जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: टीम राजस्थान कर रहा कड़ी मेहनत, जल्द आएंगे अच्छे दिन: राजे
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के उद्घाटन सत्र में राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे नवाचारों, सुधारों और कौशल विकास के प्रयासों की जानकारी दी।
राजे ने प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावनाओं का ज़िक्र करते हुए यहां पहुंचे सभी उद्गयोगपतियों को निवेश का आह्वान किया। उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिए जाने का भी भरोसा दिलाया।
राजे ने समिट में पहुंचे केंद्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों और अन्य मेहमानों का आभार जताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों की ओर से समिट के दौरान राजस्थान प्रदेश के लिए की गई घोषणाओं का भी दिल से आभार जताया।
सीएम राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संघीय व्यवस्था को मजबूत कर राज्यों को बढ़ावा दिया है।
राजे ने कहा कि राज्य में खनिज और पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अब तक हुए समझौतों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब तक सरकार ने 299 एमओयू किये हैं जिनसे 3 लाख 35 हजार करोड़ का निवेश आएगा। इसके परिणामस्वरूप राजस्थान में आने वाले दिनों में अच्छे दिन आएंगे।
अपने सम्बोधन में राजे ने अलवर के इमरान खान की क्रिएटिविटी को भी सराहा। सीएम राजे ने राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित भामाशाह योजना के लाभ भी गिनाये। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के विकास की दिशा में भी राज्य मिसाल बनाएगा।
राजे ने कहा कि प्रदेश में निवेश लाने और इसके विकास के लिए टीम राजस्थान कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2007 में पहला रिसर्जेंट राजस्थान समिट हुआ था। हमने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए।
राजे ने कहा कि सफलता सभी के सहयोग से ही मिलती है। सभी मिलकर राज्य का नवनिर्माण करेंगे। उन्होंने हेनरी फोर्ड के वाक्यों के ज़रिये अपना सम्बोधन समाप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें