गुरुवार, 19 नवंबर 2015

पेरिस।पेरिस हमलों के मास्टमाइंड अबाउद के मारे जाने की पुष्टि, सस्पेंस खत्म



पेरिस।पेरिस हमलों के मास्टमाइंड अबाउद के मारे जाने की पुष्टि, सस्पेंस खत्म


पेरिस हमले का मास्टमाइंड अब्देलहमीद अबाउद मारा गया है। पेरिस में अधिकारियों ने कहा कि बुधवार की पुलिस कार्रवाई में मारे गए अबाउद की पहचान हो गई है। बता दें कि कल अब्देलहमीद की मौत की खबर आई थी, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। माना जा रहा है कि आब्देल हामिद अबाउद सेंट डेनिस के अपार्टमेंट में छुपा था।

फ्रांसीसी प्रोसेक्यूटर के बयान के मुताबिक पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद मारा जा चुका है। पुलिस की कार्रवाई में मारे गए लोगों में उसकी पहचान की गई है।'

बुधवार को पुलिस ने की थी कार्रवाई

बुधवार को खुफिया जानकारी के आधार पर जांचकर्ताओं को सूचना मिली थी ​कि बेल्जियम मूल का संदिग्ध अबाउद उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिश स्थित एक अपार्टमेंट में रुका हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उस अपा​र्टमेंट पर धावा बोल दिया। जिसके बाद पुलिस और संदिग्धों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें एक आत्मघाती महिला सुसाइड बॉम्बर समेत दो आतंकियों की पुलिस ने मार गिराया था।

कौन है अब्देलहामिद अबाउद?

अब्देलहामिद को इस्लामिक स्टेट में 'अबु उमर अल-बाल्जीकि' नाम से भी जाना जाता है। माना जा रहा है कि यह मोरक्को मूल का बेल्जियाई नागरिक है। पेरिस अटैक के लिए फंडिंग और सीरिया में बैठकर हमले की मॉनिटरिंग का आरोप है। अगस्त में पेरिस जा रही ट्रेन पर और चर्च पर हमलों के पीछे भी यही आतंकी था। पेरिस हमलों में 129 लोगों की मौत हो गई और 350 घायल हुए थे।

पेरिस हमले में आठ नहीं 9 आतंकी थे शामिल

पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमलों में नौवें आतंकवादी की संलिप्तता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में नौ आतंकवादी शामिल थे। एंटी-टेररिज्म सब डायरेक्टरेट (एसडीएटी), क्रिमिनल ब्रिगेड ऑफ पेरिस और द जनरल डायरेक्टरेट फॉर इंटरनल सिक्योरिटी द्वारा की जा रही जांच फिलहाल जारी है। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'तीसरा आतंकवादी उस वाहन पर सवार था, जो पेरिस के 10वें एवं 11वें जिले में कैफे की छतों पर खूनखराबा मचाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, 'जांचकर्ताओं को सीसीटीवी टेप देखने के बाद पूरा यकीन हो गया है। वो वाहन रविवार रात बरामद हुआ। वाहन में से तीन कलाशनिकोव (एक तरह की राइफल) मिली हैं।'

बाड़मेर आरोग्य राजस्थान सर्वे में आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर आरोग्य राजस्थान सर्वे में आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने आरोग्य

राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे में भरे जा रहे फॉर्म की गुणवता को जाचने के

लिए प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र भादरेश का निरिक्षण किया, भादरेश में आशा

सहोगिनियो द्वारा 884 फॉर्म भरे पाए गये, डॉ बिस्ट ने बताया की सर्वे में

किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाये एव खाली सर्वे फॉर्म की आवश्यकता

होने पर खण्ड स्तर से डिमांड कर और फॉर्म लिए जाये | बिशाला में भी सर्वे

फॉर्म की स्थिति अच्छी पाई गई, साफ सफाई भी सही थी | उप स्वास्थ्य

केन्द्र बोडवा बंद पाया गया, एएनएम् को फोन पर सुचना कर बुलाने के बाद

आरोग्य राजस्थान सर्वे के बारे मे पुछा गया जिसमे जवाब असंतोषजनक पाया

गया, इस संबंध मे एएनएम् को नोटिस दिया जायेगा, ब्लॉक मीटिंग में बार बार

निर्देशित करने के बाद भी एएनएम् द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उप

स्वास्थ्य केंद के परिसर में चारों तरफ़ गंदगी फैली हुई थी झाड़ियों के

अलावा परिसर मे साफ़ सफ़ाई नही थी, रग रोगन नही किया था इस पर सीएम्एचओ

द्वारा नाराजगी जाहिर की गई और समय पर साफ सफाई करने एवं नियमित रूप से

केन्द्र खोलने हेतु निर्देशित किया | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहानी

पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अधिक से अधिक आरोग्य फ़ार्म भरने हेतु

निर्देशित किया | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खडीन चिकित्सा प्रभारी का

कार्य संतोषजनक पाया गया 600 फ़ार्म भरे हुये थे, उप स्वास्थ्य केन्द्र

जाखडो का तला बंद पाया गया, परिसर मे झाड़ियाँ व बहुत गंदगी पायी गयी

एएनएम् अनुपसिथत पायी गयी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगाला में फ़ार्म

कम भरे हुये पाए गये थे. इसमें गति लाने हेतु निर्देशित किया गया | उप

स्वास्थ्य केन्द्र खारा में एएनएम उपस्थित पाई गई एवं कार्य संतोषजनक था

| जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की अब तक जिले में आशा सहयोगिनी

द्वारा 1,65,522 फॉर्म भरे गये है | भाटी ने बताया की समस्त खण्ड स्तर

पर खाली फॉर्म भिजवा दिए गये है, यह सर्वे आशा सहयोगिनियो द्वारा पूर्ण

किया जा रहा है, सर्वे में आशा सहयोगिनियो एवं एएनएम की महत्वपूर्ण

भूमिका है |

जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: राजस्थान में 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी: अरुण जेटली



जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: राजस्थान में 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी: अरुण जेटली


रिसर्जेंट राजस्थान 2015 के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह समिट राजस्थान की पहचान एक बेहतरीन निवेश स्थल के रूप में स्थापित करने के अपने उद्देश्य में सफल रहा है।

उन्होंने राजस्थान सरकार की 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी की जमकर तारीफ की है। रिसर्जेंट राजस्थान के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए जेटली ने कहा कि राजस्थान में निवेश से राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की भी अर्थव्यवस्था सुधरेगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री के निवेश सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि पहले राजस्थान बीमारू राज्य हुआ करता था लेकिन अब राज्य की आर्थिक वृद्धि दर में सुधार हो रहा है।

जेटली ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर भी वार किया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने पूर्व में बिजली कंपनियों के कर्ज का जिक्र करते हुए कहा कि इस कर्जे से मौजूदा अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। लेकिन वसुंधरा राजे के प्रयासों से अब राजस्थान की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है।

उन्होंने कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान अब इतिहास और पर्यटन के अलावा निवेश के क्षेत्र के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की पहचान देश दुनिया में बनेगी।

जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: टीम राजस्थान कर रहा कड़ी मेहनत, जल्द आएंगे अच्छे दिन: राजे



जयपुर Resurgent Rajasthan 2015:  टीम राजस्थान कर रहा कड़ी मेहनत, जल्द आएंगे अच्छे दिन: राजे 

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के उद्घाटन सत्र में राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे नवाचारों, सुधारों और कौशल विकास के प्रयासों की जानकारी दी।

राजे ने प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावनाओं का ज़िक्र करते हुए यहां पहुंचे सभी उद्गयोगपतियों को निवेश का आह्वान किया। उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिए जाने का भी भरोसा दिलाया।







राजे ने समिट में पहुंचे केंद्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों और अन्य मेहमानों का आभार जताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों की ओर से समिट के दौरान राजस्थान प्रदेश के लिए की गई घोषणाओं का भी दिल से आभार जताया।







सीएम राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संघीय व्यवस्था को मजबूत कर राज्यों को बढ़ावा दिया है।



राजे ने कहा कि राज्य में खनिज और पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अब तक हुए समझौतों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब तक सरकार ने 299 एमओयू किये हैं जिनसे 3 लाख 35 हजार करोड़ का निवेश आएगा। इसके परिणामस्वरूप राजस्थान में आने वाले दिनों में अच्छे दिन आएंगे।







अपने सम्बोधन में राजे ने अलवर के इमरान खान की क्रिएटिविटी को भी सराहा। सीएम राजे ने राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित भामाशाह योजना के लाभ भी गिनाये। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के विकास की दिशा में भी राज्य मिसाल बनाएगा।



राजे ने कहा कि प्रदेश में निवेश लाने और इसके विकास के लिए टीम राजस्थान कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2007 में पहला रिसर्जेंट राजस्थान समिट हुआ था। हमने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए।







राजे ने कहा कि सफलता सभी के सहयोग से ही मिलती है। सभी मिलकर राज्य का नवनिर्माण करेंगे। उन्होंने हेनरी फोर्ड के वाक्यों के ज़रिये अपना सम्बोधन समाप्त किया।

चित्तौडग़ढ़।अरे ये क्या सड़क पर बिखरे पड़े एक करोड़ के सिक्के!



चित्तौडग़ढ़।अरे ये क्या सड़क पर बिखरे पड़े एक करोड़ के सिक्के!


एक करोड़ से अधिक की राशि के सिक्कों से भरा कंटेनर 24 घंटे से अधिक समय तक हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ा रहा। इसके बावजूद आरबीआई व सम्बंधित बैंकों की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। सूचना के बावजूद कोई मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं सिक्कों की सुरक्षा के लिए पुलिस को गुरुवार को पूरे दिन व रात में भी जाप्ता तैनात करना पड़ा। यहां तक बैंक अधिकारियों ने दोपहर बाद तो मोबाइल फोन ही बंद कर दिए, जिससे कि सिक्कों के संबंध में निर्णय करना पुलिस के लिए टेड़ी खीर हो गया। अगले दिन भी सिक्कों से भरा कंटेनर यथा स्थिति पड़ा रहा।

उदयपुर मार्ग पर बुधवार रात को सिक्कों से भरा कंटेनर पलट गया जिसमें चालक सहित कुल चार व्यक्ति घायल हो गए थे। इन्हें 108 एंबुलेंस को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। हादसे की सूचना पर भदेसर थानाधिकारी दलपतसिंह व चित्तौडग़ढ़ से भी पुलिस जाप्ता पहुंच गया था। हादसे के स?बंध में पुलिस ने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर घटना की सूचना दी थी। गुरुवार सुबह तक बैंक अधिकारियों ने मौके पर आने आश्वासन दिया था। गुरुवार सुबह एक बारगी पुलिस ने टैंकर को क्रेन से खड़ा करने की योजना बनाई। सिक्कों की एक बार गणना हो जाए, इसके लिए कंटेनर को हाथ नहीं लगाया। पुलिस ने कंटेनर का गेट बंद करवा कर जाप्ता तैनात कर दिया। गुरुवार को पूरे दिन इंतजार के बावजूद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। भदेसर थानाधिकारी बैंक कर्मचारियों के संपर्क में रहे। दिन में दो-तीन बार फोन पर भी बात की तथा टीम के रवाना करने की बात सामने आई थी।

शाम को अंधेरा पडऩे के बावजूद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में करीब एककरोड़ के सिक्के ऐसे ही पड़े रहे। यहां तक चित्तौडग़ढ़ से भी बैंक का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं आया। मात्र सिक्कों की सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। रात को भी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही पुलिस के लिए भारी पड़ गई। वहीं दूसरी ओर हादसे में घायल भीलवाड़ा जिले के दौलतगढ़ निवासी चांदमल खटीक, बाबूलाल खटीक, डालचंद खटीक व सीकर निवासी चालक होशियारसिंह को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था, जिनकी स्थिति सामान्य बनी रही। गुरुवार रात तक भदेसर थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं हुआ। सिक्कों की गणना नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यहां से दुर्घटना के बाद कोई सिक्के लेकर गया हो।

बीकानेर यूडीसी दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यूडीसी दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर औषधि नियंत्रक विभाग के वरिष्ठ लिपिक (यूडीसी) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को उसके निवास पर दबिश देकर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
ब्यूरो की टीम को देखकर यूडीसी ने राशि को छुपाने की कोशिश की। टीम ने राशि उसकी जेब से बरामद कर ली। टीम ने आरोपी यूडीसी के हाथ धुलवाए तो विशेष रसायन के घोल का गुलाबी रंग उभर गया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नरोत्तम शर्मा ने बताया कि औषधि नियंत्रक विभाग का यूडीसी रामकिशन पुत्र शंकरलाल जीनगर को बड़ा बाजार स्थित उसके घर से दोपहर साढ़े बारह बजे पकड़ा गया।
यूडीसी के घर से बेनामी संपत्ति के कुछ कागजात और नकदी भी बरामद हुई है। यूडीसी के खिलाफ शरीफ अहमद ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में लिखवाया लगाया गया था कि औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने उसके मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान खामियां पाई जाने पर अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर निरस्त करने का नोटिस भेजा था। अहमद इस संदर्भ में यूडीसी रामकिशन से मिला।
रामकिशन ने नोटिस निरस्त किए जाने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और सौदा 10 हजार में तय हुआ। टीम में डीवाईएसपी गुलाबसिंह, इंस्पेक्टर सतवीर मीणा व अन्य कर्मचारी शामिल थे।

इंस्पेक्टर से पुलिस उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नति देने पर लगायी रोक

इंस्पेक्टर से पुलिस उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नति देने पर लगायी रोक


जयपुर हाईकोर्ट ने इंस्पेक्टर से पुलिस उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नति देने पर अंतरिम रोक लगाते हुए डीजीपी व 15 अन्य से तीन हफ्ते में जवाब तलब किया है। न्यायाधीश मनीष भंडारी ने यह अंतरिम आदेश प्रार्थी प्रदीपसिंह चारण व नौ अन्य की याचिका पर दिए।

एडवोकेट शोशित तिवाड़ी ने बताया कि याचिकाकर्ताओं को 2011-2012 की रिक्तियों के विरुद्ध इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली थीं। इस संबंध में पूर्व में एकलपीठ भी इंस्पेक्टर से डीएसपी पदोन्नति में याचिकाकर्ताओं की वरिष्ठता के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के आदेश दे चुकी है।

लेकिन इसके बावजूद इंस्पेक्टर से डीएसपी पदोन्नति के लिए जुलाई में हुई डीपीसी में याचिकाकर्ताओं को पदावनत कर 2012 की रिक्तियों में इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत कर दिया।

इसके परिणामस्वरुप याचिकाकर्ता डीएसपी पदोन्नति के लिए तैयार इंस्पेक्टर की वरिष्ठता सूची में बहुत पीछे हो गए। याचिकाकर्ताओं ने 2011 की रिक्त्यिों के विरुद्ध ही इंस्पेक्टर माने जाने के आदेश देने की गुहार की है।

जालोर की खबरे। जालोर जिले की आज की सरकारी खबरे,

जालोर की खबरे। जालोर जिले की आज की सरकारी खबरे,

26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा
जालोर 19 नवम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि खेल विभाग नई दिल्ली व सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार भारत के संविधान की स्मृति में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण
जालोर 19 नवम्बर - प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने गुरूवार को जालोर जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया।

ललित प्रकाश पारीक, वरिष्ठ शासन उप सचिव के नेतृत्व में किये गये औचक निरीक्षण में 465 अराजपत्रित में से 74 अधिकारी-कर्मचारी व राजपत्रित में 39 में से 4 अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इन अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम के आगे उपस्थिति पंजिका में क्राॅस अंकित कर दिया गया हैं व सेवा नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम में शासन उप सचिव धर्मेन्द्र कुमार मीना, अनुभाग अधिकारी वेदप्रकाश मीना सहित रामस्वरूप विश्नोई, राजेन्द्र कुमार शर्मा व शिवकुमार सैनी शामिल थे।

---000---

21 को जयपुर में होगा बाल संवाद कार्यशाला का आयोजन
जालोर 19 नवम्बर - बाल अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा राजस्थान बाल सहभागिता कार्यक्रम, 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 21 नवम्बर को रविन्द्र मंच, जयपुर में बाल संवाद कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

बाल अधिकारिता विभाग की निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव हंसा सिंह देव ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान बाल सहभागिता कार्यक्रम, 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 21 नवम्बर को रविन्द्र मंच जयपुर में बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी उपस्थित रहेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी व लगभग 500 चिन्हित बच्चे भाग लेंगे। कार्यशाला के माध्यम से बाल अधिकार व बाल संरक्षण के सम्बन्ध में सीधे बच्चों से जुडकर उन्हें उनके अधिकारों एवं बाल संरक्षण के विषय में जानकारी दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं यथा किशोर न्याय अधिनियम 2000, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, समेकित बाल संरक्षण योजना, मुख्यमंत्राी हुनर विकास योजना, फोस्टर केयर कार्यक्रम दत्तक ग्रहण, राजकीय एवं गैर सरकारी बाल गृह संचालन, असिस्ट योजना, पहल योजना व प्रोत्साहन योजना आदि का संचालन किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूक पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देने, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत करवाने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए प्रेरक के रूप में तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बाल दिवस 14 नवम्बर 2014 से राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014 जारी किये गये हैं। वही प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के लिए परिपत्रा जारी कर सभी विद्यालयों को पाबन्द किया गया हैं कि वे सप्ताह के अंतिम दिवस के अंतिम 2 कालांश में बच्चों को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार के मुद्दों पर जानकारी प्रदान करे।

उन्होंने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला मुख्यालय स्तर पर 1296 विद्यालयों को चाईल्ड राईट क्लब गठन किया जा चुका हैं तथा शेष में चाईल्ड राईट क्लब गठन करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। विभाग द्वारा निर्मित पुस्तिका के माध्यम से प्रथम चरण में 2500 विद्यालयों में 62500 कोर ग्रुप के बच्चों को पीटीआई व प्रधानाचार्य बच्चों को बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर जानकारी व जागरूकता प्रदान करेंगे।

---000---

नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत होगा निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन
जालोर 19 नवम्बर - जिले में डोडा-पोस्त व्यसनियों को नशे से मुक्त करने के लिए नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा।

जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम ने बताया कि वर्ष 2016-17 में डोडा पोस्त दुकानों का संचालन नहीं किया जायेगा तथा डोडापोस्त परमिटधारियों को भी डोडे का वितरण नहीं किया जायेगा। इसलिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत डोडा-पोस्त व्यसनियों को नशे से मुक्त करने के लिए निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 23 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर में, 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाडा मंे, 7 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक सायला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक जिला सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में, 28 दिसम्बर से 4 जनवरी 2016 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल मंे, 4 जनवरी से 11 जनवरी तक जसवन्तपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 12 जनवरी से 19 जनवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाडेचा में, 18 जनवरी से 25 जनवरी तक जिला सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में तथा 28 जनवरी से 4 फरवरी तक आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 1 फरवरी से 8 फरवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाडा मे, 8 फरवरी से 15 फरवरी तक जसवन्तपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 19 फरवरी से 26 फरवरी तक बागोडा तक, 29 फरवरी से 7 मार्च तक भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, 7 मार्च से 14 मार्च तक आहोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे, 16 मार्च से 22 मार्च तक सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे तथा 23 मार्च से 30 मार्च तक जिला सार्वजनिक चिकित्सालय में निःशुल्क आवासीय केम्पों का आयोजन किया जायेगा वही वर्तमान में जिला सार्वजनिक चिकित्सालय में निःशुल्क कैंप संचालित किया जा रहा हैं।

---000---

छात्रावृति पोर्टल के सम्बन्ध में कार्यशाला शुक्रवार को

जालोर 19 नवम्बर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों को छात्रावृति पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए 20 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निदेशक द्वारा 5 नवम्बर को आयोजित कार्यशाला में पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए दिये गये निर्देशो के अनुसरण मंे जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों को 20 नवम्बर को दोपहर 12 बजे डाईट में आयोजित कार्यशाला में छात्रावृति पोर्टल 2.0 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

उन्हांेने बताया कि कार्यशाला मंे पोर्टल पर विद्यार्थी व शिक्षण संस्थान द्वारा आॅन लाईन आवेदन करते समय आने वाली संभावित कठिनाईयों का समुचित निस्तारण किया जायेगा। उन्हांेने कार्यशाला में समस्त शिक्षण संस्थानों से कम से कम एक व अधिकतम दो व्यक्तियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं तथा कार्यशाला में अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी या शिक्षण संस्था द्वारा गलत आवेदन करने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी होगी।

---000---

चारण/191115

जैसलमेरनामा। . जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरे

जैसलमेरनामा। . जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरे 

महा नरेगा के अन्तर्गत 9 करोड 43 लाख 43 हजार रूपयें की 202 कार्यो की स्वीकृति जारी
जैसलमेर 19 नवम्बर/जिला कार्यक्रम स्मन्वयक एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने एक आदेष जारी कर महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 9 करोड 43 लाख 43 हजार रूपयें लागत के 202 कार्यो की प्रषासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर ष्षर्मा द्धारा जारी आदेष के अनुसार पंचायत समिति सम क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ, सिपला व मूलाना में 3 करोड 59 लाख 55 हजार रूपयें लागत के 101 कार्यो की स्वीकृति जारी की गयी। इसी प्रकार पंचायत समिति सांकडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाबरा, सनावडा, सांकडा, छायन, केलावा, माधोपुरा, सादा एवं भेंसडा में 1 करोड 72 लाख 80 हजार रूपयें लागत के 29 कार्याे की स्वीकृति जारी की गयी। पंचायत समिति जैसलमेंर के ग्राम पंचायत मोहनगढ, बरमसर एवं बोहा में 4 करोड 11 लाख 8 हजार रूपयें लागत के 72 कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी की गयी। इसमें ग्रेवल रोड, खंरजा निर्माण, इंटर लोंकिग, नाडी खुदाई एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है।

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे इन स्वीकृत कार्यो को तत्काल चालू करवाकर इन पर श्रमिकों का नियोजन करें।

---000---

वर्तमान सरकार के 2 वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों की सूचना सहित अधिकारी बैठक में षुक्रवार को उपस्थित होवें
जैसलमेर 19 नवम्बर/वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला प्रषासन के निर्देषन में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेंर द्धारा जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन किया जायेगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को कडे निर्देष दियें हैं िकवे अपने विभाग की 2 वर्ष की उपलब्धियों से सम्बन्धित सूचनाओं एवं फोटोग्राफ सहित षुक्रवार को दोपहर 12 बजें आयोजित की गयी जिला अधिकारियों की बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित होेवें।

जिला कलक्टर ने यह भी निर्देष दियें कि जो अधिकारी दो वर्ष की उपलब्धियों सहित उपस्थित नहीं होंगे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाऐगी । उन्होंने यह भी निर्देष दियें हैं कि उपलब्धियों की सूचना साॅफ्ट काॅपी में चतव 252377/हउंपसण् ब्वउ ईमेल आईडी पर भी आवष्यक रूप से भिजवावें।

---000---

ग्राम पंचायत सत्याया में ष्षुक्रवार को रखी गयी रात्रि चैपाल निरस्त

जैसलमेर 19 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सत्याया में ष्षुक्रवार, 20 नवंबर को रखी गयी रात्रि चैपाल अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गयी है।

युवाओं को रोजगार कौषल की ओर अग्रसर होने की जरूरत,सीखें हुनर, पायें रोजगार-विधायक भाटी

युवा महोत्सव व रोजगार मेंलो से युवाओं को रोजगार सृजन की मिलती जानकारी-जिला कलक्टर षर्मा

जैसलमेंर में युवा महोत्सव एवं रोजगार मेले का हुआ आयोजन, लगी स्टालें

जैसलमेर 19 नवम्बर/ राजस्थान युवा बोर्ड मामलें एवं खेल विभाग के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेंर एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को जैसलमेंर के ग्रामीण हाट बाजार रामगढ रोड में जिला स्तरीय युवा महोत्सव- 2015 एवं रोजगार सहायता षिविर का आयोजन जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में उपवन संरक्षक इगानप श्रीमती सुदीप कौर ष्षर्मा विष्ष्ठि अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी ने युवाओं को संबोधित करतें हुए कहा कि इस प्रकार के युवा महोत्सव एवं रोजगार मेंलों से बेरोजगार युवाओं को रोजगार की जानकारी प्राप्त करनें एवं कौषल दक्षता की जानकारी के लिए एक मंच मिलता है इसलिए युवाओं को इसकें माध्यम से अपने रूचि के अनुरूप कौषल का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दीनदयाल उपाध्याय कौषल योजना के माध्यम से प्रदेष के युवाओं को कौषल विकास से जोडने के लिए अग्रसर है इसलिए युवाओं को आज के समय पर अपनी रूचि के अनुरूप टेªड का चयन करके दक्षता हासिल करनी है। ंउन्होंने कहा कि युवाओं को षिक्षा के साथ आज की मांग के अनुरूप दक्ष कौषल होने की नितांत आवष्यकता है इसलिए वे अपनी पढाई के साथ अभी से ही ऐसा ट्रेड का चयन करें जिसमें उनकी अच्छी रूचि हों तथा वे उसमें प्रषिक्षण प्राप्त कर दक्षता हासिल करें ताकि षिक्षा समाप्त होते ही उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हों जावें।

विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेंर में पर्यटन के साथ ही सौर एवं पवन उर्जा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त करनें की विपुल सम्भावना हैं इसलिए वे इस क्षेत्र में भी राजस्थान आजीविका एवं कौषल विकास द्धारा संचाचित किये जा रहें विभिन्न टेªेडों में प्रषिक्षण प्राप्त कर उस ट्रेड में दक्षता हासिल करें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता अभियान में भी अपनी अहम भूमिका अदा करकें सप्ताह में एक दिन श्रमदान करकें जहाँ भी वह रहतें है उनको स्वच्छ बनावें।

जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा िकइस प्रकार के युवा महोत्सव एवं रोजगार मेंले के आयोजन का मुख्य उद्देष्य युवाओं को षिक्षा के साथ रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान करना हैं। इसके साथ ही कौन-कौनसे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण चल रहें है उसकी भी इस मंच के माध्यम से जानकारी प्रदान करनी है। उन्होंने युवाओं से आहान किया कि वे इस मेंलें में रोजगार के लिए जिन संस्थानों में स्टालें लगाई है उसमें आवेदन कर रोजगार के अवसर प्राप्त करें । उन्होने कहा कि आज की महती आवष्यकता युवाओं को अपने कैरियर की ओर अग्रसर होकर इस प्रकार के टेªेड का चयन कर उसमें पंजीयन करावें एवं उसके बाद प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करें ताकि उन्हें षीध्र की रोजगार मिल सकेें।

उन्होंने कहा कि युवाओं में क्षमताऐं बहुत हैं केवल उनकों मार्ग दर्षन प्रदान करनें की जरूरत हैं जो ऐसे मेलों से अवष्य ही पूरी होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राजस्थान आजीविका विकास कौषल द्धारा जिलें मंे संचालित कियें जा रहंे विभिन्न टेªेडों में प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं इसका पूरा फायदा लें। उन्होेंने युवाओं से कहा कि वे दक्षता प्राप्त करनें के बाद अपनें खुद के धन्धें के लिए भी मुद्रा योजना से ऋण प्राप्त कर व्यवसाय प्रारंम्भ कर सकतें हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार ब्लाॅक स्तर पर युवा महोत्सवों का आयोजन करके विभिन्न कलाओं के प्रथम दो स्थान अर्जित करनें वालें प्रतिभागियों का चयन हुआ हैं एवं उनका जिला स्तर के इस महोत्सव में प्रतियोगिता कराके जिला स्तर पर चयन किया जायेगा एवं उनका राज्य स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि जो प्रतिभागी वंचित रहें गये उनके लिए भी जैसलमेंर आइडल का कार्यक्रम करवायें जाकर उनकों भी अवसर प्रदान किया जायेगा।

उपवन संरक्षक सुदीप कौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी युवाओं की महती भूमिका होती हैं इसलिए उन्हंे अपनें जीवन मे यह नियम बनाना है िकवे अपने जन्म दिवस, विवाह उत्सवों के साथ ही अन्य तीज-त्यौहारों के अवसर पर एक-एक वृक्ष लगाऐंगे एवं साथ यह भी संकल्प लेंगे िकवे उस पौधे का पूरा संरक्षण कर उसको वट वृक्ष का रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि युवा मन में यह ठान लेंगे तो हम पर्यावरण प्रदुषण के रोकथाम अपनी अहम भूमिका अदा कर पायेंगे। उन्होंने विष्वास जताया कि युवा पर्यावरण के प्रति आमजन में चेतना जाग्रत करनें एवं वन्य जीवों के संरक्षण में भी अपना मुख्य रोल अदा करेंगे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया एवं पुष्प अर्पित कियें। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ओम प्रकाष जोषी ने विधायक भाटी का, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने जिला कलक्टर तथा सुश्री ममता चारण ने उपवन संरक्षक का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में युवा समन्वयक जोषी ने अतिथियों का स्वागत करतें हुए युवा महोत्सव 2015 के उद्देष्य की जानकारी दी वही रोजगार अधिकारी चारण ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन साॅंवरा ने किया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेष की। युवा महोत्सव के दौरान सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा,नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा,राजेन्द्र पुरोहित, आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक अषोक सांगवान के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण युवा मण्डल के युवक जन एवं विभिन्न टेªडों के संचालक गण उपस्थित थे।

---000---

जिला युवा महोत्सव एवं रोजगार मेंलें में सहायता राषि चैको का वितरण

जैसलमेर 19 नवम्बर/जैसलमेंर ग्रामीण हाट बाजार में गुरूवार को आयोजित हुए जिला युवा महोत्सव 2015 एवं रोजगार सहायता षिविर के दौरान अतिथियों द्धारा श्रम कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सहायता राषि के चैक प्रदान कियें गये।

जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी ने श्रम कल्याण विभाग के पंजीकृत श्रमिकों के विधालय में अध्यन्नरत बच्चों के लिए संचालित षिक्षा सहायता छात्रवति योजना के तहत ओमा राम निवासी बडोडा गाॅव को 1000 रूपयें का, पांचाराम,जेताराम बडोडा गाॅव को 2000 रूपयें, कुमारी सीता प्रजापत, कल्पना निवासी बबर मगरा तथा बडोडा गाॅव निवासी दीप कॅवर को 1500-1500 रूपयें के चैक प्रदान किये।ं जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने मेघावी षिक्षा के तहत ममता व पुजा को 2400 व 2000 रूपये का चैक,योगेन्द्र को 1000 रूपयें, पुजा,पूनम,षोभा व हनुमान राम को 1500-1500 रूपयें के सहायता राषि के चैक प्रदान किये।

उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने श्रम कल्याण विभाग द्धारा श्रमिकों की महिलाओं को प्रदान की जाने वाली प्रसुति सहायता योजना के अन्तर्गत श्रीमती गोरी कॅवर निवासी गोरेरा को 21000 रूपयें, श्रीमती गूडडी निवासी बबर मगरा को 10000 रूपयें तथा श्रीमती संतूदेवी को 6000 रूपयें की सहायता राषि के चैक प्रदान कियें। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने श्रम कल्याण विभाग की संचालित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेंलें में गोरबंध होटल द्धारा रूम बाॅय पद पर 34 अभ्यार्थियों का चयन किया गया वहीं सूर्यागढ होटल द्धारा 20 फ्रंट आॅफिस पद पर चयन किया गया। जी फाॅर एस सिक्यूरिटी साॅल्यूषन प्राइवेट लिमिटेड द्धारा सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 16 अभ्यार्थियों का चयन किया गया व भारतीय जीवन बीमा निगम द्धारा बीमा अभ्यकर्ता पद पर 21 अभ्यार्थियों का चयन किया गया।

---000---

विधायक भाटी एंव जिला कलक्टर ने युवा महोत्सव में लगी रोजगार स्टालों का अवलोकन किया

जैसलमेर 19 नवम्बर/जैसलमेर में गुरूवार को ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित हुए जिला युवा महोत्सव एवं रोजगार सहायता षिविर के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्धारा रोजगार के सम्बन्ध में लगाई गई स्टालों का जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्वमोहना ष्षर्मा एवं उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर ष्षर्मा ने अवलोकन किया एवं उनके द्धारा रोजगार के सम्बन्ध में की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।

इन्होेंने मेलें के अवसर पर जीवन बीमा निगम, कृषि उद्योग, आरसेटी, आरएससीआइटी कम्पयूटर कोर्स, जीफोर फाइव सिक्योर सेल्यूषन इण्डिया गुड गाॅव सुरक्षा गार्ड भर्ती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, होटल गोरबन्ध पैलेस, फोर्ट सूर्यागढ, राजस्थान आजिविका कौषल विकास निगम, श्रम एवं रोजगार विभाग, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के साथ ही अन्य लगी स्टालें का बारिकी से अवलोकन किया एवं निर्देष दियें की वे युवाओं को रोजगार परख प्रषिक्षणों की जानकारी दें वहीं उन्हें रोजगार के लिए पंजीयन करें।

---000---

संासद जोधपुर षेखावत एवं विधायक पोकरण राठोड विभिन्न विकास कार्यो का षनिवार को लोकार्पण करेंगे

एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे


जैसलमेर 19 नवम्बर/ जोधपुर- पोकरण सांसद गजेन्द्र सिंह ष्षेखावत एवं पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड़ पोकरण क्षे़त्र में विभिन्न विकास कार्यो का 21 नवंबर, ष्षनिवार को लोकार्पण करेंगे एवं जनसुनवाई के दौरान लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यो का सांसद ष्षेखावत द्धारा कियें जाने वालें लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें िकवे इस दौरान उपस्थित रहेंगे।

सांसद के निजी सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद ष्षेखावत एवं विधायक राठौड ष्षनिवार को प्रातः 10 बजेें राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय लवां मे ंनवक्रमौन्नत राउमावि लवां का उदघाटन करेंगे वही रमसा के तहत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। वे सांसद मद से मेघवालों की ढाणी के विद्युतीकरण कार्य का लोकापर्ण करेंगे इसके साथ ही पोकरण विधान सभा क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वालें रामावि/राउमावि के ष्षाला प्रधानो को पुस्तकालयों के लिए सदसाहित्य भेंट करेंगे। वे पुंधो की ढाणी भोमा राम भील की ढाणी, कुम्हारों की ढाणी तथा नखता राम की ढाणी, लवां में जलदाय विभाग द्धारा करवायें गये जीएलआर एवं पाईप निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगें।

सांसद एवं विधायक ष्षनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे ग्राम पंचायत डीडानिया में नवक्रमौन्नत राउमावि सुथारों की बैरी का उदघाटन करेंगे तथा मोबीन खां की ढाणी मोरानी में निर्मित जीएलआर एवं पाईप लाईन का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत वीरमदेवरा में ष्षहिद किषोर सिंह पुण्य तिथि समारोह में षिरकत करेंगे। वे दोपहर 2 बजे राउमावि केलावा में नवक्रमौन्नत विधालय उद्घाटन करेंगे। वे सांसद मंच से हुए नाथू सिंह की ढाणी विद्युतीकरण का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 3.30 बजे राबाउमावि पोकरण में रमसा के तहत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही पुलिस वृताधिकारी कार्यालय के निर्माण कार्य,अनुसूचित जाति छात्रावास में मरम्मत निर्माण कार्य, आईटीआई पोकरण में कम्पयूटर लैब, माॅडल स्कूल पोकरण में प्रथम तल का निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।