बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

नई दिल्ली।WEF survey : विश्व की सराहनीय हस्तियों में 10वें स्थान पर पीएम मोदी



नई दिल्ली।WEF survey : विश्व की सराहनीय हस्तियों में 10वें स्थान पर पीएम मोदी


विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सबसे सराहनीय हस्तियों में दसवां स्थान मिला है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इसमें चौथे और दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला पहले स्थान पर हैं। डब्ल्यूईएफ के ग्लोबल शेपर्स एन्युअल सर्वे में 125 देशों के 285 शहरों में 20 से 30 साल के 1000 से अधिक युवकों से उनकी राय ली गई।

इनमें से तीन प्रतिशत युवकों ने मोदी को अपनी पसंद बताया जबकि 12.4 प्रतिशत युवकों ने महात्मा गांधी और 20.1 प्रतिशत ने नेल्सन मंडेला को चुना।पोप फ्रांसिस दूसरे, टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पांचवें, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा छठे, वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रेंसन सातवें, एप्पल के दिवंगत संस्थापक स्टीव जॉब्स आठवें, बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस नौवें और अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट 11वें स्थान पर हैं। ओबामा को 8.1 प्रतिशत लोगों ने और पोप फ्रांसिस को 16.5 प्रतिशत ने पंसद किया है। गांधी जी के बारे में डब्ल्यूईएफ ने लिखा है कि वह अङ्क्षहसात्मक प्रदर्शनों के सिद्धांत के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारतीय वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और लेखक बताया गया है और कहा गया है कि वह भारत में अंग्रेजों के शासन के खिलाफ राष्ट्रवादी आंदोलन के नेता थे।

प्रतापगढ़।पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की कैद



प्रतापगढ़।पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की कैद


अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित ने बुधवार को एक प्रकरण में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के अभियुक्त पति को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही तीन हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है।

लोक अभियोजक तरुणदास वैरागी ने बताया कि 22 मार्च 2010 को धमोतर थाना क्षेत्र के मेड़ी टापरा निवासी पूजा पत्नी गोपाल मीणा गांव के पास एक कुएं पर कपड़े धोने के लिए गई थी। जो काफी देर बाद भी नहीं आई। इस पर उसके पति और सास ढूंढने गए। जहां कुएं में उसकी लाश तैरती दिखी। सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। न्यायालय ने अभियुक्त गोपाल को पत्नी को प्रताडि़त कर मारपीट करने व उसे आत्महत्या के लिए विवश करने का दोशी मानते हुए पांच वर्षकी सजा सुनाई है। मृतका पूजा मरते समय गर्भवती थी। जिसके पेट मे 3 सप्ताह का गर्भ भी था। मेडिकल साक्ष्य प्रकरण में महत्वपूर्ण अंग बना।

जैसलमेर मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 चोर गिरफतार शेष की तलाश जारी



जिला पुलिस की वाहन चोरांे के खिलाफ बडी कार्यवाही
जैसलमेर मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 चोर गिरफतार शेष की तलाश जारी

04 चोरी की मोटर साईकिले बरामद

पुछताछ में ओर कई चोरियों से पर्दाफाश होने के आसार

शहर जैसलमेर में आये दिन चैपहिया एवं दूपहियाॅ वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा एक विशेष टीम जेठाराम, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में सउनि केवलदास, हैड कानि. बस्ताराम कानि. दिनेश चारण, जगदीश दान एवं मुकेश बीरा की गठित की गई।

विशेष टीम द्वारा लगातार रात-दिन कडी मेहनत करते हुए कडी से कडी जोडते हुए मोटरसाईकिल चोरो की तलाश पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थानों क्षेत्रों में की कई इस दौरान टीम द्वारा जिले के नहरी हल्का क्षेत्र में भी कई किलोमीटर पेदलचल कर वाहनों की तलाश कर चोरो तलाश की गई। दौराने तलाश दिनंाक 07.10.2015 को एसबीबीजे बैंक के सामने से एक हिरो होन्डा सीबीजेड मोटर साईकिल की चोरी होने की रिपोर्ट जरिये परिवादी प्रतिक मेहता से प्राप्त हुई। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्पेशल टीम द्वारा शरगर्मी से मोटर साईकिल चोरो की तलाश की गई। इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला पर संदिग्ध व्यक्ति भगवानसिंह पुत्र बखतावरसिंह राजपुत निवासी किता को गाॅव किता से दस्तायाब किया।

मोटर साईकिल चोर ने उगले कई राज

संदिग्ध व्यक्ति भगवानसिंह पुत्र बख्तारसिंह राजपुत निवासी किता की दस्तयाबी के बाद विशेष टीम द्वारा पुछताछ की गई तो संदिग्ध व्यक्ति ही मोटर साईकिल का चोर निकला तथा उसने शहर जैसलमेर से अपने साथियों के साथ मिल कई मोटरसाईकिलों को चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर विशेष टीम द्वारा मोटर साईकिल चोर की निशान देही पर उसके कब्जा से व मोटर साईकिल खरीदार मोहनराम पुत्र रिडमलराम भील निवासी थईयात के कब्जा से मोटर साईकिल बरामद की गई।

चोर की निशानदेही पर बरामद की गई मोटर साईकिले

मोटर साईकिल चोर भगवानसिंह की निशानदेही सरहद किता में मोटर साईकिल अलग-अलग स्थानों जाल की घणी झाडियों एवं घास फंुस में छिपाई हुई बरामद की।

घने भीडभाड एवं व्यस्तम स्थानों से चोरी करता मोटर साईकिल

मोटर साईकिल चोर से पुछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मोटरसाईकिल घने भीडभाड एवं व्यस्तम स्थानों चोरी करता था तथा मोटरसाईकिल बिना चाबी के चालु करने में पारंगत था तथा पुलिस को चकमा देने हेतु मुख्य सडक उपयोग न कर कच्चे रास्तों से भाग निकलता था। लेकिन स्पेशल टीम द्वारा मेहनत करते हुए सुझबुझ से मोटरसाईकिल चोर को गिरफतार करने में कमयाबी हासिल की।

मोटर साईकिल चोर गिरोह के पर्दाफाश के बाद शहर में मोटरसाईकिल चोरी पर अंकुश लगाने में सहायक होगा।

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरे 2

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरे 2 

जिला कलक्टर षर्मा ने 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली

आर.ए.एस प्री. प्रतियोगीपरीक्षा 2015 को पूर्ण संवेदनषीलता एवं पारदर्षिताके साथ सुसम्पन्न कराने के दिये निर्देष

जैसलमेर 28 अक्टुबर,/राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के तत्वाधान में आगामी 31 अक्टूबर षनिवार को आयोजित होने वाली आर.ए.एस प्री. प्रतियोगी परीक्षा 2015 को जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने इस परीक्षा के लिए नियुक्त आब्जवर्स, सहायक समनव्यक, कन्ट्रोल रूम प्रभारी व केन्द्राधीक्षकों परीक्षकों को इस महत्वपूर्ण परीक्षा को पूर्ण जिम्मेदारी, संवेदनषीलता एवं पारदर्षिता के साथ बेहतरीन ढंग से सुसम्पन्न कराने के निर्देष देते हुये राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्धारित मापदंडो के अनुसार ही परीक्षा सम्पन्न करवानें को कहा तथा परीक्षा दौरान किसी भी प्रकार की पाई जाने वाली अनियमताओं जैसे अभ्यर्थी द्धारा मोबाइल,घडी,ड्रेस कोट के साथ ही सभी अभीजाग्ररों को आधुनिक संचार साधनों को परीक्षा केन्द्र में न ले जाने को गम्भीरता से लेते हुए जिला स्तर पर इसकी तत्काल सूचना प्रेषित कर आगामी निर्देषानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावें। खास तौर पर आधुनिक नकल के संचार साधनों के प्रति पूर्ण सजग एवं सर्तक रहकर इसकी रोकथाम के लिए पूर्व में ही क्या कदम उठाए जा सकते है इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बैठक के दौरान बताया कि परीक्षा दिवस को प्रातः 6ः30 बजे से लेकर परीक्षा समाप्ति तक आयोजित समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, सहायक निदेषक जनगणना एवं जिला सांख्यकी विभाग जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीणा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक-उपसमन्वयक व अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमलकिषोर व्यास व कंटोªल रूम प्रभारी बराइदीन के साथ ही अन्य इस परीक्षा से जुडे पदाधिकारी गण ने मौजूद रहकर परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं से सम्बन्धित निर्देषों पर विस्तार से चर्चा के साथ विचार विमर्ष किया इस बाबत परीक्षा व्यवस्था देख रहें बजरंगसिंह भाटी ने आयोग द्धारा प्राप्त समस्त सा्रमग्री उपस्थित पदाधिकारियों को परीक्षा सम्बन्धी जानकारी के लिए प्रदान की परीक्षा के दौरान जानकारी बाबत एडीएम कार्यालय में स्थापित नियन्त्रण कक्ष दुरभाष न. 02992-251621 से सम्पर्क कर जानकारी बाबत निर्देष दिये।



---000---

जनसुनवाई कार्यक्रम में हुई कार्यवाही
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा जैसलमेर द्वारा 27 को ग्राम पंचायत सोनू के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत से सबंधित समस्त ग्रामवासियों की समस्याओं की सुनवाई की गई । जन सुनवाई के दोंरान मुख्य रूप से सरंपच योगिता कॅवर की और से तथा ग्राम वासियों की और से आबादी भूमि की बढोतरी की कार्यवाही षीघ्र करानें,स्कूल में विज्ञान व्याख्याता लगवानें, पीएचईडी के 7 जीएलआर पर मात्र दो कर्मचारी होनें तथा एक विकलांग होनें से अतिरिक्त कर्मचारी लगानें तथा विद्युत ट्रंासफर लगानें सबंधी समस्याओं का निराकरण की प्रार्थना पेष की गई।जनसुनवाई के दौरान कुल 7 प्रार्थना पत्र प्रसतुत हुवे जिसमें से 2 प्रार्थना पत्र निजी प्रकृति के तथ 5 सार्वजनिक प्रकृति के पेष हुवे। बीपीएल चयनित प्राथी डूॅगरसिंह पुत्र खेतसिंह को विद्युत कनेक्षन संबंधी प्रार्थना पर विभाग के प्रतिनिधी द्वारा दो दिवस में कनेक्षन करानें की पालना हो जाना अवगत कराया। जन सुनवाई में तहसीलदार जैसलमेर के साथ पीएचईडी जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लि0 पषुपालन,पंचायत विभाग आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।उक्त अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा पषुओं में करा रोग के वारे में अवगत कराया वही प्रभारी अधिकारी द्वारा वर्तमान में बछडों तथा बैलों को आवारा छोडनें से हो रही समस्या जो आगे जाकर विकराल रूप लेगी के लिए गायों में कृत्रिम गर्भधान की तकनीक जिससे गायों के बछडी ही पैदा होती है को अपनानें के सबंध में जागरूकता लानें व इस तकनीक को पषुपालकों द्वारा अपनानें के सबंध में जानकारी दी ।

तत्पष्चात ग्राम पंचायत की और से कोजराजसिंह सेवा निवृत अध्यापकजी द्वारा उपस्थित अधिकारीयों तथा जिला प्रषासन का धन्यवाद करते हुवे ग्रामवासियों की समस्याओं के लिए जनसुनवाई रात्री चैपाल सहयोगी रहेगी बताते हुवे जनसुनवाई समाप्त की गई।

---000---

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 608.95 लाख की स्वीकृतियां - शर्मा
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर जैसलमेर विश्वमोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत मानासर, झलारिया, पांचे का तला, माण्डवा, मोडरडी, स्वामी जी की ढाणी, खेतोलाई, जालोड़ा पोकरण, ओढाणिया, डिडाणियां, तनोट एवं पिथला में कुल 100 कार्यों हेतु 608.95 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है। श्री शर्मा ने आगे बताया कि इन कार्यों में नाडी कार्य, ग्रेवल रोड, खरंजा निर्माण एवं इण्टरलोकिंग सड़क तथा अपना खेत अपना काम योजना के कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई है। उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे बकरी शैड, भेड़ शैड एवं मुर्गी शैड आदि के प्रस्ताव बनाकर पंचायत समिति से अनुमोदन करवा कर इस कार्यालय को शीघ्र भिजवावे ताकि बाद अनुमोदन स्वीकृतियां जारी की जा सकें। विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि कम से कम प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में दो कार्य एवं जाॅब कार्ड की संख्या के आधार पर कार्यों की स्वीकृति हेतु तकनीकी स्वीकृतियां जिला परिषद् जैसलमेर को शीघ्र भिजवावे।









आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शनिवार को निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शनिवार को निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 28 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार 31 अक्टूबर, 2015 को आयोजित की जाने वाली राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 15 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5142 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी नाथूसिंह, उपखण्ड अधिकारी धोरीमना मणिलाल तीरगर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)गोरधनलाल सुथार को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए तीन सतर्कता दल बनाए गए है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण गतिविधिधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधिक्षक के अलावा राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक तथा निजी संस्थाओं के परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक लगाए गए है जो कि सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। उन्होने केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों को परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र का जायजा लेकर फर्नीचर, पेयजल, रोशनी इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दिवार घडी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्काॅम के अधिकारियों को परीक्षा दिवस को बिजली की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 29 से 30 अक्टूबर तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 31 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

उन्होने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आस पास स्थित फोटो स्टेट एवं फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों आदि को 31 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बन्द रखने के आदेश दिए गए है। इस हेतु जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी




-2-

भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जाॅच दल गठित किया गया है जो परीक्षा तिथि को फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफें आदि का निरीक्षण करेंगे।

उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी मोबाईल, पेजर, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रो फोन, हैण्ड बैग, रिस्ट वाॅच इत्यादि साथ लेकर नहीं आएगें। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान हाफ सर्ट तथा साधारण फुटवियर पहन कर आएगें। परीशार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आई.डी. प्रुफ लाना अनिवार्य होगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग ने पुलिस प्रबन्धों की जानकारी कराई। इसी प्रकार सहायक समन्वयक कैलाश चन्द्र तिवारी ने परीक्षा संबंधी महत्वूपर्ण बिन्दुओं की जानकारी कराई। बैठक में प्रधानाचार्य डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने पाॅवर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में परीक्षा उप समन्वयक, सतर्कता दल प्रभारी, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




वीरातरा माता मन्दिर ढोक विधुत सब स्टेशन स्वीकृत मानवेन्द्रसिंह ने मंत्री का जताया आभार



वीरातरा माता मन्दिर ढोक विधुत सब स्टेशन स्वीकृत मानवेन्द्रसिंह ने मंत्री का जताया आभार
बाड़मेर 29 अक्टू0

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांग पर उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा वीरातरा मांता मन्दिर ढोक में 33 केवी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृत किया है। विधायक मानवेन्द्रसिंह ने उर्जा मंत्री का विधुत सब स्टेशन स्वीकत करने पर आपार जताया है।

विधायक के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह द्वारा पांच अक्टूम्बर 2015 को उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह को पत्र लिख कर वीरातरा माता मन्दिर ढोक में 33 केवी के विधुत सब स्टेशन स्वीकृत करने के लिये लिखा जिस पर मंत्री द्वारा चैहदा अक्टूम्बर 2015 को मुख्य प्रबन्धक जोधपुर डिस्कांम को वीरातरा माता विधुत सब स्टेशन स्वीकृत करने हेतु आदेश दिया जिसके अनुसार मुख्य प्रबन्धक जोधपुर डिस्काॅम ने 20 अक्टूम्बर 2015 को वीरातरा माता मन्दिर विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति प्रदान की है। वीरातरा माता मन्दिर ढोक का नवीन विधुत सब स्टेशन स्वीकृत होने पर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उर्जा मंत्री का त्वरित कार्य करने पर हार्दिक आभार जताया ।

जालोर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किसान संघ की बैठक सम्पन्न



जालोर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किसान संघ की बैठक सम्पन्न

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों की भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें किसानों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में किसानों को जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार संवेदनशीलता व सक्रियता से चल रहा हैं। इसके लिए जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को क्षेत्रा का दौरा करेंगे। इस कार्य में अगर किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत आती हैं तो दोषियों के विरूद्ध प्रशासन कठोरतम संभव कार्यवाही भी करेगा। किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा व उनके नुकसान का सही आंकलन नियत समय पर कर लिया जायेगा जिससे उनको राहत मिल सकें।

बैठक में जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वाहन चोरी जैसे गैर-कानूनी अपराधों को रोकने के लिए सीएलजी की बैठकों व सक्रिय सदस्यों की संख्या बढा दी जाये साथ ही जीपीएस, चैपालों व उचित पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। स्थानीय लोगों से टोल वसूल किये जाने की शिकायत पर उन्होंने किसान प्रतिनिधियों को बताया कि टोल की जद में 5 किमी तक के गांवों को टोल फ्री करने का प्रस्ताव राज्य स्तर पर विचाराधीन हैं। सडकों पर पानी भरने की समस्या से निपटने के लिए वेन्टेड कोज रोड बनाने का सुझाव उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिया साथ ही फैदाणी रोड पर स्थित झाडियों को यथाशीघ्र साफ करने के निर्देश अधिकारियों को दिय जिससे आवागमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।

जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सीसीटीवी आदि के माध्यम से परिवहन कार्यालय में अगर कोई वांछित तत्व सक्रिय हैं तो उन पर नजर रखे ंव पुलिस एवं प्रशासन की मदद से इन पर सख्त कार्यवाही करें। किसानों के लिए रोज (नीलगाय) व सूअरों से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिख दिया गया हैं साथ ही घायल पशुओं के लिए रेस्क्यू सेन्टर का प्रस्ताव भेज दिया गया हैं। गोदन, तरवाडा, धुम्बडिया, गावडी, झाब व देवडा में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन गंभीर हैं व इसका शीघ्र ही समाधान निकाल लिया जायेगा साथ ही मीटर प्रणाली को सुधारने के लिए राज्य सरकार को लिख दिया गया हैं।

जिला कलक्टर ने किसान प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें समय पर पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। जवाई से सिंचाई व नर्मदा से लगातार पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक कदम उठा लिये गये हैं। बैठक के अन्त में किसान प्रतिनिधियों व अधिकारियों को बताते हुए डाॅ. सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हितों को व्यापक परिपेक्ष्य में देखता हैं व उनकी हर समस्या के लिए तैयाए हैं तथा इस काम में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी से सख्ती से निपटा जायेगा।

बैठक में भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्राी रतनसिंह, प्रांतीय मंत्राी सोमाराम चैधरी, जिला अध्यक्ष गणेशाराम चैधरी सहित विभिन्न किसान प्रतिनिधि वही प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, उप वन संरक्षक एल.परमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

---0

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की खबरे 

आर.ए.एस. परीक्षा के लिए नियन्त्राण कक्ष स्थापित
जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली पुनः राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) 2013 के लिए 29 अक्टूम्बर से जिला मुख्यालय पर हेल्पलाईन कक्ष मे नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 31 अक्टूम्बर शनिवार को पुनः राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक) 2013 के लिए जिला मुख्यालय पर हेल्पलाईन कक्ष में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जो 29 अक्टूम्बर को प्रातः 9 बजे से से 31 अक्टूम्बर को परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्उ पैकेट एवं गोपनीय सामग्री कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

उन्होंने बताया कि नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414993826 हैं तथा नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216, 226426 व 1077 हैं।

---000---

आरएएस परीक्षा की तैयारी बैठक गुरूवार को

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर 31 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाली पुनः राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रा.) परीक्षा 2013 के लिए तैयारी बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 29 अक्टूम्बर गुरूवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का लोकार्पण गुरूवार को

जालोर 28 अक्टूम्बर - सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड जालोर के माध्यम से 4 ग्रामों में नव निर्मित ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का लोकार्पण जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल व सायला प्रधान जबरसिंह द्वारा 29 अक्टूम्बर गुरूवार को किया जायेगा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर.माधव ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 4 ग्रामों नव निर्मित ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के मुख्य आतिथ्य व सायला प्रधान जबरसिंह तूरा की अध्यक्षता में 29 अक्टूम्बर को लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सायला क्षेत्रा के दादाल में प्रातः 11 बजे, तिलोडा में प्रातः 12 बजे, सुराणा में दोपहर 1 बजे तथा चैराऊ ग्राम में दोपहर 2 बजे ग्रामीण गौरव पथ की सडकों का लोकार्पण किया जायेगा।

विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी
जालोर 28 अक्टूम्बर - चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के आंगनवाडी केन्द्रों पर 30 अक्टूम्बर से 30 नवम्बर तक चलाये जाने वाले अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।

आरसीएचओ डाॅ.डी.सी.पुंसल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार राज्य में विटामिन ए का 30 वां चरण 30 अक्टूम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जा रहा हैं जिसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी ।

उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है। विटामिन ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी, अंधता आदि से बचाव के साथ-साथ शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता हैं साथ ही विटामिन ए की खुराक से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती हैं। विटामिन ए से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में कमी लाई जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी केन्द्रों पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की 2 एम.एल.खुराक पिलाई जायेगी तथा जिन स्थानों पर आंगनवाडी केन्द्र नहीं हैं वहां पर ए.एन.एम. द्वारा 1 से 5 साल के बच्चों को खुराक पिलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त इस चरण में चिकित्सा विभाग द्वारा राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों व निजी अस्तपाल में विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।

---000---

मेडा उपरला में जनसुनवाई 30 को

जालोर 28 अक्टूम्बर - जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत में 30 अक्टूम्बर को प्रातः 11.30 बजे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार माह के अंतिम शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत में 30 अक्टूम्बर को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसमें विधायक, प्रधान एवं ब्लाॅक लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में सम्बन्धित विभागों द्वारा प्राप्त जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जायेगा।

---000---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 को

जालोर 28 अक्टूम्बर - राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 अक्टूम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की बैठक मंे राजस्व प्रकरणों के निस्तारण, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण व आबादी भूमि पर अतिक्रमण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

तीन व्यक्तियों को 1 लाख की राशि स्वीकृत
जालोर 28 अक्टूम्बर - जालोर जिले में अतिवृष्टि के दौरान मृत्तक व लापता व्यक्तियों के परिजनों के लिए जोधपुर के उत्कर्ष संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गई 1 लाख रूपयों की सहायता राशि का जिला कलेक्टर ने तीन व्यक्तियों के परिजनों के लिए स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उत्कर्ष संस्थान जोधपुर द्वारा अतिवृष्टि के दौरान मृत्तक व लापता व्यक्तियांे के परिजनों के लिए 1 लाख रूपये की राशि सहायता के रूप में प्रदान की गई हैं जिसमें भीनमाल निवासी सुरेश कुमार के पिता मफतलाल जीनगर को 50 हजार रूपये तथा जोडवास निवासी प्रतापाराम के पिता केवाराम मेघवाल व सरनाउ निवासी महादेवाराम के पिता रूपाराम रेबारी को 25-25 हजार रूपयों की राशि प्रदान की जायेगी।

---000---

गुरूवार को 51 ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 51 ग्राम पंचायतों में 29 अक्टूम्बर गुरूवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे नारणावास, चांदणा, सांथू, मडगांव व बिबलसर में, सायला पंचायत समिति में डांगरा, बिशनगढ, नरसाणा, तीखी, सांफाडा, केशवना व आलासन में, रानीवाडा पंचायत समिति में दांतवाडा, गांग, रोपसी व डूंगरी मंे, चितलवाना पंचायत समिति मे वीरावा, दूठवा, देवडा व खेजडियाली में, आहोर पंचायत समिति मंे पादरली, वलदरा, भूती, पांचोटा, रोडला, चूंडा, शंखवाली व घाणा में, सांचैर पंचायत समिति में पुर, गुन्दाऊ, खारा, धानता, अरणाय व बिजरोल में, भीनमाल पंचायत समिति में दासपां, राह, कूका, धुम्बडिया, कालेटी व बागोडा में ं तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजीपुरा, चांदूर, पावली, सेरणा व बासडाधजनी आदि कुल 45 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी वही कोरम के अभाव में शेष रही सायला पंचायत समिति की ओटवाला, रानीवाडा पंचायत समिति की जाखडी व जोडवास, सांचैर पंचायत समिति की हरियाली व पांचला तथा भीनमाल पंचायत समिति की नांदिया ग्राम पंचायत में भी 29 अक्टूम्बर को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अंकेक्षण दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 29 अक्टूम्बर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे। प्रपत्रा-11 में एमआईएस मैनेजर द्वारा फीडिंग का कार्य पांच दिवस के भीतर नरेगा वेबसाईड पर किया जायेगा। कार्यकारी एजेन्सियों ग्राम पंचायतों को रेकर्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का रविवार को होगा आयोजन

जालोर 28 अक्टूम्बर - जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे स्थानीय महिला महाविद्यालय सभागार में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई की जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेद्यावी विधार्थियों सहित आरएएस परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं को सम्मानित किया जायेगा।

आयोजन समिति के समन्वयक भेराराम चैधरी ने बताया कि जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति द्वारा 1 नवम्बर, रविवार को स्थानीय राजकीय महिला महाविधालय के सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के मुख्य आतित्थ्य में तथा जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 59 एवं सीबीएसई के 29 विद्यार्थियों ने जिन्होनें जिला मैरिट में स्थान प्राप्त किया हैं उनका सम्मान किया जायेगा वही आरएएस भर्ती परीक्षा 2012 में जिले के चयनित 28 आरएएस अभ्यर्थियों का भी सम्मान किया जायेगा।

उन्होनें जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त राजकीय व गैर राजकीय सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी विधालयों के संस्था प्रधानों से आग्रह किया कि वे अपने विधालयों के पाॅच-पाॅच होनहार विधार्थियों को अपने विधालय की वेशभूषा में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें ताकि वे इस प्रेरणादायी कार्यक्रम से भी प्रेरित हो सकें। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंच व्यवस्था, पंजीयन व्यवस्था, जल व्यवस्था, अल्पाहार व्यवस्था एवं अतिथि व पत्राकार बैठक व्यवस्था आदि के लिए समितियों का गठन किया जाकर आवश्यक व्यवस्थाएॅं सौपी गई है।

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज की सरकारी खबरें 
राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक गुरूवार को

बैठक के समय में आंषिक संषोधन

जैसलमेर 28 अक्टुबर,/ राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 29 अक्टूबर गुरूवार को अपरान्ह 12.00 बजे जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गयी है। पूर्व में यह बैठक अपरान्ह 3.00 बजे निर्धारित की गयी थी।

प्रभारी अधिकारी(राजस्व) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने इस संबंध में संबंधित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस मुख्य बैठक में यथा समय उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। उन्होने बताया कि इस बैठक में जिले की राजस्व एवं उपनिवेषन से सम्बन्धित मामलों पर विस्तार से विचार विमर्ष किया जायेगा।

---000---

बडौडा गांव मे राष्ट्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत हुए कई कार्यक्रम
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/स्वच्छ भारत मिषन योजना के अन्तर्गत आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उददे्ष्य से जिले में चलाये जा रहे राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान (25 सितम्ब्र 2015 से 31 दिसम्बर 2015) के तहत आज खुले में षौच मुक्त चिन्हित ग्राम पंचायत बडौडा गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली, बैठक/परिचर्चा एवं जनसम्र्पक कर ग्राम पंचायत को ख्ुले में षौच मुक्त करने हेतु एवं ग्राम पंचायत को स्व्च्छ रखने हेतु गविविधिया आयोजित की गई।

विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रातः 10.00 बजे रा.मा.वि.बडौडा गांव के विद्यार्थीयों द्धारा स्वच्छता जागरूकता रैली को सरपंच श्री पे्रम कुमार लीलावत द्धारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेष समुदाय तक प्रचारित किया रैली के बाद विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर भूमिका कंवर कक्षा 11 वीं द्धितीय स्थान पर बालसिंह कक्षा 12 वी व तृतीय स्थान पर गजेन्द्र सिंह कक्षा 12वी प्राप्त किया। ग्राम पंचायत के अटला सेवा केन्द्र सभागार में ग्राम पंचायत को खुले में षौच मुक्त करने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान प्रधानाध्यापक कमल सिंह ने बताया कि 80 प्रतिषत बीमारिया खुले मे ष्षौच जाने एवं गन्दगी के कारण फैलती है। अतः गांव में सभी ष्षौचालय का निर्माण करवाकर नियमित उपयोग करे और द्यरो के आस पास गन्दगी ना करे।

---000---

कनोई गांव में राष्ट्र स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हुए कई कायक्रम
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उददे्ष्य से जिलें मे चलाये जा रहे राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान (25 सितम्बर 2015 सें 31 अक्टूबर 2015) के तहत आम खुले में षौच मुक्त हेतु चिन्हित ग्राम पंचायत कनोई मे स्वच्छता जागरूकता रैली बैठक/परिचर्चा एवंज न सम्पर्क कर ग्राम पंचायत के खुले में षौच मुक्त कराने हेतु एवं ग्राम पंचायत को सवच्छ रखने हेतु गविविधिया आयोजित की गई।

विकास अधिकारी सम लाधूराम विष्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत कनोई में प्रातः 11 बजे रा.मा. विधालय कनोई के बडे बच्चों की स्वच्छता जागरूकता रैली को रमेष काजल अध्यापक द्धारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेष समुदाय तक प्रचारित किया रैली के बाद ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र के सभागार मेकं ग्राम पंचायत को खुले में षौच मुक्त करने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा के दौरान एएनएम षंकुतला ने बताया की 80 प्रतिषत बीमारीया खुले मे ष्षौच जाने एवं गन्दगी के कारण फैलती है। अतः गांव मे सभी षौचालय का निर्माण करवाकर नियमित उपयोग करे और घरा के आस पास गन्दगी ना करे।

---000---

अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा नवंबर माह में चार पंचायतो में करेंगे जन सुनवाई
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा नवंबर माह में चार पंचायतों में जन सुनवाई करेंगे एवं ग्रामीणों की समस्याएॅं सुनेंगंे। जारी कार्यक्रम के अनुसार षर्मा 6 नवंबर को ग्राम पंचायत बाकंलसर में जनसुनवाई एवं रात्रि चैपाल करेंगे। इसी प्रकार 20 नवंबर को ग्राम पंचायत सुल्ताना, 24 नवंबर को ग्राम पंचायत जवाहर नगर तथा 30 नवंबर को ग्राम पंचायत बाला में जनसुनवाई एवं रात्रि चैपाल करेंगे।

---000---

जिलें में माह अक्टूबर से दिसम्बर के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 468 केएल केरोसीन आंवटित

जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिलें में सार्वजनिक वितरण के तहत माह अक्टूबर से दिसम्बर तक के लिए 468 केएल प्रतिमाह केरोसीन का आंबटन प्राप्त हुआ है। जिला रसद अधिकारी आंेकार सिंह कविया ने एक आदेष जारी कर इस केरोसीन का उप आंबटन कर दिया है इसमें जैसलमेंर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार को 2 लाख 36 हजार 770 लीटर केरोसीन व मैसर्स जय लटियाल पोकरण को 2 लाख 30 हजार 990 लीटर केरोसीन का आंबटन कर दिया है।

---000---

जिलें के अंत्योदय एवं बीपीएल परिवारों के लिए चीनी का उप आबंटन
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिलें के अत्योदय एवं बीपीएल परिवारों के लिए जैसलमेंर उपभोक्ता होलेसेल भण्डार लीमिटेड जैसलमेर को 566 क्विंटल एवं पोकरण क्रय विक्रय सहकारी समिति पोकरण को 264 क्विंटल चीनी का आंवटन किया गया है। जिला रसद अधिकारी आंेकार सिंह कविया ने इन थोक विक्रेता को आदेषित किया है कि वे इस चीनी का वितरण अंत्योदय एवं बीपीएल राषन कार्डो पर 650 प्रति ग्राम यूनिट प्रति माह के हिसाब से चीनी का वितरण अक्टूबर माह में करावें।

---000---

अवैध पानी के कनेक्षन लेने वाले 17 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई गयी
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जलदाय विभाग की पानी की पेयजल लाइनों से अवैध कनेक्षन हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सहायक अभिनेता जलदाय उपखण्ड प्रथम पोकरण में पानी की पाइप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने वाले 17 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है। अधिषाषी अभियन्ता जलदाय पोकरण दिनेष चन्द्र पोकरण ने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता पोकरण षहर जितेन्द्र द्धारा धूडसर से बडली नाथूसर पाइप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने पर गनी खां, फतेह खां, बन्धू खां, हाजी रमजान, पारें खां, हबीब खां, अली खां, रमू खां, मीर हरसन, हाजी कासम, मोहम्मद खां तथा बरकत खां के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है।

उन्होने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता राकेष बैरवा द्धारा धौलासर-पनासर पाईप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने पर रूपाराम, हरूराम, दानसिंह, केसराराम तथा डॅंूगर सिंह निवासी धौलासर के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवायी है।

---000---

अवैध बजरी खनन एवं निर्गमन की रोकथाम के लिए विषेष संयुक्त जाॅंच अभियान 27 से चालू
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिलें में खनिज बजरी के अवैध खनन के संवेदनषील एवं संभावित क्षेत्र में अवैध खनन एवं निर्गमन की रोेकथाम एवं अनुमति धारकों द्धारा संविदा षर्तो के अनुसार खनन सुनिष्चित किये जाने के लिए राज्य सरकार की निर्देषों की पालना में जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर 27 अक्टूबर से अग्रिम आदेषो तक विषेष जाॅच अभियान जारी करने के निर्देष प्रदान किये है।

जिला कलक्टर ष्षर्मा द्धारा जारी किये गये आदेष के अनुसार इस सम्बन्ध में खनिज अभियन्ता जैसलमेर द्धारा दो दल गठित किये जाऐंगे एवं सयुक्त जाॅच दल में राजस्व विभाग से उपखण्ड अधिकारी के स्तर का अधिकारी एवं पुलिस विभाग से उपअधीक्षक स्तर का अधिकारी, परिवहन विभाग से उपनिरीक्षक/निरीक्षक के स्तर के अधिकारी एवं वन विभाग से रेन्जर स्तर का अधिकारी षामिल होगा। इस दल के साथ पुलिस का एक-चार का जाब्ता पुलिस अधीक्षक द्धारा पुलिस लाइन से उपलब्ध कराया जायेगा।

इन गठित दलों द्धारा अवैध खनन एवं निर्गमन की रोकथाम एवं अनुमति धारकों द्धारा संविदा ष्षर्तो के अनुसार खनन सुनिष्चित करने के लिए जिले के खनिज बाहुल्य क्षेत्र में अभियान अवधि में निरन्तर भ्रमण कर अवैध खनन एवं निर्गमन के संबध में विभागीय दिषा निर्देषों एवं नियमों के तहत आवष्यक कार्यवाही तत्काल सुनिष्चित की जायेगी। अभियान अवधि में दलों के प्रभारी अधिकारी द्धारा उपनिवेषन/राजस्व अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क बनाया रखा जायेगा एवं राजस्व अधिकारियों को प्राप्त होने वाली अवैध खनन एवं निर्गमन तथा अनुमति धारकों द्धारा संविदा षर्तो के अनुसार खनन नहीं किये जाने की षिकायतोें के संबंध मंे तत्काल मौका जाॅच कर आवष्यक कार्यवाही नियमानुसार सुनिष्चित की जायेगी। अभियान अवधि के दौरान यदि खातेदारी अवधि में अवैध खनन प्रकरण पायें जातें है तो राजस्व विभाग द्धारा कृषि भूमि के अकृषि प्रयोग को दृष्टिगत रखतें हुए खातेदारी अधिकार निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।

जिला कलक्टर द्धारा जारी आदेष के अनुसार खनिज अभियन्ता जैसलमेर इस विषेष अभियान के नोडल अधिकारी होंगे वे प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करेंगें। इन निर्देषों की पालना सभी संबंधित के द्धारा तत्काल सुनिष्चित की जायेगी एवं इसमें किसी प्रकार षिथिलता को बर्दाष्त नहीं किया जावेगा।

---000---

बिना अनुमति के लगाये गये पोस्टर, होर्डिग, बैनर दो दिवस में हटाने के निर्देष
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जैसलमेर ष्षहर में स्थित जितनें भी बिना इजाजत पोस्टर,होर्डिग,बैनर लगे है जो राजस्थान नगर पालिका विरूपण अधिनियम 2009 के विरूद्ध है उनको दो दिवस में हटा लेवे अन्यथा नगर परिषद द्धारा अपने स्तर पर हटा कर सम्बन्धित के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेष करते हुए उनसे हर्जा-खर्चा वसूल किया जायेगा। इसमें समस्त प्रकार की जिम्मेदारी संबंधित की रहेगी।

---000---

ष्षहर में घरेलु सीवर लाईन कनेक्षन के लिए आवेदन पत्र भरे
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड ने षहर वासियों से अपील की है कि षहर में सीवर लाईन कनेक्षन के लिए नगर परिषद तथा आरयूआईडीपी के तत्वावधान में संचालित किये जा रहे कैम्प में उपस्थित होकर सीवर लाईन कनेक्षन के लिए आवेदन पत्र भरें ताकि जल्द सीवर लाईन कनेक्षन हो सके।

पंचायत समिति सम में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक 30 अक्टूबर को
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/पंचायत समिति सम की संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा के लिए 30 अक्टुबर शुक्रवार को प्रात.11.00 बजे बैठक का आयोजन रखा गया है। विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादुराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में सम के समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक सम्पुर्ण जानकारी के साथ बैठक में भाग लेंगे। विषेष रूप से स्वच्छ भारत मिषन की बेसलाईन सर्वे रिपोर्ट की सूची पूर्ण कर प्रस्तुत करनी होगी।