मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

बाड़मेर खबरों की चौपाल.आज की बाड़मेर जिले की खबरें

बाड़मेर खबरों की चौपाल.आज की बाड़मेर जिले की खबरें 


कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 28 दिसम्बर को शिविर की व्यवस्थाओं हेतु बैठक आज


बाडमेर 15 दिसम्बर। जिला प्रशासन तथा कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के सयंुक्त तत्वाधान मे जिला मुख्यालय बाडमेर पर रोजगार शिविर का आयोजन 28 दिसम्बर 2015 को किया जा रहा हैं।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि रोजगार शिविर की व्यवस्थाओं एवं शिविर को सफल बनाने हेतु 16 दिसम्बर को अपरान्ह 3.00 बजे जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता मे उनके सभा कक्ष मे बैठक रखी गई है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर (रोजगार मेला) आयोजित किया जाएगा। उन्होने सभी विभागो के अधिकारियो से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
-0-
राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाडमेर, 15 दिसम्बर। वर्ष 2016 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु 23 दिसम्बर, 2015 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने बताया कि वर्ष 2015 के लिए नियुक्त राजस्व शपथ आयुक्त की कार्य अवधि 31 दिसम्बर, 2015 को समाप्त होने जा रही है एवं वर्ष 2016 (1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2016) के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है।
उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत सभी अभिभाषक जो अभिभाषक राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात् बाडमेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतु, शिव, गुडामालानी, चैहटन, सिणधरी एवं सेडवा) अपने आवेदन पत्र पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान इत्यादि का उल्लेख करते हुए संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष/सचिव की अनुशंषा सहित 23 दिसम्बर, 2015 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-0-
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियानजिला स्तरीय समिति की बैठक 17 को
बाडमेर, 15 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक 17 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत वर्ष 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों की ग्राम कार्ययोजना एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन पर चर्चा एवं अनुमोदन के अलावा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आई.सी.सी. गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
-0-


-2-
राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रमसंचालन समिति की बैठक 18 को
बाडमेर, 15 दिसम्बर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
जिला स्तरीय साख समिति की बैठक 30 को
बाडमेर, 15 दिसम्बर। जिला स्तरीय साख समिति, समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में 30दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक द्वारा दी गई।
-0-
पालनहारों को दस्तावेज जमा कराने के निर्देश
बाडमेर, 15 दिसम्बर। जिले में संचालित पालनहार योजनान्तर्गत समस्त लाभान्वित पालनहारों को राशनकार्ड की प्रति, एसबीबीजे बैंक के खाता संख्या की प्रति, समस्त लाभान्वित बच्चों के गत वर्ष 2014-15 की अंक तालिका/प्रमाण पत्र एवं वर्ष 2015-16 का अध्ययनरत प्रमाण पत्र, जन्मतिथि एवं कक्षा सहित, मोबाइल नम्बर, पीपीओ की फोटो प्रति, पालनहार का जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रति आदि दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी ने बतायाा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, विकलांग, तलाकशुदा, नाते जाने वाली, परित्यक्ता एवं सजायापता पालनहार की श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्तियों को भुगतान किया जाता है। उन्होने बताया कि इस योजना में पूर्व में लाभान्वित पालनहारों को विभागीय पोर्टल ैश्रडै पर फिडिंग हेतु एवं भुगतान हेतु थ्म्त्प्थ्ल् करने के लिए उपरोक्त दस्तावेजों की आवश्यकता है, इनके अभाव में अनुदान राशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं है। उन्होने बताया कि समस्त पालनहार उपरोक्त दस्तावेज शीध्र जमा करावें ताकि अनुदान राशि समय पर उनके खातों में जमा कराई जा सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें