बुधवार, 28 नवंबर 2012

थाना प्रभारी पर गैंगरेप का आरोप

थाना प्रभारी पर गैंगरेप का आरोप

भोपाल। राज्यस्तरीय जनसुनवाई में सीहोर के बिलकिसगंज से आई महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ थाना प्रभारी समेत दस लोगों ने ज्यादती की। इस मामले में डीजीपी नंदन दुबे ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। महिला ने आवेदन में कहा कि 23 मार्च को उसके घर में घुसकर पति को पुलिस ने बंधक बना लिया। इसके बाद उसके साथ ज्यादती की गई। घटना की शिकायत करने के लिए वह अजाक थाने भी गई थी। आरोपियों के खिलाफ जब प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो महिला हाईकोर्ट चली गई। हाईकोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी सीहोर पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। डीजीपी ने एसपी सीहोर को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

सीएसपी को फटकार


अनूपपुर के जमालउददीन ने दिए आवेदन में कहा कि उसने शाहजहांनाबाद के नजमुद्दीन से गाड़ी खरीदी। गाड़ी का भगुतान चेक से किया। भुगतान लेने के बाद भी उस व्यक्ति ने गाड़ी के दस्तावेज नहीं दिए। इसकी शिकायत सीएसपी शाहजहांनाबाद से की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इस मामले में डीजीपी ने सीएसपी को तलब कर मामले की तत्काल जांच शुरू कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें