रविवार, 24 अप्रैल 2011

श्री घंटियाली राय मन्दिर ,जैसलमेर







श्री घंटियाली राय मन्दिर

श्री घंटियाली राय मन्दिर स्थान तनोट मन्दिर से बी. एस. ऍफ़. मुख्यालय से आते समय १० की. मी प्रूव की और इसी रोड पर हें ! जब मातेश्वरी तणोट से पधार रही थी तब इस स्थान के धोरों मे भयंकर वन मानुस असुर रहता था ! उसके गले मे बड़ी भयंकर मवाद भरी प्राकुतिक गाठ थी उकत असुर इतना भयंकर था की जब वह चलता तो उसके शरीर से गाठ टकराने पर बड़ी भरी आवाज निकलती थी वह भोजन की तलास मे प्रत्येक प्राणियो के साथ साथ मनुष्यों को भी खा जाता था ! वहा की प्रजा इसके आतंक से दुखी थी ! प्रत्येक ग्रामो मे रात्रि को पहरा बैठाया जाता था ज्यादा मनुष्य देखकर वह भाग जाता था ! उसे जो भी अकेला मिलता उसे खा जाता था ! ऐसे भयंकर देत्य को मैया ने उसकी घंटिया पकड़ कर मार गिराया व वहा के निवासियों ने उसे रेत मे गाड दिया व पास मे मातेश्वरी का मन्दिर बना दिया ! उस घंटिवाले असुर को मारने से घंटियाली राय नाम से प्रशिद्ध हुवा !!!!
घंट भज्यो घंटियालरो , राकस मेटी राड़, पाट बैठी परमेश्वरी , खुशी भई खडाल !!

शनिवार, 23 अप्रैल 2011

बुल्ले शाह मुरली बाज उठी अघातां,




भगवान श्रीकृष्ण के प्रति बुल्ले शाह के मन में अपार श्रध्दा और प्रेम था। वे कहते हैं :


मुरली बाज उठी अघातां,


मैंनु भुल गईयां सभ बातां।


लग गए अन्हद बाण नियारे,


चुक गए दुनीयादे कूड पसारे,


असी मुख देखण दे वणजारे,


दूयां भुल गईयां सभ बातां।






असां हुण चंचल मिर्ग फहाया,


ओसे मैंनूं बन्ह बहाया,


हर्ष दुगाना उसे पढ़ाया,


रह गईयां दो चार रुकावटां।






बुल्ले शाह मैं ते बिरलाई,


जद दी मुरली कान्ह बजाई,


बौरी होई ते तैं वल धाई,


कहो जी कित वल दस्त बरांता।

जैसाणा का पत्थर पहुंचा अरब


जैसलमेर
। अपनी स्वर्णमयी आभा से दूर से ही रिझाने वाले जैसलमेर के कलात्मक पत्थरों की चमक अब विदेशों तक जा पहुंची है। चीन, कनाडा, दोहा, कतर, बांग्लादेश, स्पेन, आस्ट्रेलिया व यूके के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात सहित अरब देशों में जैसलमेरी पत्थरों ने दस्तक दे दी है। जानकाराें के अनुसार जैसलमेर के पीले पत्थर का हर दिन 20 लाख रूपए का टर्न ओवर होता है। इसके कारण हर महीने मे करीब छह करोड़ रूपए की आय होती है।

यूरोपीय देशो के बाद अब अरब देशो मे भी इस पत्थर की मांग बढ़ रही है। इससे पहले इलाहाबाद में महर्षि महेश योगी के संस्थान को जैसलमेर के पीले पत्थरों से बनाया गया है, वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, पूना, नासिक, दिल्ली व तमिलनाडु के साथ ही राज्य के कोटा, बीकानेर, अजमेर जैसे शहरों में पीले पत्थरों के मकान और चौराहे बनाए गए हैं।
   गौरतलब है कि जैसलमेर में गेंगसा मशीन, गेंगसा ब्लॉक कटर, लेंथ मशीन, ग्राइंडर व पॉलिश मशीन के प्रचलन से पत्थरों के कार्य में समय की बचत हुई है, वहीं व्यापार भी बढ़ा है।

रोजगार का खुला रास्ता
पीले पत्थरों के व्यापार में हो रही दिनों दिन बढ़ोतरी का अनुमान केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि रीको कॉलोनी में ही एक हजार मजदूर लगे हुए हैं। इसके अलावा यहां करीब दो सौ माइन्स चल रही है, वहीं सौ से अधिक ट्रक चल रहे हैं।
मार्बल आगे, ग्रेनाइट पीछे
पत्थर व्यवसायियो की माने तो च्यो-च्यो बाहरी देशो मे ग्रेनाइट की खपत बढ़ रही है, त्यो-त्यो जैसलमेरी पत्थर या मार्बल स्टोन की मांग दिनों दिन बढ़ रही है। स्वर्णनगरी से आए दिन पत्थर व्यवसायियो द्वारा इसका निर्यात किया जाता है। देश के विभिन्न भागों में पीले पत्थरों का उपयोग हो रहा है, वहीं विदेशों में खास कर अरब देशों में इसकी अच्छी डिमांड है।


खाड़ी में बढ़ रही मांग
जैसलमेर के पीले पत्थरों के व्यवसाय का भविष्य उज्ज्वल है। दुनिया में अपनी तरह का एक अनूठा पत्थर होने के कारण इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात, दोहा व कतर मे मांग मे यह इन दिनो पत्थर काफी भिजवाया जा रहा है, इसकी वहां काफी मांग भी है।
-सलीम खां  पत्थर व्यवसायी, जैसलमेर

Shobha gurtu - choti si umar

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011

आत्महत्या.


बेटी के साथ टांके में कूद जान दी 
बाड़मेरहीरा की ढाणी  ग्राम पंचायत परेऊ के ग्राम बेनी वालों की ढाणी में एक विवाहिता ने गुरुवार को पुत्री के साथ टांके में कूद कर जान दे दी। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ के अनुसार मृतका के ससुर मदाराम ने बताया कि उसकी पुत्रवधु मांगीदेवी पत्नी भोमाराम (21)सुबह दस बजे पुत्री मनीता (1) को लेकर टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शव बाहर निकलवाया। घटना की जांच बायतु एसडीएम कर रहे हैं। सरपंच की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया। 

बालोतरा तीसरी फाटक के आगे पुलिया के समीप एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। तृतीय फाटक के आगे पुलिया के पास गुरुवार शाम लगभग ५.३० बजे जोधपुर से बाड़मेर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के आगे राजू पुत्र घेवरचंद पालीवाल ( 28) निवासी बूड़ीवाड़ा ने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

शराब माफियाओं ने चलाई गोलियां


शराब माफियाओं ने चलाई गोलियां 
जयपुर। जयपुर के शास्त्री नगर थानान्र्तगत स्वामी बस्ती में शुक्रवार को शराब माफिया के साथियों की ओर से की गई फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय विधायक मोहनलाल गुप्ता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
ठेके के विरोध में थे लोग
सूत्रों के मुताबिक स्वामी बस्ती में शहजाद डूटी नाम के एक शराब माफिया ने कुछ दिन पहले शराब का ठेका लगाया था। स्थानीय लोग करीब सात-आठ दिन से ठेके का विरोध कर रहे थे। शुक्रवार को भी लोग ठेके का विरोध करने के लिए जमा हुए थे। इसी दौरान शराब माफिया शहजाद डूटी अपने साथियों के साथ वहां आ धमका। उससे लोगों ने शराब का ठेका हटाने को कहा लेकिन वह नहीं माना। लोगों से नोंक झोंक तेज होते देख शहजाद के साथी भी वहां आ धमके। उन्होंने हवाई फायर कर दिया। इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
फायरिंग की घटना के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। इस बीच कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। उग्र प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस बीच स्थानीय विधायक मोहनलाल गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को शांत करने की कोशिश की। गुप्ता ने लोगों को ठेका बंद करवाने का आश्वासन दिया। गुप्ता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।

विश्व पृथ्वी दिवस


विश्व पृथ्वी दिवस
आज विश्व पृथ्वी दिवस है। इसे पहली बार अप्रैल 1970 में इस उद्देश्य से मनाया गया था कि लोगों को पर्यावरण के प्रति
संवेदनशील बनाया जा सके। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर की पुस्तक 'इनकन्वीनिएंट ट्रुथ' और 2007 में उन्हें संयुक्त राष्ट्र के आईपीसीसी के साथ संयुक्त रूप से मिले नोबेल पुरस्कार ने इस ओर जागरूकता बढ़ाने में मदद की है।
इसके बावजूद मसले का समाधान अभी बहुत दूर है, जैसा कि ब्रिटेन के पूर्व ऊर्जा मंत्री और हाउस ऑफ लार्ड्स की जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्ट देने वाली समिति के सदस्य निगेल लॉसन की हाल में आई एक पुस्तक में कहा गया है। इस बार का पृथ्वी दिवस हम उस वैश्विक खाद्य संकट की पृष्ठभूमि में मना रहे हैं जिसने जलवायु परिवर्तन से जुड़े कुछ नए सवाल खड़े किए हैं।
पर्यावरण का सवाल जब तक तापमान में बढ़ोतरी से मानवता के भविष्य पर आने वाले खतरों तक सीमित रहा, तब तक विकासशील देशों का इसकी ओर उतना ध्यान नहीं गया। अब जलवायु चक्र का खतरा खाद्यान्न उत्पादन पर पड़ रहा है- किसान यह तय नहीं कर पा रहे कि कब बुवाई करें और कब फसल काटें। ऐसे में कुछ ही देश इस खतरे की अनदेखी करने का साहस कर सकते हैं। 

गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

Kabhi Kitabon Mein Phool Rakhna - Ghulam Ali Version with Lyrics

This picture is so cool!

This picture is so cool!

लाखों पेड़ों की रक्षा को उठेंगे हजारों हाथ




लाखों पेड़ों की रक्षा को उठेंगे हजारों हाथ 
ओरण की सुरक्षा का बीड़ा 22 दिन में 24 लाख गायत्री मंत्रों का उच्चारण
बाड़मेर। एक ओर जहां अतिक्रमण और सरकारी स्तर पर आबंटन के कारण ओरण गोचर जमीन खतरे में है, वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के चालीस गांवो लोगों ने ओरण की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है। इसके लिए 22 दिन में 24 लाख गायत्री मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा। 27 गांवों के चारों ओर अखण्ड ज्योत के साथ परिक्रमा की जाएगी और हजारों लोग एक साथ संकल्प लेंगे कि वे न तो ओरण की जमीन पर अतिक्रमण करेंगे न करने देंगे। ओरण के वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलाना भी महापाप होगा। पर्यावरण शुद्धता को लेकर हो रहे स्वप्रेरित आंदोलन के लिए चालीस गांवों के लोगों ने करीब तीस लाख रूपए एकत्रित किए हैं।
 पर्यावरण की शुद्धता, वृक्षों के बचाव, चारागाह की जमीन के संरक्षण और सामाजिक भाईचारे की मिसाल का उदाहरण बनेंगे सीमावर्ती हरसाणी क्षेत्र के 40 गांव। बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले में जमीनों के दाम बढ़ने के बाद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या हो गई है। लोगों ने ओरण की जमीन को भी नहीं बख्शा, जिसे यहां सदियों से देवी देवताओं की जमीन माना जाता है। इस जमीन को बचाने के कई नियम हैं, लेकिन पालना नहीं हो रही है।
हरसाणी क्षेत्र के रोहिड़ाला गांव में मालण देवी(लोकदेवी) के नाम ओरण की जमीन संरक्षित है। वहीं निकटवर्ती गांवों में नागणेच्या माता के नाम से ओरण है। हजारों बीघा इस ओरण की जमीन के भरोसे ही सीमावर्ती क्षेत्र का पशुधन जिंदा है। इसकी सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने महापुरश्चरण यज्ञ करवाने का निर्णय किया है। इस यज्ञ में गायत्री मंत्र की 24 लाख आहूतियां दी जाएगी। 18 मई से 22 दिन तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान 27 गांवों की परिक्रमा, ओरण के चारों तरफ दूध की कार, ओरण बचाव का संकल्प, संत महात्माओं के प्रवचन, नई पीढ़ी को ओरण के बारे में साहित्य प्रदान किया जाएगा। 
छत्तीस कौम की भागीदारी
ओरण बचाने के इस आयोजन में छत्तीस कौम की भागीदारी है। करीब तीस लाख रूपए ग्रामीणों ने एकत्रित किए हैं। आयोजन में सभी की भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए गांव के अनुसार व्यवस्थाएं और कार्यक्रम तय किए गए हैं।
भावना से जुड़े हैं लोग
ओरण के प्रति लोगों में आस्था है। सदियों से ओरण में लाखों पशु पले हैं। लाखों पेड़ लगे हैं। पुरखों की इस परंपरा को जीवंत किया जा रहा है। - भूरसिंह, नखतसिंह गोरडिया, आयोजन समिति सदस्य

कुलधरा,खाभा अवशेषों के साथ ही गुम हो जाएंगे




































कुलधरा,खाभा अवशेषों के साथ ही गुम हो जाएंगे


पशिचमी सरहदी जेसलमेर जिले का वैभवाली इतिहास इसकी कहानी खुद कहता हैं।जैसलमैर जिले के प्राचीन ,समृद्धाली,विकसित और वैभवाली इतिहास के साथ पालीवालों कें 84 गांवों की दर्दनाक किंदवन्तिया भी जुडी हैं।जैसलमेर जिला मुख्यालय सें 18 से 35 किलो मीटर के दायरे में पालीवालों कें वीरान और उजडे 84 गांवों की दास्तान आम आदमी कें रोंगटे खडे कर देता हैं।कुलधरा में हनुमान और खाभा में श्री कृश्णा मन्दिर आज भी वीरानी के साक्षी हैं।मेरा पुतैनी गांव खाभा जहॉ किलें की तलहटी पर मेरें परदादा पूज्य श्री शोभ सिंह जी की मूर्ति आज भी विद्यमान हैें।

कुलधरा पालीवालों का गांव था और पता नहीं क्‍या हुआ कि एक दिन अचानक यहां फल-फूल रहे पालीवाल अपनी इस सरज़मीं को छोड़कर अन्‍यत्र चले गये । उसके बाद से कुलधरा,खाभा,नभिया,धनाव सहित 84 गांवों  पर कोई बस नहीं सका । कोशिशें हुईं पर नाकाम हो गयीं । कुलधरा के अवशेष आज भी विशेषज्ञों और पुरातत्‍वविदों के अध्‍ययन का केंद्र हैं । कई मायनों में पालीवालों ने कुलधरा को वैज्ञानिक आधार पर विकसित किया था 
कुलधरा जैसलमेर से तकरीबन अठारह किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है । पालीवाल समुदाय के इस इलाक़े में चौरासी गांव थे और ये उनमें से एक था । मेहनती और रईस पालीवाल ब्राम्‍हणों की कुलधार शाखा ने सन 1291 में तकरीबन छह सौ घरों वाले इस गांव को बसाया था । पालीवालों का नाम दरअसल इसलिए पड़ा क्‍योंकि वो राजस्‍थान के पाली इलाक़े के रहने वाले  थे । पालीवाल ब्राम्‍हण होते हुए भी बहुत ही उद्यमी समुदाय था । अपनी बुद्धिमत्‍ता, अपने कौशल और अटूट परिश्रम के रहते पालीवालों ने धरती पर सोना उगाया था । हैरत की बात ये है कि पाली से कुलधरा आने के बाद पालीवालों ने रेगिस्‍तानी सरज़मीं के बीचोंबीच इस गांव को बसाते हुए खेती पर केंद्रित समाज की परिकल्‍पना की थी । रेगिस्‍तान में खेती । पालीवालों के समृद्धि का रहस्‍य था जिप्‍सम की परत वाली ज़मीन को पहचानना और वहां पर बस जाना । पालीवाल अपनी वैज्ञानिक सोच, प्रयोगों और आधुनिकता की वजह से उस समय में भी इतनी तरक्‍की कर पाए थे ।
पालीवाल समुदाय आमतौर पर खेती और मवेशी पालने पर निर्भर रहता था । और बड़ी शान से जीता था ।
 पालीवाल खेती और मवेशियों पर निर्भर रहते थे और इन्‍हीं से समृद्धि अर्जित करते थे । दिलचस्‍प बात ये है कि रेगिस्‍तान में पालीवालों ने सतह पर बहने वाली पान या ज़मीन पर मौजूदपानी का सहारा नहीं लिया । बल्कि रेत में मौजूद पानी का इस्‍तेमाल किया । पालीवाल ऐसी जगह पर गांव बसाते थे जहां धरती के भीतर जिप्‍सम की परत हो । जिप्‍सम की परत बारिश के पानी को ज़मीन में अवशोषित होने से रोकती और इसी पानी से पालीवाल खेती करते । और ऐसी वैसी नहीं बल्कि जबर्दस्‍त फसल पैदा करते । पालीवालों के जल-प्रबंधन की इसी तकनीक ने थार रेगिस्‍तान को इंसानों और मवेशियों की आबादी या तादाद के हिसाब से दुनिया का सबसे सघन रेगिस्‍तान बनाया । पालीवालों ने ऐसी तकनीक विकसित की थी कि बारिश का पानी रेत में गुम नहीं होता था बल्कि एक खास गहराई पर जमा हो जाता था ।
कुलधरा की वास्‍तुकला के बारे में कुछ दिलचस्‍प तथ्‍य कि कुलधरा में दरवाज़ों पर ताला नहीं लगता था । गांव का मुख्‍य-द्वार और गांव के घरों के बीच बहुत लंबा फ़ासला था । लेकिन ध्‍वनि-प्रणाली ऐसी थी कि मुख्‍य-द्वार से ही क़दमों की आवाज़ गांव तक पहुंच जाती थी । दूसरी बात उन्‍होंने ये बताई कि गांव के तमाम घर झरोखों के ज़रिए आपस में जुड़े थे इसलिए एक सिरे वाले घर से दूसरे सिरे तक अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सकती थी । घरों के भीतर पानी के कुंड, ताक और सीढि़यां कमाल के हैं । कहते हैं कि इस कोण में घर बनाए गये थे कि हवाएं सीधे घर के भीतर होकर गुज़रती थीं । कुलधरा के ये घर रेगिस्‍तान में भी वातानुकूलन का अहसास देते थे । 


ऐसा उन्नत और विकसित 84 गांव एक दिन अचानक खाली कैसे हो गया । ये एक रहस्‍य ही है ।

कहते हैं कि जैसलमेर की राजा सालम सिंह को कुलधरा की समृद्धि बर्दाश्‍त नहीं हो रही थी । उसने कुलधरा के बाशिंदों पर भारी कर/टैक्‍स लगा दिये थे । पालीवालों का तर्क था कि चूंकि वो ब्राम्‍हण हैं इसलिए वो ये कर नहीं देंगे । जिसे राजा ने ठुकरा दिया । ये बात स्‍वाभिमानी पालीवालों को हज़म नहीं हुई और मुखियाओं के विमर्श के बाद उन्‍होंने इस सरज़मीं से जाने का फैसला कर लिया । इस संबंध में एक कथा और है । कहते हैं कि जैसलमेर के दिलफेंक दीवान को कुलधरा की एक लड़की पसंद आ गयी थी । ये बात पालीवालों को बर्दाश्‍त नहीं हुई और रातों रात वो यहां से हमेशा हमेशा के लिए चले गये । अब सच क्‍या है ये जानना वाक़ई बेहद मुश्किल है । लेकिन कुलधरा के इस वीरान खंडहर में घूमकर मुझे बहुत अजीब- सा लगा । इन घरों, चबूतरों, अटारियों को देखकर पता नहीं क्‍यों ऐसा लग रहा था कि अभी कोई महिला सिर पर गगरी रखे निकल पड़ेगी या कोई बूढ़-बुजुर्ग चबूतरे पर हुक्‍का गुड़गुड़ाता दिखेगा । बच्‍चे धूल मिट्टी में लिपटे खेलते नज़र आएंगे । पगड़ी लगाए पालीवाल अपने खेतों पर निकल रहे होंगे । पर सच ये है कि सदियों से पालीवालों का ये गांव पूरी तरह से वीरान है ।
अफ़सोस के पालीवालों के वैज्ञानिक रहस्‍य कुलधरा के अवशेषों के साथ ही गुम हो जाएंगे ।