सोमवार, 25 अप्रैल 2016

बाड़मेर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की दूत बनेंगी आशा सहयोगिनी



बाड़मेर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की दूत बनेंगी आशा सहयोगिनी
बाड़मेर, 25 अप्रेल। भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार व

लाभार्थी को योजना की पूरी जानकारी देने के लिये अब आशा सहयोगिनी

चिकित्सा विभाग के दूत का काम करेंगी। योजना से जुड़े राष्ट्रीय खाद्य

सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में चयनित परिवारों की

आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर जानकारी भी एकत्रित करेंगी।

सीएमएचओं डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि आशा सहयोगिनियों को

भामशाह बीमा योजना में सक्रिय करने के लिये 28 अप्रेल को आशा संवाद रखा

गया हैं। इससे पहले मंगलवार को जिले के सभी ब्लाॅक सीएमएचओ, ब्लाॅक आशा

फेसलेटर व पीएचसी आशा सुपरवाइजर के साथ सीएमएचओ विडियो कांफेसिंग कर

आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के

मुख्यालय की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में भेजे गये

जानकारी के पम्पलेट व प्रचार-प्रसार कीट का आशाओं को वितरण किया गया।

इससे पूर्व ग्राम सभाओं में भी आशा सहयोगिनी की ओर से भामाशाह स्वास्थ्य

बीमा योजना का प्रचार-प्रचार कर ग्रामीणों को जानकारी दी।

मलेरिया दिवस पर दिया सजगता का संदेश
विश्व मलेरिया दिवस पर सोमवार को बाड़मेर के चैहटन सामुदायिक स्वास्थ्य

केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.सिंह बिष्ट

ने सजगता का संदेश दिया। सीएमएओ ने सभी आशा सहयोगिनियों को बरसात के समय

गंदे पानी वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा लम्बे समय तक भरे

हुये पानी के बर्तन खाली करवाने के भी निर्देश दिये। सभी आशा सहयोगिनियों

को गांवों में मलेरिया के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा मलेरिया रोग के

लक्षणों से भी अवगत करवाया गया। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने आशा

डायरी तथा नियमित कार्यक्रमों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें