सोमवार, 11 जनवरी 2016

जालोर व भीनमाल महाविधालय की विभिन्न मांगों पर समझौता वार्ता सम्पन्न



जालोर व भीनमाल महाविधालय की विभिन्न मांगों पर समझौता वार्ता सम्पन्न

जालोर 11 जनवरी - जालोर व भीनमाल की राजकीय महाविधालयों में छात्रों की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में आज सांयकाल कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में एनएसयूआई के प्रतिनिधियों के साथ समझौता वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न 10 मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिये गये।

जालोर स्थित राजकीय महिला महाविधालय की अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता गर्ग द्वारा गत 5 जनवरी,16 से अपनी मांगों को लेकर की जा रही भूख हडताल के सम्बन्ध में सोमवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, राजकीय महिला महाविधालय जालोर के प्राचार्य बाबूलाल कुम्हार एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. भरत मेघवाल तथा संगठन के अन्य प्रतिनिधियों के साथ समझौता वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न 10 मांगों पर लिखित में सहमति हुई । सहमति के तहत तीनों राजकीय महाविधालयों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए राज्य सरकार को लिखें जाने का निर्णय लिया गया वही महाविधालयों में समुचित कक्षा कक्ष, पुस्तकालय भवन, प्रयोगशाला भवन, छात्रा संघ कार्यालय, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, सुरक्षा गार्ड, छात्रावासों को प्रारभ्भ करने एवं सावित्राी बाई कन्या छात्रावास में कन्या महाविधालय की छात्राओं के लिए अलग से सीटों की व्यवस्था आदि पर सकारात्मक निर्णय लिए गए।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें