बुधवार, 28 नवंबर 2012

जैसलमेर मोबाईल पर अनावश्यक कॉल एवं एसएमएस करना पडा महंगा

जैसलमेर मोबाईल पर अनावश्यक कॉल एवं एसएमएस करना पडा महंगा

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने एक जने को अनाव्यस्क मोबाइल कल कर महिला को परेशान करने वाले को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया .पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में एक महिला गुलशन जो कि होटल सुर्याग में कार्यरत है, ने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के समक्ष रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 26.11.2012 को रात्रि में एक मोबाईल धारक द्वारा बारबार मेरे मोबाईल पर कॉल एवं एसएमएम कर परेशान कर रहा है, जिसको मना करने पर भी वह माना नहीं तथा अनावश्यक कॉल एवं एसएमएस करता रहा। जिससे मेरे द्वारा नाम पुछा गया तो उसने अपना नाम महेन्द्रसिंह निवासी खाभा बताया। उक्त रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, किशोरसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को शक्स को गिरफतार कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा महेन्द्रसिंह पुत्र भगवानसिंह निवासी खाभा को गिरफतार कर आज दिनांक 28.11.2012 को न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे जमानत पर रिहा किया गया।

कार्तिक पूर्णिमा पर गरीबो को कराया भोजन

युवाओं की अनूठी और अनुकरणीय पहल 


कार्तिक पूर्णिमा पर गरीबो को कराया भोजन


गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बाड़मेर के युवाओं ने अनूठी पहल करते हुए आज गरीब व्यक्तियों को भोजन कराया ,समाजसेवी और राजस्थानी मोटियार परिषद् और भारतीय जनता युवा न्मोर्चा के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ने अपने युवा साथियो के साथ अंहिंसा सर्किल और रेलवे स्टेशन पर रह रहे गरीब व्यक्तियों को निशुल्क्ल भोजन कराया .कार्तिक पूर्णिमा के पर्व के उपलक्ष में रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,दिग्विजय सिंह चुली ,ॐ प्रकाश त्रिवेदी ,तेजाराम हुड्डा सहित कई युवाओं ने मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश कर गरीब व्यक्तियों को भोजन करा उनका आशीर्वाद लिया ,रमेश सिंह इन्दा ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा पर समस्ज सेवा का कार्य करने की प्रेरणा मिली .उसू अनुरूप कार्य करने का प्रयास जिया जा रहा हें

जिसने पानी बचाओ का नारा बुलंद किया उनपे ही गिरा रही हे गाज

सरकार को रास नही आ रहे कीर्तिमान ...

- जिसने पानी बचाओ का नारा बुलंद किया उनपे ही गिरा रही हे गाज

- केंद्र के बजट के बावजूद राज्य सरकार का तुगलकी फरमान  

किसी भी सरकार के लिए उसके वह कार्मिक सबसे ज्यादा अजीज होते हे जिनके द्वारा अपने काम को बखूबी अंजाम दिया जाता हो . कई मोके में अपने लक्ष्य को पूरा करने वालो को इनामो से नवाजा जाता है लेकिन राजस्थान में यह बात बिलकुल विपरीत नजर आ रही है . राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत जिस पानी बचाओ के नारे को देते आये है उस नारे को बुलंद करने वाले सेकड़ो क्रमिको को अब सरकार के तुगलकी फरमान का सामना करना पद रहा है . जानकारी के मुताबित राज्य भर में राश्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत जिला स्तर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन में सलाहाकारों का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया था। इन जिला स्तर से जारी नियुक्ति आदेश की शर्तों के अनुसार एक साल की कार्यावधि पूर्ण होने पर सलाहकारों की कार्यदक्षता मूल्यांकन के आधार पर प्रतिवश्र 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि करते हुए कार्यावधि बढ़ाना सुनिश्चित किया गया था। योजना निरन्तर प्रगतिरत है तथा साहयक राशी में केन्द्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 201213 में सपोर्ट गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु राशि 63.71 करोड़ एवं 23.11 करोड़ अलग से जल गुणवत्ता के लिये राजस्थान के लिये स्वीकृत की गई है। इस राशी से झा राज्य भर में पानी को लेकर जनचेतना का एक ख़ास माहोल तेयार करना है और कई महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा किया जाना है जिसके आधार जिला स्तर पर काम करने वाले सलाहकारों ही रहेंगे लेकिन सरकार को अब यह लोग और इनका काबिल इ तारीफ किया गया काम अब रास नही आ रहा . जानकारी के मुताबित समस्त सलाहकारों के एक वर्ष पूर्ण होने के पश्चात अनुबंध अवधि ब़ाने के संबंध में प्रमुख शासन सचिव, मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान एवं अधिशाशी निदेशक सीसीडीयू द्वारा तीन माह सितम्बर 2012 तक के लिए अनुबंध अवधि बढाने के साथ ही शीघ्र ही 1 वर्ष के लिये अनुबंध अवधि ब़ाने का आदेश जारी करने संबंधी आश्वासन दिया गया गया था। लेकिन एसा कुछ भी नही हो पाया . इस मामले में सबसे रोचक बात यह है की वर्ष 201112 में मार्च 2012 तक इन सलाहकारों की कार्यावघि में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य पुरे देश में प्रथम स्थान पर काबिज हुआ था । लेकिन माह अगस्त 2012 के बाद हमारे लिये संशय की स्थिति उत्पन्न होने के बाद राजस्थान की स्थिति देश में गिर रही है । और वर्तमान में राजस्थान राज्य से इस कार्यक्रम के तहत काफी राज्य उच्च स्थान पर काबिज हो गये है, हालाँकि इस कार्यक्रम के तहत समस्त फंड केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है । इन सब बातों के बावजूद योजना से संबंधित समस्त कार्य एन.जी.ओ. द्वारा संपादित करवाये जाकर सलाहकारो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिससे एन.जी.ओ द्वारा करवाये गये समस्त कार्यो में काफी अनियमितताएं भी सामने आयी है । लेकिन सरकार फिर भी इस काम को एन जी ओ को सोपने की तेयारी में है . इस मामले में पूर्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री जितेन्द्र सिंह जी से समस्त कंसलटेंटस के मिलने पर उनके द्वारा संबंधित विभाग को निर्देश दिये गये। लेकिन विगत 30 सितम्बर 2012 को कंसलटेंटस की अनुबंध अवधि समाप्त हो चुकी है और इस संबंध में समस्त कंसलटेंटस ने उमेश धींगड़ा, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं हेमन्त जोशी, अधिशाशी निदेशक, सी सी डी यू से भी व्यक्तिगत वार्ता की लेकिन किसी भी अग्रिम आदेश के अभाव में समस्त सलाहकारो में एक बार फिर से संशय की स्थिति पैदा हो चुकी है। साथ ही कार्यरत समस्त सलाहकारों को सेवा प्रदाता एजेन्सी/एन.जी.ओ. के अन्तर्गत अनुबंध के लिये बाध्य करने हेतु कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जिससे इन सलाहकारों का शोषण होने की सम्भावनाओ से इंकार नही किया जा सकता । इस संशय की स्थिति में यह रोजगार भी कुछ अधिकारियों के निहित स्वार्थ के कारण बलि चढ़ रहा है और इस तरह की कार्यवाही के बाद कई युवा बैरोजगार होने को बाध्य हो जाएंगे।
एक तरफ जहा राजस्थान की सरकार पानी को बचाने और इसके कम उपयोग की बात कहती है वही सरकार की इस बात को जो लोग हर आम ओ ख़ास तक पहुचने का जरिया बन रहे है उनके साथ हो रही इस तरह की कार्यवाही सरकार के काम और उसकी नीतियों पर ही सवालिया निशान लगती नजर आती है।

थाना प्रभारी पर गैंगरेप का आरोप

थाना प्रभारी पर गैंगरेप का आरोप

भोपाल। राज्यस्तरीय जनसुनवाई में सीहोर के बिलकिसगंज से आई महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ थाना प्रभारी समेत दस लोगों ने ज्यादती की। इस मामले में डीजीपी नंदन दुबे ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। महिला ने आवेदन में कहा कि 23 मार्च को उसके घर में घुसकर पति को पुलिस ने बंधक बना लिया। इसके बाद उसके साथ ज्यादती की गई। घटना की शिकायत करने के लिए वह अजाक थाने भी गई थी। आरोपियों के खिलाफ जब प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो महिला हाईकोर्ट चली गई। हाईकोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी सीहोर पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। डीजीपी ने एसपी सीहोर को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

सीएसपी को फटकार


अनूपपुर के जमालउददीन ने दिए आवेदन में कहा कि उसने शाहजहांनाबाद के नजमुद्दीन से गाड़ी खरीदी। गाड़ी का भगुतान चेक से किया। भुगतान लेने के बाद भी उस व्यक्ति ने गाड़ी के दस्तावेज नहीं दिए। इसकी शिकायत सीएसपी शाहजहांनाबाद से की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इस मामले में डीजीपी ने सीएसपी को तलब कर मामले की तत्काल जांच शुरू कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

महिला गुप्तांगों के खतने पर बैन के लिए उठी आवाज

संयुक्त राष्ट्र।। महिला गुप्तांगों के खतने की कुप्रथा के खिलाफ सयुंक्त राष्ट्र ने आवाज बुलंद की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की ह्यूमन राइट्स कमिटी ने महिला खतने के खिलाफ अपना पहला निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया है।united-nations 
2010 में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि करीब 7 करोड़ लड़कियां और महिलाओं के गुप्तांगों का खतना किया गया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि हर रोज़ 6 हजार लड़कियों को इस कुप्रथा का शिकार होना पड़ता है। महिला खतने का विरोध कर रहे लोगों के मुताबिक वास्तविक में यह आंकड़ा और भी अधिक है। उनके मुताबिक, दुनिया भर में 14 करोड़ महिलाएं इस प्रताड़ना से गुजर चुकी हैं।

महिलाओं के ख़तने में धार्मिक प्रक्रिया के नाम पर लड़कियों के सेक्स ऑर्गन यानी जननांगों के क्लिटोरिस का हिस्सा काट दिया जाता है। मोटे तौर पर बताया जाए तो महिला जननांग का बाहर रहनेवाला सारा हिस्सा काट दिया जाता है और मात्र मूत्रत्याग और रजोस्राव के लिए छोटा द्वार छोड़ दिया जाता है। अंधविश्वास है कि ऐसा करने से लड़की की कामुकता घटेगी और विवाह से पहले शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा में कमी आएगी ।
 बहुत से देशों में गैरकानूनी घोषित हो चुकी इस प्रथा की शुरुआत अफ्रीकी और मध्यपूर्व देशों में हुई थी। इस प्रथा की संयुक्त राष्ट्र में सोमवार को व्यापक स्तर पर निंदा की गई।

50 अफ्रीकी देशों समेत 110 से भी ज्यादा देशों ने महासभा की अधिकार समिति में इस प्रस्ताव का समर्थन किया। कमिटी ने इस प्रथा को खत्म करने के लिए 'जागरूकता लाने वाली शिक्षा के साथ-साथ दंडात्मक प्रावधानों' की मांग की।

इस प्रचलन को खत्म करने के लिए अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे संयुक्त राष्ट्र में इटली के राजदूत सीजेर रागाग्लिनी ने कहा कि अंतिम लक्ष्य (एक पीढ़ी की स्त्रियों में सेक्स ऑर्गन डिसॉर्डर की प्रथा खत्म करना) हासिल करने तक हम अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आज यह लक्ष्य पहले के मुकाबले काफी नजदीक दिखाई दे रहा है।

व्यापक विरोध के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव को 'शक्तिशाली हथियार' बताते हुए उन्होंने कहा कि यह निंदा और नए उपायों को अगले स्तर तक ले जाने का आह्वान करेगा। रागाग्लिनी ने कहा कि अब यह हम लोगों पर निर्भर है कि हम किस तरह इसका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करें।

अब 'बदहाल' किसान ने कराई कांग्रेस की किरकिरी

अहमदाबाद।। गुजरात में कुपोषण दिखाने के लिए श्रीलंकाई महिला और बच्चे को अपने विज्ञापन में दिखाकर किरकिरी करा चुकी कांग्रेस फिर फंसती दिख रही है। प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से अब किसानों की बदहाली को दर्शाते विज्ञापन पर बीजेपी ने आरोप लगाया है इसमें दिख रहा किसान राजस्थान का है।kisaan 
कंधे पर कुदाल रखे किसान के फोटो वाले विज्ञापन में कांग्रेस ने प्रदेश में किसानों की दयनीय दशा में होने का दावा किया है। लेकिन बीजेपी ने आरोप लगाया है कि फोटो वाला किसान राजस्थान का है। यदि बीजेपी का दावा सही साबित हुआ तो कांग्रेस के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।

इससे पहले जिस विज्ञापन को लेकर कांग्रेस मुसीबत में घिरी थी वह कुपोषण से संबंधित था। गुजरात में कुपोषण के विकराल रूप को दिखाने के लिए कांग्रेस ने विज्ञापन में एक महिला को उसके कुपोषित बच्‍चे के साथ दिखाया था लेकिन जब इसकी जांच की गई तो यह श्रीलंका की तस्वीर निकली। वह तस्वीर जिस साइट से ली गई थी सोशल मीडिया पर उसके लिंक तक पोस्ट कर दिए गए थे।
 जिस कुपोषित बच्चे और महिला की तस्वीर विज्ञापन में इस्तेमाल की गई थी वह श्रीलंका के बाढ़ पीड़ित की निकली। तस्वीर एक ईसाई संगठन की वेबसाइट से ली गई थी।

कंकाल के साथ सेक्स कर रही थी, गिरफ्तार हुई

लंदन।। भूतिया कहानियों में जिस नर कंकाल का जिक्र आते ही दहशत की सीमा पार हो जाती है, क्या हकीकत में कोई उसके साथ रहना चाहेगा? सपने में भी यह सोचकर कोई सकपका सकता है। लेकिन स्वीडन में एक महिला ने न सिर्फ नर कंकाल को अपने पास रखा बल्कि उसके साथ सेक्स भी किया।women-sex 
चौंका देने वाली इस घटना की तस्वीरें पुलिस ने जारी की है। इन तस्वीरों में महिला को गोथेनबर्ग स्थित अपने फ्लैट पर इस नर कंकाल के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया है। महिला कंकाल को गले लगा रही है कई बार उसे जीभ से चाटते हुए भी दिखाया गया है।

ब्रिटिश टैब्लॉइड 'द सन' पर छपी खबर के मुताबिक, महिला को 'मरे हुए शख्स की शांति भंग' करने का आरोपी बनाया गया है और दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा हो सकती है। वकील ने बताया कि 37 साल की इस महिला ने छह खोपड़ी, एक रीढ़, कुछ हड्डियों को एक ड्रिल, बॉडी बैग और मुर्दाघर की तस्वीरों के साथ सीक्रेट कम्पार्टमेंट में रखा था। पुलिस ने बताया कि सितंबर में महिला की गिरफ्तारी के बाद उसके अपार्टमेंट से नर कंकाल के साथ अंतरंग तस्वीरें और साथ ही दो सीडी जिनमें से एक पर 'माय नेक्रोफीलिया' (मृत शरीर के साथ लगातार होने वाले सेक्स का आकर्षण) और 'माय फर्स्ट एक्सपीरिएंस' लिखा था।

बताया जाता है कि इंटरनेट फोरम पर महिला ने एक बार लिखा, 'मेरी नैतिकता मेरी सीमाओं को तय करती है और इसके लिए मैं सजा के लिए तैयार हूं। मैं अपने पुरुष को इस तरह देखना चाहती हैं, चाहे वह मृत हो या जीवित। यह (मानव कंकाल) मुझे सेक्शुअल खुशी पाने की स्वतंत्रता देता है।'

कोर्ट में महिला का ट्रायल अगले हफ्ते होगा। प्रॉसिक्यूटर हेरेनबॉर्ग-स्टाफा ने बताया कि उसने ढांचे को बेहद ही शर्मनाक और अनैतिक ढंग से रखा था, जबकि बचाव पक्ष ने नर कंकाल रखने की बात तो स्वीकार की है लेकिन उनके साथ किसी तरह कि बुरे बर्ताव की बात नहीं मानी है।

बीकानेर।निगम के नेता मोहन पूनिया गिरफ्तार

निगम के नेता मोहन पूनिया गिरफ्तार

बीकानेर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मोहन पूनिया को बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था।

बीते दिनों नगर निगम बीकानेर ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इसका पूनिया सहित कुछ अन्य लोगों ने जमकर विरोध किया था।

इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में टकराव,मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई। इस पर पुलिस ने पूनिया सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर जांच की थी।

इनामी डकैत भजन मीणा गिरफ्तार

इनामी डकैत भजन मीणा गिरफ्तार

करौली। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार सुबह इलाके के गांव बुगडार से एक इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डकैत से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी अनूप सिंह बताया कि 29 सितंबर को थाना इलाके के गांव महतूनपुरा में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा इनामी डकैत भजन मीणा व उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने के प्रयास किए जा रहे थे,इस दौरान बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि भजन मीणा अपने गांव बुगडार में आया हुआ है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भजन मीणा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार भजन मीणा के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने 11 हजार रूपए का इनाम भी रखा था। पुलिस की ओर से पहले भी कई बार डकैत भजन मीणा को पकड़ने के प्रयास किए गए थे।

शराब से सावधान रहें गर्भवती महिलाएं

गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन करने वाली महिलाओं के बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है।Image Loading 

पोलैंड के शोधकर्ताओं ने 'फीटल एल्कोहल सिंड्रोम' नाम की इस बीमारी के प्रभावों को बताने के लिए 'मैगनेटिक रिजोनेंस इमेजिंग' तकनीकों का इस्तेमाल किया।

शोध में 300 बच्चों को शामिल किया गया जिनकी मांओं ने गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन किया था और 30 ऐसे बच्चों लिए गए जिनकी मांओ ने शराब का सेवन नहीं किया।

जैजीलोनिया यूनिवर्सिटी के अनुसार शोधकर्ताओं ने 'मैगनेटिक रिजोनेंस इमेजिंग' तकनीक द्वारा मस्तिष्क के दोनों भागों को जोड़ने वाली महासंयोजिका (कॉरपस कोलोसम) के आकार-प्रकार की जांच की।

जिन बच्चों की मांओं ने गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन किया था उनकी मस्तिष्क महासंयोजिका अपेक्षाकृत कमजोर पाई गई।

पोलैंड के कारकोव में स्थित जैजीलोनिया यूनिवर्सिटी के रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख एन्ड्रेज उरबानिक का कहना है कि यह बदलाव बच्चों में मनोवैज्ञानिक परेशानियों का कारण बन सकते हैं।

यह रिपोर्ट रविवार को उत्तरी अमेरिका के रेडियोलॉजिकल सोसाइटी के सालाना बैठक में पेश की गई।

शिवसेना का पालघर में आयोजित बंद शांतिपूर्ण

ठाणे जिले से लगे पालघर शहर में शिवसेना ने फेसबुक मामले में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित किये जाने के खिलाफ बंद आयोजित किया है। पालघर में दो लड़कियों ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन के बाद स्वत: स्फूर्त बंद की आलोचना करते हुए फेसबुक पर टिप्पणी लिखी थी।
Image Loading 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शहर में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, स्कूल और कालेज बंद रहे और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं रही। पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

पालघर बार एसोसिएशन ने स्थानीय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के तबादले के विरोध में अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। मजिस्ट्रेट ने दोनों लड़कियों को जमानत दे दी थी।

गौरतलब है कि शाहीन धादा और रेणु श्रीनिवासन को 18 नवंबर को फेसबुक पर टिप्पणी लिखने के बाद गिरफ्तार किया गया। धादा ने टिप्पणी लिखी थी और श्रीनिवासन ने उसे पसंद किया था।

जोधपुर: महिला एयरफोर्स अफसर का शव मिला

 

जोधपुर में एक महिला एयरफोर्स अफसर का शव मिला है. शव महिला के सरकारी क्‍वार्टर से बरामद किया गया है.

पंखे से लटका मिला शव
स्‍क्‍वाड्रन लीडर अनंदिता दास का शव सरकारी क्‍वार्टर में पंखे से लटका मिला. अनंदिता दास कोलकाता की रहने वाली थीं. उनके पति विशक नायर भी एयरफोर्स में हैं.

पुलिस बता रही खुदकुशी का मामला
इस मामले को पुलिस पहली नजर में आत्महत्या का मामला बता रही है. पुलिस के मुताबिक अनंदिता का शव पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन जारी है.


 

राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए पोस्टकार्ड अभियान का आगाज़ राजस्थानी अपना भाषाई अधिकार लेकर रहेंगे




राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए पोस्टकार्ड अभियान का आगाज़ 


राजस्थानी अपना भाषाई अधिकार लेकर रहेंगे 


गैस उपभोक्ताओं के लिए कलेक्टर के निर्देश पर आपात सेवाएं शुरू



जोधपुर.इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अपने गैस उपभोक्ताओं के लिए आपातकालीन सेवाएं शुरू की हैं। ये सेवाएं 24 घंटे मुहैया रहेंगी। जिला रसद अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले में काम कर रही समस्त गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं की सुरक्षा व आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन सेवाएं आरंभ करें।

किसी भी उपभोक्ता को सिलेंडर लीक अथवा गैस से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो शिकायत दर्ज करें और तत्काल कार्रवाई करें। इन निर्देशों के मद्देनजर आईओसी ने आपातकालीन सेवा आरंभ कर दी है।

कंपनी द्वारा यह सेवा पूरे राज्य के लिए शुरू की गई है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आईओसी के उपभोक्ता गैस लीकेज के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 6247 पर और सामान्य शिकायत के लिए 1800 233 3555 पर संपर्क कर सकते हैं।

राजकोट तय करेगा गुजरात का "राजा"

राजकोट तय करेगा गुजरात का "राजा"
राजकोट। अरब सागर के किनारे से सटा हुआ सौराष्ट्र-काठियावाड़ इलाका ही इस बार चुनावों में गुजरात के राज और राजा को तय करेगा। इस क्षेत्र में अगर भाजपा ने बढ़त ली तो उसके पोस्टर बॉय नरेंद्र मोदी पुन: मुख्यमंत्री बनेंगे ही, क्योंकि राज्य के अन्य इलाकों में मोदी जीत के प्रति उतने चिंतित नहीं हैं, जितने इस इलाके में हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस इलाके में अगर बेहतर प्रदर्शन किया तो बेशक करीब दो दशक से सत्ता से वंचित यह पार्टी इस बार गुजरात में सत्तानशीन होगी।

तीसरी ओर जीपीपी व उसके प्रदेशाध्यक्ष केशुभाई पटेल का तो राजनीतिक भविष्य यहां से बढ़त लेने पर ही सुनहरा हो सकेगा। इस इलाके में पटेल जाति का वर्चस्व है। पूरे गुजरात में तीनों प्रमुख पार्टियों ने 100 से अधिक टिकट पटेल उम्मीदवारों को ही बांटे हैं।

मोदी की ताकत...
कांग्रेस के पास कोई करिश्माई नेता नहीं होना। केशुभाई की तुलना भी मोदी कद से संभव नहीं
ज्योतिग्राम योजना के तहत गांवों में पहली बार बिजली पहुंचना गुजरात में पिछले एक दशक में कोई दंगा नहीं होना
राजकोट, जूनागढ़ जामनगर के लोग क्रकेट प्रेमी हैं। मोदी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष होने से क्षेत्र में लोकप्रिय

और दिक्कतें...
सौराष्ट्र में पानी की किल्लत, यहां से मंत्री वजुवाला व भाजपा विधायकों की संपत्ति में गजब का उछाल।
कांग्रेस की मुफ्त बिजली, गरीबों को मकान देने की घोषणा की है।
क्षेत्र में पटेलों का बाहुल्य, मोदी पटेल नहीं संघ केशुभाई की मदद में।
संघ भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय रूपानी को टिकट के पक्ष में था, लेकिन मोदी ने वित्त मंत्री वजु भाई वाला को टिकट दिलाया दिया।

विज्ञापन : कांग्रेस की शिकायत
भगत सिंह क्रांति सेना ने गुजरात में कुपोषण को दर्शाने के लिए श्रीलंका के बच्चे की फोटो इस्तेमाल पर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग को मंगलवार को शिकायत भेजी है। शिकायत में इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन बताया है।