मंगलवार, 29 नवंबर 2011

घाणियों में तैयार होने लगा सर्दी का ‘मारवाड़ी मेवा’


घाणियों में तैयार होने लगा सर्दी का ‘मारवाड़ी मेवा’

बाड़मेर सहित आसपास के गांवों में बैलों से चलाई जाने वाली घाणियों में तिल्ली की सेली बनाने का कार्य शुरू




बाड़मेर सर्दी की दस्तक के साथ ही शहर सहित क्षेत्र के कुछ गांवों में वर्षों पुरानी परंपरा के चलते बैलों से चलाई जाने वाली घाणियां शुरू हो गई हैं। हल्की सर्दी के प्रारंभ होते ही इन घाणियों में तिल्ली की पिसाई कर उसका तेल निकालने के साथ (मारवाड़ी मेवा) सेली तैयार की जाती है। वैसे पहले के मुकाबले अब इन घाणियों का चलन काफी कम हुआ है, लेकिन शुद्धता व जायकेदार स्वाद को लेकर आज भी इसमें पीसी जाने वाली तिल्ली की सेली को ही अधिकांश लोग पसंद करते हैं। बैलों से चलने वाली घाणियों का क्रेज कम होने की वजह यह बताई जा रही है कि उसमें तिलों की पिसाई धीमी गति से होने पर समय अधिक व्यतीत होता है। इलेक्ट्रिक मोटर व डीजल इंजन से संचालित घाणियों में इसके लिए बहुत कम समय लगता है। इसके बावजूद सर्दी के मौसम में अधिकांश लोग आधुनिक घाणियों के बजाय बैल की घाणी से पीसी जाने वाले तिल्ली तेल व उसकी सेली को ही पसंद करते हैं। इन दिनों शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सेली की मांग बढ़ी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए घाणी संचालक इस कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।

सेली का निर्यात गुजरात व महाराष्ट्र में भी
शहर एवं आसपास के गांवों में तिल्ली से बनी हुई खाद्य सामग्रियों में सेली का उपयोग ही अधिक हो रहा है। मारवाड़ क्षेत्र में यह सर्वाधिक प्रचलित है। घाणी से निर्मित फीकी सेली 160 रुपए तथा मीठी सेली 140 रुपए के भाव से बिक रही है। यहां निर्मित होने वाली सेली पड़ोसी राज्य गुजरात व महाराष्ट्र के मुंबई पुना सहित विभिन्न शहरों में खरीद कर लोग ले जाते है। तिल्ली की इस सेली को सर्दी का मारवाड़ी मेवा भी कहते हैं। यहां परंपरागत तरीकों से सेली बनाने वाले व्यक्तियों की संख्या पूर्व में एक दर्जन के करीब थी, लेकिन घाणियां बंद हो जाने से इस समय इसकी संख्या घट कर अब एक-दो ही रह गई है।

कम हो रही संख्या

सर्दी के दौरान कई लोग तो बाजरा व मक्की की रोटियां भी तिल्ली के तेल के साथ चूरमा बनाकर खाते थे, लेकिन धीरे-धीरे आधुनिक मशीनों की चलन बढऩे से इन घाणियों की संख्या घटती गई और वर्तमान में तो इक्का-दुक्का ही यह घाणियां रह गई हैं। घाणियों से निकाले जाने वाले तिल्ली के तेल व सेली के बारे में बाड़मेर निवासी सफी तेली ने बताया कि बैलों से चलाई जाने वाली सभी घाणियां लकड़े से बनी हुई होती हैं, साथ ही इसमें तिल्ली की पिसाई के समय भी पूरा ध्यान रखा जाता है ताकि शुद्ध तेल व सेली तैयार हो सके। ऐसे तैयार की जाती है सेली
बैल की घाणी में पिसाई होने से बनने वाली तिल्ली सेली पौष्टिक होती है। इसे बनाने के लिए पहले तिल्ली की सफाई की जाती है, इसके बाद उसे घाणी में पिसाई के लिए डाला जाता है तथा जरूरत अनुसार उसमें गर्म पानी मिलाया जाता है ताकि उसकी पिसाई पूरी तरह से हो सके। घाणी से तेल को अलग कर शेष रहने वाले अवशेष को ही सेली कहते हैं। हालांकि सेली से पूरा तेल नहीं लिया जाता है, ताकि खाने में स्वादिष्ट और लजीज हो सके। सेली में गुड़ व शक्कर मिलाकर उसे मीठा किया जाता है। इसके तेल की बिक्री प्रति किलो की दर 240 रुपए वर्तमान में चल रही है। शहर में तेलियो का वास पर सफी तेली

की घाणी तो पिछले लंबे समय से अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है।

माउंट में बादल छाए, ठंड का असर बरकरार


माउंट में बादल छाए, ठंड का असर बरकरार

दो डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद हिल स्टेशन पर ठंड का असर

पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक थमा, अलाव जले

माउंट आबू हिल स्टेशन पर सोमवार को सूर्य उदय के साथ ही शुरू हुआ सर्द हवाओं का दौर दिनभर जारी रहा। इससे सर्दी का असर तेज हो गया। अल सुबह माउंट की वादियां धुंध की आगोश में लिपटी रही। सुबह के समय सड़क के किनारे लोग सर्दी से बचाव को लेकर अलाव तापते नजर आए। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे गर्म लबादों से ढके रहे।

पारे में दो डिग्री उछाल

आसमान में बादल छाए रहने से हिल स्टेशन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री एवं न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस था। पारे में एकाएक गिरावट होने के बावजूद माउंट आबू में ठंड का असर बरकरार रहा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने सुबह-शाम अलाव का सहारा लिया।

दिनचर्या में बदलाव

सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है। सर्दी का असर तेज होने से देर सुबह तक लोग रजाइयों में दुबके रहे। रात को बाजार में दुकानें जल्दी बंद हो जाने से सन्नाटा पसर जाता है। शाम के समय गर्म पकौड़ों व पकवान की दुकानों पर भीड़ नजर आई। पर्यटन स्थल पर घूमने आए सैलानी भी मौसम में बदलाव के साथ गर्म लबादे पहनकर ही बाहर निकले।

चार हादसों में पांच गंभीर घायल

चार हादसों में पांच गंभीर घायल

ट्रक और ट्रोला की भिड़ंत के बाद दो घंटे के लिए जाम रहा बाहरीघाटा

नया सानवाड़ा में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, वीरवाड़ा में जीप-टेम्पो में टक्कर, कालंद्री में पहिया निकलने से कार पलटी

सिरोही जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई चार सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें बाहरीघाटा में ट्रक और ट्रोला की भिडं़त के बाद बाहरीघाटा दो घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को मौके से हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। उधर, सनवाड़ा गांव में मोटरसाइकिल सवार के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे उदयपुर रेफर किया गया।

बाहरीघाटा में सोमवार सुबह पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने स्पीड ब्रेकर पर वाहन की रफ्तार धीरे की, तभी उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रोला चालक ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रोला के ब्रेक नहीं लगने से उसके आग चल रहे ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में ट्रोला चालक व खलासी घायल हो गए। हादसे के बाद बाहरीघाटा जाम हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

नया सनवाड़ा-वीरवाड़ा हादसे में तीन घायल : नया सानवाड़ा बस स्टैंड पर राजपुरा निवासी देवाराम पुत्र दला राम रेबारी मोटरसाइकिल पर पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा था। सनवाड़ा गांव में अचानक कुत्ते दौड़ते हुए सड़क पर आकर बाइक से जा भिड़े। हादसे में देवा के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेसुध हो गया। उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 ने पिंडवाड़ा के अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही तथा यहां से उदयपुर रेफर किया गया। वीरवाड़ा गांव में सिरोही से पिंडवाड़ा जा रहा टेम्पो बेकाबू होकर पलट पिंडवाड़ा की तरफ से आ रही जीप से जा भिड़ा। हादसे में चालक लियाकत अली के सिर में गंभीर चोट लगी तथा उसका साथी शैतान रावल का हाथ फ्रैक्चर हो गया। दोनों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा ले जाया गया। उधर, कालंद्री थाना क्षेत्र में रामसीन मार्ग पर कार का अगला पहिया निकल गया, इससे कार पलट गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जालोर न्यूज़ इनबॉक्स 29 नवंबर, २०११

पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
हाड़ेचा बंधा कुआ हाल अरणीयाली निवासी एक महिला ने उसके पीहर में आकर पति, सास व ससुर की ओर से मारपीट करने का मामला सरवाना थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बंधा कुआ हाल अरणीयाली निवासी धोली देवी पुत्री तुलसाराम दर्जी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि 25 नवंबर की रात उसके पति देवाराम पुत्र मोहनलाल, ससुर मोहनलाल पुत्र भारमल, सास अगरी, रावता राम पुत्र मोहन व सवाई पुत्र प्रेमाराम दर्जी सभी निवासी अरणीयाली ने रात में उसके पीहर (पिता के घर) घुसकर मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

जालोर राजस्थान यूनाइटेड नर्सेज संघर्ष कोर कमेटी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला कोर कमेटी की बैठक सोमवार को राजकीय अस्पताल में नर्सेज प्रदेश प्रतिनिधि पुष्पेंद्र भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कोर कमेटी के संयोजक दयाराम चौहान ने बताया कि बैठक में एक दिसंबर को जिला मुख्यालय के नर्सेज संवर्गों द्वारा काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि २ दिसंबर को आहोर में, ३ दिसंबर को सायला में, ४ दिसंबर को सियाणा व जसवंतपुरा में, ५ दिसंबर को रानीवाड़ा में, ६ दिसंबर को भीनमाल व ७ दिसंबर को सांचौर ब्लॉक में नर्सेज काली पट्टी बांधकर चिकित्सा प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

पत्नी से मारपीट करने के आरोप में पति गिरफ्तार

आहोर उपखंड क्षेत्र के थूम्बा गांव में एक शराबी पति को मारपीट करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसआई कुंदनसिंह ने बताया कि थूम्बा गांव निवासी गलबी देवी पत्नी भूरा राम मेघवाल ने रिर्पोट देकर बताया कि उसका पति भूरा राम पुत्र रघुनाथाराम मेघवाल आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है। पुलिस ने भूरा राम को मारपीट करने एवं शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में गिरफ्तार किया।

"बिग बॉस" के खिलाफ जनहित याचिका

"बिग बॉस" के खिलाफ जनहित याचिका
जोधपुर। एक चैनल पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो "बिग-बॉस" के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें टीवी सीरियल को अश्लीलता फैलाने वाला बताते हुए इसे बंद करने की गुहार लगाई गई है।

याचिका दायर करने वाले जोधपुर निवासी आसीत त्रिवेदी एवं दिनेश कलवाणी के अधिवक्ता मनोज बोहरा ने बताया कि "बिग-बॉस" में प्रयोग की जाने वाली अभद्र भाषा और लड़ाई-झगड़े के दृश्य बच्चों पर बुरा असर डाल रहे हैं। इसमें पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को शामिल करना भी आपत्तिजनक है। याचिका में इस सीरियल को समाज के लिए घातक बताते हुए इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक




शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

सांचौर। शहर के मौखुपुरा स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर एक युवक शराब पीकर नींद लेने के लिए चढ़ गया। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतारा। जलदाय विभाग के पानी की टंकी पर सोमवार सुबह चौहटन निवासी नारायणसिंह पुत्र गिरधारीसिंह राजपूत शराब पीकर नींद लेने के लिए चढ़ गया। करीब ग्यारह बजे जब वहां से गुजरने वाले लोगों ने युवक को टंकी पर देखा तो पुलिस को सूचना दी।

उप निरीक्षक अमरलाल मय जाप्ता व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनीलकुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों व लोगों के सहयोग से युवक को नीचे उतारा। पूछताछ की तो युवक ने कहा कि वह नींद लेने के लिए टंकी पर चढ़ा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।

आबूरोड में मिला भंवरी का हार!

आबूरोड में मिला भंवरी का हार!

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को आबूरोड में तीन ज्वैलर्स के यहां तलाशी के दौरान एक सोने का हार मिला है। माना जा रहा है यह हार भंवरीदेवी का है। तस्दीक के लिए सीबीआई टीम सोमवार को बोरूंदा में भंवरी के घर पहुंची और उसके पुत्र व सहकर्मी से पूछताछ की। साथ ही घर की तलाशी भी ली।

एफएसएल की टीम भी उनके साथ थी। इसके अलावा जोधपुर में शहाबुद्दीन के तीन पुत्रों सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ की गई और इन्हें केन्द्रीय कारागार ले जाकर शहाबुद्दीन से इनका आमना-सामना कराया गया। सीबीआई की एक अन्य टीम ने उम्मेदनगर-नेवरा रोड पर जांच कर सुराग तलाशे।

गाड़ी रिपेयर करने वाले मिस्त्री से भी पूछे सवाल सीबीआई के अधिकारी फरारी के दौरान शहाबुद्दीन की गतिविधियों का पता लगाने में जुटे हैं।

इसी तरह पीपाड़ में भंवरी की गाड़ी रिपेयर करने वाले मिस्त्री व अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए जोधपुर बुलाया गया। बाद में शाहिल को साथ लेकर सीबीआई का एक अफसर राजकीय चिकित्सालय में मेल नर्स दयाराम पटेल से पूछताछ की।

प्रेमिका संग आबूरोड में रूका था शहाबुद्दीन
सूत्रों के अनुसार भंवरी को किसी गैंंग को सुपुर्द करने के बाद शहाबुद्दीन अपनी प्रेमिका रेहाना के साथ आबूरोड में चार-पांच दिन तक एक महिला के यहां रूका था। वहां भंवरी के जेवर बेचने का भी सीबीआई को पता चला था। इस पर सीबीआई ने रविवार को आबूरोड में तीन ज्वैलर्स के यहां तलाशी लेकर पूछताछ की थी। एक ज्वैलर्स के यहां भंवरी का सोने का हार बरामद हुआ। इसमें "बी" लिखा लॉकेट लगा है। संभवतया भंवरी को किसी गैंग को सौंपने से पहले शहाबुद्दीन ने उसके गले यह निकाल लिया और बाद में आबूरोड में इसे बेच दिया।

भक्ति और शक्ति के देवता हनुमान जी....श्री हनुमान जी की आरती



भक्ति और शक्ति के देवता हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन होता है मंगलवार. पुराणों में बताया गया है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से ऋद्धि सिद्धि मिलती है, बल और ऊर्जा का संचार बना रहता है और उन पर सिंदूर चढ़ाने से पति की लंबी उम्र प्राप्त होती है. हनुमान जी इस धरती पर अजर और अमर हैं. हर दिन हर पल अपने भक्तों के प्राण हैं. राम भक्त हनुमान की लीला एवं शक्ति अपरम्पार है. हनुमान जी ऐसे देवता हैं जिनको यह वरदान प्राप्त है कि जो भी भक्त हनुमान जी की शरण में आएगा उसका कलियुग कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा.

हनुमान जी के पिता का नाम “केसरी” और माता का नाम “अंजनि” था. इसलिए लोग उन्हें केसरी नंदन और अंजनि पुत्र के नाम से भी जानते हैं. आप भी हनुमान जी की आरती का पाठ कीजिए और भक्त हनुमान की भक्ति में खो जाइए:



श्री हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की ।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥


जाके बल से गिरिवर काँपे, रोग दोष जाके निकट न झाँके।

अंजनि पुत्र महा बलदायी, संतन के प्रभु सदा सहायी॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।


दे बीड़ा रघुनाथ पठाये, लंका जाय सिया सुधि लाये ।

लंका सौ कोटि समुद्र सी खाई, जात पवनसुत बार न लाई ॥ आरति कीजै हनुमान लला की ।



लंका जारि असुर संघारे, सिया रामजी के काज संवारे ।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे, आन संजीवन प्राण उबारे ॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।


पैठि पाताल तोड़ि यम कारे, अहिरावन की भुजा उखारे ।

बाँये भुजा असुरदल मारे, दाहिने भुजा संत जन तारे ॥ आरति कीजै हनुमान लला की ।


सुर नर मुनि जन आरति उतारे, जय जय जय हनुमान उचारे ।

कंचन थार कपूर लौ छाई, आरती करती अंजना माई ॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।


जो हनुमान जी की आरति गावे, बसि वैकुण्ठ परम पद पावे ।

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

सोमवार, 28 नवंबर 2011

वीर्य के लिए महिलाओं ने कर डाला पुरुष का रेप

अभी तक यही सुनने में आता रहा है कि किसी पुरुष ने महिला के साथ बलात्कार किया। लेकिन पहली बार महिलाओं द्वारा पुरुषों के बलात्कार का मामला सामने आया है। जिम्बाब्वे में एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पीड़ित का आरोप है कि इन महिलाओं ने उसे कामोत्तेजक दवाएं खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। और‌ फिर उसे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गईं।For semen of men raped by women
वीर्य के लिए है मान्यता
पुलिस ने बताया‌ कि वीर्य का इस्तेमाल विभिन्न रीति-रिवाजों और धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता है। इस घटना के पीछे भी यही वजह नजर आ रही है। यहां कुछ रीति-रिवाजों में वीर्य के इस्तेमाल के पीछ मान्यता है कि इससे आर्थिक संपन्नता आती है। पुलिस का कहना है कि वीर्य को देश के बाहर बेचने की भी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

सबकुछ हुआ फिल्मी अं‌दाज में
बलात्कार के पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं ने उसे लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया और उसके बाद एक इंजेक्‍शन के ‌जरिए बलपूर्वक उसको कामोत्तेजक दवाएं दी। इसके बाद तीनों महिलाओं ने बारी-बारी से उसके साथ कई बार संबंध बनाए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बलात्कार के बाद महिलाओं ने उसे झाड़ियों के पास फेंक दिया। झाड़ियों के पास काम कर रहे कुछ लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया।

कानून में कोई सजा नहीं
जिम्बाब्वे के कानून में महिला द्वारा पुरुष के बलात्कार के लिए कोई सजा नहीं है। इसलिए इन महिलाओं पर अश्लील हरकतें करने, हमला करने संबंधी कुल 17 आरोप लगाए गए हैं। महिलाओं को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिए गए बयान के आधार पर इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनकी गा‌ड़ी से पुलिस को इस्तेमाल किए हुए 31 कंडोम भी मिले।

महिलाओं ने खुद को बताया सेक्स वर्कर
वहीं महिलाओं ने पुरुष के साथ बलात्कार की घटना से इंकार किया है। उनका कहना है ‌कि वे सेक्स वर्कर हैं और इसलिए उनकी गा‌ड़ी में कंडोम मिले। पुलिस अब इन महिलाओं को कोर्ट में पेश करेगी।