बेटी के साथ टांके में कूद जान दी
बाड़मेरहीरा की ढाणी ग्राम पंचायत परेऊ के ग्राम बेनी वालों की ढाणी में एक विवाहिता ने गुरुवार को पुत्री के साथ टांके में कूद कर जान दे दी। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ के अनुसार मृतका के ससुर मदाराम ने बताया कि उसकी पुत्रवधु मांगीदेवी पत्नी भोमाराम (21)सुबह दस बजे पुत्री मनीता (1) को लेकर टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शव बाहर निकलवाया। घटना की जांच बायतु एसडीएम कर रहे हैं। सरपंच की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया।
बाड़मेरहीरा की ढाणी ग्राम पंचायत परेऊ के ग्राम बेनी वालों की ढाणी में एक विवाहिता ने गुरुवार को पुत्री के साथ टांके में कूद कर जान दे दी। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ के अनुसार मृतका के ससुर मदाराम ने बताया कि उसकी पुत्रवधु मांगीदेवी पत्नी भोमाराम (21)सुबह दस बजे पुत्री मनीता (1) को लेकर टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शव बाहर निकलवाया। घटना की जांच बायतु एसडीएम कर रहे हैं। सरपंच की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया।
बालोतरा तीसरी फाटक के आगे पुलिया के समीप एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। तृतीय फाटक के आगे पुलिया के पास गुरुवार शाम लगभग ५.३० बजे जोधपुर से बाड़मेर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के आगे राजू पुत्र घेवरचंद पालीवाल ( 28) निवासी बूड़ीवाड़ा ने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें