सोमवार, 25 अप्रैल 2016

जैसलमेंर आवड माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा - 28 व 29 अप्रेल को रामा गांव में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा



जैसलमेंर आवड माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

- 28 व 29 अप्रेल को रामा गांव में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

- संत महात्मा, जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत


जैसलमेंर 24 अप्रेल - फतेहगढ़ उपखण्ड के रामा गांव में श्री आवड माता मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 28, 29 अप्रेल को किया जाएगा। करणी युवा जागृति मंच रामा के अध्यक्ष दिनेश रतनू ने बताया कि इस कार्यक्रम में शक्ति अवतार परम पूज्य आई श्री केंकू केशर माँ, समंद बाईसा, लक्ष्मी बाईसा, पूजा बाईसा एंव संत शिरोमणि शिवसुखनाथ महाराज, प्रतापपुरी महाराज, वीरमपुरी महाराज का परम सानिध्य में रहेगा। राजस्थान धरोहर सरंक्षण एंव प्रोन्नति आयोग के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़, आरएएस नखतदान बाहरठ, आवडदान कोटडा, स्वरूपदान एंव भगवतदान भी उपस्थित रहेंगे। 28 अप्रेल को भक्ति संध्या में चिरजा सम्राट नारायणदान रतनू हरलाया, कालूसिंह चौहान गंगासरा एंव डिगल काव्य के मूधंन्य कविगण अपनी रोचक प्रस्तुतियां देंगे। 29 अप्रेल को दोपहर में मूर्ति स्थापना एंव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ यज्ञाचार्य गिरीश भाई जोशी कच्छ ( गुजरात) के सानिध्य में सम्पादित होगा पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

जैसलमेर,गर्मी की मौसम में जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - जिला कलक्टर



जैसलमेर,गर्मी की मौसम में जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - जिला कलक्टर

आंधियों में विद्युत आपूर्ति व्यवधान न हों इसके लिए पूर्व में कार्य योजना बनाने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 25 अप्रेल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें एवं हर सूरत मेें लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावे। उन्हांेने यह भी निर्देष दिये कि जहां भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां पर तत्काल पेयजल स्कीम एवं टैंकरों से भी पानी आपूर्ति सुनिष्चित की जावे। उन्होंने जिले में चल रहे आर.ओ. प्लान्ट का भौतिक सत्यापन करने के निर्देष दिये एवं कहा कि 40 में से जो 11 आर.ओ.प्लान्ट चालू नहीं हुए है उनकी सूची उपलब्ध करावे एवं इन्हें भी चालू करवाने की व्यवस्था करे।

आंधियों में विद्युत पोल कम गिरे उसकी बनाए कार्ययोजना

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल विद्युत एवं मौसमी बीमारियों की सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे गर्मी की ऋतु में आंधियों को ध्यान में रखते हुए अभी से ही ऐसी कार्ययोजना बनावे कि उस दौरान विद्युत व्यवधान कम से कम हो एवं कम से कम समय में क्षतिग्रस्त विद्युत पोलो की मरम्मत की व्यवस्था सुनिष्चित हों। उन्होंने नीरज होटल के सामने स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर को सोमवार तक हटाने एवं जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन से जोडने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्हांेने जलदाय विभाग के नलकूपों पर विद्युत सप्लाई बढाने के भी निर्देष दिये।

गर्मीजनित बीमारियों के उपचार की हो समुचित व्यवस्था

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे गर्मीजनित बीमारियों के उपचार की सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर व्यवस्था सुनिष्चित रखें एवं पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट रखें वहीं लू - ताप घात से बचाव के संबंध में प्रचार - प्रसार करावें। उन्होंने महानरेगा कार्याे पर एएनएम से स्वास्थ्य जांच कराने एवं ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्हांेंने मेडिकल दुकानों पर बिक रही स्पामो प्रोक्सीवोन दवा की जांच खाद्य निरीक्षक से कराने के साथ ही झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी ली एवं न्यू राजस्थान अस्पताल में पात्र लोगो का कम सख्यां में उपचार होने पर उसकी जांच करें एवं नोटिस जारी करें। उन्होंने अरबन चिकित्सालय का निर्माण कार्य शीध्र चालू कराने के निर्देष दिये।

पोलीथीन उपयोग पर रोक लगावें

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारु बनावें। उन्होंने पोलीथिन उपयोग के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर धर पकड की कार्यवाही करें। उन्होंने रुडीप के अभियंता व नगरीय निकाय के अभियंता को श्री जवाहिर चिकित्सालय में ड्रेनेज सिस्टम के स्थाई समाधान की कार्ययोजना बनाने एवं गीता आश्रम चैराह, हनुमान चैराहा व सम चैराहा पर चेम्बर जोडने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने रेन बसेरों में ठंडे पानी के साथ ही पंखे एवं कूलर की व्यवस्था करवाने के भी निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि जो निर्देष बैठक में प्रदान किये गये है उसकी पालना करावें। बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी हरीष माथूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एनआर नायक, पीएमओ डाॅ जेआर पंवार, उपनिदेषक पषुपालन डाॅ हरीसिंह चारण, आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

जिला कलक्टर शर्मा ने भेलाणी गांव में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की जन समस्याए


जैसलमेर, 25 अप्रेल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्राम पंचायत सांगड के गांव भेलाणी में रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी को उसके निस्तारण के निर्देष दिये। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल विद्युत, चिकित्सा इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को भामाषाह स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने के साथ ही जिन घरो में अभी तक शौचालय नहीं बने है उनको शौचालय बनाकर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने की बात कही। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सरपंच सांगड श्रीमती देवकी , तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही अन्य जिलाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।

जिला कलक्टर शर्मा की उपस्थिति में रात्रि चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं का पूरा लाभ उठाने पर जोर दिया वहीं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चल रहे कार्यो को 31 मई तक पूर्ण कराने की आवष्यकता जताई । रात्रि चैपाल के दौरान पूर्व सरंपच सांगड शंभूदान देथा ने भेलाणी उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने, भेलाणी को एनएच 15 से सीधे सडक मार्ग से जोडने , क्षेत्र की 17 ढाणियोें को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में विद्युतीकरण कराने, लादूराम भील की ढाणी में आबादी कटान कराने व बालिका प्राथमिक विघालय खोलने के संबंध में प्रार्थना प्रत्र प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार समाजसेवी हाथीसिंह भाटी ने क्षेत्र की 13 ढाणियों में पेयजल आपूर्ति सूचारु कराने , राणमल ने भेलाणी में स्वांगिया माता मंदिर को सडके से जोडने एवं विद्युत की व्यवस्था कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को ढाणियों में पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत को 17 ढाणियांे के विद्युत कनेक्षन की जांच कराने के निर्देष दिये। चैपाल के दौरान सांगड के वासिन्दों ने वन विभाग की भूमि जिस पर जलदाय विभाग ने परिसम्पतियां बना दी है उस भूमि को जलदाय विभाग को आवंटित कराने केे संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया।

चैपाल के दौरान जिलाधिकारियों ने अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ बृजलाला मीणा ने किया।

---000---

जिला कलक्टर ने वन विभाग के कार्य का किया निरीक्षण
जैसलमेर, 25 अप्रेल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने भेलाणी गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा करवाये जा रहे ब्लाॅक वर्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर 15 हैक्टर में 7500 पौधे लगाने का कार्य है। जिला कलक्टर ने वन विभाग के वनरक्षक ललित चारण को निर्देष दिये कि वे शीध्र ही पौधे लगाने के लिए गडडे खोदने की कार्यवाही प्रारंभ कर दे। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण व अधीक्षण अभियंता वाटर शैड भागीरथ विष्नोई साथ में थे।

--सम समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 25 अप्रेल/पंचायत समिति सम की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में मंगलवार, 26 अपे्रल को प्रातः 10ः30 बजे सम समिति के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने यह जानकारी दी।

---000---

बीएडीपी, महानरेगा व सांसद विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्र्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 25 अप्रेल/बीएडीपी , महानरेगा, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्षन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 27 अपे्रल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण, द्वारा जिले का वांिर्षक निरीक्षण

 

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण,  द्वारा जिले का वांिर्षक निरीक्षण

जैसलमेरपुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

जैसलमेर जिले के तीन दिवसीय वांिर्षक निरीक्षण हेतु दिनंाक 23.04.2016 को सुनिल मेहरोत्रा, आई.पी.एस. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण, राजस्थान जयपुर जैसलमेर पधारे।

वार्षिक निरीक्षण के तीसरे चरण में आज दिनंाक 25.04.2016 को प्रातः पुलिस लाईन जैसलमेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के नेतृत्व में परैड द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया जाकर सेरेमोनियल ड्रील का आयोजन किया गया। जिसके बाद परैड का निरीक्षण कर विभिन्न डैमों क्राईम सीन, नाकाबदी, वीआईपी विजिट एवं बल्वा परैड व पीटी के आयोजन का अवलोकन कर पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर शाखा प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

सम्पर्क सभा का आयोजन

पुलिस लाईन के निरीक्षण के पश्चात् श्रीमान्जी द्वारा आॅफिसर मैस में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सम्पर्क सभा का आयोजन रखा जाकर विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण बाबत् आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा श्रीमान्जी द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस का ध्येय वाक्य ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय‘‘ को चरितार्थ करने हेतु हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिये तथा शरीर को स्वस्थ रखने हेतु हमेशा व्यायाम एवं योग करने के निर्देश दिये। श्रीमान्जी ने कहाॅ कि अगर शरीर स्वच्छ रहेगा तो हमारा मन एवं दिमाग भी स्वच्छ रहेगा जिससे ड्यूटी के दौरान मानसिक टेन्शन दूर होगा। इसके अलावा समस्त स्टाॅफ को आग के परिवेशन में कम्प्यूटर सिखने पर जोर दिया गया।

सम्पर्क सभा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों किया गया समानित

सम्पर्क सभा के दौरान श्रीमान्जी द्वारा विगत वर्ष 2015-16 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मीयों को समानित किया गया।

क्रं.सं. नाम पद पदस्थापन

1ण् श्री किशनपालसिंह आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत नाचना

2ण् श्री जेठाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी महिला पुलिस थाना जैसलमेर

3ण् श्री दिलीप खदाव उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड

4ण् श्री नरपतदान उप निरीक्षक पुलिस पुलिस लाईन जैसलमेर

5ण् श्री अमरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी

6ण् गिरधरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड

7ण् श्री अरूण कुमार उप निरीक्षक पुलिस (प्रोबेशन) पुलिस लाईन जैसलमेर हाल वृत कार्यालय पोकरण

8ण् श्री अर्जुनसिहं सउनि जिला विशेष शाखा

9ण् श्री खुशालचंद सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा

10ण् श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा

11ण् श्री गिरधरसिंह सउनि पुलिस थाना खुहडी

12ण् श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 पुलिस थाना कोतवाली

13ण् श्री सवाईसिंह हैड कानि. 27 अपराध शाखा

14ण् श्री पुरदान हैड कानि. 1501 जिला विशेष शाखा

15ण् श्री खेतसिहं हैड कानि. 02 पुलिस थाना पोकरण

16ण् श्री रामसिहं हैड कानि. 18 पुलिस चैकी भणियाणा

17ण् श्री निम्बदान हैड कानि. 28 पुलिस थाना साकडा

18ण् श्री निश्चल कुमार हैड कानि 03 महिला थाना जैसलमेर

19ण् श्री भोमसिंह हैड कानि. पुलिस लाईन

20ण् श्री भंवरसिंह हैड कानि. 43 मेजर पुलिस लाईन

21ण् श्री खेतदान हैड कानि. 01 कंट्रोल रूम

22ण् श्री सत्यवीर हैड कानि. अपराध शाखा

23ण् श्री माधोसिंह हैड कानि. 78 पुलिस थाना सदर

24ण् श्री मुकेश कुमार कानि0 165 डीसीआरबी शाखा

25ण् श्री शैलेन्द्रसिंह कानि. 245 एमओबी

26ण् श्री दिनेश कुमार कानि. 214 पुलिस थाना कोतवाली

27ण् श्री सुमेरदान कानि. 152 पुलिस लाईन

28ण् श्री जगदीशदान कानि. 239 पुलिस थाना कोतवाली

29ण् श्री आसुराम कानि0 पुलिस थाना सांगड

30ण् श्री भीमसिंह कानि. 287 पुलिस लाईन (जिम)

31ण् श्री रामपाल कानि. 186 लेखा शाखा

32ण् श्री अचलाराम कानि. 465 महिला पुलिस थाना

33ण् श्री कानाराम कानि0 334 पुलिस थाना रामगढ

34ण् श्री शैतानाराम कानि. 202 पुलिस थाना खुहडी

35ण् श्रीमति प्रियंका महिला कानि 491 सीओ आॅफिस

36ण् श्री जबरसिंह कानि. 593 अपराध शाखा

37ण् श्री भीमरावसिंह कानि. 497 पुलिस थाना कोवताली

38ण् श्री सहीपाल कानि. ड्रा. 1039 वृत कार्यालय नाचना

39ण् श्री राजाराम कानि. 600 पुलिस लाईन

40ण् श्री ईमरोज कानि. 340 पुलिस लाईन

41ण् श्री दूर्गाराम कानि. 478 पर्यटक सुरक्षा दल

42ण् श्री पन्नेसिंह कानि. 179 पुलिस लाईन

43ण् श्री जुगताराम कानि. 618 पुलिस थाना कोतवाली

44ण् श्री सवाईसिंह पीए गोपनीय शाखा

45ण् श्री शिवलाल ओएस सामान्य शाखा

46ण् श्री पुरूषोतम पुरोहित ओए बल शाखा

47ण् श्री बांकसिंह हैड कानि. 88 वृत कार्यालय नाचना

48ण् श्री निम्बसिंह हैड कानि. 50 पुलिस चैकी फतेहगढ

49ण् श्री नारायण सिंह हैड कानि. 98 अपराध शाखा

50ण् श्री जोरावरसिंह कानि. पुलिस लाईन




सी.एल.जी. मीटिंग का आयोजन

श्रीमान्जी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों की सी.एल.जी. मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग के दौरान पहले श्रीमानजी द्वारा समस्त सदस्यों से परिचय किया गया तत्पश्चात् समस्त सदस्यों का मीटिंग शरीक होने हेतु धन्यवाद दिया। श्रीमानजी द्वारा समस्त सीएल.जी. सदस्यों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की। मीटिंग के दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को रखा तथा अपनी-अपनी समस्याऐं रखी एवं सुझाव दियें। मीटिंग में सी.एल.जी. के सदस्यों द्वारा हाल के दिनों में पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय की प्रशंसा की।

पुलिस का सहयोग करने वाले सदस्यों का किया गया समान

सी.एल.जी. मीटिंग के दौरान ऐसे व्यक्तियों का समान किया जिन्होंने विगत दिनों में विभिन्न मामलों में पुलिस का सहयोग किया। इसमें से सुजानसिंह हड्डा को काला डूंगर राय में हुई चोरी का खोलने, दिनेश सोनी को संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी देने, पन्नेसिंह को ट्रबों चोर गैंग का पर्दाफाश करने, खेतसिंह खुहडी को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने, हुसैनखाॅ नाचना को नहर में आने वाले मृतक शरीरों के निकालने, नवीन माथूर डीआईओ, एनआईसी कलेक्ट्रेट जैसलमेर को कम्प्यूटर एवं नेटवर्किग संबंधित कार्य हेतु, नारायणसिंह सत्याया को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने, विशाल उर्फ मुन्ना को जहरीले काॅबरा सापों से आमजन की सुरक्षा करने, रजूखाॅ मोहनगढ को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने एवं पठानखाॅ को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने देने हेतु समानित किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्रीमान् जी के साथ डाॅ. राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, सज्जनसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत, नानकसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण, किशनपालसिंह वृताधिकारी वृत नाचना एवं समस्त थानों के थानाधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की दूत बनेंगी आशा सहयोगिनी



बाड़मेर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की दूत बनेंगी आशा सहयोगिनी
बाड़मेर, 25 अप्रेल। भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार व

लाभार्थी को योजना की पूरी जानकारी देने के लिये अब आशा सहयोगिनी

चिकित्सा विभाग के दूत का काम करेंगी। योजना से जुड़े राष्ट्रीय खाद्य

सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में चयनित परिवारों की

आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर जानकारी भी एकत्रित करेंगी।

सीएमएचओं डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि आशा सहयोगिनियों को

भामशाह बीमा योजना में सक्रिय करने के लिये 28 अप्रेल को आशा संवाद रखा

गया हैं। इससे पहले मंगलवार को जिले के सभी ब्लाॅक सीएमएचओ, ब्लाॅक आशा

फेसलेटर व पीएचसी आशा सुपरवाइजर के साथ सीएमएचओ विडियो कांफेसिंग कर

आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के

मुख्यालय की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में भेजे गये

जानकारी के पम्पलेट व प्रचार-प्रसार कीट का आशाओं को वितरण किया गया।

इससे पूर्व ग्राम सभाओं में भी आशा सहयोगिनी की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य

बीमा योजना का प्रचार-प्रचार कर ग्रामीणों को जानकारी दी।

मलेरिया दिवस पर दिया सजगता का संदेश
विश्व मलेरिया दिवस पर सोमवार को बाड़मेर के चैहटन सामुदायिक स्वास्थ्य

केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.सिंह बिष्ट

ने सजगता का संदेश दिया। सीएमएओ ने सभी आशा सहयोगिनियों को बरसात के समय

गंदे पानी वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा लम्बे समय तक भरे

हुये पानी के बर्तन खाली करवाने के भी निर्देश दिये। सभी आशा सहयोगिनियों

को गांवों में मलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा मलेरिया रोग के

लक्षणों से भी अवगत करवाया गया। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने आशा

डायरी तथा नियमित कार्यक्रमों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

-----

जोधपुर रेप, अश्लील वीडियो, धमकी और अटेम्प्ट टू सुसाइड...पीडि़ता की दर्दभरी दास्तां



जोधपुर रेप, अश्लील वीडियो, धमकी और अटेम्प्ट टू सुसाइड...पीडि़ता की दर्दभरी दास्तां
रेप, अश्लील वीडियो, धमकी और अटेम्प्ट टू सुसाइड...पीडि़ता की दर्दभरी दास्तां

रेप, अश्लील वीडियो, धमकी और फिर अटेम्प्ट टू सुसाइड में उलझ कर रह गई है एक पीडि़ता। दुष्कर्म के लगभग सारे मामलों में अक्सर यही होता है। पीडि़ता चुप रहती है, उसका शोषण किया जाता है और फिर जब असहनीय सिथति हो जाती है तो आत्हमहत्या कर लेती हैं। कुछ एेसा ही एक मामला सोमवार को कुड़ी पुलिस थाने में दर्ज हुआ।


इसमें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला बेहोश महिला के साथ दो वर्ष पूर्व दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो से बदनाम करने की धमकी देने पर पीडि़ता ने नींद की गोलियां खा आत्महत्या का प्रयास किया। पीडि़ता ने अपनी बहन के देवर के खिलाफ कुड़ी भगतासनी थाने में दुष्कर्म व धमकाने का मामला दर्ज कराया है। महिला का मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुड़ी पुलिस प्रकरण में तफ्तीश कर रही है।

खुलासा: वक्फ संपत्तियों की आड़ में हो रहा भ्रष्टाचार

मूलत: जालीवाडा पीपाड़ शहर हाल राजीव गांधी कॉलोनी निवासी एक 30 वर्षीया विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका पति ड्राईवर है और उसकी शादी को 15 हुए हैं। वर्तमान में वह बच्चों के साथ शहर में रहती है। करीब दो वर्ष पूर्व हरियाढाणा निवासी भवानीदास उर्फ राजू पुत्र हड़मानदास उसके घर पर आया, जो उसकी बहन का देवर है। उस वक्त वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी।


वह साथ में कोल्ड ड्रिंक लाया था, जो उसने खुद भी पी और पीडि़ता को भी पिलाई, जिससे कुछ ही देर बाद (कोल्ड ड्रिंक्स में मिले नशीले पदार्थ के कारण) वह बेहोश हो गई। रात में जब वह उठी तो उसे अपने कपड़े अस्त व्यस्त मिले। पीडि़ता ने अगले दिन बहन के देवर से इस बात की शिकायत की, तो आरोपी ने उसे अश्लील क्लिपिंग दिखा धमकाया।

इस प्रकरण के बाद भवानीदास पीडि़ता को धमकी देने लगा और यौन शोषण करता रहा। परेशानी की वजह से पीडि़ता को अनिद्रा हो गई। बदनामी के डर और आरोपी की हरकतों से परेशान हो कर पीडि़ता ने रविवार रात घर में रखी नींद की गोलिया खा लीं। तबीयत बिगडऩे पर पीडि़ता के पति ने उसे एमडीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया है।

आहोर-शराब के ठेके पर मिला अधेड़ का शव

 आहोर-शराब के ठेके पर मिला अधेड़ का शव
#Breaking News : आहोर-शराब के ठेके पर मिला अधेड़ का शव

आहोर (जालोर)। कस्बे में जोधपुर तिराहे के समीप शराब के ठेके पर सोमवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार आहोर निवासी उकाराम 50 पुत्र छोगाराम मेघवाल का शव संदिग्ध अवस्था में शराब का ठेका परिसर में सुबह पड़ा मिला। मृतक के आँख पर चोट का निशान था। सूचना पर एस पी कल्यानमल मीणा, विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, एस आई शंकरसिंह राजपुरोहित मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस मामले को लेकर मृतक के रिश्तेदार खेताराम हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस को रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस की ओर से राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच में लगी हैं।

अजमेर पानी की टंकी के पास बैठकर शर्मनाक काम करने वाली महिला के साथ अब हुआ एेसा



अजमेर पानी की टंकी के पास बैठकर शर्मनाक काम करने वाली महिला के साथ अब हुआ एेसापानी की टंकी के पास बैठकर शर्मनाक काम करने वाली महिला के साथ अब हुआ एेसा


जिला व सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार जैन ने सोमवार को सुनाए एक फैसले में मादक पदार्थ तस्करी करने की आरोपित महिला अलीपुर कोतवाली, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निवासी साहिदा बेगम को पांच वर्ष के कारावास व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने पर उसे एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।

प्रकरण के तथ्य

दरगाह पुलिस को 25 नवम्बर 2010 को मुखबिर की इत्तला मिलने पर थाना प्रभारी हनुवंत सिंह भाटी गरीब नवाज कॉलोनी में बनी पानी की टंकी के पास पहुंचे। वहां एक महिला काला बुरका ओढ़े दो बच्चों के साथ बैठी थी सूचना के मुताबिक वह कट्टे में भरा मादक पदार्थ गांजा बेचने के प्रयास में थी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार किया व उसके कब्जे से सफेद कट्टे में भरा गांजा बरामद किया। पुलिस ने जांच में चार किलोग्राम गांजा होना पाया।

इस आधार पर आरोपित के खिलाफ धार 8/20 के तहत मामला दर्ज कर चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अजय वर्मा ने पैरवी करते हुए अभियोजन साक्ष्य प्रस्तुत किए व बरामद मादक पदार्थ होने की पुष्टि की। अदालत ने अभियुक्त महिला को पांच वर्ष का कठोर कारावास व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने पर महिला को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

हनुमाननगर।पैसों के लिए जीजा को बंधक बनाने वाले दो साले गिरफ्तार



हनुमाननगर।पैसों के लिए जीजा को बंधक बनाने वाले दो साले गिरफ्तार
पैसों के लिए जीजा को बंधक बनाने वाले दो साले गिरफ्तार

सेवानिवृत्त हुए सूबेदार को बंधक बनाने वाले उसके दो सालों को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सूबेदार के पुत्र को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

आरोपितों ने भांजे के साथ मिलकर सेवानिवृत्ति का पैसा हड़पने के लिए उसे बंधक बनाया और यातनाएं दी थी। थानाप्रभारी घीसालाल ने बताया कि टीकड़ निवासी बृजराज मीणा व भोपाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है। मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

यह था मामला

28 अगस्त 2015 को मनोहरगढ़ हाल हनुमाननगर निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार रामकुंवार मीणा ने मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 6 जून 2015 को उसकी पत्नी माया, पुत्र लोकेश मीणा व साले बृजराजसिंह व भोपालसिंह ने कमरे में 18 दिन तक बंधक बनाकर रखा और यातनाएं दी। उसके पैर तोड़ दिए।




इस दौरान पीडि़त के एसबीआई की देवली स्थित शाखा से साढ़े सात लाख रुपए निकाल कर लोकेश ने मां माया के खाते में डलवा दिए। उसका एटीएम भी छीन लिया। खाते में कुल 33 लाख 55 हजार रुपए थे। इस मामले में पीडि़त के पुत्र लोकेश को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

अस्मत लूटने के आरोपितों को दस-दस साल की सजा

अस्मत लूटने के आरोपितों को दस-दस साल की सजा

अस्मत लूटने के आरोपितों को दस-दस साल की सजा
विशिष्ट न्यायाधीश (यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) रामचन्द्रसिंह झाला ने बुधवार को नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपितों को दोषी मानते हुए दस-दस साल की सजा सुनाई। साथ ही आरोपितों को 40-40 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है।

प्रकरण के अनुसार 01 दिसम्बर 2014 की शाम चार बजे गायों की देखरेख के लिए नोहरे में गई नाबालिग लौटकर नहीं आई। नाबालिग को रास्ते में मिले ओड़ों का खेड़ा हाल जमना विहार निवासी ओमप्रकाश ओड व कांवाखेड़ा निवासी राकेश ओड मिले। ये दोनों उसे बाइक पर चंद्रशेखर आजादनगर में एक भवन के पास ले गए।

आरोपित राकेश बाइक पर निगाह रखे हुए था, जबकि ओमप्रकाश इस नाबालिग को झाडिय़ों में ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू की। जांच के बाद नाबालिक को बरामद कर ओमप्रकाश ओड व राकेश ओड को गिरफ्तार किया तथा दोनों आरोपितों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में चार्जशीट पेश की।