सोमवार, 11 जनवरी 2016

बाड़मेर।केयर्न में काम कर रही एच रेक ने बकाया मांगने पर मारपीट कराई

बाड़मेर।केयर्न में काम कर रही एच रेक ने बकाया मांगने पर मारपीट कराई 

कैर्यन में काम करने वाली कम्पनी एच रेक पर कई लोगों ने पैसे नहीं देने का लगाया आरोप, एस हीं एक मामला ग्रामीण थाना में दर्ज हुआ दर्ज कराने वाला उतरलाई निवासी प्रकाश माली ने करवाया । पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रकाश 
माली की एक बस इस कम्पनी में लगी हुई थी ओर उसके पिछले पाँच महीनों से बस का किराया मागने पर नहीं दिया लेकिन दो दिन पहले जब किराया मॉगा तो देने से माना कर दिया । तब परिवादी ने बस को अपने यार्ड में खड़ी करवा दी ओर तब पाँच सात आपराधिक प्रवृति लोगो ने मेरे यार्ड पर आकर प्रकाश माली की साथ मारपीट की । ओर प्रकाश को  जान से मारने की धमकी दी ओर फिर प्रकाश माली के  ऊपर अपहरण का झूठा मुकदना दर्ज करवाया दिया। जानकारी के मुताबिक़ कम्पनी में लगे अन्य काफ़ी लोगों का भी पैसे बक़ाया है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही बरतने पर 14 बड़े निजी अस्पतालों को मिले नोटिस

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही बरतने पर 14 बड़े निजी अस्पतालों को मिले नोटिस


जयपुर प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लापरवाही बरतने वालों के लिए सरकार सख्त हो गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को इलाज की कैशलैस सुविधा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने वाले 14 निजी अस्पतालों को चिकित्सा विभाग ने नोटिस जारी कर दिये हैं।

इसमें जयपुर के 13 अस्पताल और एक अलवर का अस्पताल शामिल है। इन अस्पतालों को चेतावनी दी गई है कि उनकी मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष, मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से दी जा रही सहायता भी खत्म कर दी जाएगी।

राजकीय कर्मचारियों के इलाज के लिए अधिस्वीकृत किए गए अस्पतालों का अधिस्वीकरण समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं इस योजना में असहयोग करने वाले अस्पतालों को इस योजना में ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

पीपीपी पर दिया गया हॉस्पिटल भी

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने मानसरोवर के जिस अस्पताल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत मेट्रो ग्रुप को दिया, उसे भी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

इन अस्पतालों को दिए नोटिस

सोलंकी हॉस्पिटल अलवर, अभिषेक अस्पताल, भंडारी हॉस्पिटल, दानाशिवम हॉस्पिटल, गर्ग चाइल्ड हॉस्पिटल, साकेत हॉस्पिटल, एसआर कल्ला मेमोरियल हॉस्पिटल, तिलक हॉस्पिटल, फोर्टिस हॉस्पिटल, नारायणा हृदयालया, दुर्लभजी हॉस्पिटल, ईएचसीसी हॉस्पिटल, सोनी मनिपाल हॉस्पिटल, मेट्रो मास हॉस्पिटल

इनका कहना है

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिस्वीकृत होने के बाद पात्र परिवारों को कैशलेस इन्डोर उपचार सेवायें उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने अस्पतालों को नोटिस दिए गए हैं। उनसे जवाब मांगा गया है। इस योजना में असहयोग करने पर संबंधित अस्पतालों को ब्लैक लिस्ट कर उनकी अन्य योजनाओं की संबद्धता भी खत्म कर दी जाएगी।

नीरज के पवन, अतिरिक्त निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

जालोर व भीनमाल महाविधालय की विभिन्न मांगों पर समझौता वार्ता सम्पन्न



जालोर व भीनमाल महाविधालय की विभिन्न मांगों पर समझौता वार्ता सम्पन्न

जालोर 11 जनवरी - जालोर व भीनमाल की राजकीय महाविधालयों में छात्रों की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में आज सांयकाल कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में एनएसयूआई के प्रतिनिधियों के साथ समझौता वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न 10 मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिये गये।

जालोर स्थित राजकीय महिला महाविधालय की अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता गर्ग द्वारा गत 5 जनवरी,16 से अपनी मांगों को लेकर की जा रही भूख हडताल के सम्बन्ध में सोमवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, राजकीय महिला महाविधालय जालोर के प्राचार्य बाबूलाल कुम्हार एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. भरत मेघवाल तथा संगठन के अन्य प्रतिनिधियों के साथ समझौता वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न 10 मांगों पर लिखित में सहमति हुई । सहमति के तहत तीनों राजकीय महाविधालयों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार को लिखें जाने का निर्णय लिया गया वही महाविधालयों में समुचित कक्षा कक्ष, पुस्तकालय भवन, प्रयोगशाला भवन, छात्रा संघ कार्यालय, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, सुरक्षा गार्ड, छात्रावासों को प्रारभ्भ करने एवं सावित्राी बाई कन्या छात्रावास में कन्या महाविधालय की छात्राओं के लिए अलग से सीटों की व्यवस्था आदि पर सकारात्मक निर्णय लिए गए।

----000---

हुनमन्द युवाओं से आगे बढ़ेगा राजस्थान - प्रो. देवनानी



हुनमन्द युवाओं से आगे बढ़ेगा राजस्थान - प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम के शिविर का अवलोकन

अजमेर 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान शीघ्र ही विभिन्न उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए हुनरमंद युवाओं का हब बनने जा रहा है। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रदेश में हुनरमंद एवं प्रशिक्षित युवाओं की नई पौध तैयार हो रही है।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज आनासागर लिंक रोड़ पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न व्यवसायों, उद्योगों एवं सेवाओं के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अभिनव पहल से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रदेश में हुनरमंद युवा तैयार हो रहे है। यह प्रशिक्षित युवा आगामी दिनों में प्रदेश में उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए उपयोगी साबित होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में हाल ही में सम्पन्न रिसर्जेन्ट राजस्थान में प्रदेश में 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के एम.ओ.यू. हुए है। शीघ्र ही प्रदेश में नए उद्योग और व्यवसाय विकसित होंगे। प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को इन उद्योगों में रोजगार उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद अनीश मोयल एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

विद्यार्थी के भविष्य निर्माता बनें शिक्षक- प्रो. देवनानी



विद्यार्थी के भविष्य निर्माता बनें शिक्षक- प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं स्वामी विवेकानन्द की

प्रतिमाओ ंका अनावरण

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद ने किया प्रो. देवनानी का अभिनन्दन


अजमेर 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माता बनें। युवा देश का भविष्य है। शिक्षक उन्हें तराश कर सुयोग्य नागरिक बनाएं। विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दें।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज तोपदड़ा स्थित शिक्षा उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को भी संबोधित किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों और विद्यार्थियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करा रही है। अब शिक्षकों का दायित्व है कि वे देश के लिए सुयोग्य नागरिक और विद्यार्थी तैयार करें। विद्यार्थियों को शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित ना रहे बल्कि उन्हें वास्तविक ज्ञान की प्राप्ति हो ताकि वे जीवन में प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आठवीं तक फेल नहीं करने की नीति के खिलाफ उच्च स्तर तक सहमति बन चुकी है। विद्यार्थियों को आठवीं में कड़ी प्रतिस्पर्धा झेलनी होगी ताकि वे आगामी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सके।

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि स्कूलों के छात्रा कोष केवल फिक्स डिपोजिट करने के लिए नहीं हैं बल्कि उनका छात्रा हित मंे उपयोग भी करना चाहिए। राज्य सरकार ने विद्यालयों की लाईब्रेरी के लिए भगवत गीता सहित अन्य उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध करवायी है। विद्यार्थियों को उनका उपयोग करना सिखाएं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज के निर्माण में अपनी भूमिका को और बढ़ाएं। गुरू शिष्य परम्परा को और ज्यादा महत्व मिलें। गुरू चाणक्य की भूमिका में रहें और शिष्यों को चन्द्रगुप्त के रूप में तैयार करें। अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति लगवाने पर प्रो. देवनानी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने सादगी से मनाया जन्मदिन



शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने सादगी से मनाया जन्मदिन
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी प्रो. देवनानी को दी जन्मदिन की बधाई
अजमेर 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जन्मदिन सादगी पूर्ण ढंग से मनाया। प्रो. देवनानी ने अपना घर संस्था में जरूरतमंद और मानसिक रूप से विकलांग लोगों को फल वितरित किए, अनाथ बच्चों के साथ अल्पाहार किया और गौशालाओं में गायों को चारा डाला। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी शिक्षा राज्य मंत्राी को जन्म दिन पर बधाई दी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज अपने जन्म दिवस पर केसरगंज स्थित दयानन्द बाल सदन में अनाथ बच्चों को अल्पाहार कराया। वे स्वयं भी बच्चों के साथ घुलमिल गए और आत्मियता से उनके साथ बातचीत की। यहां हवन के पश्चात प्रो. देवनानी जैन तीर्थ नारेली स्थित गौशाला गए। वहां उन्होंने गायों को गुड़ एवं चारा खिलाया। जैन तीर्थ नारेली की ओर से प्रो. देवनानी का अभिनन्दन भी किया गया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने आज अपने जन्म दिवस पर लोहागल स्थित अपना घर संस्था में जरूरतमंद और मानसिक रूप से विकलांग लोगों को फल वितरित किए। प्रो. देवनानी एक-एक व्यक्ति के पास स्वयं गए और उन्हें अपने हाथों से फल का वितरण किया। निराश्रित लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रो. देवनानी ने इन संस्थाओं की विभिन्न जरूरते पूरी करने का वादा किया।

शाम को शिक्षा राज्य मंत्राी के निवास पर सुन्दर काण्ड का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके साथ महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, श्री सीताराम शर्मा, पार्षद श्री रमेश सोनी, महेन्द्र जादम, प्रवीण जैन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

जैसलमेर महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1673.18 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी



जैसलमेर महात्मा गांधी नरेगा के तहत 1673.18 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी
जैसलमेर , 11 जनवरी। मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1673.18 लाख की 406 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि पंचायत समिति क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत नोख के 2, बड़ौड़ा गांव के 5 एवं ग्राम पंचायत पारेवर के 8 कार्य कुल 15 कार्य राशि रू. 86.34 लाख के स्वीकृत किये गये है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि इसी प्रकार पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में 7, मोडरडी में 6, फलसूण्ड में 3, बांधेवा में 5, बारठ का गांव में 9, लाठी में 8, राजगढ में 7, सुभाषनगर में 14, बालड में 3 एवं सांकड़ा में 7 कुल 67 कार्य राशि रू. 291.80 लाख के स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार पचंायत समिति सम की ग्राम पंचायत में कनोई में 14, देवड़ा में 20, कपूरिया में 16, बैरसियाला में 23, दामोदरा में 14, देवीकोट में 61, रामा में 12, सीतोड़ाई में 7, सांगड़ में 38, झिनझिनयाली में 9, बांधा में 53, नेतसी में 19, कुण्डा में 18 एवं दव में 20 कुल 324 कार्य राशि रू. 1295.04 लाख के स्वीकृत किये गये है।

उल्लेखनीय हैं कि इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है। शर्मा ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिये गये है कि पंचायत समिति क्षेत्र में माॅडल तालाब के लिए तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र भिजवावे। इसी क्रम में विकास अधिकारी सम को निर्देश दिये गये कि उनकी पंचायत समिति में जो माॅडल तालाब स्वीकृत किये गये है, उन्हें शीघ्र प्रारम्भ करवाया जावें।

बाड़मेर विवेकानंद जयंती पर अधिकारी आज लेंगे कक्षाएं



बाड़मेर विवेकानंद जयंती पर अधिकारी आज लेंगे कक्षाएं
बाड़मेर, 11 जनवरी। विवेकानंद जयंती पर मंगलवार को शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारी कक्षाएं लेंगे। शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त विभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी राजकीय विद्यालयांे का अवलोकन करेंगे। इस दौरान कम से कम कालांश आवश्यक रूप से अध्ययन करवाएंगे। इस संबंध मंे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इसके निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि विवेकानंद जयंती पर शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को छात्र-छात्राआंे को आवश्यक रूप से अध्यापन करवाने के निर्देश दिए गए है। शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को स्कूल आवंटन करते हुए स्कूलांे का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत एसएसए से अवलोकन प्रपत्र विद्यालय संबलन कार्यक्रम की तरह दो प्रतियों में तैयार करवाया जाएगा। एक प्रति संबंधित संस्था प्रधान को दी जाएगी। मूल प्रति से ऑनलाइन फीडिंग करवाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि विद्यालय अवलोकन के उपरांत शाला प्रबंधन सहयोग समिति के सहयोग से अवलोकनकर्ता अधिकारी के समन्वयन मंे विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। साथ ही शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। शाला प्रबंधन समिति एवं शिक्षकांे की बैठक के दौरान विद्यालय संचालन मंे आ रही समस्याआंे का निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जाएंः शर्मा



बाड़मेर विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जाएंः शर्मा
बाड़मेर, 11 जनवरी। विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए प्रयास किए जाए। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की दिशा मंे पहल करें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमांे मंे अब तक की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 15 उत्कृष्ट विद्यालयांे का चयन किया जा रहा है। राज्य एवं जिला स्तर पर इन विद्यालयांे को 26 जनवरी को मुख्य समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा। ग्रेडिग के आधार पर राज्य स्तर पर 200 विद्यालयांे को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को डिस्काम से संपर्क कर विद्यालयांे को विद्युतीकरण करने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे विद्यालयांे को भूमि आवंटन एवं नामांतरण के मामले मंे उपखंड अधिकारीवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जमाबंदी, भूमि का नक्शा, मांग पत्र तथा ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को संबंधित उपखंड अधिकारी को सौंपकर भूमि नामांतरण करवाया जा सकता है। उन्हांेने विद्यालयांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांकांे के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम समन्वयक अशोक राठी ने बताया कि स्वच्छता संबंधित परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यालयांे तक सामग्री पहुंचा दी जाएगी। इस परीक्षा के विजेताआंे को 10 फरवरी को आयोजित होने वाले डिवार्मिग दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अंग वितरण शिविर का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अगली बार बाड़मेर एवं बालोतरा मंे अंग वितरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि निःशक्तजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

टांके से शौचालय तक होगी जलापूर्तिः विद्यालयांे मंे रनिंग वाटर के पालिसी के तहत 730 विद्यालयांे मंे प्रत्येक विद्यालय मंे 18 हजार रूपए उपलब्ध कराए गए है। इसके तहत पानी की मोटर एवं टांके से शौचालय तक जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।