बुधवार, 28 नवंबर 2012

जैसलमेर मोबाईल पर अनावश्यक कॉल एवं एसएमएस करना पडा महंगा

जैसलमेर मोबाईल पर अनावश्यक कॉल एवं एसएमएस करना पडा महंगा

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने एक जने को अनाव्यस्क मोबाइल कल कर महिला को परेशान करने वाले को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया .पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में एक महिला गुलशन जो कि होटल सुर्याग में कार्यरत है, ने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के समक्ष रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 26.11.2012 को रात्रि में एक मोबाईल धारक द्वारा बारबार मेरे मोबाईल पर कॉल एवं एसएमएम कर परेशान कर रहा है, जिसको मना करने पर भी वह माना नहीं तथा अनावश्यक कॉल एवं एसएमएस करता रहा। जिससे मेरे द्वारा नाम पुछा गया तो उसने अपना नाम महेन्द्रसिंह निवासी खाभा बताया। उक्त रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा गम्भीरता से लेते हुए, किशोरसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को शक्स को गिरफतार कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा महेन्द्रसिंह पुत्र भगवानसिंह निवासी खाभा को गिरफतार कर आज दिनांक 28.11.2012 को न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसे जमानत पर रिहा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें