मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

कटास राजः PAK के इस मंदिर में गिरे थे शिव के आंसू

कटास राजः PAK के इस मंदिर में गिरे थे शिव के आंसू


इस्लामाबाद। पाकिस्तान हिंदुओं के प्राचीन तीर्थस्थल कटासराज मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा। यह मंदिर राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक चकवाल जिले में स्थित है। भारत-पाक विभाजन से पहले यहां काफी संख्या में हिंदू तीर्थयात्री पूजन के लिए आते थे।

पाकिस्तान इस मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही इससे जुड़ी सुविधाओं का भी विस्तार करेगा। तीर्थयात्रियों के लिए तीस कमरों की धर्मशाला का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है।







यह मंदिर महाभारत काल का माना जाता है। मान्यता है कि यहां भगवान शिव के नेत्रों से आंसू गिरा था जो सरोवर में परिवर्तित हो गया। पढि़ए इस मंदिर से जुड़ी कथा-



यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित ऐतिहासिक तीर्थ है। यहां का प्रमुख मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर के पास ही एक सरोवर है। ऐसी मान्यता है कि सती के वियोग में जब भगवान शिव के नेत्रों से आंसू टपके तो पृथ्वी पर भी दो आंसू गिरे।







उनमें से एक आंसू कटासराज में गिरा। इससे यहां सरोवर बन गया। विभाजन से पहले यह बड़ा तीर्थ था और दूर-दूर से लोग यहां आते थे।



दूसरा आंसू राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में गिरा, जिसे तीर्थराज भी कहा जाता है। मान्यता थी कि कटासराज के सरोवर में स्नान करने से मनुष्य समस्त रोग व पाप से मुक्त हो जाता है।







विभाजन के बाद अस्तित्व में आई पाकिस्तान सरकार ने इस सरोवर की परवाह नहीं की। एक डॉक्यूमेंट्री में इस बात का जिक्र किया गया है कि सरोवर का पानी दो रंग का है - हरा व नीला। सरोवर की कम गहराई पर पानी हरा दिखाई देता है। जहां गहराई ज्यादा है वहां यह नीला है।



उपेक्षा के बावजूद इस सरोवर का पानी साफ है। इस स्थान का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वनवास के दौरान पांडवों ने काफी समय यहां भी बिताया था। उन्होंने यहां स्थित शिवलिंग का पूजन किया था।







भगवान शिव के अलावा यहां राम व अन्य हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर हैं। कुछ लोगों की ऐसी भी मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान शिव व पार्वती का विवाह हुआ था।

बारां .प्रशिक्षु थानेदार लाइन हाजिर

बारां .प्रशिक्षु थानेदार लाइन हाजिर


बारां . सीसवाली में गत दिनों पुलिस-पटवारी विवाद का मामला अब तक सुलझा नहीं है। सोमवार शाम प्रशिक्षु थानेदार आनंद मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह जानकारी एडीएम नरेश मालव ने दी। प्रशिक्षु थानेदार-पटवारी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पटवारियों की ओर से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। छठे दिन सोमवार को भी पटवारियों ने कार्य का बहिष्कार जारी रखा वहीं दूसरे संगठन भी समर्थन में आ गए।

संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश मेहरा ने बताया कि राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के आह्वान पर जिले में कार्यरत सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भी घटना के विरोध में सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।

सह संयोजक रामबिलास नागर, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष हरिओम भार्गव, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादवेन्दु ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 दिसम्बर से मंत्रालयिक संवर्ग के सभी कर्मचारी तथा चतुर्थ श्रेणी सेवा के सभी कर्मचारी भी क्रमिक सामूहिक अवकाश लेकर राजकार्य का बहिष्कार करेंगे। उल्लेखनीय है कि सीसवाली में प्रशिक्षु थाना प्रभारी मिश्रा व पटवारी राधेश्याम मीणा के बीच गत दिनों तनातनी हो गई थी। पटवारी पक्ष की ओर से प्रशिक्षु थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया गया था।

कार्य का बहिष्कार किया

हरनावदाशाहजी. छीपाबडौद तहसील क्षेत्र के पटवारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने सोमवार को सामूहिक रूप से कार्य का बहिष्कार किया। पटवार संघ अध्यक्ष मनमोहन मीणा ने बताया कि सीसवाली में पटवारी के साथ हुई मारपीट के विरोध में पटवार संघ ने तहसीलदार जगमोहन शर्मा को ज्ञापन देकर सामूहिक अवकाश रखा। तथा मारपीट की निंदा की।

अजमेर जानवर और मनुष्य के बीच अनूठा प्रेम देखकर छलक पड़ेंगे आपके आंसू

अजमेर जानवर और मनुष्य के बीच अनूठा प्रेम देखकर छलक पड़ेंगे आपके आंसू


अजमेर फिल्मी दुनिया में श्वान (कुत्ते) की वफादारी के कई किस्से ना केवल सुनने में बल्कि देखने में आए हैं। जेकी श्राफ की फिल्म तेरी मेहरबानियां हों या अक्षय कुमार की एन्टरटेनमेंट-एन्टरटेनमेंट। इसमें श्वान के किरदार ने ना केवल दर्शकों को भावविह्लल किया बल्कि हंसा कर लोट-पोट करने का भी मौका दिया।

श्वान की वफादारी एवं प्रेम केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है बल्कि आम जिन्दगी में भी श्वान कई जगह परिवार का सदस्य बन जाता है। लम्बे समय तक मालिक की सुरक्षा एवं पहरेदारी के बाद वह परिवार के इतना करीब आ जाता है कि उसके मरने के बाद भी मालिक से उसे ना केवल याद करता है बल्कि उसकी याद व साथ जीए खुशनुमा पलों को चिरस्थायी बनाने के लिए उसकी समाधि बना देता है। यह मालिक के लिए किसी मंदिर से कम भी नहीं होता है।

अजमेर जिले के रामसर स्थित पशु प्रजनन केन्द्र में भी ऐसा ही समाधिस्थ/स्मारक श्वान की याद में बनाया गया है। इस समाधिस्थल के चारों ओर पार्क भी डवलप किया गया है। पशु प्रजनन केन्द्र में कार्यरत अजमेर निवासी रविदत्त मिश्रा ने अपने पालतू श्वान को यहीं लाकर दफना दिया। वहीं अपने खर्चे से समाधिस्थल बना कर पशु प्रेम का उदाहरण पेश किया। उन्होंने श्वान के समाधिस्थल पर पार्क डवलप कर दिया।

जोधपुर बैंक एटीएम लूट प्रकरण: मुख्य अभियुक्त ने फांसी लगाकर दी जान



जोधपुर बैंक एटीएम लूट प्रकरण: मुख्य अभियुक्त ने फांसी लगाकर दी जान


शहर के मंडोर रोड चामू हाऊस के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लूट का प्रयास करने वाले मुख्य अभियुक्त ने सोमवार देर शाम चाडी चौराहा ओसियां में खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पास मिले मोबाइल व पेन कार्ड से पहचान हो पाई।

आरोपी की कार को नागौरी गेट पुलिस ने पिछले दिनों थोब के पास से बरामद किया था। इसमें पुलिस ने तीन युवकों की पहचान की थी, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लग पाए।

गौरतलब है कि नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के मंडोर रोड चामू हाऊस के पास में 4 दिसम्बर को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में सेंध लगाने का प्रयास हुआ था। तीन युवक कार लेकर वहां आए और बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की।

पुलिस ने पता लगाकर आखिरकार कार को थोब ओसियां से बरामद किया। इसमें मुख्य अभियुक्त थोब ओसियां निवासी सुगनाराम पुत्र चतुराराम मेघवाल सहित दो अन्य युवकों की नागोरी गेट पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन देर शाम ओसियां पुलिस को सूचना मिली कि चाडी चौराहा के पास एक युवक ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है।

सूचना के बाद एएसआई उगमसिंह वहां पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सुगनाराम एटीएम लूट प्रकरण में मुख्य अभियुक्त था, जिसकी तलाश की जा रही थी। उसके पास मिले मोबाइल व पेन से पहचान हो पाई। अब नागोरी गेट पुलिस इस संबंध में तफ्तीश कर रही है। अभियुक्त के आत्महत्या करने के कारण खुलासा नहीं हो सका है।

जैसलमेर नगर मे आरयूआईडीपी संचालित कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

जैसलमेर नगर मे आरयूआईडीपी संचालित कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

जैसलमेर 15 दिसम्बर/ जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा मंगलवार को जैसलमेर मे संचालित हो रहे आरयूआईडीपी के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान नगरपरिषद की अध्यक्षता कविता खत्री की उपस्थिति मे नगरपरिषद द्वारा किए जा रहे संबंधित कार्यो की समीक्षा की तथा आयुक्त व संबंधित अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। आयुक्त से कहा कि वे रोडस सीवरेज व पार्क अदि के पास पूर्ण सफाई व रिपयेरिंग कार्यो का समयबद्ध व त्वरित रुप से षीध्र पूरा करे। उन्होने कहा कि षहर मे चल रहे इन्टरलोकिंग, हैरीटेज व अन्य कार्यो को षीध्र पूरा करे। सिटी पार्क के सौन्दर्यकरण, लाईटिंग, सब्जी मंडी के कार्यो को पूरा करने की हिदायत दी।

उन्होने बताया कि आरयूआईडीपी के 5 काम थे जिन्हंे इसी माह तक पूर्ण कर लेने के निर्देष प्रदान किए। गजरुप सागर का फिल्टर प्लाण्ट के पानी का निस्तारण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिये। सीवरेज कार्यो को रेलवे स्टेषन के नाले से जोड दिया गया है तथा एसटीपी जल्द षूरु करे।

जिला कलक्टर ने सोनार दुर्ग में संचालित किए जा रहे कार्याे की समीक्षा की। उन्होने इन कार्यो को बेहतर ढंग से षीध्र पूर्ण कराने को कहा। बैठक मे आरयूआईडीपी अधिकारियो ने बताया कि दुर्ग मे सीवरेज पानी रिसाव को बन्द कर दिया गया है मगर वहां जमी काई को षीध्र हटा दिया जाएगा। बैठक मे आरयूआईडीपी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर खबरों की चौपाल.आज की बाड़मेर जिले की खबरें

बाड़मेर खबरों की चौपाल.आज की बाड़मेर जिले की खबरें 


कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 28 दिसम्बर को शिविर की व्यवस्थाओं हेतु बैठक आज


बाडमेर 15 दिसम्बर। जिला प्रशासन तथा कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के सयंुक्त तत्वाधान मे जिला मुख्यालय बाडमेर पर रोजगार शिविर का आयोजन 28 दिसम्बर 2015 को किया जा रहा हैं।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि रोजगार शिविर की व्यवस्थाओं एवं शिविर को सफल बनाने हेतु 16 दिसम्बर को अपरान्ह 3.00 बजे जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता मे उनके सभा कक्ष मे बैठक रखी गई है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर (रोजगार मेला) आयोजित किया जाएगा। उन्होने सभी विभागो के अधिकारियो से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
-0-
राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाडमेर, 15 दिसम्बर। वर्ष 2016 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु 23 दिसम्बर, 2015 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने बताया कि वर्ष 2015 के लिए नियुक्त राजस्व शपथ आयुक्त की कार्य अवधि 31 दिसम्बर, 2015 को समाप्त होने जा रही है एवं वर्ष 2016 (1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2016) के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है।
उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत सभी अभिभाषक जो अभिभाषक राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात् बाडमेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतु, शिव, गुडामालानी, चैहटन, सिणधरी एवं सेडवा) अपने आवेदन पत्र पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान इत्यादि का उल्लेख करते हुए संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष/सचिव की अनुशंषा सहित 23 दिसम्बर, 2015 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-0-
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियानजिला स्तरीय समिति की बैठक 17 को
बाडमेर, 15 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक 17 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत वर्ष 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों की ग्राम कार्ययोजना एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन पर चर्चा एवं अनुमोदन के अलावा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आई.सी.सी. गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
-0-


-2-
राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रमसंचालन समिति की बैठक 18 को
बाडमेर, 15 दिसम्बर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
जिला स्तरीय साख समिति की बैठक 30 को
बाडमेर, 15 दिसम्बर। जिला स्तरीय साख समिति, समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में 30दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक द्वारा दी गई।
-0-
पालनहारों को दस्तावेज जमा कराने के निर्देश
बाडमेर, 15 दिसम्बर। जिले में संचालित पालनहार योजनान्तर्गत समस्त लाभान्वित पालनहारों को राशनकार्ड की प्रति, एसबीबीजे बैंक के खाता संख्या की प्रति, समस्त लाभान्वित बच्चों के गत वर्ष 2014-15 की अंक तालिका/प्रमाण पत्र एवं वर्ष 2015-16 का अध्ययनरत प्रमाण पत्र, जन्मतिथि एवं कक्षा सहित, मोबाइल नम्बर, पीपीओ की फोटो प्रति, पालनहार का जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रति आदि दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी ने बतायाा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, विकलांग, तलाकशुदा, नाते जाने वाली, परित्यक्ता एवं सजायापता पालनहार की श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्तियों को भुगतान किया जाता है। उन्होने बताया कि इस योजना में पूर्व में लाभान्वित पालनहारों को विभागीय पोर्टल ैश्रडै पर फिडिंग हेतु एवं भुगतान हेतु थ्म्त्प्थ्ल् करने के लिए उपरोक्त दस्तावेजों की आवश्यकता है, इनके अभाव में अनुदान राशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं है। उन्होने बताया कि समस्त पालनहार उपरोक्त दस्तावेज शीध्र जमा करावें ताकि अनुदान राशि समय पर उनके खातों में जमा कराई जा सकें।
-0-

जैसलमेर समाचार डायरी। .जिले के आज के सरकारी समाचार



जैसलमेर समाचार डायरी। .जिले के आज के सरकारी समाचार 
राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियो की बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 15 दिसम्बर/राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियो की बैठक 21 दिसम्बर सोमवार को अपरान्हः 3ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे बैठक रखी गई है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (राजस्व) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने दी।

---000---

एनपीआर रिकार्ड तहसील कार्यालय में षीध्र जमा कराने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 15 दिसम्बर/तहसील क्षेत्र जैसलमेर में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का डाटा अपडेट करने के लिए नियुक्त किए गए प्रगणक जिनो ने अभी तकि एनपीआर रिपोर्ट तहसील कार्यालय मे जमा नही कराया है, उन्हे एक बार पुनः निर्देषित किया गया है कि वे एनपीआर रजिस्टर का कार्य षीध्र पूर्ण कर 16 दिसंबर बुधवार तक हर हालत मे तहसील कार्यालय मे जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावे अन्यथा संबंधित के विरुद्ध अनुषासनात्मक कठोर कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

उप जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेषन तहसीलदार जैसलमेर धरमराज गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अपडेट करने का कार्य 30 नवंबर 2015 तक पूर्ण किया जाना था लेकिन कई प्रगणको द्वारा इस सबंध मे अभी तक रिकार्ड जमा नही कराया गया है। इसे गंभीरता सेेे लेते हुए जिला कलक्टर एवं सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी को लिख दिया जायेगा जिसके लिये प्रगणक स्वंय जिम्मेदार होंगे।

---000---

21 से 26 दिसंबर तक तथा 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक छः-छः दिवसीय

निषुल्कः आयूर्वेद चल चिकित्सा षिविर आयोजित होंगे

जैसलमेर, 15 दिसम्बर/राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले की फतेहगढ तहसील के ग्रामीण क्षेत्रो के अनुसुचित जाति, अनुसुचित जाति, आदिवासी क्षेत्र तथा आर्थिक दृष्टि से पिछडे लोगो को निषुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार आगामी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 6 दिवसीय अवधि के लिए निषुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा षिविर आयोजित किए जाऐंगे।

निदेषक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को छोर, 23 दिसंबर को मूलाणा, 24 दिसंबर को डांगरी, 25 दिसंबर को देवीकोट तथा 26 दिसंबर को दवाडा मे षिविर लगाए जाऐंगे। इसी क्रम मे 30 को भैरवा, 31 को भागू का गांव, 1जनवरी को चांधन, 2 जनवरी को भू, 3 जनवरी को जोगा मे आयुर्वेद चल चिकित्सा षिविर लगंेगे।

बाड़मेर,कनिष्ठ लिपिकांे के स्थाईकरण के आदेश, खुशी जताई



बाड़मेर,कनिष्ठ लिपिकांे के स्थाईकरण के आदेश, खुशी जताई
बाड़मेर, 15 दिसंबर। कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 मंे चयनित एवं नियुक्त कनिष्ठ लिपिकांे को नियमित कर निर्धारित वेतनमान देने के आदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को जारी किए। इससे प्रदेश के करीब 7500 कनिष्ठ लिपिकांे के स्थाईकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। स्थाईकरण के आदेश के बाद कनिष्ठ लिपिकांे ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 मंे चयनित एवं नियुक्त कनिष्ठ लिपिकांे को नियमित कर निर्धारित वेतनमान देने के आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक दो वर्ष का परीवीक्षाकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने की तिथि से नियमित वेतन श्रृंखला का लाभ देय होगा। कनिष्ठ लिपिक पद के लिए निर्धारित वेतनमान की स्वीकृति माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, विभिन्न न्यायालयांे के निर्णय के अधीन रहेगी। इधर, पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी वेलफेयर समिति के जिलाध्यक्ष चेनाराम नवाद, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार, अर्जुनसिंह, पोकरराम समेत कई पदाधिकारियांे ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्हांेने आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयांे पर भी कर्मचारियांे ने खुशी का इजहार करते हुए पटाखे फोड़े।

बाड़मेर, जिला कलेक्टर की जनवरी माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर, जिला कलेक्टर की जनवरी माह मंे होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 15 दिसंबर। जनवरी माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि 5 जनवरी को उंडू एवं भीयाड़ कलस्टर के लिए उंडू ग्राम पंचायत, 6 को सेवनियाला एवं बोड़वा कलस्टर के लिए सेवनियाला ग्राम पंचायत, 12 जनवरी को जसोल एवं मेवानगर कलस्टर के लिए जसोल ग्राम पंचायत, 15 जनवरी को नोखड़ा एवं मालपुरा कलस्टर के लिए नोखड़ा ग्राम पंचायत, 18 जनवरी को बीजराड़ एवं देदूसर कलस्टर के लिए बीजराड़ ग्राम पंचायत, 22 जनवरी को सिवाना एवं थापन कलस्टर के लिए सिवाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपालों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएंः जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

नोखड़ा मंे कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 15 दिसंबर। जिला कलक्टर की 18 दिसंबर को नोखड़ा ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल स्थगित कर दी गई है। नोखड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अब रात्रि चैपाल का आयोजन 15 जनवरी को होगा।

विधान सभा समिति 24 दिसंबर से बाड़मेर के दौरे पर

बाड़मेर, 15 दिसंबर। राजस्थान विधान सभा की स्थानीय निकायांे एवं पंचायती राज संस्थाआंे संबंधी समिति 2015-16 दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएगी।

जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि विधानसभा की स्थानीय निकायांे एवं पंचायती राज संस्थाआंे संबंधी समिति बाड़मेर जिले मंे स्थानीय निकाय विभाग, महात्मा गांधी नरेगा, यूआईटी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग से संबंधित सीएजी प्रतिवेदनांे के बकाया आक्षेपांे की वर्तमान स्थिति पर बैठक आयोजित कर अध्ययन एवं समीक्षा करेगी। उन्हांेने बताया कि विधानसभा समिति के सदस्य 24 दिसंबर को सुबह 8 बजे जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जिला मुख्यालय पर दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाली बैठक मंे सीएजी के प्रतिवेदनांे की समीक्षा करेंगे। दो दिवसीय दौरे के उपरांत 26 दिसंबर को समिति के सदस्य जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जिला कलक्टर ने इस संबंध मंे आवश्यक सूचनाआंे के साथ संबंधित अधिकारियों को बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।