बुधवार, 2 जनवरी 2013

जीजा-साले ने नाबालिग से किया रेप!

जीजा-साले ने नाबालिग से किया रेप!

जयपुर/दौसा। जिले के मानपुर थाना इलाके से एक सप्ताह पहले बहला-फुसला कर ले जाई गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पीडिता को गत सोमवार शाम अलवर स्थित उसके रिश्तेदार के घर पर छोड़कर भाग निकले। घर पहुंचने पर पीडिता ने आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी जीजा-साले के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने देर शाम एक आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

जबकि अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार मानपुर थाने पर गत 25 दिसंबर को इलाके के गांव लोटवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के अशोक मीणा,उसके साले लोकेश व अन्य को नामजद करते हुए पंद्रह वर्षीय पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस की ओर से लापता की तलाश जारी थी कि गत सोमवार शाम उसके अलवर स्थित रिश्तेदार के यहां पहुंचने की जानकारी मिली। यहां से किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों से बातचीत के दौरान पीडिता ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी। पीडिता के पिता ने अशोक मीणा व उसके साले लोकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

जयपुर में किया दुष्कर्म
पीडिता का आरोप है कि उसे अशोक व लोकेश बहला-फुसला कर जयपुर ले गए थे। यहां एक होटल में कमरा लिया गया। यहां उसको रखकर दुष्कर्म किया।

अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में चिकित्सा मंत्री को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सौंपा ज्ञापन

अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में चिकित्सा मंत्री को 

ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर राज्य सरकार में चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ में सुधर को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के कार्यकर्ताओ ने उन्हें ज्ञापन सौंपा .ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के कार्यकर्ता रमेश सिंह इन्दा ,सुखराम जैन ,दिलीप कवीया ,अशोक सारला ,दिग्विजय सिंह चुली सहित कई कार्यकर्ताओ ने मंत्री को ज्ञापन सुपुर्द कर अस्पताल में सुधर की मांग की .उन्होंने बताया की ज्ञापन में लिखा हें की .बाड़मेर अस्पताल में चिकितासको के कई पद रिक्त पड़े हें उन्हें तत्काल भरा जाए .अस्पताल में ई एन टी और डेंटल चिकित्सक तत्काल अनुबंध पर लगाए जाए .
.मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत समस्त दवे मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराइ जाये ,वर्तमान में पिछले लम्बे समय से निर्धारित लगभग चार सौ में से मात्र सतर दवैया ही स्टोर पर उपलब्ध हें . .अस्पताल में चिकित्सको की कमी के बावजूद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा द्वेष भावना से ब्लड बेंक लाएसेंस धारी चिकितासक को प्रशिक्षण में भेजने की बजे एक एम् ओ को भेजा .जो ना केवल नियमो के विरुद्ध हें अपितु पी एम् ओ की हठधर्मिता का प्रमाण हें ,अतः एम् ओ को वापस बुला सम्बंधित चिकित्सक को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए .पी एम् ओ द्वारा राजकीय अस्पताल में कम्पूटर ओपरेटरो की भारती में जैम कर धांधली की गयी हें ,पी एम् ओ द्वारा कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति के लिए किसी भी समाचार पत्र में निविदा आमंत्री नहीं की .उन्होंने अपने घर पर बेगार निकलने वाले एक व्यक्ति जो हाल में चिकित्सालय में संविदा पर भी नियुक्त हें ,के एन जी ओ को मनमर्जी से काम दे दिया जबकि इसके ली प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति का प्रावधान हें .इसके अतिरिक्त संविदा पर नियुक्त कर्मचारी इस एन जी ओ में सचिव हें ,अस्पताल में लाभ के पद पर कार्य कर रहे व्यक्ति को कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति के आदेश अपनी मनमर्जी से सरकारी नियमो की खुली अवहेलना की हें .अस्प्तल की सरकारी जमीन जो अस्पताल करो के लिए आरक्षित हें उन्हें मनमर्जी से संस्थाओ को आवंटित की जा रही .अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता हें महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से अस्पताल में संचालित कलेवा योजना में भरी गड़बड़ हें ,मरीजो को मीनू अनुरूप भोजन ,नास्ता उपलब्ध नहीं कराया जा रहा न ही वार्डो में मीनू डिस्प्ले बोर्ड लगाये गए हें बाड़मेर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर लगे चिकित्सको डॉ सुरेन्द्र चौधरी ,महेंद्र चौधरी को स्थाई और नियमित सेवा के लिए अस्पताल में नियुक्ति दी जाए

राजस्थान के लिए अगले छह माह अपूर्व चिकित्सा क्रांति के होंगे - डॉ. राजकुमार शर्मा



बाड़मेर परिवार कल्याण, आयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी और जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के लिए जो ऎतिहासिक काम कर रही है उन्होंने अगाध जन विश्वास कायम करते हुए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले छह माहों में जो काम करने जा रही है वे प्रदेश में अपूर्व चिकित्सा क्रांति दर्शाने वाले होंगे।
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने बाड़मेर दौरे के दूसरे दिन बुधवार  को यहाँ राजकीय अस्पताल  में महिला विश्राम के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ,क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ,कोंग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह्खान ,उषा जैन ,सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे .

नए साल का तोहफा है महिला विश्राम
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने फीता काट कर तथा पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। 

महिला रोगियों के सहायको को होगा फ़ायदा 

राजकीय अस्पताल में महिला विश्राम गृह के निर्माण से मरीजो के सहायको को आराम मिलेगा .

प्रदेश में 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती
राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं, संसाधनों एवं सुविधाओं के विस्तार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि होली से पूर्व 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम्यांचलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार व्यापक प्रयास कर रही है और आने वाले छह माह में प्रदेश में तीन हजार उप केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक के लिए पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जाएगी।

स्वास्थ्य योजनाओं ने पायी आशातीत सफलता
डॉ. शर्मा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता का जिक्र किया और कहा कि सरकार ने आम आदमी के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उनका बेहतर प्रभाव सामने आ रहा है और आने वाले समय में लोक कल्याण की और योजनाओं को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश में 30 वर्ष बाद अब दवा स्टोर के लिए फार्मासिस्ट की भर्ती की जा रही है।

बाड़मेर पुलिस कोतवाली के सामने चोरो ने किये हाथ साफ़

पुलिस कोतवाली के सामने चोरो ने किये हाथ साफ़


एक पखवाड़े में दूसरी घटना ..चोरो की कोतवाली पुलिस को चुनौती 



बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शहर कोतवाली के ठीक सामने मंगलवार रात्रि को चोरो ने घदीयो की दूकान पर हाथ साफ़ कर चार लाख की घडिया चुरा के ले गए .बाड़मेर शहर में कोतवाली के पास यह एक पखवाड़े में दूसरी चोरी की घटना हें ,इससे पहले एक ज्वेलरी की दूकान पर चोरो ने धावा बोला था .मंगलवार रात्री को कोतवाली ठाणे के ठीक सामने चोरो ने रामचंद्र एंड वाच कंपनी नामक दूकान से ताले तोड़ कर चार लाख की घडिया पर कर ली .मज़े की बात हें दूकान मुख्य सड़क पर स्थित हें इसके ठीक सामने शहर कोतवाली थाना हें ,सुबह घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जायज लिया .इस तरह शहर में कोतवाली पुलिस के लिए चोर चुनौती पेश कर रहे हें .लगातार दूसरी वारदात को अंजाम दे कर कोतवाली पुलिस के लिए खुली चुनौती छोड़ी हें ,बहरहाल शहर कोतवाल के ढुलमुल रवैये के चलते चोरो के हौंसले बुलंद हें .

बाड़मेर पुलिस ने शराब माफियो पर नकी कसेल बीते साल 405 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार


बाड़मेर पुलिस ने शराब माफियो पर नकी कसेल बीते साल 405 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

चार करोड़ से अधिक की अवेध शराब बरामद कर बड़ी सफलता कि हासिल

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की पुलिस ने विगत सालो में पहली बार शराब माफितो की खिलाफ कार्यवाही करने में सफलता हासिल की बल्कि चार करोड़ से अधिक की अवेध शराब भी बरम करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के नेतृत्व में बाड़मेर पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया गया .बाड़मेर पुलिस ने एक टीम के रूप से बीते साल में शानदार कार्य कर आम जन में पुलिस के प्रति विशवास कायम रखा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट और बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान की दबंगता को बाड़मेर की जनता ने विशेष तोर से सराहा .खासकर नाजिम अली ने धरना प्रदर्शनों के दौरान जिस दबंगता से मामलो को सुलझाया बाड़मेर की जनता उनकी कार्यप्रणाली की कायल हो गई .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बीते साल का लेखा जोखा पेश कर बताया की ,आबकारी अधिनियम के तहत पिछले वर्षो में यह बड़ी कार्यवाही थी .बीते वर्ष बाड़मेर पुलिस ने करीब 4.9 करोड़ रूपए की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिले के पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत 378 मामले दर्ज कर 405 जनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वर्ष भर में 59,359 बोतल, 2,33,180 पव्वे, 156 अधे अवैध अंग्रेजी शराब, 2894 पव्वे देशी शराब, 67,645 बोतल बीयर एवं 541 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की।

पुलिस ने हरियाणा व चण्डीगढ निर्मित शराब का परिवहन करते हुए कुल पैंतीस वाहन जब्त किए, जिसमें से सोलह बड़े ट्रक है। इन ट्रकों में भरकर शराब गुजरात की तरफ ले जा रही थी। पुलिस के दृष्टिकोण से यह किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है,

शस्त्र अधिनियम के 34 मामले
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम में चौतीस मामले दर्ज किए और सैंतीस जनों को गिरफ्तार किया। इन मामलों में एक रिवाल्वर, सोलह कारतूस, नौ टोपीदार बंदूक, छह देसी कट्टे, दस तलवार, तीन चाकू, पांच छुरे एवं एक धारिया बरामद किया गया।

एक्सप्लोसिव एक्ट में 44 प्रकरण
एक्सप्लोसिव एक्ट में 44 मामले दर्ज कर इतने ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस एक्ट में तीन किलो सफेद बारूद, चौवन डेटोनेटर, दस जिलेटिव, पचास फीट फ्यूज वायर, 208 किलो पटाखे बरामद किए गए। ई सी एक्ट में पांच मामले दर्ज कर छह जनों को गिरफ्तार किया गया। इस एक्ट में छत्तीस घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 900लीटर केरोसिन जब्त किया गया। वहीं फोरेस्ट एक्ट में पच्चीस मामले दर्ज कर उनतीस जनों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से करीब ग्यारह हजार क्विंटल गीली लकड़ी बरामद की गई।

14 हजार किलो डोडा पोस्त
पुलिस ने वर्ष भर में 14,530 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर कुल नौ वाहन जब्त किए, जिसमें से तीन बड़े ट्रक है। इसी तरह 21 किलो 465 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। वर्ष भर में एन डी पी एस एक्ट के तहत 29 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 23 ग्राम हेरोइन, एक किलो गांजा एवं दो किलो 385 ग्राम अफीम के मामले भी शामिल है।

जुआ अधिनियम में 132 पकड़े गए
वर्ष भर में जुआ अधिनियम के तहत 72 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 132 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख नौ हजार रूपए बरामद किए गए।

हनी सिंह के साथ शीला ने लगाए ठुमके

हनी सिंह के साथ शीला ने लगाए ठुमके

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीली दीक्षित भी अश्लील गानों के चलते विवाद में आए रैप सिंगर हनी सिंह की जबरदस्त फैन है।

हनी सिंह के एक कंसर्ट में शीला दीक्षित ने जमकर ठुमके लगाए थे। शीला दीक्षित के डांस वाला यह वीडियो सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सार्वजनिक हो गया है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अक्टूबर 2012 का है जब इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन्स सेलिब्रेशन के ç लए हनी सिंह का कंसर्ट हुआ था।

दिल्ली में फिर हुआ गैंग रेप

दिल्ली में फिर हुआ गैंग रेप

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली में चलती बस में गैंग रेप का शिकार हुई "दामिनी" की अस्थियां गंगा में प्रवाहित किए जाने से कुछ ही घंटे पहले एक बार फिर दिल्ली शर्मसार हुई। न्यू ईयर नाइट के दौरान दिल्ली के एक मशहूर स्कूल की इलेवंथ क्लास की 17वर्षीय स्टूडेंट के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात में शामिल दोनों युवक संभ्रात परिवारों के हैं और मशहूर आईटी कंपनी में काम करते हैं।

जानकारी के अनुसार सफदरजंग एनक्लेव क्षेत्र में न्यू ईयर पार्टी के दौरान यह घटना हुई। देर रात पीडिता ने पुलिस को जानकारी दी और उसके बाद युवकों को सरोजिनी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक युवक कंप्यूटर इंजीनियर है और दूसरा आईटी एमएनसी के एचआर डिपार्टमेंट में काम करता है। दोनों को मंगलवार दोपहर साकेत अदालत ले जाया गया और उसके बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस घटना को अभी तक छिपा कर रखा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडित छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि इनमें से एक लड़के को वह सोशल नेटवर्किग के जरिए जानती थी। कुछ महीने पहले ही दोनों की जान-पहचान हुई थी और युवक ने छात्रा से कई बार मिलने की इच्छा जताई थी। उनकी ऑनलाइन चैटिंग भी होती थी।

मंगलवार, 1 जनवरी 2013

तीन बच्चों की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

रायगढ़।। समाज में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए कुछ लोग अक्सर आधुनिकता और पश्चिमी सोच को जिम्मेदार बताने लगते हैं मगर एक युवक ने धार्मिकता के चक्कर में तीन मासूस बच्चों को गला घोंटकर मार डाला। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने तीन बच्चों की हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के मुताबिक, देवी के कहने पर उसने तीनों बच्चों की हत्या की है।MURDER
रायगढ़ जिले के एसपी आनंद छाबड़ा ने बताया कि रायगढ़ के लैलुंगा क्षेत्र के गहना झरिया गांव में तीन बच्चों मोहित यादव(04), दीपक यादव(04)और निर्मल यादव(05) की हत्या के आरोप में पड़ोस के ही युवक जयपाल यादव(22) को गिरफ्तार किया गया है।

छाबड़ा ने बताया कि दिसंबर महीने की 17, 18 और 25 तारीख को गहना झरिया गांव से तीन बच्चे मोहित, दीपक और निर्मल गायब हो गए थे। जिसकी सूचना बच्चों के परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस जब बच्चों की खोजबीन कर रही थी तब 29 दिसंबर को गांव के करीब के जंगल में दीपक का शव बरामद किया गया था।
उन्होंने बताया कि बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे की तलाश तेज कर दी थी। मंगलवार को जब गांव का ही जयपाल यादव गांव की बच्ची भारती(03) को अगवा कर अपने साथ लेकर जा रहा था तब ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भारती को छुड़ाकर जब जयपाल से पूछताछ शुरू की तब उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। जयपाल की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से मोहित का शव बरामद कर लिया है।

जयपाल ने पुलिस को बताया कि उसे देवी ने सपने में बच्चों की हत्या का आदेश दिया था। इसके बाद उसने बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शवों को छिपा दिया था।

जयपाल ने निर्मला का शव कहां छिपाया है इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। छाबड़ा ने बताया कि पुलिस लगातार जयपाल से पूछताछ कर रही है। हत्यारे के जवाब से लग रहा है कि वह मानसिक रोगी है और यही वजह है कि उसने बच्चों की हत्या कर दी है। पुलिस ने जयपाल को बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

"नाम उजागर करने में हर्ज क्या"

"नाम उजागर करने में हर्ज क्या"
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ताजा विवाद उनके दिल्ली गैंगरेप पीडिता के नाम को उजागर किए जाने संबंधी विचार और उसके परिवार को लेकर किए गए टि्वट से पैदा हुआ है। थरूर का कहना है कि लड़की एक इंसान थीं कोई सांकेतिक चिह्न भर नहीं।

थरूर ने सोशल नेटवकिंüग साइट टि्वटर के जरिए कहा है कि बलात्कार पीडिता का नाम छिपाए रखने से आखिर क्या हासिल हो रहा है। टि्वटर पर गाहे बगाहे अपनी राय रखने वाले थरूर ने अपने पहले टि्वट में कहा कि "आखिर दिल्ली बलात्कार पीडित की पहचान छिपाए रखकर क्या हासिल होगा। क्यों न उसका नाम बताकर उनका एक वास्तविक व्यक्ति की तरह सम्मान किया जाए,जिसकी अपनी पहचान है। इस टि्वट पर विवाद की आशंका के कुछ देर बाद ही थरूर ने अगले टि्वट में उसके परिवार का उल्लेख किया। टि्वट में कहा कि अगर उनके माता-पिता को आपत्ति नहीं करते हैं तो उस लड़की का सम्मान किया जाना चाहिए। इसके अलावा बलात्कार के कानून में जो बदलाव होने हैं उसके बाद नए कानून का नाम उसी के नाम पर रखा जाना चाहिए।

मालूम हो कि बलात्कार के मामले में भारतीय कानून के मुताबिक किसी भी तरह से पीडिता का नाम उजागर करने पर प्रतिबंध है। ऎसा करना अपराध की श्रेणी में माना गया है। इसके बावजूद सोशल नेटवर्किंग साइट्स और कई अन्य साधनों के जरिए पीडिता कि वास्तविक पहचान उजागर करने की कोशिशें जारी हैं। मीडिया में पीडिता को "दामिनी" और "निर्भया" जैसे काल्पनिक नाम दिए जा रहे हैं।