शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

बैंकों की छुट्टी के कारण ई-ग्रास के माध्यम से भुगतान के निर्देश ,राजस्थान बना सड़क सुरक्षा में माॅडल,



बैंकों की छुट्टी के कारण ई-ग्रास के माध्यम से भुगतान के निर्देश
अजमेर, 26 फरवरी। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने शनिवार व रविवार को बैंकों की छुट्टी के कारण एमनेस्टी योजना सहित अन्य योजनाओं में होने वाले भुगतान को ई-ग्रास योजना के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए है। विभाग ने विभिन्न योजनाओं में डिफाल्टर व अन्य भुगतानकर्ताओं को 29 फरवरी तक भुगतान जमा कराने पर विभिन्न छूट उपलब्ध करा रखी है।

पंजीयन मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री के.बी.गुप्ता ने बताया कि विभाग ने 29 फरवरी तक पंजीयन एवं मुद्रांक संबंधी डिफाल्टरों व अन्य जमा कर्ताओं को भुगतान करने पर विभिन्न स्तरों पर छूट दे रखी है। ऐसे सभी भुगतानकर्ता अब ई-ग्रास योजना के माध्यम से अपने के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाईल बैंकिंग से भुगतान कर सकते है। अगर किसी भुगतानकर्ता के पास यह सुविधा उपलब्ध नही है तो वह अपने परिचित से के्रडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाईल बैंकिंग संबंधी मदद ले सकता है।




राजस्थान बना सड़क सुरक्षा में माॅडल, अन्य राज्यों में भी लागू होगा प्रदेश का माॅडल
अजमेर 26 फरवरी। देश की परिवहन प्रणाली में सुधार के लिए राजस्थान राज्य में सड़क सुरक्षा पर किये जा रहे कार्यो को रोल माॅडल के रूप में अन्य राज्यों में भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान के परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान की अध्यक्षता में 7 अन्य राज्यों आन्ध्रप्रदेश, बिहार, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आसाम, उडीसा के परिवहन मंत्रियांे की एक सड़क सुरक्षा एम्पावर्ड कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है।

सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् की 16वीं एवं परिवहन विकास परिषद् की 37वीं संयुक्त बैठक हाल ही नई दिल्ली में न्यू कन्वेन्शन सेंटर में केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्राी श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमे भारत के राज्यों के परिवहन विभाग के मंत्राी एवं आयुक्तों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशकों ने भी भाग लिया। भारत में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अगले 5 वर्षो में इसको 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य लेते हुए सड़क सुरक्षा मानको में सुधार एवं सुनिश्चितता हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप अध्ययन कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए राजस्थान के परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान की अध्यक्षता में 7 अन्य राज्यों आन्ध्रप्रदेश, बिहार, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आसाम, उडीसा के परिवहन मंत्रियांे की एक सड़क सुरक्षा एम्पावर्ड कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया । जिसमे कुछ राज्यों के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारिगणों को भी शामिल किया जायेगा। यह समिति मुख्य रूप से वर्तमान परिवहन व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा का अध्ययन कर टेक्नोलाॅजी के उन्नयन एवं प्रयोग, लाईसेंसिंग प्रक्रिया में सुधार, प्रशिक्षित चालक, प्रदूषण, कैपेसिटी बिल्ंिडग, त्वरित एवं गारन्टीबद्ध कस्टमर सर्विस, बस टर्मिनल्स, सार्वजनिक परिवहन सेवा, प्रवर्तन, इमरजेंसी केयर, पंचायत स्तर तक सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, सड़क सुरक्षा विश्वविद्यालय, रिसर्च, सड़क दुर्घटनाओं के वैज्ञानिक अनुसंधान, वर्तमान सड़कों एवं जक्शंनों की आॅडिट, व्यापक सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम का व्यापक प्रयोग, समर्पित सड़क सुरक्षा कोष इत्यादि विषयों से सम्बन्धित नीतिगत मामलों पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नीतिगत मामलों पर सुझाव देगी। उक्त समिति की त्रैामासिक बैठक आवश्यक रूप से होगी। समिति पूरे देश की परिवहन प्रणाली में गुणात्मक सुधार के साथ आम सड़क उपयोगकर्ताओं के हित में एकरूपता लाते हुए कार्य करेगी।

अजमेर, दुर्घटना रहित समाज बनाए- परिवहन राज्य मंत्राी श्री बाबूलाल वर्मा शिक्षकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला सम्पन्न



दुर्घटना रहित समाज बनाए- परिवहन राज्य मंत्राी श्री बाबूलाल वर्मा

शिक्षकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला सम्पन्न


अजमेर, 26 फरवरी। परिवहन राज्य मंत्राी श्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि दुर्घटना रहित समाज के निर्माण के लिए सरकार, समाज और व्यक्ति का समग्र योगदान अपेक्षित है। उन्होंने यह बात माखुपुरा स्थित आॅटोमेटेड चालक प्रशिक्षण, परीक्षण एवं कौशल संस्थान में आयोजित कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संभागीयों से अपने सम्बोधन में कही। परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग तथा सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर के सेन्टर फाॅर रोड़ सेफ्टी के संयुक्त तत्वावधान में 22 फरवरी से आरम्भ हुई लगभग 80 शिक्षकों की राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यशाला का समापन 26 फरवरी को हुआ। इसमें जोधपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के शिक्षकों ने भाग लिया।

श्री वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण आयाम है । सड़कांे पर शत प्रतिशत सुरक्षित वाहन चालन के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के विषय पर प्रशिक्षित करने से भविष्य के वाहन चालकों को अनुशासित बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का वास्तविक लाभ तभी मिल पाएगा जब जमीनी स्तर पर इसके माध्यम से परिवर्तन आए। शिक्षकों के द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करके समाज और सरकार अपनी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है। इससे सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली वाहन-धन-अंग-जन-कुटुम्ब क्षति को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों का सहयोग करने से संभावित जन क्षति को रोका जा सकता है। सहायता करने वाले व्यक्ति से पुलिस और न्यायालय द्वारा एक बार ही पूछताछ की जाती है । इसलिए घबराने की जगह दायित्व निर्वहन करना चाहिए। इससे एक परिवार की खुशियां लौटायी जा सकती है। सड़क सुरक्षा वाहन चालकों के साथ साथ सड़कों का उपयोग करने वाले समस्त व्यक्तियों की सामुहिक जिम्मेदारी है। इसको निभाने के लिए सम्पूर्ण समाज का सहयोग आवश्यक है।

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि सड़कों समस्त उपयोगकर्ताओं द्वारा यातायात नियमों का पालन करने से यातायात पुलिस की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा हेलमेट और सीट बैल्ट का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह करना हमारे व्यवहार को आत्महन्ता की श्रेणी में रखता है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक आठ घंटे की ड्यूटी करने के बाद तथा 12 दिन की ड्यूटी के बाद अवकाश पर रहने का नियम होना चाहिए। इससे वाहन चालक अच्छी मानसिकता, सजगता तथा प्रसन्नचित्तता के साथ वाहन चालन करेगे और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो जाएगी। हमें नियम तोड़ बहादुर के स्थान पर नियम पालक आदर्श नागरिक बनने की मानसिकता अपनानी चाहिए।

अजमेर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने कहा कि वाहन चालन के प्राधिकार पत्रा को पर्याप्त परीक्षण के उपरान्त जारी किया जाना चाहिए। सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन-अनुसंधान आवश्यक है। सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसका संदेश विद्यार्थियों के दैनिक जीवन की आदतों में उतारने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण करवाए जाते रहेगे। सड़क और वाहन की भाषा सीख कर ही वाहन चालन करना हितकारी होता है। एक छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है।

सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के सेन्टर फाॅर रोड सेफ्टी की समन्वयक श्रीमती प्रेरणा सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर आयोजित सर्टीफाईड टीचर्स प्रशिक्षण के द्वारा शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के सामुदायिक लीडर बनाने का प्रयास किया गया है। इसमें प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटना के कारणों, सड़क सुरक्षा के उपकरणों, सड़क की भाषा, वाहनों की सुरक्षित बनावट, सड़कांे की सुरक्षित बनावट, जीवन रक्षा तथा प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक तरीकों से प्रशिक्षित किया गया है।

इस अवसर पर समस्त संभागीय को परिवहन राज्य मंत्राी द्वारा यातायात प्रतिज्ञा भी दिलवायी गई तथा स्मृति चिन्ह के रूप में स्वच्छ भारत- सुरक्षित भारत- स्वस्थ भारत का संदेश देने के लिए फल प्रदान किए गए।

प्रदेश की डेढ़ लाख बालिकाओं को मिलेगा आत्मरक्षा प्रशिक्षण - प्रो. देवनानी



प्रदेश की डेढ़ लाख बालिकाओं को मिलेगा आत्मरक्षा प्रशिक्षण - प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने पटेल मैदान में किया बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर“सक्षम“ का समापन

अजमेर, 26 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की बालिकाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दे रही है। इसके लिए तीन चरणों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर “सक्षम“ आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान की डेढ़ लाख बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज पटेल मैदान में सक्षम योजना के तहत प्रथम चरण के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि राज्य की बालिकाएं शारीरिक रूप से सक्षम एवं हर परिस्थिति से निपटने में समर्थ बनें। इसके लिए पूरे राजस्थान के विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य में तीन चरणों में चलने वाले सक्षम अभियान में डेढ़ लाख बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बालिकाएं खुद को कमजोर ना समझें। बालिकाएं मन से भी मजबूत बनें। इसके लिए व्यायाम के साथ ही योग एवं ध्यान का भी अभ्यास किया जा सकता है। आज राजस्थान की बालिकाओं ने हर क्षेत्रा में परचम फहराया है। राज्य सरकार बालिकाओं को सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बालिकाओं से कहा कि वे अपने आपको किसी भी तरह की परिस्थिति में कमजोर ना समझें बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें। बालिकाएं इसके लिए शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत बनें।

इस अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। सक्षम योजना के तहत अजमेर जिले में करीब दस हजार बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

बाड़मेर अखिल भारतीय श्रीचारण गोरक्षा शक्ति समागम की तैयारियों को लेकर बैैठक



बाड़मेर अखिल भारतीय श्रीचारण गोरक्षा शक्ति समागम की तैयारियों को लेकर बैैठक
थार नगरी बाड़मेर के गांव गांव जाकर उत्साह एवं उमंग पूर्वक सपरिवार नंदगांव पहुंचने का निमत्रण दिया गया
बाड़मेर आगामी 28 फरवरी 2016 को अखिल भारतीय श्रीचारण गौरक्षा शक्ति समागम का आयोजन श्री मनोरमा गौलोकतीर्थ नंदगांव में होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर चारण छात्रावास में विशेष बैठक का हुआ आयोजन हुआ ! बाड़मेर चारण समाज के अध्यक्ष नरसिंग दान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया ! जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बाड़मेर जिले के प्रभारी तेज दान खारोडा ने जानकारी दी की कार्यक्रम को लेकर चारण समाज में उत्साह का माहौल है चारण समाज के प्रत्येक गांव में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारिया जोरो से चल रही है ! वही पुरे जिले के चारण समाज कार्यक्रम के कार्ड वितरण कर दिए गए है ! साथ ही समाज के लोगो को पीले चावल देकर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचाने का आह्वाहन किया गया है ! वही बैठक जिला अध्यक्ष नरसिंग दान ने बताया की आगामी 28 फरवरी को नंदगांव सिरोही में होने वाले अखिल भारतीय श्री चारण गौरक्षा शक्ति समागम कार्यक्रम में आई श्री कंकुकेसर माँ,श्री सगत सुवा बाईसा, आई श्री देवल माँ,सहित कई देवियो और संतो का आशर्वाद मिलेगा साथ ही कार्यक्रम में अखिल भारतीय चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी.डी. देवल,ओंकार सिंह लखावत अध्यक्ष धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नतिप्राधि. राजस्थान सरकार श्री पुष्पदान गढवी पूर्व सांसद कच्छ, श्री रूप सिंह बारेठ, योगेश भाई बोगसा, श्रीमती उमा रतनू सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजस्थान सरकार सहित कई समाज प्रमुख लोग की उपस्थित रहेंगे ! कार्यक्रम के बाड़मेर प्रभारी तेज दान खरोड़ा ने कहा की जिले के सभी गाँवो में कार्ड वितरण का कार्य पूरा हो गया है कार्ड वितरण के साथ ही जिले के सभी गाँवों में नंदगांव पहुंचने के लिए प्रत्येक गांव की अलग अलग टीम बना दी गई है और कार्यक्रम में चलने के लिए सूचि तैयार की जा रही है वही कार्यक्रम के सदस्य चंद्रपाल सिंह गूंगा ने बताया कि जिले भर से कार्यक्रम में पहुँचने वाले समाज के लोगो को सूचना दे दी गई है समाज में इस कार्यक्रम को लेकर बड़ा ही उत्साह का माहोल है कार्यक्रम में पहुँचने के लिए 27 फरवरी को दोपहर बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय से रवाना होंगे ! बैठक में चारण समाज के भंवर दान प्रबंध निदेशक BCCB बैंक,पूर्व प्रधान गिरधारी दान भियाड़, कैलाश दान केर, तेज दान खरोड़ा,महादान सिंह, हिंगलाज दान रतनु,भवंर दान भादरेश,भवानी सिंह देथा,फतेहकरण देथा, चन्दपाल सिंह गूंगा,करनी दान झाफली, ओंकार दान बालेवा, ईश्वर दान मौसेरी,डॉ.बाबू दान बीजासर, लख दान रावत का गांव, प्रेम दान देथा झणकली, गिरधारी दान धारवी, करनी दान भादरेश, तेजकरण सिंह भादरेश,ग्रामसेवक संघ के जिला अध्यक्ष तन दान, तेजपाल सिंह भादरेश कैलाश दान भियाड़ सहित कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे !

जालोर जिला स्तरीय भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न



जालोर जिला स्तरीय भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 26 फरवरी - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय भामाशाह योजना आमुखीकरण कार्यशाला विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि भामाशाह योजना सरकारी योजनाओं मंे लिकेज को रोकने का एक अचूक उपाय हैं। जिले मंे इस योजना के पूरी तरह से सफल होने पर सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच पायेगा। जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि डीबीटी योजना में राज्य सरकार की भाामाशाह योजना को केन्द्र सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ योजना का पुरस्कार मिल चुका हैं।

इस अवसर पर कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि भामाशाह योजना एक विस्तृत डाटाबेस व बायोमैट्रिक आंकडों पर आधारित होगी जिसके चलते किसी भी प्रकार की धांधली को रोका जा सकेगा। यह योजना आने वाले समय में नींव का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को घर के समीप बैंकिंग संवादकर्ता के माध्यम से बैकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और माइक्रो एटीएम के माध्यम से राशि का आहरण किया जा रहा हैं।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि इस योजना के उद्देश्यों व लाभों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दे तथा भामाशाह नामांकन से वंचित परिवार व व्यक्तियों को नामांकन करवाने के लिए प्रेरित करे। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पेंशन, नरेगा, पी.डी.एस,, छात्रावृति, पालनहार आदि के सीडिंग कार्य में भी सहयोग करावे ताकि लाभार्थी परिवार व व्यक्तियों को समय पर सीधा लाभ हस्तान्तरण हो सके।

सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के एसीपी-उपनिदेशक मनीष भाटी ने जनप्रतिनिधियों को भामाशाह योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अब तक भामाशाह नामांकन एवं लाभ हस्तान्तरण में व्यापक प्रगति हुई हैं। जिले में अब तक 3.24 लाख परिवारों का भामाशाह नामांकन किया गया हैं जो कि 91 प्रतिशत हैं वही 12.2 लाख व्यक्तियो का नामांकन किया जा चुका हैं जो कि 61 प्रतिशत हैं। पेंशन, नरेगा, बीपीएल आदि लाभ हस्तान्तरण योजनाओं में 37.04 करोड का हस्तान्तरण किया जा चुका हैं।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 को
जालोर 26 फरवरी -रोजगार विभाग द्वारा 29 फरवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा 29 फरवरी सोमवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जायेगा जिसमें निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार, प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाये जायेंये। शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन से लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी शिविर में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं। इच्छुक आशार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, अनुभव आदि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईट के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित होवे।

---000---

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 
जैसलमेर,कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर सोमवार को  इनके साथ ही निर्माण श्रमिको का पंजीयन

जैसलमेर, 26 फरवरी/जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन 29 फरवरी, सोमवार को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बतया कि इस षिविर में प्रतिष्ठित सुरक्षा गार्ड कम्पनी कोक आमंत्रित किया हैं जो कि बेरोजगार युवाओे का षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर चयन करेगी एवं इसके साथ ही विभिन्न विभाग भी अपनी स्टाॅल लगाकर योजनाओं की जानकारी देगे व राजस्थान आजिविका कौषल निगम द्वारा विभिन्न टेªेड में पंजीयन किया जाकर प्रषिक्षण के लिये चयन करेगी ताकि युवा हुनर सीखकर अपनी आजिविका चला सके।

चारण ने बताया कि इसी दिन निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा तथा जिन श्रमिकों ने पंजीयन करा लिया है उनको राज्य सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं के आवेदन पत्रो की पूर्ति करायी जायेगी तथा आषार्थी अपने साथ आवष्यक दस्तावेज मय तीन रंगीन फोटो साथ लेकर अधिक से अधिक षिविर स्थल पर पहुंचकर लाभ उठावे।

---000---

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं के लिए केन्द्रधीक्षकों की बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 26 फरवरी/माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विधालय परीक्षा 2016 पूर्व तैयारी के लिए केन्द्राधीक्षको की बैठक शनिवार, 27 फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में दोपहर 12 बजे रखी गई है इसमें सभी केन्द्राधीक्षक अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करेंगे। केन्द्राधीक्षक अपने साथ बाहर से लगाये जाने वाले वीक्षको की संख्यात्मक सूचना साथ में लेकर आयेंगे।

---000---

वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत खोले गये खाते
जैसलमेर, 26 फरवरी/राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), दी जैसलमेर सैण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर एवं आईजी सेवा संस्थान बाडमेर के संयुक्त तत्वावधान में रामगढ, नेतसी, सियाम्बर, तिबनसर, सुल्ताना, पीटीएम, राघवा व रायमला में वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता विभाग के संयुक्त मुख्य अंकेक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार जलूथरिया ने बताया कि को-आॅपरेटिव बैंक लि0, जैसलमेर में खाते खुलवाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठावें। शीर्ष बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री.एच.आर. सोनी ने नाबार्ड व को-आॅपरेटिव बैंक की योजनाओं की जानकारी दी।

वित्तीय साक्षरता अभियान के नोडल अधिकारी सुषील जाखड व टीम प्रभारी सरदारदान ने षिविर में बताया कि को-आॅपरेटिव बैंक के 0 बैलेंस पर खाते खोले गये। आईजी सेवा संस्थान बाडमेर के उपाध्यक्ष बलवंत राय धनदे ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंषन योजना की जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को बीमा योजनाओं से जुडने की बात कही। रामगढ सरपंच गोविंद भार्गव, शाखा रामगढ के शाखा प्रबन्धक जगदीष प्रसाद मीणा, ऋणपर्यवेक्षक खेताराम, व्यवस्थापक रुघाराम ने कार्यक्रम में भाग लिया। सहायक अधिषाषी अधिकारी रामकरण मीणा ने वित्तीय साक्षरता अभियान को सफल बनाने की बात कही। संस्थान के पर्यवेक्षक बीजलाराम ने बताया कि स्वरुप खां जत्था पार्टी ने नुक्कड नाटक व गीत संगीत से लोगों को बचत खाता व बै।क संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। रावत पाबनासर ने सभी को धन्यवाद दिया।

---000---



माॅडल स्कूल जैसलमेर में कक्षा 6 से 9 के लिए प्रवेष प्रक्रिया प्रारंभ

आवेदन तिथि 3 से 9 मार्च

माॅडल स्कूल जैसलमेर के 6 विद्यार्थियों का एनएमएमएस स्कोलरषिप हेतु चयन



जैसलमेर, 26 फरवरी/स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल, रामगढ रोड़, जैसलमेर में नए सत्र 2016-17 में कक्षा 6 से 9 में प्रवेष हेतु आवेदन पत्रों का वितरण शुरु कर दिया गया है। इस हेतु राजस्थान माध्यमिक षिक्षा परिषद जयपुर स्तर से कलेण्डर निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार आवेदन पत्रों का वितरण 29 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 3 से 9 मार्च 2016 तक आवेदन जमा करवाए जाएंगे। आवेदन पत्र रामगढ रोड़ स्थित विद्यालय से एवं नगर परिषद के सामने से प्राप्त किये जा सकते हैं। माॅडल स्कूल जैसलमेर में छठी कक्षा में 36-44 छात्र-छात्रा शत प्रतिषत नवीन, सातवीें में 24 छात्रा एवं आठवीं कक्षा में 2-29 छात्र-छात्रा की रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेष दिया जाएगा।



प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह भाटी ने बताया कि चयनित आवेदकों की सूची का निर्धारण 14 मार्च तक किया जाएगा एवं प्रवेष हेतु चयनित आवेदकों की सूची 19 मार्च को जारी की जाएगी। साथ ही चयनित आवेदकों से 26 मार्च तक प्रवेष फार्म भरवाए जाकर कक्षा 6 से 8 का संचालन 1 अप्रेल से प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसी प्रकार नवीं कक्षा में 2-26 छात्र-छात्रा की रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेष परीक्षा का आयोजन 22 मार्च को किया जाकर 30 मार्च को परिणाम घोषित कर चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार ही प्रवेष प्रक्रिया रखी जानी है जिसमें वरियता क्रम में विधवा, परित्यक्ता, एच.आई.वी. एड्स पीड़ित अभिभावकों के बालक-बालिकाएं, विकलांग बालक-बालिकाएंॅ, बी.पी.एल. परिवार के एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाएंॅ, बी.पी.एल. परिवार के सामान्य बालक-बालिकाएंॅ, नाॅन बी.पी.एल. परिवार के बालक-बालिकाएंॅ जो एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग एवं नाॅन बी.पी.एल. परिवार के सामान्य बालक-बालिकाएंॅ है। कुल प्रवेष योग्य सीटों पर न्यूनतम 55 प्रतिषत सीटों पर छात्राओं को प्रवेष का प्रावधान रखा गया है। साथ ही छात्राओं को ट्रांॅसपोर्ट वाउचर योजनान्तर्गत बीस रुपये प्रति उपस्थित दिवस दिये जाएंॅगे। माॅडल स्कूल में केन्द्रीय विद्यालय पेटर्न के अनुरुप अध्ययन करवाया जाएगा।

वर्तमान में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल जैसलमेर में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नीतू शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, रमजान खान, स्वरुपी, कल्पना एवं भूपेन्द्र धरा का केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत नेषनल मीन्स कम मेरिट स्काॅलरषिप परीक्षा 2016 में चयन हुआ है जिसके अन्तर्गत इन्हें बारहवीं कक्षा तक प्रतिवर्ष छः हजार रुपये की स्कोलरषिप दी जाएगी।

---000---



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

ग्राम लाणेला में सीमा सुरक्षा बल व पुलिस के जवानों ने किया श्रमदान

डूंगरे नाडी की की खुदाई



जैसलमेर, 26 फरवरी/जिले मे चल रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में दिनो - दिन गति मिलती जा रही है एवं लोग श्रमदान करने के लिए आगे आ रहे है। ग्राम लाणेला में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत स्वीकृत डूंगरे की नाडी खुदाई कार्य पर सीमा सुरक्षा बल उतर - दक्षिण के अधिकारियों एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो के साथ ही थानाधिकारी के नेतृत्व मंे पुलिस के जवानों द्वारा डूंगरे नाडी में पूरे दिवस श्रमदान करके नाडी की खुदाई कि एवं इस जल संरक्षण के पावन कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल उतर - दक्षिण के निर्देषन में सीमा सुरक्षा बल के लगभग सौ से अधिक जवानों ने कडी मेहनत कर नाडी खुदाई में पूरे मनोभाव के साथ श्रमदान किया एवं मिटटी खोदकर पाल में डाली। पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार के निर्देषो की पालना में थानाधिकारी सुमेर सिंह इन्दा के नेतृत्व में लगभग 40 जवानों के साथ ही 10 स्थानीय लोगो ने भी इस नाडी खुदाई कार्य पर श्रमदान किया। इस श्रमदान में जनसहयोग से जेसीबी एवं टेªक्टर भी लगाए गए जिसके माध्यम से भी नाडी के खुदाई का कार्य करके टेªक्टरों से मिटटी नाडी की पाल पर डाली गई। अधीक्षण अभियन्ता आईडब्लयूएमपी भागीरथ विष्नोई ने बताया कि इस नाडी खुदाई में किये गये श्रमदान से नाडी की गहराई बढी है एवं आने वाले समय मे होने वाली बरसात के दौरान इस नाडी में बरसाती जल का संग्रहण भी काफी मात्रा मे होगा।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की गतिविधियों की माॅनेटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त



जैसलमेर, 26 फरवरी/जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में सम्मिलित विभिन्न गतिविधियों की माॅनेटरिंग के लिए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर को नोडल अधिकारी मनोनित किया है। आदेष के अनुसार नोडल अधिकारी अभियान के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित ‘‘टाईम चार्ट शेडयूल’’ लाईन विभागों से सूचना संग्रहण, कार्यक्रम की नियमित माॅनेटरिंग एवं नगद, सामग्री, मषीने, एवं श्रमदान के रुप में सर्जित सहयोग का अभिलेख संधारन सुनिष्चित करेंगे।

---000---

जालोर हर बच्चे के हाथ में हुनर हों- सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी



श्रमिकों के पंजीयन के लिए किए जायेगें आवश्यक प्रबंधन- श्रम राज्य मंत्राी
जालोर 25 फरवरी - राज्य के श्रम राज्य मंत्राी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागाीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ विभाग की योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य में सर्वाधिक श्रमिक पंजीयन करने वाले जिले के कलक्टर, विकास अधिकारी व ग्रामसेवक को राज्य सरकार द्वारा श्रमिक पुत्रा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिको के कल्याण की योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न दिशा-निर्देश विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता व ठेकेदारों को उपलब्ध करवा दिये गये हैं तथा अगर कोई भी दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कोई भी श्रमिक अगर बिना पंजीयन के पाया गया तो सम्बन्धित अधिकारी को चार्जशीट दी जायेगी वही ठेकेदार को ब्लेकलिस्टेड कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्रा के 1.5 करोड से अधिक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना हैं। राज्य के 33 हजार ई-मित्रों पर भवन निर्माण श्रमिकों का नामाकन, नवीनीकरण एवं विभिन्न योजनाओं में आवेदन की सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रधानमंत्राी का ड्रिम प्रोजेक्ट हैं। राज्य में पहली बार तीन विभागों को मिलाकर रोजगार व कौशल एवं उद्यमिता विकास विभाग का गठन किया गया हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए 1375 करोड रूपये के बजट का प्रावधान किया हैं। युवाओ को कौशल विकास करने के लिए अलग-अलग तरह की 200 से अधिक कौशल विकास कार्यो का चयन किया गया हैं तथा 1.4 लाख बच्चों को एक साल मंे ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार को निर्देश दिये कि अब साल भर में 12 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि इन मेलों का आयोजन उपखण्ड व जिला स्तर के काॅलेजों में किया जाये। श्रमिक कल्याण को उन्होंने पवित्रा कार्य बताते हुए कहा कि इसे अपनी नौकरी से अधिक मानवता की व्यापक भावना को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न करें।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर, सांचैर प्रधान टाबाराम, सायला प्रधान जबरसिंह, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण एन.के.माथुर व जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंघाडिया, जिला श्रम कल्याण अधिकारी जे.पी.अरोडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

हर बच्चे के हाथ में हुनर हों- सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी
जालोर 25 फरवरी - राज्य के श्रम राज्य मंत्राी सुरेन्द्रपालसिंह टीटी ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के हाथ में कौशल का हुनर सुनिश्चित करने के उदृेश्य से राज्य में कौशल आजीविका विकास निगम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से उनका कौशल विकसित किया जा रहा है तथा आने वाले हर बच्चें के हाथ में हुनर होगा।

राज्य के श्रम,कौशल, नियोजन, उद्यमिता, कारखाना और बायलर्स निरीक्षण विभाग के राज्य मं़त्राी (स्वतंत्रा प्रभार) सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी गुरूवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पत्राकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधंरा राजे के निर्देशन में युवाओं का कौशल विकसित करने के उदृेश्य से रोजगार व कौशल उद्यमिता विकास निगम का गठन किया गया है तथा विभिन्न प्रकार के ट्रेडों के माध्यम उनका हुनर विकसित किया जाकर उन्हे रोजगार से जोडा जायेगा। उन्होने कहा कि जालोर जिले के ग्रेनाईट व्यवसाय से सम्बन्धित ट्रेड को भी इसमें शामिल किया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया हो सकें तथा इसके लिए धन की कोई कमी नही है।

उन्होनें कहा कि राज्य में सर्वाधिक जालोर जिले में श्रमिकों का पंजीयन हुआ है तथा आने वाले समय में भी जालोर जिले में निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजनाॅंए फलीभूत होगी। उन्होनें कहा कि निर्माण श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीयन करने के उदृेश्य से राज्य के ग्रामसेवकों एवं एमजी नरेगा श्रमिकों के माध्यम भी पंजीयन हो सकेगा वही जिले में संचालित ई-मित्रा कियोस्कों के माध्यम से निर्धारित 30 रूपयों का शुल्क लिया जाकर आॅनलाईन पंजीयन का भी कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर उन्होनें प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस दौरान जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज आदि उपस्थित थें।

----000----

डीएलसीसी व डीएलआरसी की त्रौमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 25 फरवरी - कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारी समन्वय समिति (डीएलसीसी) एवं साख समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की त्रौमासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में कार्यवाहक जिला कलक्टर डूडी ने मार्गदर्शी बैंक द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकडों की समीक्षा करते हुए सभी 6 प्रमुख क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्यों से अधिक साख वितरण के लिए प्रशंसा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ऋण सम्बन्धी लक्ष्यों को भी यथाशीघ्र प्राप्त करने के लिए बैंकर्स को निर्देश दिये। उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की उपलब्धियों की प्रगति व समीक्षा करते हुए कहा कि बैंकों को अपने द्वारा दिये जाने ऋणों के उपयोग सम्बन्धी फोलोअप भी लेना चाहिए जिससे सरकार की मूल मंशा व आर्थिक वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसमे भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया, एक्सिस बैंक, यस बैंक, इन्डसन्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य से कम हैं इस पर उन्होंने इन बैंकों को निर्देश दिये कि वे वार्षिक साख योजना के लक्ष्य अर्जित कर जिले के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाये।

बैठक में मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक आर.एस.भाटी ने कहा कि जालोर जिले मे दिसम्बर 2014 में समस्त बैंकों की जमाएं 2234.11 करोड थी जो बढकर दिसम्बर 2015 में 2418.20 करोड हो गई हैं एवं 184.09 करोड की जमाओं में वृद्धि हुई हैं। दिसम्बर 2014 में समस्त बैंकों का ऋण 2195.4 करोड था जो बढकर दिसम्बर 2015 में 2426.19 करोड हो गया हैं एवं 231.15 करोड की बैंक ऋणों में वृद्धि हुई हैं। व्यवसायिक बैंकों का साख जमानुपात 70.98 से बढकर 72.60 प्रतिशत हो गया हैं। जिले में समस्त बैंकों का साख जमानुपात दिसम्बर 2014 में 98.25 प्रतिशत से बढकर दिसम्बर 2015 में 100.33 प्रतिशत हो गया हैं।

बैठक में रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि लीड डवलपमेन्ट आॅफिसर सरस्वती ने बैंकों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे सीएसआर व स्कूलों को गोद लेने सम्बन्धी अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स मार्केट इन्टलीजेन्स व आईटी सिक्युरिटी की अवेयरनेस जनता में फैलाये तथा अगर उन्हे कुछ गलत आर्थिक क्रियाओं के विषय में जानकारी मिले तो वे इसे प्रशासन की सहायता से रूकवाये।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, नाबार्ड के प्रतिनिधि एच.एस.बुन्देला, एमजीबी के रिजनल मैनेजर सहित जिले की समस्त बैंकों के बैंकर्स उपस्थित थे।

----000----

दो दिवसीय मेडिक्लेम कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 25 फरवरी -राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा राज्य कर्मचारियों के लिए लागू मेडिक्लेम पाॅलिसी के प्रति जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला जालोर पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुई।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में प्रथम दिवस 24 फरवरी को जालोर जिला मुख्यालय एवं आहोर, सायला व बागोडा उपखण्ड के आहरण व वितरण अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला में सहायक निदेशक त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल ने योजनाओं से सम्बन्धित नियमों एवं दावा भुगतान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया। सूचना सहायक किशनलाल सिसोदिया ने आॅनलाईन दावा प्रपत्रा भरने सम्बन्धित समस्याओं से अवगत करवाया साथ ही आहरण वितरण अधिकारियों को मेडिक्लेम सम्बन्धी नियमों की जानकारी व प्रपत्रा भी उपलब्ध करवाये गये।

---000---

रमसा द्वारा कृत्रिम अंग उपकरण शिविर का आयोजन
जालोर 25 फरवरी -राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में गुरूवार को रमसा कार्यालय में कृत्रिम अंग उपकरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने कहा कि दिव्यांग बालक ईश्वर की सच्ची दैवीय कृति हैं उनमें विशेष प्रतिभा होती हैं जिसका दर्शन समाज को प्राप्त होता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी प्रकाश नागर ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद का यह प्रयास सरकार की सच्ची संवेदनशीलता का प्रतीक हैं।

रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की गतिविधियों के तहत दिव्यांगों के प्रति किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी पूरणसिंह ने किया तथा सहायक लेखाधिकारी घनश्याम दवे ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। शिविर में राजकीय माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढने वाले 21 बालकों को लाभान्वित किया गया।

---000---

 

बाडमेर विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन



विधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल  वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बाडमेर, 25 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के निर्देशानुसार संचल विधिक सेवा एवं लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक व्यक्तियों को विधिक जागरूक एवं लाभान्वित करने के लिए बुधवार को ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एल.डी. किराडू, न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण बाडमेर मदन गोपाल व्यास एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं0 2 बाडमेर जयप्रकाश नारायण पुरोहित ने अवधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर अति0 मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट शेरसिंह मीणा, अति0 सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट सुश्री अनुराधा दाधीच एवं प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी शिवदान चैधरी व जितेन्द्र कुमार के अलावा विधिक जागरूकता टीम के सदस्यगण, अधिवक्ता गोविन्दसिंह, हिन्दूराम, मध्यस्थ अधिवक्ता पुरूषोतम सोलंकी एवं समस्त न्यायिक कर्मचारीगण मौजूद थे।

किराडू ने बताया कि सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाइल वाहन के माध्यम से बाडमेर उपखण्ड एवं चोहटन उपखण्ड के विभिनन गांवों व ढाणियों का दौरा किया जाकर विधिक चेतना अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाकर आमजन को विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि मोबाइल वेन 26 फरवरी को ढोक एवं चैहटन आगोर, 27 को दुधवा एवं आकोडा, 28 को बाडमेर आगोर एवं आदर्श आगोर, 29 को गादान एवं अजबनगर, 1 मार्च को महाबार एवं मीठडा, 2 को उतरलाई एवं बान्दरा, 3 को मरटाला गाला एवं हाथीतला तथा 4 मार्च को गेहॅू एवं जालीपा गावों में पहुंचकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन को निःशुल्क कानूनी जानकारी एवं पेम्पलेट बांटे जाएगें।

शिविरों में महिलाओं के विधिक अधिकार, घरेलू हिंसा में महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, मेगा लोक अदालत, बाल विवाह निषेध, कन्या भु्रण हत्या, बाल कल्याणकारी योजनाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से सरल एवं सहज भाषा में आमजन को जानकारियां प्रदान कर लाभांिन्वत किया जाएगा तथा चलचित्र के माध्यम से ग्राम पंचायत हाॅल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

-0-

भामाशाह योजना की आमुखीकरण कार्यशाला आज
बाडमेर, 25 फरवरी। भामाशाह योजनान्तर्गत आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 26 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में किया जाएगा।

कार्यशाला में जिले के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी तथा राज्य स्तर पर नियुक्त जिला प्रभारी द्वारा भामाशाह योजना की जानकारी दी जाएगी।

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन
बाडमेर, 25 फरवरी। 14 वीं विधानसभा का षष्टम सत्र 29 फरवरी से प्रारम्भ होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर सत्रकाल के दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण, लोकहित प्रस्ताव, आश्वासन आदि का निर्धारित समय पर प्रत्युतर प्रेषित करने हेतु विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को विधानसभा प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त प्रभारी अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा प्रश्नों के उत्तर पूर्ण बिन्दुवार तथा निर्धारित प्रारूप में वियाानसभा प्रश्न के प्राप्त होने के 48 घण्टों के भीतर फैक्स संख्या 02982-221074 तथा ई मेल महवअइंतउमत/हउंपसण्बवउ अथवा विशेष वाहक से भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि विधानसभा प्रश्नों के प्रत्युतर संबंध में किसी भी तथ्य की जानकारी कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 02982-222226 से प्राप्त की जा सकती है।

उन्होने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को विधानसभा सत्र के लिए अपने-अपने कार्यालय एवं उपखण्ड क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रश्नों के उतर समय पर जिला कार्यालय को भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अपने अपने कार्यांलय में प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना करने तथा ई मेल सन्देशों की प्रतिदिन जांच करने के निर्देश दिए गये है। उक्त निर्देशों की अवहेलना पाये जाने पर इसे गम्भीरता से लिया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विधानसभा सत्रकाल के दौरान आॅवरआल इन्चार्ज अपर कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बिश्नोई होंगे जिनके टेलीफोन नम्बर 02982-220007 है।

-0-

बाड़मेर,भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का फायदा लेः शर्मा

बाड़मेर,भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का फायदा लेः शर्मा

बाड़मेर, 26 फरवरी। भामाषाह प्लेटफार्म के जरिए सरकारी योजनाआंे का फायदा लंे। इसके लिए प्रत्येक परिवार अपना भामाषाह कार्ड बनवाना सुनिष्चित करवाएं। इसमंे जन प्रतिनिधि भी सहयोग करवाते हुए भामाषाह कार्ड बनवाने से वंचित लोगांे को इसके लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भामाषाह योजना की जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यषाला के दौरान कही।
इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य मंे महिलाआंे के सषक्तिकरण,वित्तीय समावेषन एवं राजकीय सेवाआंे के लाभ के प्रभावी वितरण के लिए भामाषाह योजना लागू की गई है। पेंषन, नरेगा, छात्रवृति, जननी सुरक्षा योजना जैसी सभी योजनाआंे की सहायता राषि सीधे लाभार्थी के बैंक खातांे मंे जमा होती है। उन्हांेने कहा कि कापरेटिव बैंक की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खाते खोलने, सीडिंग के लिए षिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इन षिविरांे मंे अब तक खाते खुलवाने अथवा सीडिंग करवाने से वंचित रहे लोग इसका फायदा उठाए। उन्हांेने कहा कि राषन सामग्री के लिए भी भामाषाह नामांकन मंे अंकित परिवार के सदस्य को बायोमेट्रिक पहचान देनी होगी। इसके लिए मुखिया के साथ समस्त परिवार के सदस्यांे की आवष्यक रूप से सीडिंग करवाई जाए। उन्हांेने कहा कि 31 मार्च तक भामाषाह योजना मंे षत-प्रतिषत नामांकन करवाया जाना है। इसके लिए समन्वित प्रयासांे की जरूरत है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने कहा कि सभी सरकारी योजनाआंे की सहायता राषि अपने घर के नजदीक प्राप्त करने के लिए परिवार के समस्त सदस्यांे का नामांकन करवाएं। भामाषाह के लिए नामांकन ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले षिविरांे, ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र के साथ विभागीय बेवसाइट पर करवाया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि भामाषाह नामांकन करवाने समय पेंषन धारक को पीपीओ नंबर, नरेगा भुगतान के लिए नरेगा जोब कार्ड, राषन के लिए राषन कार्ड संख्या, बीपीएल सुविधा के लिए बीपीएल कार्ड नंबर इत्यादि जुड़वाने होते है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक परिवार को भामाषाह कार्ड के रूप मंे बहुउददेष्यीय पहचान कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे भामाषाह कार्ड के जरिए 154 योजनाआंे मंे मिलने वाले लाभ को हस्तांतरित करने की योजना है। उन्हांेने भामाषाह योजना मंे नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तातंरित करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू ने कहा कि भामाषाह प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी योजनाआंे का परिवार और व्यक्ति आधारित लाभांे का वितरण किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि डेबिट कार्ड जारी करवाने के बाद उसको संबंधित बैंक की शाखा मंे जाकर पिन नंबर लेने के साथ एक्टिव कराने के बाद ही कार्ड एक्टिव हो पाएगा। उन्हांेने बताया कि भामाषाह कार्ड के जरिए होने वाले प्रत्येक वित्तीय लेन-देन की सूचना संबंधित मोबाइल नंबर पर भी मिलती है। इस कार्यषाला मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती पुष्पा चैधरी, जिला परिषद सदस्य डा.मुदुरेखा चैधरी समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने भामाषाह योजना को प्रभावी ढ़ग से लागू करने के बारे मंे सुझाव दिए। इससे पहले प्रोजेक्टर एवं भामाषाह योजना आधारित फिल्म प्रदर्षन के जरिए प्रतिभागियांे को भामाषाह योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।