सोमवार, 14 दिसंबर 2015

जयपुर।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल फिर जयपुर में



जयपुर।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल फिर जयपुर में


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार दोपहर बाद फिर से जयपुर आएंगे। शाह का कल जयपुर में प्रदेश के मंत्रियों की कार्यशाला में को सम्बोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सरकार के दो साल पूरा होने पर मंत्रियों की कार्यशाला मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो बुधवार तक चलेगी।

इसमें विभिन्न सत्रों में वक्ता शासन, जिम्मेदारी और जनता से जुड़े हुए विषयों पर अपने विचार रखेंगे। कार्यशाला के लिए प्रदेश के सभी मंत्रियों को सुबह 11 बजे तक पहुंचने के निर्देश दिये गये है।कार्यशाला स्थल पर ही मंत्रियों के रात्रि विश्राम का इंतजाम किया गया है। माना जा रहा है कार्यशाला में ही मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जाएंगे।

भरतपुर.नगरपालिका चुनाव: 190 सीटों में से 119 पर निर्दलियों का कब्जा, 3 जगह कांग्रेस का नहीं खुला खाता



भरतपुर.नगरपालिका चुनाव: 190 सीटों में से 119 पर निर्दलियों का कब्जा, 3 जगह कांग्रेस का नहीं खुला खाता
जिले की आठ नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए हैं। केवल भुसावर के वार्ड न?बर दो का परिणाम मशीन में आई तकनीकी खामी के कारण अटका हुआ है। चुनाव परिणामों में 120 निर्दलीय, 59 भाजपा एवं 11 कांग्रेस विजेता जीते हैं।

नगर पालिका चुनाव में निर्दलीयों का दबदबा रहा है। उसके बाद भाजपा के उम्मीदवार विजयी रहे हैं। कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कई स्थानों पर उसका खाता भी नहीं खुल पाया है।

Bharatpur Municipal Election

यह रहा परिणाम

कुम्हेर: कुल वार्ड : 20, निर्दलीय 9, कांग्रेस 6, भाजपा 5

भुसावर: कुल वार्ड 20, निर्दलीय 18, भाजपा 1 एवं कांग्रेस 1

डीग: वार्ड 30 भाजपा 15, कांग्रेस 1, निर्दलीय 14

नदबई: कुल वार्ड 25, भाजपा 9, निर्दलीय 16, यहां कांग्रेस का खाता नहीं खुला।

कामां: कुल वार्ड 25 , निर्दलीय 17, भाजपा 8, यहां भी कांग्रेस का खाता नहीं खोला।

बयाना: कुल वार्ड 25, निर्दलीय 13, भाजपा 10, कांग्रेस 2

वैर: कुल वार्ड 20, निर्दलीय 17, भाजपा 3, यहां भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है।

नगर: कुल वार्ड 25, भाजपा के 8, कांग्रेस का 1, निर्दलीय 16

रविवार, 13 दिसंबर 2015

मुंबई।नाले में मिली कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील की लाश



मुंबई।नाले में मिली कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील की लाश

गुजरात ललित कला अकादमी, राष्ट्रीय ललित कला अकादमी से पुरस्कृत कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भाम्बानी के शव मुंबई के उत्तरी उप नगर कांदिवली में एक नाले में पाए गए। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कंदावली के धानुकर इलाके में एक सफाईकर्मी ने शनिवार शाम नाले में लकड़ी के बॉक्स देखे और पुलिस को इसकी सूचना दी। बॉक्स में अंदर दो शव बांध कर रखे गए थे जिनकी पहचान हेमा और उनके वकील हरीश के रूप में की गई।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । हेमा को गुजरात ललित कला अकादमी और राष्ट्रीय ललितकला अकादमी पुरस्कृत कर चुकी है। रोम समेत कई देशों में इनकी कला की प्रदर्शनी लग चुकी है। हेमा के पति चिंतन भी कलाकार हैं। गौरतलब है कि हेमा ने वर्ष 2013 में अपने पति के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया था।



हेमा का आरोप था कि उनके पति और मशहूर कलाकार चिंतन ने उनके कमरे की दीवारों पर अश्लील तस्वीरें बनाई थीं। पुलिस इस मामले में हेमा के पति चिंतन उपाध्याय सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

इससे पहले पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 11 दिसंबर की शाम साढ़े 6.30 बजे हर्ष अपनी कार से हेमा के अंधेरी वाले स्टूडियो गए थे। रात में दोनों वहां से निकले, लेकिन फिर घर नहीं पहुंचे। दोनों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



मुंबई पुलिस के डीसीपी विक्रम देशमाने के मुताबिक, 'नाले में शाम 7 बजे के करीब में दो लाशें मिली थी। पुलिस को शक है कि कातिल ने दोनों की हत्या के बाद लाश को सफेद प्लास्टिक में रैप कर नाले में फेंक दिया था।

उन्होंने बताया, 'दोनों शवों पर चोट के निशान हैं, बाकि की बातें पोस्टमॉर्टम के बाद साफ हो पाएंगी। पुलिस इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जाटों को आरक्षण नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन



भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आज जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने मिनी सचिवालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुतले फूंकते हुए चेतावनी दी कि ओबीसी के आरक्षण से धौलपुर के जाटों को वंचित करना जाटो के साथ अन्याय है और वे अपना हक लेकर रहेंगे।
जाट समाज ने भाजपा सरकार को दी चेतावनी, आरक्षण लेकर रहेंगे
?भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण समिति के संयोजक नेम सिह फौजदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उच्च न्यायालय के माध्यम से ओबीसी के आरक्षण से वंचित कर भरतपुर धौलपुर के जाटों के साथ ?अन्याय किया है लेकिन जाट अपने हक़ को लेकर रहेंगे चाहे उसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ओबीसी में जाटों को आरक्षण नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसमे नौबत खून खराबे तक पहुंचेगी।

इससे पहले आरक्षण समिति ने मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं, सांसदों और विधायकों के पुतले फूंके। सैकड़ों की तादाद में जाट समाज के लोग पहले महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर इकट्ठे हुए और फिर वहां से रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार के दो साल पूरे होने के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

जोधपुर लाखों के जेवर उड़ा रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन



जोधपुर लाखों के जेवर उड़ा रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन


रुपए लेकर शादी करने के बाद दुल्हन के आभूषण, रुपए तथा अन्य सामान लेकर भागने का एक और मामला सामने आया है। माता का थान मंदिर वाला बेरा क्षेत्र में एेसी ही एक दुल्हन शादी के नौ महीने बाद पीहर वालों की तबीयत खराब होने के बहाने ढाई लाख रुपए, दस तोला सोना व चांदी के आभूषण उड़ा रफूचक्कर हो गई और बन गई जोधपुर की लुटेरी दुल्हन। पीडि़त पति ने अदालत का द्वार खटखटाकर ठगी व चोरी का मामला दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार मंदिर वाला बेरा निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह माली ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के जरिए इंदौर की कला जाम्बेकर पुत्री शोभाराम, शोभाराम, मां कावेरी, उदयपुर में गोगुंदा निवासी तोलसिंह राजपुरोहित, उसकी पत्नी राधा, सोमेसर निवासी विजय सिंह व श्रवण सिंह अन्य के खिलाफ सोची समझी के तहत धोखाधड़ी तथा चोरी करके आभूषण और नगदी ले जाने का मामला दर्ज कराया है। एएसआई प्रभुदयाल को जांच सौंपी गई है।

आरोप है कि शादी से पहले वह पाली जिले की राणी तहसील में सोमेसर सेपटावास में ट्रैक्टर चलाता था। उसकी पहचान सोमेसर निवासी विजयसिंह व श्रवण सिंह से हुई थी। दोनों ने इंदौर की एक निर्धन परिवार की युवती से पहचान होने तथा शादी करवाने का विश्वास दिलाया। तब दोनों युवती के माता-पिता को लेकर जोधपुर स्थित युवक के घर आए और शादी की बात तय की।

दोनों में रिश्ता मंजूर कर लिया। युवती के पिता ने कहा कि गांव में कुछ लोगों से उसने दो लाख रुपए उधार ले रखे हैं। यह राशि चुकाए बिना वे लोग शादी होने नहीं देंगे। दो लाख रुपए देने पर जल्द शादी करा देंगे। बातों में आकर धर्मेन्द्र के पिता ने श्रवण व विजय को दो लाख रुपए दे दिए।

11 मार्च को धर्मेन्द्र की शादी कला जाम्बेकर से उम्मेद चौक गोल नाडी स्थित आर्य समाज मंदिर में करवा दी गई। वह यहां आकर रहने लगी। शादी के एक-दो दिन बाद ही उसने माता-पिता की आर्थिक हालत खराब बताते हुए 51 हजार रुपए की आवश्यकता जताई। पहले तो पति ने देने से इनकार कर दिया, लेकिन जिद करने पर 38 हजार रुपए की व्यवस्था की।

पत्नी के झांसे में आकर उसने यह राशि कथित भांजे विकास चौहान के बैंक खाते में जमा करवा दी। इसके बाद भी वह समय-समय पर रुपए मांगने लगी।

आखिरकार गत दिनों वह 13 हजार रुपए, दस तोला सोना व चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गई। पता लगाने पर सामने आया कि उसने पहले से जयपुर में एक शादी कर रखी है और एक पुत्री भी है।

शिवपुरी।6 साल की मासूम बेटी से पिता ने किया RAPE, चिल्लाने पर मां ने छुड़ाया



शिवपुरी।6 साल की मासूम बेटी से पिता ने किया RAPE, चिल्लाने पर मां ने छुड़ाया


मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अनुविभागीय मुख्यालय करैरा में शनिवार रात एक सौतेले पिता द्वारा अपनी मासूम पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बीच बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां जग गई और उसने बच्ची को छुड़ाया। इस बीच आरोपी सौतेला पिता मौके से भाग गया।

पीड़िता की मां ने रविवार को थाने पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मां-बेटी एक कमरे में सो रही थी और आरोपी पिता साबिर खान अलग कमरे में था। मध्यरात्रि सौतेले पिता ने 6 वर्षीय बच्ची को सोते से उठाया और अपने कमरे मे ले जाकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान बच्ची के चिल्लाने पर मां जग गई और उसने मासूम बच्ची को छुड़ाया। पुलिस इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सौतेले पिता की तलाश कर रही है।

जैसलमेर,ग्राम पंचायत काणौद मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन



जैसलमेर,ग्राम पंचायत काणौद मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन

जिला कलक्टर षर्मा हुए ग्रामीणजनों से रूबरू

ग्राम पंचायत को शीघ्र शतप्रतिषत शौचमुक्त करने के दिए निर्देष




जैसलमेर, 13 दिसम्बर/मरुस्थलीय जैसलमेंर जिलें की ग्राम पंचायत काणौद में शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने ग्रामीणजनों की समस्याएॅं सुनी एवं मौके पर ही मौझूद विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान कियें गये। ग्राम्य लोगों ने अपनी -अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर चैपाल में कुल 15 प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर को पेष किए तो इस पर जिला कलक्टर ने एक-एक प्रार्थना-पत्र पर व्यक्तिषः कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागें अधिकारीगण को इसका तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को इस संबंध में बताया कि परिवादियों द्वारा प्रस्तुत की गई इन परिवेदनाओं का मुख्यालय स्तर पर सुगम पोर्टल पर दर्ज करवाया जाकर इस हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित यदि कोई परिवेदना हो तो मुझे अथवा संबंधित ग्राम पंचायत के निकटतक थाना में दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों से रात्री कालीन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पुलिस गष्त के बारे में जानकारी ली।

काणौद ग्राम में रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर, उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ़ बनवारीलाल जाखड़ , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थें।

रात्रि चैपाल के अवसर पर जिला कलक्टर श्री षर्मा ने उपस्थित ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आव्हन किया तथा स्व्च्छता अभियान की महता के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए काणौद ग्राम में 1200 परिवारों में से अब तक 430 घरों में ही शौचालय बन पाए हैं इसे गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे खुले में षौच न कर ग्राम पंचायत काणौद जल्द शौचमुक्त किए जाने की दृष्टि से यहां के वांसिदो को अपने अपने घरो मे समय रहते शत-प्रतिषत षौचालय बनाने पर विषेष जोर दिया।

चैपाल के अवसर पर काणौद ग्रामीणजनों नेे पेयजल समस्या , ढीले बिजली के तारों को सुचारु कराने तथा आबादी भूमि क्षेत्र का विस्तार करने की जिला कलक्टर श्री शर्मा के समक्ष मांग रखी तो जिला कलक्टर ने उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने को कहा।

आबादी भूमि क्षेत्र को बढ़ाए जाने बाबत में उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि राज्य सरकार के नोम्र्स के अनुसार आबादी भूमि बढ़ाए जाने का प्रावधान हैं।

इस अवसर पर सहायक निदेषक डाॅ. बृजलाल मीणा ने उपस्थित ग्रामीणजनों से अनुरोध किया कि प्रत्येक व्यक्ति का आधार का नामांकन करवाना नितांत आवष्यक हैं। उन्होंने भामाषाह एवं आधार का नामांकन करवाने पर विषेष जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना आधार का नामांकन करवा लिया हैं वे भामाषाह प्लेटफार्म पर सीडिंग कार्य भी शीघ्र करवाए ताकि राज्य सरकार द्वारा जो लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वह उन्हें सहजता से प्राप्त हो सकें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने पालनहार योजना के बारे में तथा रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली , जिला षिक्षा अधिकारी ने जिले की ष्षैक्षणिक गतिविधियां तथा श्रम कल्याण एवं रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप सिंह चारण ने विभिन्न श्रम एवं रोजगार कल्याणकारी योजनओे के बारे मे ग्रामीण जनो को अवगत कराया। रात्रि चैपाल का सफल संचालन डाॅ बृजलाल मीणा ने किया। चैपाल के दौरान काणोद के अच्छी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

---000---

मुख्यमंत्री संभावित यात्रा के लिए दो प्रकोष्ठ गठित

जैसलमेर, 13 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की संभावित जैसलमेर यात्रा के मध्यनजर यात्राओं व समस्त व्यवस्थाओं के साथ ही विभिन्न व्यक्तियों अथवा संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन व प्रार्थना पत्र आदि की सूचनाओं के संकलन के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया है।

आदेषानुसार यात्राओ व समस्त व्यवस्थाओं के लिए गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपनिवेषन उपायुक्त रामचंद्र मीना प्रभारी अधिकारी लक्ष्मणसिंह, जिला आबकारी अधिकारी मुकेष देवपरा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई भी जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम सदस्य होंगे। आदेष के तदत ही ज्ञापन प्रकोष्ठ मे सहायक निदेषन सांख्यिकी डाॅ बृजलाल मीणा नोडल अधिकारी होंगे। इसमें जिला के सूचना अधिकारी नवीन माथुर, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी हरीषंकर अग्रवाल भी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर जय श्री सदस्य रहेगी।

---000---

वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर

प्रर्दषनी का अयोजन गुरुवार 17 दिसंबर को

जैसलमेर, 13 दिसम्बर/वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे जिला प्रषासन एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वाधान मे 17 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 11ः30 बजे जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार मे एक जिला स्तरीय प्रदर्षनी का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने बताया कि पूर्व मे यह प्रदर्षनी 14 दिसंबर सोमवार को आयोजन होनी थी चूंकि राज्य सरकार के निर्देषानुसार अब यह प्रदर्षनी 17 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने नगर के जन प्रतिनिधियों मीडियाकर्मियों तथा आमजन से अपेक्षा कि है कि वे इस प्रदर्षनी के अवलोकनार्थ नियत तिथि को अवष्य ही पहुॅंचे।

---000---





बाड़मेर सरपंच संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

बाड़मेर सरपंच संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार


राजस्थान सरकार ने सरपंच संघ की मांगों को मानते हुए जयपुर राजपथ पर आयोजित अपने कार्यक्रम में राहत देने वाली घोषणाएं की है सरपंच संघ ने सरकार के टेंडर प्रणाली खत्म करने की घोषणा का स्वागत करता है। साथ ही बार बार होने वाली आॅडिट से भी राहत मिलेगी। वर्ष में एक ही बार आॅडिट होगी।

ग्रामीण कार्य योजना नीति 2015 में जब तक सुधार नहीं हो जाता तब तक ग्रामीण कार्य योजना नीति 2015 के अनुसार कार्य जारी रहेगें। राज्य सरकार के पूर्व आष्वासनों के अनुसार ग्राम विकास के लिए जरूरी कदम उठाते हुए घोषणाओं का सरपंच संघ बाड़मेर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिठाई बांटकर खुषी जताई। इस मौके पर सरंपच संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष उगमसिंह राणीगाव, आसुराम बैरड़ उपाध्यक्ष, साकर खां महामंत्री, नाथूराम जांगिड़, ग्रामसेवक संघ के अध्यक्ष तनदान, हनुमान बेनिवाल बायतु, मोहमद खां दूदाबेरी, मगराज हाथीतला, नरपतसिंह अराबा, लाधूराम,करणसिंह, इस्माईल खां, मानाराम बाछड़ाउ, आईदानराम सेंवर, मनोहर सिंह, देवाराम जाणी, लाधूराम विष्नोई, सच्चू खां, सहित ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिठार्द बांटकर खुषी जाहिर की।

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ


बाड़मेर  रविवार से नगरपालिका क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में अल्प एवं कमजोर वर्ग के लोगों को भी अस्पतालों में भी बेहतर उपचार सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकश विश्नोई ने भामाशाह स्वास्थ्य केंद्र का  शुभारम्भ किया। इस वसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया सहित कई अधिकारी उपस्थित थे ,इस योजना में पहला मरीज रामाराम  रजिस्टर्ड किया ,आज छ मरीजों को रजिस्टर्ड किया गया ,बिष्ट ने बताया की राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई भामाशाह बीमा योजना के तहत सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में गंभीर रोगों के उपचार में सुविधा मिलेगी। योजना की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है। आनलाइन प्रक्रिया को लेकर राजकीय अस्पताल बाड़मेर बालोतरा और समदड़ी में  के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंं कंप्यूटर एक खिड़की लगाई गई है। इसके लिए एक मार्गदर्शक की नियुक्त किया गया है।

प्रभारी डॉ. बिष्ट  ने बताया कि मरीज के उपचार के 21 दिन बाद सीधे ही चिकित्सा संस्थान को उपचार का खर्चा प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार ने 1715 बीमाररियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 1545 बीमारियों का निजी चिकित्सालयों में एवं 170 बीमारियों का उपचार केवल सरकारी अस्पतालों में उपचार मिलेगा।