बुधवार, 28 नवंबर 2012

गैस उपभोक्ताओं के लिए कलेक्टर के निर्देश पर आपात सेवाएं शुरू



जोधपुर.इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अपने गैस उपभोक्ताओं के लिए आपातकालीन सेवाएं शुरू की हैं। ये सेवाएं 24 घंटे मुहैया रहेंगी। जिला रसद अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले में काम कर रही समस्त गैस एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं की सुरक्षा व आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन सेवाएं आरंभ करें।

किसी भी उपभोक्ता को सिलेंडर लीक अथवा गैस से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो शिकायत दर्ज करें और तत्काल कार्रवाई करें। इन निर्देशों के मद्देनजर आईओसी ने आपातकालीन सेवा आरंभ कर दी है।

कंपनी द्वारा यह सेवा पूरे राज्य के लिए शुरू की गई है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आईओसी के उपभोक्ता गैस लीकेज के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 6247 पर और सामान्य शिकायत के लिए 1800 233 3555 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें