पेरिस।पेरिस हमलों के मास्टमाइंड अबाउद के मारे जाने की पुष्टि, सस्पेंस खत्म
पेरिस हमले का मास्टमाइंड अब्देलहमीद अबाउद मारा गया है। पेरिस में अधिकारियों ने कहा कि बुधवार की पुलिस कार्रवाई में मारे गए अबाउद की पहचान हो गई है। बता दें कि कल अब्देलहमीद की मौत की खबर आई थी, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। माना जा रहा है कि आब्देल हामिद अबाउद सेंट डेनिस के अपार्टमेंट में छुपा था।
फ्रांसीसी प्रोसेक्यूटर के बयान के मुताबिक पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद मारा जा चुका है। पुलिस की कार्रवाई में मारे गए लोगों में उसकी पहचान की गई है।'
बुधवार को पुलिस ने की थी कार्रवाई
बुधवार को खुफिया जानकारी के आधार पर जांचकर्ताओं को सूचना मिली थी कि बेल्जियम मूल का संदिग्ध अबाउद उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिश स्थित एक अपार्टमेंट में रुका हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उस अपार्टमेंट पर धावा बोल दिया। जिसके बाद पुलिस और संदिग्धों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें एक आत्मघाती महिला सुसाइड बॉम्बर समेत दो आतंकियों की पुलिस ने मार गिराया था।
कौन है अब्देलहामिद अबाउद?
अब्देलहामिद को इस्लामिक स्टेट में 'अबु उमर अल-बाल्जीकि' नाम से भी जाना जाता है। माना जा रहा है कि यह मोरक्को मूल का बेल्जियाई नागरिक है। पेरिस अटैक के लिए फंडिंग और सीरिया में बैठकर हमले की मॉनिटरिंग का आरोप है। अगस्त में पेरिस जा रही ट्रेन पर और चर्च पर हमलों के पीछे भी यही आतंकी था। पेरिस हमलों में 129 लोगों की मौत हो गई और 350 घायल हुए थे।
पेरिस हमले में आठ नहीं 9 आतंकी थे शामिल
पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमलों में नौवें आतंकवादी की संलिप्तता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में नौ आतंकवादी शामिल थे। एंटी-टेररिज्म सब डायरेक्टरेट (एसडीएटी), क्रिमिनल ब्रिगेड ऑफ पेरिस और द जनरल डायरेक्टरेट फॉर इंटरनल सिक्योरिटी द्वारा की जा रही जांच फिलहाल जारी है। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'तीसरा आतंकवादी उस वाहन पर सवार था, जो पेरिस के 10वें एवं 11वें जिले में कैफे की छतों पर खूनखराबा मचाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, 'जांचकर्ताओं को सीसीटीवी टेप देखने के बाद पूरा यकीन हो गया है। वो वाहन रविवार रात बरामद हुआ। वाहन में से तीन कलाशनिकोव (एक तरह की राइफल) मिली हैं।'