जैसलमेर पैट्रोल पम्पांे डकैतो के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा 15 नम्बर हाइवे पर पैट्रोल पम्प पर हुई डकैती का 48 घण्टे में पर्दाफाश
04 डकैत गिरफतार एवं प्रयुक्त वाहन जब्त
सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में
जैसलमेर प्रार्थी अमरसिंह पुत्र बदनसिंह जाति राजपुत निवासी जोधपुर हाल रामदेवरा फिलिंग स्टेशन, पम्प मैनेजर रामदेवरा ने पुलिस थाना रामदेवरा पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की दिनंाक 1 एवं 02 की मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाशोे द्वारा पैट्रोल पम्प 5-6 व्यक्ति बोलेरों केम्पर बिना नम्बरी मे सवार होकर आये तथा सेल्स मैन महिपालसिंह के साथ मारपीट की तथा नकदी व मोबाईल लूट कर ले गये एवं अमरसिंह मैनेजर जो अंदर आॅफिस में सो रहा था। उसके साथ मारपीट की तथा गम्भीर चोटे पहॅूचाई। जिस पुलिस थाना रामदेवरा में अज्ञात डकैतो के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया तथा घटना की सुचना उच्चाधिकारियांे को दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देशन एवं खुशालचंद थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में विशेष टीम हैड कानि. धनाराम, कानि. कमलसिंह, सुभाष, लिच्छीराम एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर मुकेश बीरा की गठित कर विशेष निर्देश दिये गये।
टीम द्वारा डकैतो की संघन तलाश कर दस्तयाब किया
निर्देशो की पालना में टीम द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए डकैतो की तलाश पुलिस थाना रामदेवरा के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्र व जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानों, होटलो, होस्टलों पर संघनता से तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला डकैतो के एक साथी नगसिहं पुत्र देवीसिंह राजपुत निवासी बावरली पुलिस थाना बालेसर जोधपुर ग्रामीण को उसके रहवासी स्थान पर पिछाकर दस्तयाब कर उसके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त वाहन बोलेरों कैम्पर जो कि उसके घर के बाहर खडी का जब्त किया। पुछताछ के दौरान नगसिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर जोधपुर शहर में स्थित होस्टल नम्बर 03 के बाहर से उसके 03 साथी पर्बतसिंह पुत्र नरपतसिहं राजपुत निवासी मोणाई, जिला जोधपुर, मनिष पुत्र सहीराम विश्नोई निवासी तापू जिला जोधपुर एवं मूलसिंह पुत्र किशनसिंह राजपुत निवासी सिली पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो सबने सामूहिक रूप से वारदात करना स्वीकार की। शेष मुलजिमान की तलाश जारी है।
अन्य कई वारदातों से खुल सकता है पर्दा
रामदेवरा डकैती के खुशाले के बाद गिरफतार डकैतों की पुछताछ में जिले की अन्य कई वारदातों से पर्दा उठने के आसार है।