को भा गया।
       उदाराम एवं पार्टी (जैसलमेर) का अग्नि तराजू नृत्यअशोक शर्मा व पार्टी (भरतपूर) द्वारा प्रस्तुत शानदार प्रस्तुति फूलों की होली नृत्य लाफ्टर रविन्द्र जानी के छोडे़ हंसी के फव्वारेंगंगा एवं पार्टी (पाली) का तेरहताली नृत्य और फैयाज व सुफूदीन डागर (दिल्लीद्वारा पेश द्रुपद गायन ने मरू महोत्सव के सांगीतिक पक्ष के खूब ऊॅंचाइयों तक पहुॅंचा दिया।
       सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित एवं रविन्द्र हर्ष (बीकानेर) तथा जफर खान (जोधपुर) ने किया।
       मरु महोत्सव के दौरान विश्वविख्यात सोनार किले के बुर्जो पर बूटे खां व लुकमान खां तथा साथी कलाकारोंगड़ीसर झील पर शंकराराम एवं साथी कलाकारोंपटवा हवेली में अकबर खां एवं साथी कलाकारों तथा कुलधरा में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने फिजाओं में माधुर्य घोल दिया।

न्यायलय ने मुस्लिम महिला का दहेज़ का मामला खारिज किया .

न्यायलय ने मुस्लिम महिला का दहेज़ का मामला खारिज किया .

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की एक अदालत ने एक मुस्लिम महिला द्वारा अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज़ और प्रताड़ना के मामले को इस दलील के साथ खारिज किया की मुस्लिम समुदाय में मेहर देने की रीत हें दाहें की रीत नहीं हें ,परिवादिनी नेमत द्वारा अपने पति अली अहम और ससुराल पक्ष के लोगो के विरुद्ध दहेज़ कम लेन ,मारपीट करने तथा पचास हज़ार नकद और दस भेदे लाने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा एक परिवाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था .जिसे न्यायाधीश पियूष चौधरी ने ख़ारिज कर दिया ,उलेखनीय हें की परिवादी नेमत ने न्यायलय में परिवाद पेश किया था की उसका विवाह अली अहमद के साथ पांच साल पहले मुस्लिम रीती रिवाज से हुआ था .उसके पिता और सगे संबंधियों ने हैसियत से बढ़कर दहेज़ का सामन और आभूषण दिए थे ,जो न्परिवादीनी ने विवाह के तुरंत बाद अपने पति को संभाला दिए थे .कम दहेज़ लाने के लिए उसे तंग व् परेशान करना शुरू किया तथा मारपीट करते थे ,साथ ही अपने पिता से पचास हज़ार रुपये और दस भेडे लाने के लिए दबाव बनाते थे इसके आभाव में दूसरी शादी करने की धमकी देते थे .दहेज़ की मांग पूरी नहीं करने पर उसे तीन माह पूर्व घर से बदर कर दिया था .परिवादीनी ने अपने पति से पांच हज़ार रुपये मासिक भरण पोषण दिलवाए जाने का भी न्यायलय से निवेदन किया था तथा मानसिक प्रताड़ना और भावनात्मक कष्ट के प्रतिकार के बतौर पचास हज़ार रुपये दिलाने का भी निवेदन किया था .इस परिवाद पर न्यायलय द्वारा मुक़दमा दर्ज कर परिवादीनी के पति और ससुराल वालो को नोटिस जारी किये गए तथा उसके पति और ससुराल वालो ने जवाब पेश किया की मुस्लिम रीती में दहेज़ का चलन नहीं हें बल्कि मेहर की राशि विवाह के समय परिवादीनी को दी गई थी .परिवादीनी विवाह के बाद आज दिन तक अली के घर नहीं आई और ना ही उनके मध्य पति पत्नी के रिश्ते बने .न्यायलय द्वारा बाद सुनवाई के आदेश पारित कर परिवाद को खारिज कर दिया परिवादीनी पति और ससुराल पक्ष पर लगाये आरोप सिद्ध करने में असफल रही ,जिस पर उसकी और से प्रस्तुत घरेलु हिंसा बाबत परिवाद खारिज कर दिया .परिवादीय की और से वकील हाकम सिंह भाटी और प्रत्यर्थी की और से कैलाश सिंह तथा भगवान् सिंह राठोड ने पेरवी की

दलितो ने भरी हुंकार, लालू के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग










दलितो ने भरी हुंकार,

लालू के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग

विशाल रैली निकालकर किया उग्र विरोध प्रदशर्न

 बाड़मेर 25 फरवरी।

जटिया समाज बाड़मेर के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा लालचंद के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर उग्र विरोध प्रदशर्न एवं विशाल रैली व आमसभा का आयोजन किया गया। समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि जटिया समाज द्वारा पूर्व में पुलिस प्रशासन को दी गई चेतावनी के अनुसार सोमवार को जटिया समाज के हनुमान मंदिर से जटिया समाज के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा विशाल रैली निकाली गई।

विशाल रैली के कारण जगहजगह पर प्रदशर्नकारियों की भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई। प्रदशर्नकारियों ने लालू के हत्यारों को गिरफ्तार करने की पुरजोर मांग की। प्रदशर्न में हजारो की संख्या में उपस्थित महिलाऐं, पुरूष व युवा शक्ति ने इस विरोध प्रदशर्न में अपना आक्रोश व्यक्त करतें हुए गंगनचूभी विरोध प्रदशर्न नारो का उद्घोष किया। रैली सुभाष चौक, अहिंसा सर्किल, विवेकानंद से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विशाल आमसभा में तब्दील हो गई। युवा शक्ति ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदशर्न किया। आमसभा को सम्बोधित करतें हुए दलित अत्याचार निवारण समिति अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि जिस शासन में दलितो पर अत्याचार होते हैं, वह शासन कभी दुबारा नही आता हैं। न्याय की इस लड़ाई में हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस दौरान सभा को सम्बोधित करतें हुए कमठा मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने लालू हत्याकाण्ड प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिर्पोट अनुसार लालू को भूखा प्यासा व बंधक बनाकर बेहरमी से मारकर फेंका गया। इसमें आरोपियों को पुलिस प्रशासन एवं राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण उनको बचाया जा रहा हैं। यह हम कतही बर्दास्त नही करेगें। उन्होंने आह्वान किया कि हमें अनुशासन में रहकर अहिंसात्मक तरीके से आन्दोलन करना होगा। वहीं भील महासभा के जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने कहा कि दलितो पर अत्याचार की घटनाऐं दिनोदिन ब रही हैं, लेकिन पुलिस गुनहेगारो को पनहा देकर हमारे हको के साथ कुठाराघात कर रही हैं। समय रहते सरकार को चेताया जा रहा हैं। दलित नेता श्रवण चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी दलित जातियां संगठित होकर इस न्याय की लड़ाई में अपना पूरा सहयोग देगें। जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई ने कहा कि जटिया समाज लालू हत्याकाण्ड में दोषियो को कठोर से कठोर सजा दिलाकर रहेगी। हमारा आन्दोलन न्याय प्राप्त होने तक अविलम्ब जारी रहेगा। महामंत्री भेरूसिह फुलवारिया ने कहा कि इस न्याय की लड़ाई में जो हमारे समाज का सहयोग करेगा, उन्ही का समाज सहयोग करेगा। वरन वोट की चोट का नारा बुलंद रहेगा। आमसभा को खेराज राम तुन्गरिया जालौर, कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल सुवांसिया, चंदन जाटोल, जयराम कुलदीप धोरीमन्ना, जवानाराम गोंसाई अध्यक्ष जटिया समाज धोरीमन्ना, बंशीलाल खोरवाल सांचौर, चेनाराम जाटोल लीलसर, अम्बालाल फुलवारिया अध्यक्ष जटिया समाज सांचौर, नैनाराम बांशीवाल, भगवानदास फुलवारिया, हुकमाराम गोसांई, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, मुकेश कुमार मथुरा सहित कई वक्ताओं ने इस हत्याकाण्ड में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करतें हुए हत्या की निंदा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैंगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, पार्षद मिश्रीमल सुवांसिया, पार्षद कपिल धारू, पूर्व पार्षद शंकरलाल गर्ग, बस्तीराम बांकोलिया, छगनलाल जाटोल, खटिक समाज युवा अध्यक्ष मदन नागौरा, एडवोकेट नवल किशोर लीलावत, जगदीश मोसलपुरिया, जगदीश गोसाई, बलदेव फुलवारिया, मिश्रीमल जैलिया, बाबुलाल मोसलपुरिया, नीम्बाराम बांकोलिया, प्रेम फुलवारिया, ओम गोंसाई, ओम सिघाड़िया, प्रताप जैलिया, मुलाराम खन्ना, विशनाराम फुलवारिया, लक्ष्मण कुर्डिया सहित हजारो की तादाद में लोग उपस्थित थें।

दस सूत्री मांगो का सौंपा ज्ञापन लालचंद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदशर्न में जटिया समाज के अध्यक्ष मोहलाल गोसाईवाल दलित अत्याचार निर्वाण समिति अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, कमठा मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिह फुलवारिया, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, बस्तीराम बांकोलिया के नेतृत्व में दस सूत्री मांगो का ज्ञापन जिला कलेक्टर भानूप्रकाश एटॅूरू को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल ने किया।

हाथो में रही तख्तियां हनुमान मंदिर से निकाली गई विशाल रैली में महिलाओं व युवाओं के हाथ में लालू के हत्यारों को गिरफ्तार करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, एफआईआर में नामजद आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करो, सरकार हमारी मांगे पूरी करे, दोषियो के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करे, लालचंद हत्या प्रकरण में पुलिस नाकाम, जांच सीबीआई को सौंपी जावें सहित विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुऐं थें।

लग गये जाम जटिया समाज द्वारा लालू के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर निकाली गई विशाल रैली के दौरान शहर के मुख्य मार्गो जाम लग गयें।

उतरे सड़को पर लालू के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जटिया समाज के नेतृत्व में हजारों दलित समुदाय के लोग सड़को पर उतर आयें। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भारी आक्रोश व्यक्त किया।

रहेगा आन्दोलन जारी जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोसाई व महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि आमसभा के दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा लालू की हत्या के आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया, जब तक उन्हें गिरफ्तार नही किया जाता, तब तक जटिया समाज के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा अनिश्चितकालीन आन्दोलन जारी रखा जायेगा।

बालोतरा उप खंड के पास सडक हादसों में चार की मौत

बालोतरा उप खंड के पास सडक हादसों में चार की मौत

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के पास आज दो अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगो की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए !पुलिस सूत्रों के अनुसार पहला हादसा आज सुबह जोधपुर रोड पर भांडीयावास के पास हुआ जिसमे दो ट्रको की आपस में भिडंत होने से एक युवक की मौत व् एक घायल हुआ जिसको 108 एम्बुलेंस द्वारा बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया !व्ही दोपहर को असाडा गाँव के पास मेगा हाईवे पर एक आल्टो कार व् इनोवा में टक्कर में कर सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई इनोवा में सवार लोगो को भी चोटे आई जिनका इलाज बालोतरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है !पुलिस के अनुसार कार चालक की लापरवाही से हादसा हुआ कार में सवार तीनो लोग गुजरात ,अहमदाबाद के रहने वाले थे
(