शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाव ......देखिए तस्वीरें















एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाव ...म्हारी जबान रो तालो खोलो ..जय राजस्थान जय राजस्थानी .....

ए एन एम् योंन शोषण मामले में निजी अस्पताल सीज किया

ए एन एम् योंन  शोषण मामले में निजी अस्पताल सीज किया

 बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत को आज कोतवाली पुलिस ने देर शाम सीज कर दिया .इस अस्पताल की ए  एन एम् ने संचालक के खिलाफ शुक्रवार को सिटी कोतवाली में यों शोषण का मामला दर्ज कराया था .थाना अधिकारी लूंन  सिंह भा टी ने बताया की एक महिला ने अस्पताल के एक संचालक प्रकाश पुत्र हरीश के खिलाफ यों शोषण ,एवं बलात्कार  तथा अश्लील क्लिप बना कर ब्लेक मेल  करने का मामला दर्ज कराया था जिसके चलते आज अस्पताल को सीज किया गया हें इस अस्पताल के भारती मरीजो को दुसरे अस्पताल में दाखिल कराया गया हें  

जिला कलेक्टर ने किया बिजली संयंत्रों का निरीक्षण


सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा 




जिला कलेक्टर ने किया बिजली संयंत्रों का निरीक्षण 




बाडमेर, 29 अक्टूबर।जिले में संचालित बिजली संयंत्रों का भानिवार को जिलाकलेक्टर डा. वीणाप्रधान ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने संयत्रों की सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृतसमीक्षा की तथाआवयक इंतजाम के निर्दोदिए। 
जिलाकलेक्टर डा. प्रधान भानिवार को सर्वप्रथम भादरो स्थित राजवेस्ट के बिजली संयत्र पहुंची।उन्होंने वहा पर संयत्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारीली।उन्होने सयंत्र के अलगअलग हिस्सों के बारे में पूछताछ की तथावहामौके पर जाकर भी देखा।जिलाकलेक्टर ने संयंत्र के सभीभागों के सुरक्षाप्रबंधों की जानकारीलीतथा माकूल सुरक्षा इंतजामों की हिदायत दी।उन्होनेराजवेस्ट के महाप्र्रबधक कमलकांत से प्लांट से की अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।जिलाकलेक्टर ने सयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मान्यता प्राप्त सुरक्षा एजेन्सियों की ही सेवा लेने के निर्दो दिए।उन्होने सयंत्र में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए माकूल प्रबंध के निर्दो दिए ताकि दुर्धटनाओं की आांकानहींरहे।साथ ही कम्पनी को श्रम कल्याण एवं सामाजिक सरोकारों में भी बेहतर कार्य करने को कहा।जिला कलेक्टर ने कम्पनी  के चरित्र सत्यापन के भी  । 
डा. प्रधान इसके पचात साउथ वेस्ट माइनिग की कोयला खानोंमें गई तथा वहा भ्रमण  कर खनन गतिविधियों की जानकारीली तथा सुरक्षा प्रबंधों को परखा।उन्होने खनन के पर्यावरणीय पहलूओं का बारीकी से अध्ययन किया।जिलाकलेक्टर को पूर्व पुलिस महानिरीक्षक तथाराजवेस्ट के सुरक्षाप्रमुख यू.एस. कृश्णिया ने सुरक्षाव्यवस्थाओं की जानकारीदी। 
जिला कलेक्टर डा. प्रधान ने इसी दिन गिरल स्थित राजस्थान राज्य विधुतउत्पादन निगम के बिजली सयंत्र का भी निरीक्षण किया।उन्होने गिरल की प्रथम तथा दूसरी इकाई सेविधुत उत्पादन की जानकारी ली तथा दोनों इकाइयों से पूरी  क्षमता से विधुत उत्पादन के निर्दो दिए।साथ ही उन्होने उत्पादन     में आरही तकनीकी समस्याओं की जानकारी लीतथा उनके स्थायी समाधान के निर्दो दिए।उन्होने यहा  पर तीसरी   की कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली।गिरल परियोजना के प्रबंध निदोक जे.सी. देतवाल ने जिला कलेक्टर  को संयंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिला कलेक्टर ने संयंत्र के अलग अलग हिस्सों के बारेमेंपूछताछ की तथा मौके पर जाकर देखा।जिला कलेक्टर ने सयंत्र के सभी भागों के सुरक्षाप्रबंधों की जानकारी ली तथा माकूल सुरक्षा इंतजामों  की हिदायत दी।उन्होने  संयंत्र मेंश्रमिकों की सुरक्षा के लिए माकूल प्रबंध के निर्दोदिए ताकि दुर्धटनाओं की आांकानहींरहे। 
जिला कलेक्टर ने यहां से निकलने के पचात थूम्बली के किसानोंसे मिल करउनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनका उचित निराकरण का आवासन दिया।उन्होने धरनास्थल पर पहुंच किसानों की जनसुनवाई की।इससेपूर्वजिलाकलेक्टर ने भाुक्रवारकोनागाणाजाकरकेयर्न एनर्जी के मंगला प्रोसेसिग टर्मिनल का अवलोकन किया तथा तेल उत्पादन एवं परिवहन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली एवं सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की तथाआवयक इंतजाम के निर्दोदिए। 

भंवरी प्रकरण: सीबीआई ने की शहाबुद्दीन के वकील से पूछताछ



जोधपुर। भंवरी अपहरण के मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन के संपर्कों की छानबीन करने के लिए सीबीआई ने शनिवार को उसके वकील और रिश्तेदार को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह रिश्तेदार वकील का सहयोगी भी है। शुक्रवार को उससे पूछताछ की थी, मगर शनिवार को इन दोनों को दुबारा बुलाया गया है।


शहाबुद्दीन ने पचास दिन फरार रहने के बाद अचानक कोर्ट में समर्पण किया था। उस वक्त सीबीआई उसका गिरफ्तारी वारंट लेने की कोशिश कर रही थी। शहाबुद्दीन अभी सीबीआई के रिमांड पर चल रहा है, उससे दिल्ली मुख्यालय में गहन पूछताछ की गई है। शहाबुद्दीन ने सोहनलाल के साथ मिल कर 1 सितंबर को भंवरी का अपहरण किया था इसलिए वह पूरी कहानी जानता है, मगर सीबीआई को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। अब ब्यूरो को अहम सुराग मिलने के बाद शहाबुद्दीन के संपर्क में रहे लोगों की छानबीन की जा रही है।


शहाबुद्दीन ने अपने रिश्तेदार सलीम और वकील फिरोज के मार्फत समर्पण किया था। इसलिए सीबीआई इन दोनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई का संदेह है कि इन दोनों के पास शहाबुद्दीन की फरारी और प्रकरण की अहम जानकारियां हो सकती है। ब्यूरो टीम ने शनिवार सुबह 10 बजे दोनों को सर्किट हाउस बुलाया था, अब दोपहर 2 बजे फिर से तलब किया है।

"अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न"

मुम्बई। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शनिवार को मांग की कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र "सामना" में अपने संपादकीय में कहा, "वह भारत के असली रत्न हैं, जिन्होंने देश को बहुत ख्याति दिलाई। वह भारत रत्न के वास्तविक हकदार हैं।"
बाल ठाकरे ने कहा है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के अंतिम शहंशाह हैं। बहुत से देशों में लोग यह नहीं जानते कि भारत का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कौन है लेकिन वे बच्चन को जानते हैं। उन्होंने बिग बी की तारिफ करते हुए कहा कि कुछ समय पहले भारत रत्न से सम्मानित स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी इस सम्मान के लिए अमिताभ के नाम का सुझाव दिया था।

बाल ठाकरे ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमिताभ भारत रत्न के उतने ही हकदार हैं जितने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लेकिन बच्चन व गांधी परिवार के तनावपूर्ण रिश्तों के चलते सरकार और कांग्रेस अमिताभ की अनदेखी कर रही है।

फैशन के दौर में लुप्त होती बैलगाडिय़ां



फैशन के दौर में लुप्त होती बैलगाडिय़ां


क्षेत्र में बैलगाडिय़ों की संख्या लगातार घट रही है। आधुनिक संसाधनों के साथ फैशन का दौर बढऩे से बैलगाडिय़ों के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पहले शहर सहित गांवों में सामान आदान-प्रदान करने के लिए अधिकांश बैलगाडिय़ों का उपयोग ही होता था, लेकिन वर्तमान में सामान की जल्दी डिलवरी लेने की होड़ में इनकी मांग कम हो जाने से धीरे-धीरे ये लुप्त होती जा रही है। करीब दो दशक पूर्व यहां धानमंडी व मालियोवास में बैलगाडिय़ों की सुबह से देर शाम तक रेलम-पेल लगी रहती थी, लेकिन अब एक-दो बैलगाड़ी ही नजर आती है।


सफर के लिए थी उपयोगी

एक जमाना था कि जिस व्यक्ति के पास ऊंट, घोड़े व बैल थे एवं इनके माध्यम से संचालित गाडिय़ां रहती थी। उस व्यक्ति को धनाढ्य ही नहीं बल्कि गांव, मोहल्ले में उसका काफी सम्मान किया जाता है, लेकिन फैशन के साथ आधुनिक वाहनों की चलन बढ़ते ही इसकी मांग घट गई। पहले इसका उपयोग सिर्फ सामान लाने में नहीं बल्कि सवारियों के लिए भी होता था। गांवों, ढाणियों में ग्रामीणों के आने-जाने के लिए बैलगाडिय़ों का ही उपयोग होता था।

आधुनिकता की मार : बैलगाडिय़ों के साथ ही ऊंट गाडिय़ों व तांगों पर भी फैशन की मार पड़ी है। इसकी वजह है अधिकांश लोग न तो इन्हें सामान के लिए किराए पर ले जाते हैं और नहीं इसमें सवारी करना पसंद करते हैं। पशु गाडिय़ों के संचालकों की माने तो पहले इस क्षेत्र में विभिन्न सामग्रियों का आदान-प्रदान बैलगाडिय़ों के माध्यम से ही किया जाता था, लेकिन इस समय आधुनिक वाहनों की चलन बढऩे से व्यापारियों व नागरिकों ने बैलगाडिय़ों में सामान लाना ही कम कर दिया साथ ही ऑटो रिक्शाओं की चलन होते ही अधिकांश व्यक्तियों ने अपनी बैलगाडिय़ां बेच दी है।

खर्च ज्यादा, आवक कम

बैलगाड़ी के मालिक ताराराम मेघवाल ने बताया कि पहले सिर्फ शिवगंज क्षेत्र में पचास से अधिक बैलगाडिय़ां थी, जो बाजार में सामान लाने ले जाने के उपयोग में आती थी, लेकिन पिछले 9-10 साल में तो इसकी संख्या और घट गई है। अब सिर्फ दर्जनभर बैलगाडिय़ां ही रही है। मेघवाल ने बताया कि दो बैलों के पालन-पोषण के लिए प्रतिदिन 25-30 रुपए ही व्यय होते थे, लेकिन इससे एक बैल का पेट भी नहीं भर पाता है। घास की कीमत बढऩे से दिनभर जो किराया राशि प्राप्त होती है, उसके हिसाब से नफे में भी कमी हुई है।

पहले आवश्यकता थी, अब शौक

आधुनिकता के इस दौर में बैलगाडिय़ों का उपयोग ब्याह-शादियों या फिर किसी मेले में ही उपयोग किया जाता था, जबकि पहले अधिकांश बारातें इन बैलगाडिय़ों के माध्यम से ही दुल्हन के घर पहुंचती थी। इसके लिए बैलों व गाडिय़ों को विभिन्न रंगों एवं अन्य सामग्री से सजाया जाता था, लेकिन अब तो सभी बारातें वाहनों में ही जाती है। सिर्फ कुछ धनाढ्य एवं शौकिया व्यक्ति ही इन बैलगाडिय़ों में बारात को ले जाते है। इसके लिए भी उन्हें बैलगाडिय़ों को ढूंढने के लिए आस पास के दर्जनों गांवों में चक्कर लगाने पड़ते है,ं तब कहीं बैलगाडिय़ां बारात के लिए मिल पाती है।

गैंगरेप कर महिला को चौथी मंजिल से फेंका

मुंबई. मायानगरी मुंबई का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। 30 साल की एक महिला के साथ किसी ने गैंग रेप कर उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला का शव शुक्रवार को सीताराम नगर, नल्‍लासोपारा (वेस्‍ट) में एक निर्माणाधीन इमारत से मिला। शव सरिया के बीच फंसा हुआ था। महिला के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। पोस्‍टमॉर्टम से बलात्‍कार की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने बताया कि महिला को चौथी मंजिल से फेंका गया था। महिला नल्‍लासोपारा के शिरडी नगर में रहती थी। पुलिस का कहना है कि यह गैंग रेप के बाद हत्‍या का मामला लगता है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में जरूर लिया गया है।


पुलिस ने बताया कि महिला का कपड़ा और कुछ सामान उसी निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से मिला है, जिसके नीचे उसका शव मिला।
महिला बोरीवली में गहनों की एक दुकान में नौकरी करती थी। उसका पति ड्राइवर का काम करता है।

घटना बुधवार या गुरुवार की बताई जाती है। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर महिला मदद के लिए चिल्‍लाई भी होगी तो दीवाली के पटाखों के शोर के चलते उसकी आवाज दब गई होगी, क्‍योंकि उन्‍हें कोई आवाज नहीं सुनाई दी थी।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ......फलौदी-बिलाड़ा-पीपाड़ ...आज की तजा खबरे

युद्ध अभ्यास पर आये सेना के जवान ने की खुदकुशी

पश्चिम सरहद से सीमावर्ती क्षेत्रो में सदी के सबसे युद्ध अभ्यास के लिए थर की थाली में पंहुची भारतीय सेना के एक जवान ने आताम्हात्य कर ली .आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ .सीमा सूत्रों के अनुसार लोहावट के समीपवर्ती कोलू पाबूजी सरहद पर अभ्यास के लिए पहुंची थल सेना की बटालियन के एक जवान ने गुरुवार रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लोहावट पुलिस ने बताया कि इन दिनों सेना की 413 इंजीनियरिंग बटालियन क्षेत्र में अभ्यास के लिए आई हुई है। इसी में शामिल तलवाड़ा पंजाब के रामपुर निवासी राहुल शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा ने गुरुवार देर रात अपने कैंप में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कैप्टन दीपक ठाकुर की सूचना पर लोहावट पुलिस ने शव का स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। उसके खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


सड़क हादसे में युवती सहित दो की मौत
फलौदी दो सड़क हादसों में एक युवती व युवक की मौत हो गई। सीआई ओमप्रकाश उज्ज्वल ने बताया कि दीपावली के दिन आरसीपी कॉलोनी निवासी दुर्गेश सिंह अपने छोटे भाई ओमसिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बाजार की ओर जा रहा था। अम्बेडकर सर्किल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर पहुंचने से पूर्व ही मथानिया के पास दुर्गेश सिंह की मौत हो गई। इसी प्रकार बिठड़ी निवासी लाले खां पुत्र मुबारक खां ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री घर से बस में बैठने के लिए रवाना हुई थी। मुख्य सड़क मार्ग पर तेजी से आ रही जीप ने उसे टक्कर मारी। घायल अवस्था में उसे सरकारी अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

ट्रेन से गिरे वायुसेनाकर्मी की मौत

पीपाड़ शहर निकटवर्ती उम्मेद व खारिया खंगार रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार सुबह 9:30 बजे दादर-बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी से गिरने से एक एयरफोर्स कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों व एयरफोर्स अधिकारियों को सूचित किया। थानाधिकारी इंद्रसिंह राठौड़ के अनुसार मृतक मनीष कुमार पुत्र मनोजकुमार सिंह निवासी तारी बाजार जिला सिवान बिहार वर्तमान में जोधपुर एयरफोर्स में मैकेनिक फिटर के रूप में कार्यरत है। मृतक गुरुवार सुबह दादर-बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी में यात्रा कर रहा था।

पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

लूणी (आंचलिक)लूणी पुलिस ने दीपावली के दिन दो लोगों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व मैगजीन बरामद की है। लूणी पुलिस ने बताया कि दीपावली के दिन सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसआई सोम करण चारण के साथ कांस्टेबल रामलाल, कानाराम, जोगराज सिंह व शैतानाराम की टीम ने सतलाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार दो युवक सतलाना की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए युवकों में धतरवालों की ढाणी गुढ़ा विश्नोइयान निवासी गणपत राम पुत्र भारत राम विश्नोई और सारणों की ढाणी निवासी मदनलाल पुत्र खुमाराम विश्नोई की पुलिस ने तलाशी ली। इनमें गणपत राम के पास एक विदेशी पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बरामद पिस्टल केवल सेना को सप्लाई की जाती है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।

जय जय राज स्थान .चार हाथ घूँघट के....तस्वीरों में देखें

















कितरो कितरो रे करां म्हें बखाण, कण कण सूं गूंजे,जय जय राज स्थान ... धर कुंचा भई धर मंजलां धर कुंचा भई धर मंजलां धर मंजलां भई धर मंजलां कोटा बूंदी भलो भरतपुर अलवर अर अजमेर पुष्कर तीरथ बड़ो की जिणरी महिमा चारूं मेर दे अजमेर शरीफ औलिया नित सत ...

चार हाथ घूँघट के, पीछे, कैसा है तेरा संसार. जो तुमने इसमें छुपकर, लाखों जीवन दिए गुज़ार.. वो नभ का सुथरा नीलापन, मैला सा लगता होगा. वो धवल चन्द्रमा भी शायद, धुंधला सा दिखता होगा. जब भीना सा घूंघट कोई, मर्यादा का .