मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी। .जिले के आज के सरकारी समाचार



जैसलमेर समाचार डायरी। .जिले के आज के सरकारी समाचार 
राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियो की बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 15 दिसम्बर/राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियो की बैठक 21 दिसम्बर सोमवार को अपरान्हः 3ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे बैठक रखी गई है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (राजस्व) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने दी।

---000---

एनपीआर रिकार्ड तहसील कार्यालय में षीध्र जमा कराने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 15 दिसम्बर/तहसील क्षेत्र जैसलमेर में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का डाटा अपडेट करने के लिए नियुक्त किए गए प्रगणक जिनो ने अभी तकि एनपीआर रिपोर्ट तहसील कार्यालय मे जमा नही कराया है, उन्हे एक बार पुनः निर्देषित किया गया है कि वे एनपीआर रजिस्टर का कार्य षीध्र पूर्ण कर 16 दिसंबर बुधवार तक हर हालत मे तहसील कार्यालय मे जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावे अन्यथा संबंधित के विरुद्ध अनुषासनात्मक कठोर कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

उप जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेषन तहसीलदार जैसलमेर धरमराज गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अपडेट करने का कार्य 30 नवंबर 2015 तक पूर्ण किया जाना था लेकिन कई प्रगणको द्वारा इस सबंध मे अभी तक रिकार्ड जमा नही कराया गया है। इसे गंभीरता सेेे लेते हुए जिला कलक्टर एवं सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी को लिख दिया जायेगा जिसके लिये प्रगणक स्वंय जिम्मेदार होंगे।

---000---

21 से 26 दिसंबर तक तथा 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक छः-छः दिवसीय

निषुल्कः आयूर्वेद चल चिकित्सा षिविर आयोजित होंगे

जैसलमेर, 15 दिसम्बर/राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले की फतेहगढ तहसील के ग्रामीण क्षेत्रो के अनुसुचित जाति, अनुसुचित जाति, आदिवासी क्षेत्र तथा आर्थिक दृष्टि से पिछडे लोगो को निषुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार आगामी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 6 दिवसीय अवधि के लिए निषुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा षिविर आयोजित किए जाऐंगे।

निदेषक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को छोर, 23 दिसंबर को मूलाणा, 24 दिसंबर को डांगरी, 25 दिसंबर को देवीकोट तथा 26 दिसंबर को दवाडा मे षिविर लगाए जाऐंगे। इसी क्रम मे 30 को भैरवा, 31 को भागू का गांव, 1जनवरी को चांधन, 2 जनवरी को भू, 3 जनवरी को जोगा मे आयुर्वेद चल चिकित्सा षिविर लगंेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें