सोमवार, 2 नवंबर 2015

छोटा राजन का बड़ा खुलासा- पाकिस्तान में ISI कर रही है दाऊद की हिफाजत

छोटा राजन का बड़ा खुलासा- पाकिस्तान में ISI कर रही है दाऊद की हिफाजत

इंडोनेशिया में पकड़े गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने अपने दुश्मन और भारत के सबसे बड़े भगोड़े दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। छोटा राजन ने कहा कि दाऊद न सिर्फ पाकिस्तान में रह रहा है, बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस उसकी पूरी हिफाजत कर रही है।

मीडिया से बातचीत के दौरान छोटा राजन ने सोमवार को कहा, 'मैं हमेशा दाऊद से लड़ता रहा हूं और आगे भई लड़ता रहूंगा। राजन से पूछने पर की दाऊद कहां है, उसने कहा- पाकिस्तान में हैं। राजन ने बताया कि दाऊद पाकिस्तान में है और आईएसआई उसे छुपा रहा है।'

READ: जेल में GANGWAR, दाऊद गैंग के 'खास' युसूफ समेत छोटा शकील के शॉर्प शूटर का मर्डर

मंगलवार तक भारत लाया जा सकता है राजन

छोटा राजन को जल्द ही भारत लाए जाने की खबरें सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम मंगलवार तक छोटा राजन को लेकर भारत आ जाएगी। सीबीआई , मुंबई और दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट टीम सोमवार को छोटा राजन से मिली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के निर्वासन (Deportation) की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भारत और इंडोनेशिया के बीच प्रत्यर्पण संधि को लागू करने पर काम चल रहा है।

READ: 'नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे छोटे, ओछे व घटिया PM'

गौरतलब है कि इंडिया के मोस्ट वॉटेंड क्रिमिनलों में से एक और मुंबई अंडरवर्ल्ड का लीडिंग फिगर छोटा राजन अक्टूबर को इंडोनेशिया के बाली में अरेस्ट किया गया था। राजन पर मुंबई में अकेले 68 मामले दर्ज है, जिनमें से 20 मर्डर केस और बाकी मकोका, पोटा और आर्म्स एक्ट के तहत संगीन मामले दर्ज है।

'2005 से पहले हुई पिता की मौत तो बेटी को नहीं मिलेगा संपत्ति में अधिकार'

'2005 से पहले हुई पिता की मौत तो बेटी को नहीं मिलेगा संपत्ति में अधिकार'


सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में पिता की संपत्ति में बेटियों के बराबर के अधिकार को सीमित कर दिया है। कोर्ट ने कानून की व्याख्या करते हुए कहा कि अगर पिता की मृत्यु 2005 में हिंदू उत्तराधिकार कानून में संसोधन से पहले हो चुकी है तो ऐसी स्थिति में बेटियों को संपत्ति में बराबर के अधिकार से वंचित रखा जाएगा।

अदालत ने कहा कि हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन)अधिनियम, 2005 के संशोधित प्रावधान के एक सामाजिक विधान होने के बावजूद पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं हो सकता। कोर्ट ने बताया कि बेटी को संपत्ति में बराबर का हिस्सेदार तभी माना जाएगा, जब पिता 9 सितंबर, 2005 को जीवित हों।



गौरतलब है कि हिंदू उत्तराधिकार कानून 1956 में बेटी के लिए पिता की संपत्ति में किसी तरह के कानूनी अधिकार की बात नहीं कही गई, जबकि संयुक्त हिंदू परिवार होने की स्थिति में बेटी को जीविका की मांग करने का अधिकार दिया गया था। 9 सितंबर, 2005 को इस ओर संशोधन लाकर पिता की संपत्ति में बेटी को भी बेटे के बराबर अधिकार दिया गया।



इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बेटियों को पिता की संपत्ति में अधिकार देने के नए कानून हिन्दू उत्तराधिकार (संशोधन) कानून- 2005 की व्याख्या करते हुए एक फैसले में कहा था कि 20 दिसंबर 2004 से पहले हो चुके संपत्ति बंटवारों पर यह कानून लागू नहीं होगा, फिर चाहे इसमें बेटी को हिस्सा मिला हो या नहीं।

जेल में GANGWAR, दाऊद गैंग के 'खास' युसूफ समेत छोटा शकील के शॉर्प शूटर का मर्डर

जेल में GANGWAR, दाऊद गैंग के 'खास' युसूफ समेत छोटा शकील के शॉर्प शूटर का मर्डर 

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े दो अपराधी गैंगवार में मार गिराए गए हैं। सोमवार सुबह कर्नाटक के मंगलुरू सब-जेल में हुई गैंगवार में दोनों का मर्डर हो गया। जानकारी के मुताबिक मारे गए दोनों अपराधी मदूर युसूफ और गणेश शेट्टी के दाऊद गैंग से करीबी ताल्लुक थे।

दोनों पर थे संगीन केस

मदूर युसूफ कई संगीन मामलों में अंडर ट्रायल पर था, इनमें बीजेपी नेता सुखानंद शेट्टी का मर्डर भी शामिल है। युसूफ पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के गनमैन शेखर राठौड़ की हत्या समेत 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। शार्प शूटर गणेश शेट्टी छोटा शकील से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, उसके ऊपर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक दाऊद गैंग से जुड़े युसूफ को साल 2010 में सऊदी अरब के रियाद से इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार किया गया था। वहीं गणेश शेट्टी को मंगलुरू में मार्च 2010 में सीसीबी पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया था।

नाश्ते के समय हुई गैंगवार

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक ये हत्याएं युसूफ गैंग और जेल में कैद दूसरे गैंग आकाश भवन शरन गैंग के बीच हुई। आकाश शरन गैंग को अंडरवर्ल्ड डॉन विक्की शेट्टी का करीबी माना जाता है। यह गैंगवार सुबह ब्रेकफास्ट (नाश्ते) के दौरान हुई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मंगलुरू पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जेल में हुए गैंगवार में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह गैंगवार किस वजह से हुई? और जेल में धारदार हथियार अंदर कैसे आया? उन्होंने बताया कि इस गैंगवार में 6 लोग घायल हो गए हैं।

अजमेर निरीक्षण में 10 कार्मिक अनुपस्थित

अजमेर निरीक्षण में 10 कार्मिक अनुपस्थित


अजमेर 02 नवम्बर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्री हरफूल सिंह यादव ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जिनमें 10 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि सोमवार 2 नवम्बर को 10 कार्यालयों एवं विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 10 अधिकारी - कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिला रसद अधिकारी कार्यालय में 7, सहायक निदेशक लोक अभियोजन कार्यालय में 2 एवं तहसील कार्यालय अजमेर में एक कर्मचारी-अधिकारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास सहकारी निगम, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, तहसीलदार भू-अभिलेख एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों में समस्त अधिकारी - कार्मिक उपस्थित पाए गए।

बाड़मेर खबरों की चौपाल जिले से आज की सरकारी खबरे

बाड़मेर  खबरों की चौपाल जिले से आज की सरकारी खबरे 

बाडमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई 9 को
बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रमुख, जिले के समस्त विधायकगण एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तर पर अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है लेकिन माह नवम्बर के द्वितीय गुरूवार (12 नवम्बर,15) को राजकीय अवकाश होने एवं उससे पूर्व बुधवार को भी राजकीय अवकाश होने तथा मंगलवार को स्थानीय अवकाश होने के कारण उक्त जन सुनवाई सोमवार 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त जन सुनवाई में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड स्तरीय अन्य विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए  क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 2 नवम्बर। जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर 10 नवम्बर को रूप चैदस, 11 को दीपावली, 12 को गोवर्धन पूजा, 13 को भैया दूज, 25 को गुरू नानक जयन्ती एवं 24 दिसम्बर को बारावफात व 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के त्यौहार/ पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है।

जारी आदेश के अनुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), बाडमेर (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, शिव, गडरारोड एवं गिडाॅ के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त त्यौहारों/ पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

जिला परिषद की विशेष बैठक आज

बाड़मेर, 2 नवंबर। जिला परिषद की विशेष बैठक 3 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद सभाकक्ष मंे रखी गई है। इस दौरान विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर जिले के भ्रमण के दौरान जन प्रतिनिधियांे से चर्चा के दौरान उठाए गए प्रकरणांे की कार्यवाही विवरण के संबंध मंे विचार-विमर्श के लिए पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 47 के तहत जिला परिषद के सभा कक्ष मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित की जाएगी। नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक 12 अक्टूबर की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, नरेगा योजना के पूरक प्लान, श्री योजना का प्लान अनुमोदन, पेयजल, विद्युत एवं मनरेगा की स्थिति पर चर्चा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाआंे पर चर्चा के साथ जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी।

-0-

जैसलमेर गबन के आरोपी को कठोर कारावास



जैसलमेर गबन के आरोपी को कठोर कारावास
जैसलमेर 2 नवम्बर । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर अनवर अहमद चैहान ने जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में कैषियर के पद पर कार्यरत रहे सोहनलाल भाटिया को 2529821/- रूपये के गबन के आरोप में भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए कठोर कारावास से दण्डित किया है।

सहायक लोक अभियोजक प्रथम श्रेणी पवन जोषी ने बताया कि अभियुक्त सोहनलाल को धारा 409 भा.द.सं. के तहत पांच वर्ष का कठोर कारावास व 10000/- अर्थदण्ड, धारा 420 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में तीन वर्ष का कठोर कारावास व 2000/- अर्थदण्ड, धारा 467 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में पांच वर्ष का कठोर कारावास व 5000/- अर्थदण्ड, धारा 468 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में तीन वर्ष का कठोर कारावास व 2000/- अर्थदण्ड, धारा 471 भा.द.सं. के अपराध की दोषसिद्धि में एक वर्ष का कठोर कारावास व 1000/- अर्थदण्ड के दण्डादेष से दण्डित किया गया है।

प्रकरण में राज्य की ओर से सहायक लोक अभियोजक पवन जोषी ने व अभियुक्त की ओर से कंवराजसिंह राठौड़ ने पैरवी की ।

जैसलमेर,मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें,



मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, खाद्य पदार्थो की सेम्पल जाॅच करावें- अतिरिक्त जिला कलक्टर

ष्षहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के दियें निर्देष


जैसलमेर, 2 नवम्बर/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखतें हुए घी, तेल व मिठाई के साथ अन्य खाद्य पदार्थो के सैम्पल जाॅच के लिए विषष अभियान चलावें। उन्होने मिलावट खोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनें के कडे निर्देष प्रदान किये। उन्होने जिलें मे चल रहे आरोग्य ई हैल्थ कार्ड अभियान की जानकारी ली एवं सभी लोगो के ई हैल्थ कार्ड बनाने की कार्यवाही को गति प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होने इन्द्र धनुष कार्यक्रम में भी लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधिेयों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे अपने विभाग में समय पर उपस्थिति सुनिष्चिित करानें की व्यवस्था करें इसके साथ ही विभाग के स्टाॅक रिकार्ड संधारण सही ढंग से कराने के निर्देष दियें। उन्होने जिलें में पेंयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देष दिये एवं साथ ही कहा कि वे आमजन से जुडी इन सेवाओं मंे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होने आयुक्त को निर्देष दियें कि वे ष्षहर में पर्यटन सीजन को ध्यान में रखतें हुए सफाई व्यवस्था मंें और अधिक सुधार लावें साथ ही नालियों की नियमित रूप से सफाई करनेे पर विषेष जोर दिया। उन्होने चिकित्सालय के कार्याे को तीव्र गति से पूरा कराने के निर्देष दिये।

उन्होने पानी के अवैध कनेक्षन लेने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये। उन्होने रूडीप के अभियन्ता को निर्देष दिये कि दुर्ग में हर घर के आगे नाली का निर्माण हो यह सुनिष्चित करें। उन्होने घरेलू सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही चालू करने के निर्देष दिये। उन्होने कार्यालयों का औचक निरिक्षण करानें के भी निर्देष दिये।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

बेरोजगार युवाओं को रोजगार परख प्रषिक्षिण अधिक से अधिक ट्रेड में दिलावें - जिला कलक्टर

प्रषिक्षण का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें


जैसलमेर, 2 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने जिला प्र्रबन्धक राजस्थान कोषल एवं आजिविका विकास निगम को निर्देष दियें कि वे जिलें में चल रहे रोजगार परख प्रषिक्षणों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करावें ताकि बेरोजगार लोग उन प्रषिक्षणों को प्राप्त कर सकें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार कौषल विकास पर विषेष ध्यान देरही है इसलिए हमें इस और विषेष प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि नवंबर माह में जो नए ट्रेड लाॅन्च किये जा रहे है उसको भी अच्छी तरह से लाॅन्च करावें एवं इसके बारे में जन प्रतिनिधियों को भी पूर्व में ही जानकारी दें।

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कौषल एवं आजीविका मिषन की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, जिला प्रबन्धक अषोक सांगवान, लीड बैक अधिकारी आर.के.भवरायत, सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया, आयुक्त इन्द्र सिंह राठौड, जिला रोजगार भवानी प्रताप चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी टेªनिंग प्रोवाइडर उपस्थित थें।

जिला कलक्टर षर्मा ने जिला प्रबन्धक को निर्देष दियें िकवे यहाॅ पर सुरक्षा गार्ड का टेªनिंग कोर्स भी प्रारम्भ करावें ताकि बेरोजगार युवाओ को रोेजगार का अवसर मिल सके। उन्होेने कहा कि अभी तक टेªनिंग प्रोवाइडर द्धारा जो प्रषिक्षण करायें जा रहे है उसके बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं है इसलिए वे भी अपने स्तर से इन प्रषिक्षणों के बारें में समाचार पत्रों के माध्यम से सघन प्रचार प्रसार करावें ताकि लोगो का जुडाव कौषल दक्षता की और बढे। उन्होने सोलर एनर्जी, होटल मैनेजमेन्ट, रिटेल मैनेजमेन्ट, एकाउटिंग कम टैली के कोर्सो के बारें में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दियें कि प्रषिक्षण प्राप्त लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि लोगो का और अधिक विष्वास बढे।

उन्होने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल विकास योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करनें के लिए प्रषिक्षणों पर विषेष जोर दिया। इसके साथ ही रोजगार लधु अवधि कौषल तथा नियमित कौषल एवं व्यावसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बेरोजगारों को विभिन्न टेªडों में प्रषिक्षण दिलाने की आवष्यकता जताई।

जिला प्रबन्धक सांगवान ने बताया कि वर्तमान में आईएसीएम द्धारा पोकरण में तथा आरवीएस टेªनिंग प्रोवाइडर जैसलमेर में 172 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न टेंªडों में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि आने वाले समय में टेªनिंग प्रोेवाइडर के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गयें है।

---000---



जिला स्तरीय वनाधिकार की समिति की बैठक 6 नवंबर को

जैसलमेर, 2 नवम्बर/जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 6 नवंबर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। पूर्व में यह बैठक 3 नवंबर को निर्धारित थी जिसें स्थगित करके अब 6 नवंबर को रखी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

आयुर्वेद विभाग द्धारा चिकित्सा एवं परामर्ष षिविर 3 नवंबर से 9 नवंबर तक
जैसलमेर, 2 नवम्बर/धन्वन्तरि जयन्ती एवं आरोग्य सप्ताह के तहत वरिष्ठ नागरिको जनो सहित आमजन को चिकित्सा एवं परामर्ष प्रदान करने के लिए आयुर्वेद विभाग द्धारा 3 नवंबर से 9 नवंबर तक षिविर लगाये जाऐंगे। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र प्रसाद ष्षर्मा ने बताया कि 3 व 4 नवंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पैंषनर भवन गीता आश्रम जैसलमेंर में चिकित्सा षिविर लगेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्ष दिया जायेगा। इसी प्रकार 5 से 7 नवंबर तक राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गाॅंधी काॅलोनी जैसलमेंर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक षिविर लगेगा जिसमें मौसमी बीमारियों का उपचार किया जायेगा वहीं बीपीएल परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। 3 नवंबर को प्रात 9ः30 बजे हनुमान चैराहा से आरोग्य रैली का भी आयोजन किया जायेगा। 8 नवंबर को आयुर्वेद चिकित्सालय की सफाई की जायेगी एवं 9 नवंबर को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सा गाॅधी काॅलोनी में धनवन्तरि जयन्ती समापन समारोह मनाया जाएगा।

---000---

मौसमी बीमारियांे एवं डेंगू से निपटने को पुख्ता इंतजाम करेंः बिष्नोई



मौसमी बीमारियांे एवं डेंगू से निपटने को पुख्ता इंतजाम करेंः बिष्नोई
बाड़मेर,2 नवंबर। जिले मंे मौसमी बीमारियांे एवं डेगूं से निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। गुजरात एवं अन्य स्थानांे पर जाने वाले मरीजांे को भी चिन्हित करते हुए बीमारियांे से निपटने की कार्य योजना बनाई जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को बिजली,पानी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्हांेने इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए इंतजामांे को अपर्याप्त बताते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि मौसमी बीमारियांे एवं डेगूं के समस्त मरीजांे को चिहिन्त करने के ग्रामीण स्तर के चिकित्सालयांे मंे कार्यरत चिकित्सकांे को भी निर्देशित किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आरोग्य राजस्थान के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि इसके लिए स्वयंसेवी संगठनांे की सेवाएं ली जा सकती है। उन्हांेने प्रमुख चिकित्साधिकारी देवेन्द्र भाटिया को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप मंे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए भामाशाहांे का सहयोग लिया जाए। साथ ही सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित किया जाए। उन्होंने राजकीय चिकित्सालयांे मंे आवारा पशुआंे की आवाजाही रोकने के लिए मुख्य दरवाजे पर काउ केचर लगाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एडीएम बिश्नोई ने नगरपरिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम मंे भी झाडि़यांे की कटाई करवाने एवं अन्य सुविधाएं सुव्यवस्थित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि पूरे शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत कराई जाए। डिस्काम के अधिकारियांे को ढीले तारांे को सही करने एवं हादसे के संभावित स्थलांे को चिन्हित कर उनको दुरस्त करने के निर्देश दिए गए।

मिलावटखोरांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट को दीपावली के त्यौहार तक विशेष रूप से मिलावटखोरांे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ बिष्ट ने बताया कि टीम द्वारा नमूने लिए जा रहे है। साथ ही सतर्कता दलांे का गठन भी किया गया है।

निष्क्रिय वाहनांे की सूचना भेजने के निर्देशः बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे को विशेष तौर पर नाकारा वाहन एवं स्क्रेप की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए। ताकि उनके निस्तारण की कार्यवाही कराई जा सके।

अवैध जल कनेक्शन हटाएंः जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया कि वे जलप्रदाय योजनाआंे पर लगाए गए अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। अवैध कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ पुलिस थाने मंे मामले दर्ज कराएं जाए।

बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा



बाड़मेर,योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन पहली प्राथमिकताःशर्मा

जिला कलक्टर ने कहा कि टीम वर्क के साथ करेंगे योजनाआंे को क्रियान्विति

बाड़मेर,2 नवंबर। राज्य सरकार की नीतियांे के अनुरूप कार्य करने के साथ विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगा। नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद पत्रकारांे से यह बात कही। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इससे पहले निवर्तमान कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए आमजन को अधिकाधिक लाभांवित कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विगत दिनांे मंे मुख्यमंत्री द्वारा बाड़मेर प्रवास के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे संभावित चुनौतियांे के संबंध मंे कहा कि चुनौती हर क्षेत्र मंे होती है। उनका प्रयास रहेगा कि चुनौतियांे से निपटने के साथ आमजन को राहत दिलाई जाए। उन्हांेने अधूरी विकास योजनाआंे को पूर्ण करवाने के लिए भी हरसंभव कोशिश करने की बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने विवर्तमान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा से बाड़मेर जिले से संबंधित फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने जिला कलक्टर शर्मा को बाड़मेर जिले से संबंधित योजनाआंे, सरकारी कार्यक्रमांे के क्रियान्वयन संबंधित प्रयासांे की जानकारी दी। उल्लेखनीय है नवनियुक्त जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा इससे पहले राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड मंे प्रबंध निदेशक के रूप मंे कार्यरत थे।