रविवार, 6 फ़रवरी 2011

रिसोर्ट के नाम पर अवैध होटल का निर्माण


बाड़मेर। शहर के नजदीक मुनाबाव रोड पर पिछले डेढ़ वर्ष से करोड़ों रूपए की लागत से बन रहे एक रिसोर्ट में पर्यटन नीति 2007 के तहत मिलने वाले सभी लाभ लिए गए, लेकिन नीति की रत्ती भर में पालना नहीं की गई है। यह रिसोर्ट नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन के पति मांगीलाल वडेरा के नाम से है और इसमें पालिकाध्यक्ष भी भागीदार है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस रिसोर्ट के निर्माण की अनुमति अभी तक नगरपालिका ने नहीं दी है, लेकिन रिसोर्ट का करीब नब्बे फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
रिसोर्ट के लिए यह है नियम
 पर्यटन नीति 2007 में कृषि भूमि रूपान्तरण शुल्क एवं विकास शुल्क के मामले में छूट प्रदान की गई है, लेकिन शर्त यह है कि रिसोर्ट का निर्माण कार्य (आच्छादित क्षेत्र) केवल दस फीसदी जमीन पर होगा। भवन की ऊंचाई नौ मीटर से अघिक नहीं होगी। छह मीटर या इससे अघिक ऊंचाई के वृक्ष लगाने होंगे। नगरपालिका से मानचित्र सहित निर्माण की अनुमति मिलने के बाद निर्माण किया जा सकेगा।
पालिकाध्यक्ष ने ही दिया पट्टा
रिसोर्ट में पालिकाध्यक्ष भागीदार है। रिसोर्ट उनके पति के नाम है, लेकिन रिसोर्ट की भूमि का पट्टा पालिकाध्यक्ष ने स्वयं जारी किया। पट्टा आवासीय प्रयोजनार्थ दिया गया। जबकि निर्माण रिसोर्ट का हुआ।
कार्यवाही की हिम्मत नहीं
सैन्य छावनी जसाई से मात्र चार किलोमीटर दूर नियम विरूद्ध बने इस रिसोर्ट का पिछले वर्ष अगस्त माह में जिला प्रशासन व सर्तकता समिति के ध्यान में लाया गया, लेकिन अभी तक
  किसी ने कार्यवाही की हिम्मत नहीं की। हालत यह है कि जिला सर्तकता समिति द्वारा भेजे जा रहे पत्रों का पालिका आयुक्त जवाब तक नहीं दे रहे हैं। प्रशासन ने अपने स्तर पर मामले की जांच की जरूरत तक नहीं समझी।
ऎसे उड़ी नियमों की धज्जियां
इस रिसोर्ट में दस फीसदी की बजाय अस्सी फीसदी जमीन पर निर्माण हुआ है। भवन की ऊंचाई नौ मीटर की बजाय बारह मीटर से अघिक हो गई है। पौधे नहीं लगाए गए हैं। नगरपालिका से निर्माण की अनुमति नहीं ली गई है। एक तरह से रिसोर्ट के नाम पर अवैध होटल का निर्माण हो गया है। होटल नीति के अनुसार इस निर्माण का यदि
  शुल्क वसूल किया जाए तो सरकार को करोड़ों रूपए की आय होगी। 
 
 मुझे कुछ नहीं पता
मैं अभी बाड़मेर से बाहर हूं। मुझे इस मामले में कुछ भी पता नहीं है।
कालूखां, आयुक्त, नगरपालिका
पर्यटन नीति की आड़ में बने रिसोर्ट से सरकार व नगरपालिका को करोड़ों रूपए की चपत लगी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए। 
सुरेश मोदी, नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका बाड़मेर
रिसोर्ट के निर्माण की इजाजत नगरपालिका ने दी है। कौन कहता है कि निर्माण की इजाजत नहीं दी है। सब कुछ नियमानुसार हो रहा है। 
उषा जैन, अध्यक्ष नगरपालिका बाड़मेर

शनिवार, 5 फ़रवरी 2011

अधिकारी बिना दबाव में आए अपने कर्तव्यों को अंजाम दें: गहलोत


अधिकारी बिना दबाव में आए अपने कर्तव्यों को अंजाम दें: गहलोत


बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर अधिकारियों को बिना किसी दबाव में आए अपने कार्यो को अंजाम देने की बात कही। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जनता के कार्यो में पारदर्शिता लाते हुए अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। गहलोत नें बाडमेर जिले को नरेगा में लीउरिप सम्मान मिलने पर बाडमेर जिलेवासियों को बधाइ्र देते हुए कहा कि पूरे मनोयोग से अध्किरी जनता कें हित में कार्य करें।उन्होने जिला कलेक्टर गौरव गोयल को बधाई देते हुए कहा कि नरेगा में और बेहतर कार्य में जुट जाऐं।

मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं सहित शहरी व ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ने चौहटन एवं गुड़ामालानी के ग्रामीण इलाकों को नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध करवाने एवं बालोतरा में ओवरब्रिज निर्माण की बात कही। जिसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को योजनाओं को जल्दी लागू करने के निर्देश दिए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर शहर के विकास को लेकर यहां यूआईटी स्वीकृत करने की पुरजोर मांग करने के साथ ही बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का पानी ग्रीष्मकाल से पूर्व उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई।

इस अवसर पर पचदपरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाकर इसके विकास में गति लाने की मांग की तथा ओवरब्रिज निर्माण की भी पुरजोर अपील की। बैठक में जिला प्रमुख मदनकौर ने क्षेत्र में शिक्षकों की कमी की समस्या उठाई। इसी तरह चौहटन विधायक पदमाराम ने सीमावर्ती इलाकों में जनसुविधाओं के विस्तार की पुरजोर मांग की। बैठक में पंचायती राज राज्य मंत्री अमीन खां व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र की समस्याएं बताई।

बायतु विधायक कर्नल सोनाराम ने बायतु क्षेत्र की पेयजल समस्या को उठाते हुए पेयजल योजना का लाभ यहां की जनता को प्राथमिता से दिलाने की अपील की। इस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव रामलुभाया ने बायतु की पेयजल योजना की मौजूदा स्थिति बताई। जिस पर विधायक ने इसमें आ रहे अवरोध को दूर करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने विधायक सोनाराम को जल्द ही क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने का भरोसा दिलाया। बैठक में प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पांडे, जोधपुर के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार जैन, आईजी भूपेन्द्र दक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

ऑस्ट्रेलिया की सारा मैंडी मांगणियार लोक गायन










ऑस्ट्रेलिया की सारा मैंडी मांगणियार लोक गायन

भारत के थार मरुस्थल की सतरंगी सांस्कृतिक विरासत और गीत-संगीत ने ऑस्ट्रेलिया की सारा मैंडी को इतना प्रभावित किया कि वो राजस्थानी गीत सीखने बाड़मेर चली आईं.


मरुस्थल में आज जब मांगणियार लोक गायकों की स्वर लहरी गूँजती है तो उसमें सारा की आवाज़ का माधुर्य भी शामिल होता है.


सारा ने मांगणियार बिरादरी की प्रसिद्ध कलाकार रुक़मा को अपना उस्ताद बनाया और बड़ी लगन से राजस्थानी गीतों का रियाज़ किया.


लगभग एक साल की मेहनत के बाद सारा जब ठेठ मारवाड़ी ज़बान में हिचकी, निंबूड़ा और पधारो म्हारो देश जैसे गीतों को स्वर देती है तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं.


वो रुक़मा के साथ जयपुर विरासत उत्सव जैसे कार्यक्रमों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं.

सारा का इरादा अब अपने वतन में अपनी गायकी का जादू बिखेरने का है.



वह ऑस्ट्रेलिया में मरुस्थल के इन मीठे गीतों का लोगों को प्रशिक्षण भी देंगी.


सारा कहती हैं, " मुझे इन गीतों के बोल, भावार्थ, लय और प्रस्तुति का अंदाज़ बहुत अच्छा लगता है. मैंने इन गीतों का अनुवाद समझा तो इनकी गहराई ने मुझे बहुत प्रभावित किया. "


रुक़मा भी अपने इस विदेशी शागिर्द की कला के प्रति ललक और समर्पण से बेहद खुश हैं.


रुक़मा के दोनों पैर बचपन से पोलियोग्रस्त है. रुक़मा की मुसीबत तब और बढ़ गई जब वो विधवा हो गईं.


रुक़मा मांगणियार बिरादरी की पहली महिला हैं जिसने सामाजिक वर्जना को तोड़कर गायन का काम शुरु किया.


संकल्प और समर्पण


रुक़मा कहती हैं," सारा ने बहुत मेहनत की है. हालाँकि भाषा एक समस्या थी लेकिन सारा के संकल्प ने भाषा की बाधा को हरा दिया. "


सारा जहाँ भी कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं उन्हें रुक़मा की जुगलबंदी की ज़रूरत पड़ती है.


रुक़मा का ज़ोर अब सारा को अपने बूते गायकी का कार्यक्रम पेश करने की शक्ति और सामर्थ्य देने पर है.



सारा कहती हैं, " राजस्थान का गीत-संगीत ऑस्ट्रेलिया या पश्चिम के गीत-संगीत से बिल्कुल भिन्न है. "


सारा इन दो संगीत विधाओं की परंपरा पर प्रयोग भी करना चाहती है.


रुक़मा कहती हैं, " कोई उस्ताद अपने शागिर्द को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखता है तो बेहद खुश होता है. सारा जब अपनी कला का प्रदर्शन करती है तो मुझे बेहद खुशी होती है. "




सीकर के बेटे गौरव को टीम लीडरशिप अवार्ड - Team Leadership Award to Gaurav of son of Sikar - www.bhaskar.com

सीकर के बेटे गौरव को टीम लीडरशिप अवार्ड - Team Leadership Award to Gaurav of son of Sikar - www.bhaskar.com

बुधवार, 2 फ़रवरी 2011

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जिला कलक्टर गौरव गोयल को लीडरशिप के अवार्ड से नवाजा



प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह ने
जिला कलक्टर गौरव गोयल को लीडरशिप के अवार्ड से नवाजा

बाड़मेर। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अघिनियम के लागू होने के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 2 फरवरी को मनाए जाने वाले नरेगा दिवस पर देश के चुनिन्दा जिलों का चयन विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए कर इस दिन पुरस्कृत किया जाता है। गत वित्तीय वर्ष 2009-10 के दौरान बाड़मेर जिले का चयन योजना में टीम लीडरशिप की श्रेणी में किया गया है। इस उपलब्घि पर बुधवार को विज्ञान भवन में जिला कलक्टर गौरव गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा सम्मेलन-2011 के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी से यह पुरस्कार ग्रहण किया । सम्मेलन में संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विलासराव देशमुखी ने भाग किया. जिला स्तर पर राष्ट्रीय पुरस्कारों में बाड़मेर का चयन टीम लीडरशिप के लिए हुआ है. बाड़मेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल इस पुरस्कार के लिए चुने गए तथा जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर तथा आईईसीमैनेजर मदनबारूपाल ने भाग किया

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार की ग्रामीण रोजगार योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत श्रमिकों को महंगाई के अनुसार अधिक मजदूरी दी जाएगी।
 मनमोहन सिंह ने इस योजना की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "हमने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि के आधार पर पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया है।" इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रधानमंत्री ने स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि 2006 में जब यह योजना शुरू हुई थी तो एक श्रमिक की न्यूनतम दैनिक मजदूरी 65 रुपये थी। उन्होंने कहा, "अब न्यूनतम दैनिक मजदूरी 100 रुपये है, जो अपने आप में एक बड़ी वृद्धि है।"
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया ने कहा कि इस योजना में व्याप्त खामियों पर मंथन करने और नई दिशाओं में बढ़ने का समय आ गया है।
सोनिया ने कहा, "यह योजना ग्रामीण लोगों के लिए रोजगार पैदा करने में बहुत सफल रही है, खासतौर से कमजोर वर्गो एवं महिलाओं के लिए। लेकिन इस योजना में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की भी शिकायतें हैं।"
उन्होंने कहा, "योजना के क्रियान्वयन में व्याप्त कमियों का विश्लेषण करने, नई दिशाओं की योजना बनाने और आगे बढ़ने का यह एक अवसर है।"
मनमोहन सिंह ने कहा कि मनरेगा के लाभार्थियों का एक बड़ा वर्ग अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं का है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में समर्थ साबित हुई है।
सिंह ने कहा कि यह योजना, गरीबी मिटाने के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए संप्रग सरकार का एक बड़ा कदम है।

उल्लेखनीय है कि नरेगा में बाड़मेर पेयजल संग्रहण के लिए टांका निर्माण में प्रथम स्थान पर रहा है। बाड़मेर में कुल 44779 टांको का निर्माण किया गया है। जबकि आन्ध्रप्रदेश में चितूर में 34190 तथा झाबूआ मध्य प्रदेश में 25824 टांकों का निर्माण किया गया है।



Join this mlm for free and get paid in return after


Join this mlm for free and get paid in return after
making a huge downline which is sponsered by:
Paypal., an International site of repute

http://www.0mlm.com/?id=3814
www.0mlm.com
If you would like more information and a demo of the free websites we provide you then please take the tour.

रविवार, 30 जनवरी 2011

बेबस डायल 100 मेरी शादी कराओ



बेबस डायल 100
मेरी शादी कराओ
. बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिला मुख्यालय स्थान पुलिस कन्ट्रोल रूम समय रात सो बारह बजे, कन्ट्रोल रूम स्थ्ति टेलिफोन की धण्टी बजती हैं। कन्ट्रोलर हैलो पुलिस कन्ट्रोल रूम, सामने से आवाज आती है एक औरत की आपके साथ कौन है,जी मेरे अधिकारी, कन्ट्रोलर जवाब देता हें,औरत बोलती हैं कि आपकी औरत तो पास में नही हैं,आप मुझसे दोस्ती करोगे।मरी सगाई हो रखी हैं,धर वाले शादी नही कर रहे।आप मेरी शादी कराओ।नही तो आप ही आ जाओ। कन्ट्रोलर जवाब दे उससे पहले फोन कट जाता हैं।
मुल्क भर में किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी कर लिए आपातकालीन डायल 100 की सुविधा  आम आवम को मुहेया करवाई गई हें लेकिन अब ये सुविधा पुलिस के लिए ही दुविधा बन रही हें . राजस्थान पुलिस ईन दिनों डायल 100 पर आने वाले फोन के आगे बेबस नजर आ रही हें . एक तरफ जहा ईन नम्बरों पर राहत के लिए आने वाले फोन काल की तादात बेहद कम हें हें वही अशलील बाते और धमकिय देने वालो की तादात बेहद ज्यादा बढ़ गई हें . 

भारत और पाकिस्तान की सीमा से सटा जिला बाड़मेर , सरहद पर बसे इस जिले में जहा सामरिक ठिकानो की भरमार हें वही किसी भी अप्रिय घटना से दो दो हाथ करने के लिए पुलिस को हर वक्त मुस्तेद रहना पड़ता हें लेकिन पुलिस का किसी भी घटना तक पहुचने का आधार ही ईन दिनों पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ हें . यह हें बाड़मेर का सबसे बड़ा पुलिस कंट्रोल रूम जहा पर हर दिन 2000-3000 फोन आते हें लेकिन ईन फ़ोनों के कारण यहा तेनात हर कोई बेबस हें . यहा किसी काम से आने वाले फोन की तादात बेहद कम हें जनकी ईन लोगो से अशलील बाते और धमकिया देने वाले लोगो की तादात बेहद  ज्यादा हें 

बीते कई दिनों से चल रहे इस सिलसिले से जहा कई पुलिस वाले कंट्रोल रूम से अपनी ड्युटी केंसिल करवा चुके हें और कई अपनी बेबसी पर आसू बहाने के आलावा कुछ भी नही कर पा रहे हें . यहा तेनात 55 साल के  के एक कानिस्टेबल के मुताबित यहा फोन पर मिल रही गलिया असहनीय हें . ईन के लिए जहा हर किसी का फोन उठाना जरूरी हें वही ईन फोन करने वालो की बात इनके लिए किसी सजा से कम नही हें . 

लीला धर ,पुलिस कानिस्टेबल बाड़मेर ने बताया कि यहा फोन पर मिल रही गलिया असहनीय हें . ईन के लिए जहा हर किसी का फोन उठाना जरूरी हें वही ईन फोन करने वालो की बात इनके लिए किसी सजा से कम नही हें .    

पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि बाड़मेर पुलिस ने पिछले 2 सालो में हमने 500  से जायदा नम्बरों के खिलाफ क़ानूनी करवाई की गई है हम 10 फीसदी ही इन मामलो में करवाई कर पाते है क्योकि   हर दिन एसे फर्जी  कॉल सकडो की तादाद में आते है जिसके चलते हर एक के खिलफ करवाई करना संभव  नहीं होता है इस मामले में तो पुलिस खुद बेबस हो गयी है  ये समस्या राजस्थान के हर एक कंट्रोल रूम में है 

राजस्थान पुलिस  का अपना  नारा  हें अपराधियों में डर, आम जन में विश्वास लेकिन राजस्थान के डायल 100 के हालात देख कर लगता हें की यहा पुलिस के पास हें बेबसी और आम जन हें बिंदास




शनिवार, 29 जनवरी 2011

पाकिसतानी पशुओं से तारबन्दी की सुरक्षा को खतरा


पाकिसतानी पशुओं से तारबन्दी की सुरक्षा को खतरा
 पशुओं की आड में घुसपैठ की सम्भावना सें इन्कार नही

बाडमेर भारत पाकिस्तान के मध्य होने वाली फ्लैग मीटिंगों में सीमा सुरक्षा बल द्घारा पाकिस्तानी रेंजरों के सामनें बार बार पाकिस्तानी सरहअ पर आवारा पशुओं  के विचरण का विरोध करने के बावजूद पाकिस्तानी सरहद पर सेकउो की तादाद में आवारा  पशुओं विचरण कर भारतीय सरहद में धुस जाते हैं।पाकिस्तानी रेंजरों पर भारत कें सख्त ऐतराज के बावजूद आवारा पशुओं  को रोकने के किसी प्रकार के इन्तजाम नही किऐं ।वहीं पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी आई एस आई द्घारा पुशुओं की आड में घुसपैइ और तस्करी की सम्भावना सें इन्कार नही किया जा सकता। भारत पाकिस्तान सरहदी क्षैत्र केदौरे पर गयें संवाददाता नें पाकिस्तान की तरफ भारतीय तारबन्दी के पास पाकिस्तानी  पशुओं कों विचरण करते देख उन्हे कैमरें में कैद किया।भारत पाकिस्तान के मध्य सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजरों के मध्य नियमित रूप सें होने वाली फ्लैग मीटिंगों में सीमा सुरक्षा बल द्घारा पाकिस्तानी सीमा की और सें आवारा   पशुओंकें भारतीय सरहद में घुसनें का कई र्मतबा विरोध जताया गया।भारतीय विरोध के जवाब में पाकिस्तानी रेंजर अक्सर माफी मांग अगली बार गलती सुधारनें का वादा कर देते हैं।इसके बावजूद पाक रेंजर अपनी सरहद पर आवारा पुओं कों रोकने की बजाऐं भारतीय सीमा में खदेड देतें हैं।सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों नें बताया कि पाक की ओर सें सैकडों की तादाद में आवारा  पशु तारबन्दी पार कर भारतीय सरहद में घुस जाती हैं।पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी आई एस आई द्घारा  पशुओं की आड में धुसपैठ सें इन्कार नही किया जा सकता वही बार बार पुओं कें तारबन्दी पार कर आनें से तारबन्दी को भी नुकसान पहुॅच रहा हैं।दन्होनें बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्घारा मीटिंगों में कई बार विरोध दर्ज कराया गया।इसके बावजूद पाक सीमा सें पाक पशुओं  का आनें का क्रम थम नही रहा।इससें तारबन्दी की सुरक्षा कों खतरा होने के साथ ही धुसपैठ की सम्भावना भी रहती हैं।हालांकि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल कें जवान मुश्तैदी सें सरहद की हिफाजत में चाक चौबन्द होकर चौकसी में जुटे हैं।फिर भी पाकिस्तान की इन हरकतों को नजर अन्दाज नहीं किया जा सकता।


शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

बाड़मेर कलेक्टर गोयल को टीम लीडरशिप अवार्ड


बाड़मेर कलेक्टर गोयल को टीम लीडरशिप अवार्ड 

बाड़मेर  मनरेगा योजना में बेहतर प्रदर्शन पर कलेक्टर गौरव गोयल को टीम लीडरशिप के राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जाएगा। केन्द्र सरकार की ओर से घोषित इस अवार्ड के लिए देश भर से दस जिला परियोजना समन्वयक व जिला कलेक्टरों का चयन किया गया है। गोयल को 2 फरवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। केन्द्रीय दल की मनरेगा कार्यों के आकलन की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर गौरव गोयल समेत दस कलेक्टरों को टीम लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

बाड़मेर कलेक्टर गोयल को टीम लीडरशिप अवार्ड


बाड़मेर कलेक्टर गोयल को टीम लीडरशिप अवार्ड 

बाड़मेर  मनरेगा योजना में बेहतर प्रदर्शन पर कलेक्टर गौरव गोयल को टीम लीडरशिप के राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जाएगा। केन्द्र सरकार की ओर से घोषित इस अवार्ड के लिए देश भर से दस जिला परियोजना समन्वयक व जिला कलेक्टरों का चयन किया गया है। गोयल को 2 फरवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। केन्द्रीय दल की मनरेगा कार्यों के आकलन की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर गौरव गोयल समेत दस कलेक्टरों को टीम लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

बुधवार, 26 जनवरी 2011

Manoj Kumar

Jab Zero Diya Mere Bharat Ne Bharat Ne Mere Bharat Ne Duniya Ko Tab Ginti Aai Taaron Ki Bhasha Bharat Ne Duniya Ko Pehle Sikhlayi Deta Na Dashamlau Bharat To Yoon Chand Pe Jaana Mushkil Tha Dharti Aur Chand Ki Doori Ka Andaaza Lagana Mushkil Tha Sabhyta Jahan Pehle Aayi Pehle Janmi Hai Jahan Pe Kala Apna Bharat Woh Bharat Hai Jis Ke Peeche Sansar Chala Sansar Chala Aur Aage Badha Yoon Aage Badha Badhta Hi Gaya Bhagwan Kare Yeh Aur Badhe Badhta Hi Rahe Aur Phoole Phale

मानवता के लिए सर्वस्व न्योछावर करें'








मानवता के लिए सर्वस्व न्योछावर करें' 

बाड़मेर। आज राष्ट्र की विकट समस्याओं के समाधान के लिए क्षत्रिय चरित्र की महत्ती आवश्यकता है। अपने कर्तव्य के लिए मर मिटने का भाव, मानवता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की चेतना और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण यही स्व.तनसिंह के जीवन का मिशन था।  आज इसी की भारत को आवश्यकता है। यह बात तनसिंह जयंती समारोह को संबोघित करते हुए समारोह के मुख्य वक्ता एवं संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कही।
 रोलसाहबसर ने राष्ट्र हित में बिना जाति पंथ व भेद के राष्ट्र रक्षा के लिए क्षत्रिय बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तनसिंह जैसे महापुरूष राष्ट्र की थाति है। यह मालाणी की धरती गौरवशाली है, जिस पर ऎसे महान पुरूष का जन्म हुआ। कार्यक्रम को संबोघित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक पुखराज गुप्ता ने कहा कि हमे गर्व है कि तनसिंह जैसे चिंतक, लेखक व मनीषी का इस धरती पर जन्म हुआ और उनका मार्गदर्शन मिला। एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़ ने तनसिंह को आदर्श राजनेता बताते हुए उन्हें सादगी व आध्यात्मिकता की अद्भुत मिसाल बताया।
 कार्यक्रम को संबोघित करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि तनसिंह ने सामान्य परिस्थितियों से संघर्ष करके देश व समाज को राजनीति व चिंतन के माध्यम से अपूर्व योगदान दिया। बाड़मेर के पूर्व विधायक तगाराम चौधरी ने तनसिंह को बाड़मेर जिले का महान सपूत बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शिव के पूर्व विधायक डा. जालमसिंह रावलोत ने तनसिंह और उनके दर्शन को राष्ट्रीय जरूरत बताते हुए युवा पीढ़ी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। एडवोकेट रूपसिंह चौहटन ने तनसिंह के साथ अपने संस्मरण बताते हुए उन्हें सफल आंदोलनकर्ता व सफल नेता बताया।
केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा आज देश को बचाना है तो तनसिंह के बताए रास्ते पर चलना पड़ेगा। कार्यक्रम को अरूणा माडपुरा, राज्यलक्ष्मी लूणू ने भी संबोघित किया। इस अवसर पर मेघूदान चारण ने काव्यपाठ किया। वहीं कालूसिंह गंगासरा ने तनसिंह के सहगीत प्रस्तुत किए

मंगलवार, 25 जनवरी 2011

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मेरे सभी ब्लॉगर मित्रो को शुभकामनाएं. ..





गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मेरे सभी ब्लॉगर मित्रो को शुभकामनाएं... मेरे देश मेंशांति रहे, पथभ्रष्ट युवा जो आतंक और अलगाव की राह पर निकले हैं, एक बार फिर मुख्य धारा में लौटें और... मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरी सोच की वजह से कैसे आज देश का हाल खराब हो गया है। .... और सच का साथ देने के लिए, अन्याय के विरोध में उठ खड़ा होने के लिए तैयार रहना

barmer news track: स्व.पु.श्री तनसिंह जी जयंती : एक अद्भभुत व्यक्तित्व का परिचय

barmer news track: स्व.पु.श्री तनसिंह जी जयंती : एक अद्भभुत व्यक्तित्व का परिचय