ए एन एम् योंन शोषण मामले में निजी अस्पताल सीज किया
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत को आज कोतवाली पुलिस ने देर शाम सीज कर दिया .इस अस्पताल की ए एन एम् ने संचालक के खिलाफ शुक्रवार को सिटी कोतवाली में यों शोषण का मामला दर्ज कराया था .थाना अधिकारी लूंन सिंह भा टी ने बताया की एक महिला ने अस्पताल के एक संचालक प्रकाश पुत्र हरीश के खिलाफ यों शोषण ,एवं बलात्कार तथा अश्लील क्लिप बना कर ब्लेक मेल करने का मामला दर्ज कराया था जिसके चलते आज अस्पताल को सीज किया गया हें इस अस्पताल के भारती मरीजो को दुसरे अस्पताल में दाखिल कराया गया हें
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित निजी चिकित्सालय जीवन ज्योत को आज कोतवाली पुलिस ने देर शाम सीज कर दिया .इस अस्पताल की ए एन एम् ने संचालक के खिलाफ शुक्रवार को सिटी कोतवाली में यों शोषण का मामला दर्ज कराया था .थाना अधिकारी लूंन सिंह भा टी ने बताया की एक महिला ने अस्पताल के एक संचालक प्रकाश पुत्र हरीश के खिलाफ यों शोषण ,एवं बलात्कार तथा अश्लील क्लिप बना कर ब्लेक मेल करने का मामला दर्ज कराया था जिसके चलते आज अस्पताल को सीज किया गया हें इस अस्पताल के भारती मरीजो को दुसरे अस्पताल में दाखिल कराया गया हें
ऐसे लोगों को कठोर से कठोर दंड देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा दुस्साहस न कर सके,
जवाब देंहटाएं