केरल के समान राजस्थान भी प्राप्त कर सकता हैं आदर्श पंचायती राज-गोहिल जालोर 21 जनवरी - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने गुरूवार को पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल के नेतृत्व में 9 से 16 जनवरी तक केरल दौरे के अनुभवों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केरल में पंचायती राज को कुल 16 विभाग दिये गये हैं। इन विभागों से सम्बन्धित सभी कार्यो व वित्तीय व तकनीकी स्वीकृति स्वयं पंचायत द्वारा दी जाती हैं। इन कार्यो में अस्प्ताल बनाना, बडे-बडे पुल बनाना, विद्यालय भवन निर्माण करना जैसे कार्य सम्मिलित होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुल वार्षिक बजट का एक चैथाई बजट पंचायतों को दिया जाता हैं जिसको खर्च करने का निर्णय सम्बन्धित ग्राम सभा द्वारा लिया जाता हैं जिसे किसी भी स्तर पर बदला नहीं जा सकता। ग्राम सभा यह निर्णय तीनों स्तर पंचायत से लेकर जिला स्तर पर निर्मित स्थाई समितियों के माध्यम से लेती हैं। ‘‘फ्रन्ट आॅफिस’’ व्यवस्था के तहत किसी भी कार्य के लिए सरपंच या सचिव से मिलने की आवश्यकता नहीं होती। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक राज्य सेवा का अधिकारी व सहायक अभियन्ता नियुक्त हैं व प्रत्येक ग्राम पंचायत का औसत जनसंख्या लगभग 20 हजार हैं। प्रत्येक कार्य की अधिकारिक रेट लिस्ट व समय सीमा पंचायत सूचना पट्ट पर चस्पा रहती हैं व इसका पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध जुर्माना लगाया जाता हैं। पंचायतों के पास अपने निजी आय के लिए पर्याप्त संसाधन रहते हैं वही राज्य सरकार द्वारा अधिकृत बजट को खर्च करने वाली पंचायतों को ‘‘इन्सेन्टिव ’’ के रूप में अगले वर्ष बजट में वृद्धि कर दी जाती हैं। इन्दिरा आवास योजना के समान्तर ही पंचायतों द्वारा स्वयं की योजना चलाई जाती हैं जो गांवों में काफी सफल हैं। जिला प्रमुख ने केरल में पंचायती राज की सफलता का श्रेय उच्च साक्षरता दर, विस्तृत संसाधन आधार व पंचायतों की स्वायत्ता को देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य भी भविष्य में सशक्त पंचायती राज के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा जिसके लिए लोगों को साक्षर करने के साथ-साथ जनजागृति के व्यापक कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता होगी। इस दौरे में पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल सहित पंचायती राज से विभिन्न स्तरों पर जुडे 16 लोगों को दल था जिसमें जिले से जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल भी शामिल थे। ---000-
जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में स्वैच्छिक योगदान दें मीडियाकर्मी-डाॅ. सोनीजालोर 21 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरूवार को जिला जन सम्पर्क कार्यालय मंे प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ अनौपचारिक माहौल में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के बारीकियों के बारे में संवाद करते हुए उन्हें इस अभियान में योगदान देते हुए चिन्हित 51 ग्रामों में से किसी भी 1 ग्राम को गोद लेने का आह्वान किया। जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कहा कि यह अभियान एक समयबद्ध अभियान हैं जिससे मीडिया के जुडने पर यह जन-जन तक पहुंच पायेगा। इसमें सहयोग व समर्थन का प्रारूप मीडिया स्वयं तय कर सकता हैं तथा अपनी सुविधा के अनुसार इस कार्यक्रम से जुड सकता हैं। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक, तथ्यपरक व तकनीकी द्वारा प्राप्त विस्तृत आंकडों पर तैयार की गई हैं जिसका समय-समय पर प्रभाव मूल्यांकन किया जायेगा। इस अभियान के प्रथम चरण मंे जिले की 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों का चयन किया गया हैं। इस अवसर पर आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जालोर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रोफेसर देवनानी शनिवार को जालोर आयेंगेजालोर 21 जनवरी - राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रोफेसर वासुदेव देवनानी 23 जनवरी शनिवार को जालोर आयेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त सांयकाल अजमेर के लिए रवाना होगें। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक, शिक्षा एवं भाषा विभाग राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) प्रो.वासुदेव देवनानी 23 जनवरी शनिवार को प्रातः 7.00 बजे पाली से प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे प्रातः 9.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12.15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में लेपटाॅप वितरण कार्यक्रम में शामिल होगे वही दोपहर 2.00 बजे स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर जालोर मंे आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मिलित होने के उपरान्त सायं 4.00 बजे जालोर से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। ---000---
जैसलमेर एवं गुजरात पुलिस की साझा कार्यवाही में वाहन चोर गैंग का शातिर चोर गिरफतारनिम्बाराम स्वयं द्वारा लगभग 22 चैपहिया वाहन चोरी करना स्वीकारा
गुजरात के सुरत, भडूच, धानेरा एवं जैसलमेर राजस्थान से वाहन चोरी किये ज्ञात रहे कि माह अक्टूम्बर एवं नवम्बर में शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलोनी एवं इन्दिरा काॅलोनी से 02 बोलेरो कैमर चोरी होने की घटना हुई थी। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल के नेतृत्व में एक विशेष गठित टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान एवं मुकेश बीरा की गई। उक्त टीम द्वारा चैपहियाॅ वाहनों एवं चोरों की जिला बाडमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही एवं गुजरात के कई शहरों में सघन तलाश की। उक्त तलाश के दौरान टीम द्वारा पूर्व में चैपहिया वाहन चोरी का शातिर चोर शैताना गोदारा को गिरफतार करने में काम्याबी हासिल की थी। शैतानाराम की गिरफतारी के बाद राजस्थान एवं गुजरात के वाहनों की चोरी में सक्रिय गैंग का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद टीम द्वारा अन्य वांछित चोरों की तलाश जारी रखी। इसी दौरान टीम को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि निम्बाराम जोकि शैतानाराम गैंग का सक्रिय चोर है। जिसने आज तक 22 वाहनों को स्वयं द्वारा तथा अन्य वाहनों को गैंग के साथ मिलकर चोरी किया एवं आगे दलालों को बैच दिया। जो कि जालोर में है। जिस पर विशेष टीम द्वारा जालोर जिले में तलाश कर पता किया तो निम्बाराम गुजरात के सुरत होना पता चला जिस पर विशेष टीम द्वारा गुजरात पुलिस को बताया जिस पर गुजरात पुलिस द्वारा निम्बाराम पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी नयावाडा से गिरफतार किया गया। जोकि जैसलमेर शहर से चैपहियाॅ वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त होने जैसलमेर पुलिस की विशेष टीम द्वारा गिरफतार कर पुछताछ की जाने पर उसने शहर जैसलमेर चोरी 02 वाहनों में से एक को स्वयं द्वारा चोरी करना तथा दूसरी को चोरो से खरीदना स्वीकार किया करना स्वीकार किया। शहर जैसलमेर से वाहन चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद एवं चालक गिरफतार इसी दौरान विशेष टीम को मिली मुखबीर ईतला पर शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलानी एवं जयनारायण व्यास काॅलोनी से चोरी हुऐ चैपहियाॅ के समय चोरो द्वारा प्रयुक्त वाहन बालेरो एसएलएक्स आरजे 16 यूए 1969 को उसके मालिक छैलसिंह पुत्र बगतसिंह भोमिया राजपुत निवासी सायला जालोर को गिरफतार कर बरामद की गई। जिससे पुछताछ करने पर उसने नरपतसिंह राठौड निवासी सिया, धानेरा गुजरात, नरपतसिंह राजपुरोहित, निवासी पांथेरी जिला जालोर, रमेश पुरोहित निवासी भादरना जिला जालोर, शैतानाराम गोदारा निवासी पुनासा जिला जालोर के साथ मिलकर शहर जैसलमेर से 02 चैपहियाॅ वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया। ’’ज्भ्म् म्छक्’’
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह वाहनों पर लगाए रिपलेक्टर, दी सडक सुरक्षा संबंधी जानकारीबाडमेर, 21 जनवरी। गुरूवार को 27 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर में जगह-जगह वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा वाहनों की सघन चैकिग की गई।जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी ने बताया कि राष्ट्रीय सडक सुरधा सप्ताह के तहत गुरूवार को अन्तरी देवी विद्यालय में परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक गजेन्द्र ओझा द्वारा बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी गई। विद्यालय में निबंन्ध, स्लोगन तथा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उन्होने बताया कि 20.01.16 को सांय 6 बजे पेंषनर भवन में ‘काव्य गोष्ठी‘ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कवियों द्वारा ‘सड़क सुरक्षा‘ से सम्बन्धित बेहतरीन काव्य रचनाएं पेष की गई। इसी तरह 22.01.16 को भगवान महावीर, टाउन हाॅल में 2 बजे से 4 बजे तक ‘सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान‘ का आयोजन किया जाएगा जिसमें गीत, नाटक, जादु, कठपुतली एवं वीडीयों के जरिए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों/स्कूली काॅलेज के छात्र/छात्राएं, उनके अभिभावक, आॅटो-रिक्सा, टैक्स, ट्रक, बसों के चालक व आमजन को आमंत्रित किया जाता है। सभी इस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे जन जागृति अभियान में पहुच कर 27 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी उपस्थिति दें तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं।-0-
बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही पर जोर बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्यवाही करे ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह गुरूवार को अपने कक्ष में अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा कर रहे थे। जिला कलक्टर शर्मा ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि छः माह से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। बैठक में महिलाओं पर अत्याचार संबंधी मामलों की न्यायालय वार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में वर्ष 2010 से पूर्व के बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से शीध्र अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणो की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में चार का पैरोल स्वीकृत जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा पश्चात् किशनाराम पुत्र भीमाराम निवासी मजल एवं भगवतसिंह उर्फ भगवानसिंह पुत्र मांगसिंह निवासी रासपुरा बेरा बुण्डल को 40-40 दिन तथा हरिसिंह पुत्र अणदसिंह निवासी धाधलावास तथा आसूराम पुत्र मानाराम निवासी धांधलावास को 30-30 दिन का पैराल स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, सहायक निदेशक अभियोजन सुशील कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -0-
मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पंजाब नेषनल बैंक की ब्राचो में नकद राषि सहयोग के लिए जमा करा सकतें है, आयकर में मिलेगी छूट जैसलमेर 21 जनवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत अंषदान के लिए इच्छुक कार्पोरेट जगत, गैर सरकारी संस्थाओं, धार्मिक - सामाजिक ट्रस्टों द्वारा सीधे ही किसी भी पंजाब नेषनल बैंक की शाखा में नकद राषि जमा करवायी जा सकती है जो कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान पोर्टल के द्वारा दी जाएगी। निदेषक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग निदेषालय जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण द्वारा इस संबंध में जिला कलक्टर को लिखा गया है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस अंषदान की राषि जमा करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंजाब नेषनल बैंक में नोडल खाता खुलवाया गया है। यह खाता मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के नाम से है। इस खातेे के नम्बर 406400210002260 है। इसके आईएफसी कोड च्न्छठ 0406400 है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के लिए अंष दान की राषि जमा करवाने के लिए पंजाब नेषलन बैंक द्वारा कोई भी कैष हैंडलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा वही अंषदाता को बैंक की चालान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस अंष दान की राषि के लिए आयकर में भी छूट मिलेगी।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन आंदोलन का रुप प्रदान करें - जिला कलक्टरधार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों की बैठक में सहयोग का किया आहवान्
जन जन का जुडाव सुनिष्चित करंे इस अभियान में जैसलमेर 21 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने कहा कि प्रदेष के माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा जल संरक्षण के संबंध में जो महत्वपूर्ण ‘‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया है जो बहुत ही अनूठा एवं अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मुुख्यमंत्री महोदया का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें गांव को बरसाती जल केे माध्यम से आत्म निर्भर एवं स्वावलम्बी बनाना है। उन्होंनेजीवन के अमूूल्य जल से जूडे इस अभियान को जिले मे सफल संचालन करने के लिए धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं विभिन्न समाजो से जूडें प्रबुद्ध जनों से आहवान किया है कि वे इसमें अपनी पूर्ण सहभागिता दर्ज करावें एवं इसमें तन - मन एवं धन से पूरा सहयोंग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देष्य बरसाती जल को किस प्रकार से संरक्षण एंव संग्रहित किया जा सकता है उस क्षेत्र में कार्य करना है जिसमें हर व्यक्ति का सहयोग एवं जुडाव जरुरी है इसलिए प्रत्येक समाज के मौजीज व्यक्ति इसमें अपना अमूल्य समय इस अभियान के लिए दे ताकि इस अभियान को जिले मे सफल बनाया जा सके।जिला कलक्टर षर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यषाला को संबोधित करते हुए यह उदगार व्यक्त किये। इस कार्यषाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अधीक्षण अभियन्ता आईडब्लयूएमपी भागीरथ विष्नोई के साथ ही धर्म संस्थान मुक्तेष्वर के नवल किषोर व्यास, पींपा क्षत्रिय समाज के लीलाधर दैया , नवल किषोर चैहान, छीपा समाज के अहमत खां , हैयात खां, स्वर्ण नगरी विचार मंच के महेष व्यास, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, भी उपस्थित थें।जिला कलक्टर ने संभागियों से आग्रह किया है कि वे चयनित गांवों को गोद लेकर उसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य में भी सहयोग दें। उन्होंने कहा है कि इस अभियान का शुभारंभ संत महात्माओं के हाथों से करवाया जाएगा एवं हर समाज के व्यक्ति की उस दिन सहभागिता दर्ज करवाई जाएगी।जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि इस अभियान में जिले की 20 पंचायतों के 25 गांव चयनित किये गये है जिसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य करवाये जाने है। उन्होंने सम्भागियों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान को जन- जन का अभियान बनाने के लिए चेतना जगायें एवं आमजन का जुडाव को समाहित करें। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को सरकारी अभियान न रखके जन - जन का अभियान बनाना है तभी हम आने वाली पीढी के लिए जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर पायेंगे।गडीसर सरोवर पर शनिवार को होगा श्रमदानमुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने कार्यषाला में सम्भागियों को कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्षन मेें जिला स्तर पर 23 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे पवित्र प्राचीन पेयजल स्त्रोंत गडीसर सरोवर पर ही श्रम दान का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा िकइस अभियान का शुभारंभ सभी चयनित 25 गांवों में 27 जनवरी को किया जाएगा इसलिए समाज के प्रबुद्ध नागरिक भी इस शुभारंभ समारोह में शरीक हो एवं जल संरक्षण के कार्य में पूरा सहायोग प्रदान करें।यह गांव चयनित हैंअधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत 25 गांव चयनित किये गये है उनमें पंचायत समिति जैसलमर में गांव उत्तरी छत्रैल, तेजवा, लाणेला, पोहडा, काठोडी, आसदे की ढाणी, खीयां व हडडा है। इसी प्रकार पंचायत समिति सम में गांव सांधुवा, कोडियासर, भेलाणी, रिवडी, संग्राम की ढाणी, कोरियों का गांव, सांडा व रामसर तथा पंचायत समिति सांकडा में गांव भाखरी, पदरोडा, बांधेवा, सांगाबेरा, शक्ति फौजनगर, जैतपुरा, रुपसर, भीखोडाई नई एवं केरावा है।
जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
गरीमामय कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष दिये जैसलमेर, 21 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, को जिला मुख्यालय पर गरिमामय ढंग से मनाने के लिए अब तक की तैयारियों के बारे मे विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को यादगार मनाये एवं सभी कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय ढंग से एवं रोचकता के साथ प्रस्तुत किये जायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था के बारे मे समीक्षा की।जिला कलक्टर शर्मा ने पूनम स्टेडियम में चल रहे पूर्वाभ्यास के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित कार्यक्रम के निर्देषानुसार सभी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्होंने गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी चर्चा की एवं अब तक रिहर्सल में कितनी स्कूल आ रही है उसकी भी जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि विद्यालयी छात्र - छात्राओं द्वारा देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिष्चित करें। उन्होंने इंण्डोर स्टेडियम में 26 जनवरी को दोपहर जिला प्रषासन बनाम प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य आयोजित किये जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए भी समुचित तैयारियां समय रहते करने के निर्देष दिये।उन्होेंने सांस्कृतिक झाकियों के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये िकवे जिन - जिन विभागों द्वारा सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत की जा रही है उसकी विषय वस्तु की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले एवं सभी झांकिया आकर्षक ढंग से होनी चाहिए। इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कर लें। उन्हांेने मुख्य समारोह के दौरान जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को एक अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे शहीद पूनम स्टेडियम में होगा। बैठक में जिला कलक्टर ने बैठक व्यवस्था प्लान पर भी चर्चा की एवं सुव्यवस्थित ढंग से बैठक व्यवस्था करने के निर्देष दिये।उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को शहर को स्वच्छ एवं साफ- सुथरा बनाने के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व ऐतिहासिक स्थलों एवं मुख्य चैराहों व पूनम स्टेडियम मंे रोषनी की समुचित व्यव्स्था करने के निर्देष दियें।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं बैठक व्यवस्था पर प्रकाष डाला। ---000---