सोमवार, 25 फ़रवरी 2013
दलितो ने भरी हुंकार, लालू के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग
दलितो ने भरी हुंकार,
लालू के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग
विशाल रैली निकालकर किया उग्र विरोध प्रदशर्न
बाड़मेर 25 फरवरी।
जटिया समाज बाड़मेर के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा लालचंद के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर उग्र विरोध प्रदशर्न एवं विशाल रैली व आमसभा का आयोजन किया गया। समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि जटिया समाज द्वारा पूर्व में पुलिस प्रशासन को दी गई चेतावनी के अनुसार सोमवार को जटिया समाज के हनुमान मंदिर से जटिया समाज के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा विशाल रैली निकाली गई।
विशाल रैली के कारण जगहजगह पर प्रदशर्नकारियों की भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई। प्रदशर्नकारियों ने लालू के हत्यारों को गिरफ्तार करने की पुरजोर मांग की। प्रदशर्न में हजारो की संख्या में उपस्थित महिलाऐं, पुरूष व युवा शक्ति ने इस विरोध प्रदशर्न में अपना आक्रोश व्यक्त करतें हुए गंगनचूभी विरोध प्रदशर्न नारो का उद्घोष किया। रैली सुभाष चौक, अहिंसा सर्किल, विवेकानंद से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर विशाल आमसभा में तब्दील हो गई। युवा शक्ति ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदशर्न किया। आमसभा को सम्बोधित करतें हुए दलित अत्याचार निवारण समिति अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि जिस शासन में दलितो पर अत्याचार होते हैं, वह शासन कभी दुबारा नही आता हैं। न्याय की इस लड़ाई में हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस दौरान सभा को सम्बोधित करतें हुए कमठा मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने लालू हत्याकाण्ड प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिर्पोट अनुसार लालू को भूखा प्यासा व बंधक बनाकर बेहरमी से मारकर फेंका गया। इसमें आरोपियों को पुलिस प्रशासन एवं राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण उनको बचाया जा रहा हैं। यह हम कतही बर्दास्त नही करेगें। उन्होंने आह्वान किया कि हमें अनुशासन में रहकर अहिंसात्मक तरीके से आन्दोलन करना होगा। वहीं भील महासभा के जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने कहा कि दलितो पर अत्याचार की घटनाऐं दिनोदिन ब रही हैं, लेकिन पुलिस गुनहेगारो को पनहा देकर हमारे हको के साथ कुठाराघात कर रही हैं। समय रहते सरकार को चेताया जा रहा हैं। दलित नेता श्रवण चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी दलित जातियां संगठित होकर इस न्याय की लड़ाई में अपना पूरा सहयोग देगें। जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई ने कहा कि जटिया समाज लालू हत्याकाण्ड में दोषियो को कठोर से कठोर सजा दिलाकर रहेगी। हमारा आन्दोलन न्याय प्राप्त होने तक अविलम्ब जारी रहेगा। महामंत्री भेरूसिह फुलवारिया ने कहा कि इस न्याय की लड़ाई में जो हमारे समाज का सहयोग करेगा, उन्ही का समाज सहयोग करेगा। वरन वोट की चोट का नारा बुलंद रहेगा। आमसभा को खेराज राम तुन्गरिया जालौर, कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल सुवांसिया, चंदन जाटोल, जयराम कुलदीप धोरीमन्ना, जवानाराम गोंसाई अध्यक्ष जटिया समाज धोरीमन्ना, बंशीलाल खोरवाल सांचौर, चेनाराम जाटोल लीलसर, अम्बालाल फुलवारिया अध्यक्ष जटिया समाज सांचौर, नैनाराम बांशीवाल, भगवानदास फुलवारिया, हुकमाराम गोसांई, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, मुकेश कुमार मथुरा सहित कई वक्ताओं ने इस हत्याकाण्ड में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करतें हुए हत्या की निंदा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैंगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, पार्षद मिश्रीमल सुवांसिया, पार्षद कपिल धारू, पूर्व पार्षद शंकरलाल गर्ग, बस्तीराम बांकोलिया, छगनलाल जाटोल, खटिक समाज युवा अध्यक्ष मदन नागौरा, एडवोकेट नवल किशोर लीलावत, जगदीश मोसलपुरिया, जगदीश गोसाई, बलदेव फुलवारिया, मिश्रीमल जैलिया, बाबुलाल मोसलपुरिया, नीम्बाराम बांकोलिया, प्रेम फुलवारिया, ओम गोंसाई, ओम सिघाड़िया, प्रताप जैलिया, मुलाराम खन्ना, विशनाराम फुलवारिया, लक्ष्मण कुर्डिया सहित हजारो की तादाद में लोग उपस्थित थें।
दस सूत्री मांगो का सौंपा ज्ञापन लालचंद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदशर्न में जटिया समाज के अध्यक्ष मोहलाल गोसाईवाल दलित अत्याचार निर्वाण समिति अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, कमठा मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिह फुलवारिया, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, बस्तीराम बांकोलिया के नेतृत्व में दस सूत्री मांगो का ज्ञापन जिला कलेक्टर भानूप्रकाश एटॅूरू को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल ने किया।
हाथो में रही तख्तियां हनुमान मंदिर से निकाली गई विशाल रैली में महिलाओं व युवाओं के हाथ में लालू के हत्यारों को गिरफ्तार करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, एफआईआर में नामजद आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करो, सरकार हमारी मांगे पूरी करे, दोषियो के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करे, लालचंद हत्या प्रकरण में पुलिस नाकाम, जांच सीबीआई को सौंपी जावें सहित विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुऐं थें।
लग गये जाम जटिया समाज द्वारा लालू के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर निकाली गई विशाल रैली के दौरान शहर के मुख्य मार्गो जाम लग गयें।
उतरे सड़को पर लालू के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जटिया समाज के नेतृत्व में हजारों दलित समुदाय के लोग सड़को पर उतर आयें। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भारी आक्रोश व्यक्त किया।
रहेगा आन्दोलन जारी जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोसाई व महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि आमसभा के दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा लालू की हत्या के आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया, जब तक उन्हें गिरफ्तार नही किया जाता, तब तक जटिया समाज के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा अनिश्चितकालीन आन्दोलन जारी रखा जायेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें