बाड़मेर आरोग्य राजस्थान सर्वे में आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका :- डॉ बिस्ट
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने आरोग्य
राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे में भरे जा रहे फॉर्म की गुणवता को जाचने के
लिए प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र भादरेश का निरिक्षण किया, भादरेश में आशा
सहोगिनियो द्वारा 884 फॉर्म भरे पाए गये, डॉ बिस्ट ने बताया की सर्वे में
किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाये एव खाली सर्वे फॉर्म की आवश्यकता
होने पर खण्ड स्तर से डिमांड कर और फॉर्म लिए जाये | बिशाला में भी सर्वे
फॉर्म की स्थिति अच्छी पाई गई, साफ सफाई भी सही थी | उप स्वास्थ्य
केन्द्र बोडवा बंद पाया गया, एएनएम् को फोन पर सुचना कर बुलाने के बाद
आरोग्य राजस्थान सर्वे के बारे मे पुछा गया जिसमे जवाब असंतोषजनक पाया
गया, इस संबंध मे एएनएम् को नोटिस दिया जायेगा, ब्लॉक मीटिंग में बार बार
निर्देशित करने के बाद भी एएनएम् द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उप
स्वास्थ्य केंद के परिसर में चारों तरफ़ गंदगी फैली हुई थी झाड़ियों के
अलावा परिसर मे साफ़ सफ़ाई नही थी, रग रोगन नही किया था इस पर सीएम्एचओ
द्वारा नाराजगी जाहिर की गई और समय पर साफ सफाई करने एवं नियमित रूप से
केन्द्र खोलने हेतु निर्देशित किया | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहानी
पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अधिक से अधिक आरोग्य फ़ार्म भरने हेतु
निर्देशित किया | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खडीन चिकित्सा प्रभारी का
कार्य संतोषजनक पाया गया 600 फ़ार्म भरे हुये थे, उप स्वास्थ्य केन्द्र
जाखडो का तला बंद पाया गया, परिसर मे झाड़ियाँ व बहुत गंदगी पायी गयी
एएनएम् अनुपसिथत पायी गयी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगाला में फ़ार्म
कम भरे हुये पाए गये थे. इसमें गति लाने हेतु निर्देशित किया गया | उप
स्वास्थ्य केन्द्र खारा में एएनएम उपस्थित पाई गई एवं कार्य संतोषजनक था
| जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की अब तक जिले में आशा सहयोगिनी
द्वारा 1,65,522 फॉर्म भरे गये है | भाटी ने बताया की समस्त खण्ड स्तर
पर खाली फॉर्म भिजवा दिए गये है, यह सर्वे आशा सहयोगिनियो द्वारा पूर्ण
किया जा रहा है, सर्वे में आशा सहयोगिनियो एवं एएनएम की महत्वपूर्ण
भूमिका है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें