बुधवार, 28 नवंबर 2012

राजकोट तय करेगा गुजरात का "राजा"

राजकोट तय करेगा गुजरात का "राजा"
राजकोट। अरब सागर के किनारे से सटा हुआ सौराष्ट्र-काठियावाड़ इलाका ही इस बार चुनावों में गुजरात के राज और राजा को तय करेगा। इस क्षेत्र में अगर भाजपा ने बढ़त ली तो उसके पोस्टर बॉय नरेंद्र मोदी पुन: मुख्यमंत्री बनेंगे ही, क्योंकि राज्य के अन्य इलाकों में मोदी जीत के प्रति उतने चिंतित नहीं हैं, जितने इस इलाके में हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस इलाके में अगर बेहतर प्रदर्शन किया तो बेशक करीब दो दशक से सत्ता से वंचित यह पार्टी इस बार गुजरात में सत्तानशीन होगी।

तीसरी ओर जीपीपी व उसके प्रदेशाध्यक्ष केशुभाई पटेल का तो राजनीतिक भविष्य यहां से बढ़त लेने पर ही सुनहरा हो सकेगा। इस इलाके में पटेल जाति का वर्चस्व है। पूरे गुजरात में तीनों प्रमुख पार्टियों ने 100 से अधिक टिकट पटेल उम्मीदवारों को ही बांटे हैं।

मोदी की ताकत...
कांग्रेस के पास कोई करिश्माई नेता नहीं होना। केशुभाई की तुलना भी मोदी कद से संभव नहीं
ज्योतिग्राम योजना के तहत गांवों में पहली बार बिजली पहुंचना गुजरात में पिछले एक दशक में कोई दंगा नहीं होना
राजकोट, जूनागढ़ जामनगर के लोग क्रकेट प्रेमी हैं। मोदी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष होने से क्षेत्र में लोकप्रिय

और दिक्कतें...
सौराष्ट्र में पानी की किल्लत, यहां से मंत्री वजुवाला व भाजपा विधायकों की संपत्ति में गजब का उछाल।
कांग्रेस की मुफ्त बिजली, गरीबों को मकान देने की घोषणा की है।
क्षेत्र में पटेलों का बाहुल्य, मोदी पटेल नहीं संघ केशुभाई की मदद में।
संघ भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय रूपानी को टिकट के पक्ष में था, लेकिन मोदी ने वित्त मंत्री वजु भाई वाला को टिकट दिलाया दिया।

विज्ञापन : कांग्रेस की शिकायत
भगत सिंह क्रांति सेना ने गुजरात में कुपोषण को दर्शाने के लिए श्रीलंका के बच्चे की फोटो इस्तेमाल पर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग को मंगलवार को शिकायत भेजी है। शिकायत में इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें