सोमवार, 25 अप्रैल 2016

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण, द्वारा जिले का वांिर्षक निरीक्षण

 

जैसलमेर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण,  द्वारा जिले का वांिर्षक निरीक्षण

जैसलमेरपुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

जैसलमेर जिले के तीन दिवसीय वांिर्षक निरीक्षण हेतु दिनंाक 23.04.2016 को सुनिल मेहरोत्रा, आई.पी.एस. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण, राजस्थान जयपुर जैसलमेर पधारे।

वार्षिक निरीक्षण के तीसरे चरण में आज दिनंाक 25.04.2016 को प्रातः पुलिस लाईन जैसलमेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के नेतृत्व में परैड द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया जाकर सेरेमोनियल ड्रील का आयोजन किया गया। जिसके बाद परैड का निरीक्षण कर विभिन्न डैमों क्राईम सीन, नाकाबदी, वीआईपी विजिट एवं बल्वा परैड व पीटी के आयोजन का अवलोकन कर पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर शाखा प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

सम्पर्क सभा का आयोजन

पुलिस लाईन के निरीक्षण के पश्चात् श्रीमान्जी द्वारा आॅफिसर मैस में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सम्पर्क सभा का आयोजन रखा जाकर विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण बाबत् आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा श्रीमान्जी द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस का ध्येय वाक्य ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय‘‘ को चरितार्थ करने हेतु हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिये तथा शरीर को स्वस्थ रखने हेतु हमेशा व्यायाम एवं योग करने के निर्देश दिये। श्रीमान्जी ने कहाॅ कि अगर शरीर स्वच्छ रहेगा तो हमारा मन एवं दिमाग भी स्वच्छ रहेगा जिससे ड्यूटी के दौरान मानसिक टेन्शन दूर होगा। इसके अलावा समस्त स्टाॅफ को आग के परिवेशन में कम्प्यूटर सिखने पर जोर दिया गया।

सम्पर्क सभा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों किया गया समानित

सम्पर्क सभा के दौरान श्रीमान्जी द्वारा विगत वर्ष 2015-16 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मीयों को समानित किया गया।

क्रं.सं. नाम पद पदस्थापन

1ण् श्री किशनपालसिंह आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत नाचना

2ण् श्री जेठाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी महिला पुलिस थाना जैसलमेर

3ण् श्री दिलीप खदाव उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड

4ण् श्री नरपतदान उप निरीक्षक पुलिस पुलिस लाईन जैसलमेर

5ण् श्री अमरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी

6ण् गिरधरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड

7ण् श्री अरूण कुमार उप निरीक्षक पुलिस (प्रोबेशन) पुलिस लाईन जैसलमेर हाल वृत कार्यालय पोकरण

8ण् श्री अर्जुनसिहं सउनि जिला विशेष शाखा

9ण् श्री खुशालचंद सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा

10ण् श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा

11ण् श्री गिरधरसिंह सउनि पुलिस थाना खुहडी

12ण् श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 पुलिस थाना कोतवाली

13ण् श्री सवाईसिंह हैड कानि. 27 अपराध शाखा

14ण् श्री पुरदान हैड कानि. 1501 जिला विशेष शाखा

15ण् श्री खेतसिहं हैड कानि. 02 पुलिस थाना पोकरण

16ण् श्री रामसिहं हैड कानि. 18 पुलिस चैकी भणियाणा

17ण् श्री निम्बदान हैड कानि. 28 पुलिस थाना साकडा

18ण् श्री निश्चल कुमार हैड कानि 03 महिला थाना जैसलमेर

19ण् श्री भोमसिंह हैड कानि. पुलिस लाईन

20ण् श्री भंवरसिंह हैड कानि. 43 मेजर पुलिस लाईन

21ण् श्री खेतदान हैड कानि. 01 कंट्रोल रूम

22ण् श्री सत्यवीर हैड कानि. अपराध शाखा

23ण् श्री माधोसिंह हैड कानि. 78 पुलिस थाना सदर

24ण् श्री मुकेश कुमार कानि0 165 डीसीआरबी शाखा

25ण् श्री शैलेन्द्रसिंह कानि. 245 एमओबी

26ण् श्री दिनेश कुमार कानि. 214 पुलिस थाना कोतवाली

27ण् श्री सुमेरदान कानि. 152 पुलिस लाईन

28ण् श्री जगदीशदान कानि. 239 पुलिस थाना कोतवाली

29ण् श्री आसुराम कानि0 पुलिस थाना सांगड

30ण् श्री भीमसिंह कानि. 287 पुलिस लाईन (जिम)

31ण् श्री रामपाल कानि. 186 लेखा शाखा

32ण् श्री अचलाराम कानि. 465 महिला पुलिस थाना

33ण् श्री कानाराम कानि0 334 पुलिस थाना रामगढ

34ण् श्री शैतानाराम कानि. 202 पुलिस थाना खुहडी

35ण् श्रीमति प्रियंका महिला कानि 491 सीओ आॅफिस

36ण् श्री जबरसिंह कानि. 593 अपराध शाखा

37ण् श्री भीमरावसिंह कानि. 497 पुलिस थाना कोवताली

38ण् श्री सहीपाल कानि. ड्रा. 1039 वृत कार्यालय नाचना

39ण् श्री राजाराम कानि. 600 पुलिस लाईन

40ण् श्री ईमरोज कानि. 340 पुलिस लाईन

41ण् श्री दूर्गाराम कानि. 478 पर्यटक सुरक्षा दल

42ण् श्री पन्नेसिंह कानि. 179 पुलिस लाईन

43ण् श्री जुगताराम कानि. 618 पुलिस थाना कोतवाली

44ण् श्री सवाईसिंह पीए गोपनीय शाखा

45ण् श्री शिवलाल ओएस सामान्य शाखा

46ण् श्री पुरूषोतम पुरोहित ओए बल शाखा

47ण् श्री बांकसिंह हैड कानि. 88 वृत कार्यालय नाचना

48ण् श्री निम्बसिंह हैड कानि. 50 पुलिस चैकी फतेहगढ

49ण् श्री नारायण सिंह हैड कानि. 98 अपराध शाखा

50ण् श्री जोरावरसिंह कानि. पुलिस लाईन




सी.एल.जी. मीटिंग का आयोजन

श्रीमान्जी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों की सी.एल.जी. मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग के दौरान पहले श्रीमानजी द्वारा समस्त सदस्यों से परिचय किया गया तत्पश्चात् समस्त सदस्यों का मीटिंग शरीक होने हेतु धन्यवाद दिया। श्रीमानजी द्वारा समस्त सीएल.जी. सदस्यों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की। मीटिंग के दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को रखा तथा अपनी-अपनी समस्याऐं रखी एवं सुझाव दियें। मीटिंग में सी.एल.जी. के सदस्यों द्वारा हाल के दिनों में पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय की प्रशंसा की।

पुलिस का सहयोग करने वाले सदस्यों का किया गया समान

सी.एल.जी. मीटिंग के दौरान ऐसे व्यक्तियों का समान किया जिन्होंने विगत दिनों में विभिन्न मामलों में पुलिस का सहयोग किया। इसमें से सुजानसिंह हड्डा को काला डूंगर राय में हुई चोरी का खोलने, दिनेश सोनी को संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी देने, पन्नेसिंह को ट्रबों चोर गैंग का पर्दाफाश करने, खेतसिंह खुहडी को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने, हुसैनखाॅ नाचना को नहर में आने वाले मृतक शरीरों के निकालने, नवीन माथूर डीआईओ, एनआईसी कलेक्ट्रेट जैसलमेर को कम्प्यूटर एवं नेटवर्किग संबंधित कार्य हेतु, नारायणसिंह सत्याया को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने, विशाल उर्फ मुन्ना को जहरीले काॅबरा सापों से आमजन की सुरक्षा करने, रजूखाॅ मोहनगढ को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने एवं पठानखाॅ को पुलिस की आसुचना में सहयोग करने देने हेतु समानित किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्रीमान् जी के साथ डाॅ. राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, सज्जनसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत, नानकसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण, किशनपालसिंह वृताधिकारी वृत नाचना एवं समस्त थानों के थानाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें