सोमवार, 25 अप्रैल 2016

जैसलमेंर आवड माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा - 28 व 29 अप्रेल को रामा गांव में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा



जैसलमेंर आवड माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

- 28 व 29 अप्रेल को रामा गांव में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

- संत महात्मा, जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत


जैसलमेंर 24 अप्रेल - फतेहगढ़ उपखण्ड के रामा गांव में श्री आवड माता मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 28, 29 अप्रेल को किया जाएगा। करणी युवा जागृति मंच रामा के अध्यक्ष दिनेश रतनू ने बताया कि इस कार्यक्रम में शक्ति अवतार परम पूज्य आई श्री केंकू केशर माँ, समंद बाईसा, लक्ष्मी बाईसा, पूजा बाईसा एंव संत शिरोमणि शिवसुखनाथ महाराज, प्रतापपुरी महाराज, वीरमपुरी महाराज का परम सानिध्य में रहेगा। राजस्थान धरोहर सरंक्षण एंव प्रोन्नति आयोग के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़, आरएएस नखतदान बाहरठ, आवडदान कोटडा, स्वरूपदान एंव भगवतदान भी उपस्थित रहेंगे। 28 अप्रेल को भक्ति संध्या में चिरजा सम्राट नारायणदान रतनू हरलाया, कालूसिंह चौहान गंगासरा एंव डिगल काव्य के मूधंन्य कविगण अपनी रोचक प्रस्तुतियां देंगे। 29 अप्रेल को दोपहर में मूर्ति स्थापना एंव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ यज्ञाचार्य गिरीश भाई जोशी कच्छ ( गुजरात) के सानिध्य में सम्पादित होगा पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें