जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: राजस्थान में 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी: अरुण जेटली
रिसर्जेंट राजस्थान 2015 के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह समिट राजस्थान की पहचान एक बेहतरीन निवेश स्थल के रूप में स्थापित करने के अपने उद्देश्य में सफल रहा है।
उन्होंने राजस्थान सरकार की 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी की जमकर तारीफ की है। रिसर्जेंट राजस्थान के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए जेटली ने कहा कि राजस्थान में निवेश से राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की भी अर्थव्यवस्था सुधरेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री के निवेश सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि पहले राजस्थान बीमारू राज्य हुआ करता था लेकिन अब राज्य की आर्थिक वृद्धि दर में सुधार हो रहा है।
जेटली ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर भी वार किया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने पूर्व में बिजली कंपनियों के कर्ज का जिक्र करते हुए कहा कि इस कर्जे से मौजूदा अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। लेकिन वसुंधरा राजे के प्रयासों से अब राजस्थान की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है।
उन्होंने कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान अब इतिहास और पर्यटन के अलावा निवेश के क्षेत्र के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की पहचान देश दुनिया में बनेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें