शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2015

पाटन(सीकर).सीकर का कांस्टेबल शहीद, बदमाशों ने कोटपूतली में पिकअप से कुचला



पाटन(सीकर).सीकर का कांस्टेबल शहीद, बदमाशों ने कोटपूतली में पिकअप से कुचला


जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके में गोरधनपुरा गांव के निकट शुक्रवार तड़के चार बजे पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग रही एक पिकअप ने राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल को कुचल दिया। हादसे में कांस्टेबल मौके पर ही शहीद हो गया। शहीद कांस्टेबल पाटन इलाके के शिमली तन बिहार गांव निवासी रामपत यादव (45) था।

शहीद के पार्थिव शव को उसके गांव लाकर राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि कर दी गई। अंत्येष्टि में जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. नितिनदीप, एएसपी पुष्पेंद्र ङ्क्षसह राठौड़, कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस आदर्श सिंह सिद्धु, एएसपी मुख्यालय ज्ञानचंद यादव, कोटपूतली सीआई दीपक खंडेलवाल, नीमकाथाना डीएसपी राजेंद्र बेनीवाल ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर व दो राउंड फायर कर श्रद्धांजलि दी।

ऐसे हुए शहीद

सीआई दीपक खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार तड़के 4 बजे करीब थाने के कांस्टेबल रामपत यादव व आरएसी के जवान गोरधनपुरा के निकट नाकाबंदी में ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप को कांस्टेबल रामपत ने हाथ दिखाकर रुकवाया। रामपत पिकअप के कंडक्टर साइड में खड़ा था। रामपत जैसे ही कंडक्डर साइड से पिकअप के सामने से होते हुए चालक साइड में आने लगा।

police constable

चालक जीप को रामपत के ऊपर चढ़ाते हुए भगा ले गया। अंधेरा होने की वजह से रामपत के साथी आरएसी जवान पिकअप को नहीं पकड़ पाए। साथी जवानों ने रामपत को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने रामपत को मृत घोषित कर दिया। खंडेलवाल ने बताया कि जीप के नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं।

नहीं थम रहे आंसू

शहीद रामपत के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा संगम सीकर में 11वीं कक्षा में जबकि छोटा बेटा अभिषेक दसवीं में कोटपूतली में पढ़ता है। पति की शहादत के बाद पत्नी सरोज देवी सहित पूरे परिवार की आंख से आंसू नहीं थम रहे। रामपत की एक बूढ़ी मां मनफूल देवी है। पिता का देहांत हो चुका है। रामपत 1989 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

बाड़मेर विपक्ष को मिलने का समय नहीं देकर लोकतंत्र का गला घोट रही है राजे-कांग्रेस

बाड़मेर विपक्ष को मिलने का समय नहीं देकर लोकतंत्र का गला घोट रही है राजे-कांग्रेस

ज़िले के इतिहास में पहली बार धारा 144 लागू की जब प्रदेश की मुखिया ज़िले में हो।
बाड़मेर 23 octomber
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेहखां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनावो के बाद पहली बार बाड़मेर आ रही है,चुनावो में किये वादों को याद दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने छःसूत्री मांगे जो मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहते थे इस हेतु एक दिन के धरना की अनुमति चाही,लेकिन अनुमति नहीं दी हमने ज्ञापन देने का समय माँगा लेकिन वो भी नहीं दिया यह लोकतंत्र का अपमान है।जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर हो और धारा 144 लागु करें आखिर सरकार क्या चाहती है।आज बाड़मेर का आम जन ,बेरोजगार युवा,शिक्षक,किसान,मजदुर ,पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर ग्यापन देना चाहते है लेकिन सरकार नहीं चाहती कि ये लोग अपनी समस्या रखे।
विपक्ष में होने के नाते कांग्रेस पार्टी जिले की समस्याओ
को मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहती है लेकिन जान बूझकर समय नहीं दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नहीं चाहती कि जिले में रिफाइनरी का कार्य शुरू होने की बात हो,वो नहीं चाहती कि जिले में पूर्व की स्वीकृत पेयजल योजनाओ जिनको इन्होंने बन्द कर दिया है उसकी बात हो,गरीबो के खाद्य सुरक्षा योजना में नाम काट दिए उन पर बात हो,बालोतरा का वस्त्र उद्योग शुरू हो,मेडिकल कॉलेज के लिए बजट आवंटन हो,बाड़मेर शहर में सीवरेज का तीसरा चरण स्वीकृत हो इसलिए विपक्ष को समय नहीं दे रही है।
जिला कांग्रेस मुख्यमंत्री जी के इस तानाशाही रवैये की निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप पुरे प्रदेश की मुख्यमंत्री है केवल भाजपा की नहीं ।जिस प्रकार से आप आम जन की समस्याओ को नजरअंदाज कर रही हो इसके लिए जनता आपको माफ़ नहीं करेगी।

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके 


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे के खिलाफ आज जसवंत समर्थको का आक्रोश जबरदस्त तरीके से फूटा ,जिले में कई स्थानो पर जसवंत समर्थको ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुतले फूंके ,पुतले फूंकने से पहले गाजे बाजे के साथ शव यात्रा भी निकली ,बाड़मेर शहर में राजकीय महाविद्यालय के आगे सेकड़ो समर्थको ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये ,स्वाभिमान अमर रहे के नारे भी लगाये ,बायतु क्षेत्र के परेउ ,रामसर ,गडरा शिव सहित कई स्थानो पर पुतले फूंके 

बाड़मेर भाड़े के उद्यमिता केंद्र पर पर्दा ,हद हो गयी राज्य की मुखिया की उपस्थिति में केयर्न के महिला अधिकारी

बाड़मेर भाड़े के उद्यमिता केंद्र पर पर्दा डालने के लिए केयर्न की तानाशाही।।जन प्रतिनिधियों और मीडिया को अंदर आने से रोका।हद हो गयी राज्य की मुखिया की उपस्थिति में केयर्न के महिला  अधिकारी ।।विधायको का सरे आम अपमान।।


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे  का पहला कार्यक्रम केयर्न के उद्यमिता विकास केंद्र में रखाबोगस ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विख्यात हो चुके इस केंद्र में मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन क्या दिखाना चाहता था।भाड़े की महिलाओ को लाकर अपने प्रशिक्षणार्थी बता कर केयर्न के अधिकारी अपनी फर्जी वादे पर पर्दा डालने में जूट गए ।केयर्न की महिला अधिकारी का दुःसाहस ही था की बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों और मिडिया को गेट पर ही रोक दिया।केयर्न की अधिकारियो को डर था की कही भाड़े के प्रशिक्षार्थियों का प्रदफास् न हो जाए।।विधायको की ऐसी बेइज्जती शायद पहले कभी हुई हो।आखिर क्या हर्ज था उन्हें अंदर आने देने में।आप अच्छा काम कर रहे हो तो लाखो लोगो के बीच जाना चाहिए।मगर कॉर्न के अधिकारी अपना फर्जीवाड़ा खुलने को लेकर आसंकित थे इसीलिए उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और मिडिया को अंदर तक आने नही दिया।।बेशर्मी और तानाशाही की हद होती है।कमीशनखोरी पे चल रहे इस उद्यमिता केंद्र की उपयोगिता किसी से छुपी नही हैं।लाख पर्दा डालो वास्तविकता तो बाहर आएगी।।।।बाड़मेर में काम करते हे और बाड़मेर के ल9गो का इस तरह सरे आम अपमान।।केयर्न के बुरे दिन शुरू हो गए लगते हैं।।उद्यमिता केंद्र की वास्तविक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को अवगत हो ही जायेगी।

जालोर पंचायती राज मंत्राी गोयल ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा

क्षेत्रा के विकास के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि सामंजस्य के साथ कार्य करें-गोयल
पंचायती राज मंत्राी गोयल ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा

जालोर 23 अक्टूम्बर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग की विकास योजनाओं की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें मंत्राी ने विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे आयोजित बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना में चलाये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्रा का विकास तभी संभव हैं जब अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी सामंजस्य रखते हुए क्षेत्रा के विकास के लिए आवश्यक कार्य करें।  उन्होंने समीक्षा के दौरान मई-जून के महीनों में कार्य दर को बढाने के निर्देश देते हुए कहा कि भुगतान में किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए ताकि श्रमिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होंने विकास अधिकारियों को एमजीनरेगा योजनान्तर्गत गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के लिए कराये जा सकने वाले व्यक्तिगत कार्यो में विशेष रूचि लेने के निर्देश दिये। बैठक में पंचायती राज विभाग के सचिव आनन्द कुमार ने अधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्रा के विभिन्न कार्यो को यथासमय में पूर्ण करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोत्ताही नहीं बरते। 
बैठक में भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी ने क्षेत्रा में अतिवृष्टि के चलते खराब हुई सडकों को शीघ्र ही दुरूस्त आवश्यकता जताई वही आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में मंत्राी को अवगत करवाया जबकि रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल ने इन्दिरा गांधी आवास योजना में मिलने वाली किश्त में हो रहे विलम्ब के बारे में बात रखी जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इस कार्य को पूर्ण संवेदनशीलता व प्राथमिकता के साथ किया जायेगा।  बैठक में राष्ट्रीय बागवानी मिशन में संरक्षित खेती के तहत बागोडा तहसील के चैनपुरा में स्थापित ग्रीन हाऊस का पाॅवर पाॅईन्ट प्रजेन्टेशन प्रस्तुतीकरण के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस नवीन तकनीक के फायदे के बारे में  पंचायती राज मंत्राी को जानकारी दी।  बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहार चैधरी ने कहा कि एमजीनरेगा योजना में जिले में 2 लाख 64 हजार जाॅब कार्ड जारी किये जा चुके हैं व 31 हजार 668 श्रमिक कार्यरत है। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, पंचायती राज विभाग के निदेशक स्वर्ण कुमार बुनकर, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज सहित समस्त प्रधान व विकास अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
 पांथेडी ग्राम पंचायत बनेगी मिशाल-गोयल
जालोर 23 अक्टूम्बर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)  के तहत जालोर जिले की पांथेडी ग्राम पंचायत ने खुले में शौच से मुक्त होकर न केवल जिले का नाम रोशन किया हैं अपितु राजस्थान में भी यह एक मिशाल हैं। 
पंचायती राज मंत्राी शुक्रवार को सायला तहसील के पांथेडी ग्राम में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता आमुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा के विकास के लिए पंचायती राज विभाग किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देगा तथा पंचायत राज संस्थाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ करने के लिए उन्हें अधिकार दिये जा रहे हैं ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होनंे ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पांथेडी ग्राम पंचायत के वे सभी लोग बधाई के पात्रा हैं जिन्होंने खुले में शौच से मुक्ति के लिए अपना सहयोग दिया हैं। उन्होंने इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित बडी संख्या में उपस्थित सरपंचों से आग्रह किया कि वे भी अपने क्षेत्रों में जाकर अपने-अपने ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त करे ताकि जालोर जिला राज्य में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने चितौड व पीपलांत्राी का उदाहरण देते हुए कहा कि एमजीनरेगा के तहत 3 लाख तक के व्यक्तिगत कार्य करवाकर फलदार आदि वृक्ष लगाये जा सकते हैं जिससे लाभान्वित होने वाले परिवारो ं के लिए स्थाई आय की व्यवस्था हो सकती हैं। कार्यशाला में उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक सम्पूर्ण राजस्थान को खुले में शौच से मुक्त करना हैं जिसमें जालोर जिला अपनी अहम भूमिका निभायेगा। 
कार्यशाला में मंत्राी सुरेन्द्र गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जालोर जिले के लिए 10 करोड रूपयों की राशि व पांथेडी में कचरा प्रबन्धन के लिए 20 लाख की राशि स्वीकृत की जायेगी। 
कार्यशाला में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि शौचालय निर्माण गरिमा व सम्मान से जुडा कार्य हैं जो मातृशक्ति एवं वृद्ध व्यक्तियों के लिए सम्मान योग्य कार्य हैं। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जालोर अन्य सामाजिक व शैक्षणिक मानकों में पिछडा हुआ किन्तु खुले में शौच से मुक्ति के लिए जिलेवासियों के अथम प्रयास से राज्य में प्रथम स्थान पर रहकर  अपनी पहचान बना सकता हैं। कार्यशाला में पंचायती राज विभाग के निदेशक स्वर्ण कुमार बुनकर ने कहा कि राज्य स्तर पर जालोर जिले को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। कार्यशाला में भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी ने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चलाये जा रहे जनप्रतिनिधि भी कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करेंगे। 
कार्यशाला के प्रारम्भ में पांथेडी सरपंच वीरदसिंह ने ग्राम को खुले में शौच से मुक्ति के लिए किये गये कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसमें ग्राम वासियों के सहयोग के अतिरिक्त स्कूली बच्चों का भी विशेष सहयोग रहा जिससे यह ग्राम ओडीएफ हुआ हैं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, सायला प्रधान जबरसिंह तूरा, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
पंचायती राज मंत्राी ने चेनपुरा ग्राम में किया ग्रीन हाऊस का अवलोकन
जालोर 23 अक्टूम्बर  -    राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल ने आज बागोडा तहसील क्षेत्रा के चेनपुरा ग्राम में राष्ट्रीय बागवानी मिशन में संरक्षित खेती के तहत बागोडा तहसील के चैनपुरा ग्राम में एक कृषक के खेत पर लगाये गये ग्रीन हाऊस का अवलोकन करते हुए इसकी मुक्त कंठ ने प्रंशसा की । 
             राज्य के पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल ने शुक्रवार को बागोडा तहसील क्षेत्रा के चेनपुरा ग्राम में राष्ट्रीय बागवानी मिशन में संरक्षित खेती के तहत ग्राम की कृषक श्रीमती देसू देवी पत्नी वेनाराम के खेत पर जिले मंे पहली बार राजकीय अनुदान से 4 हजार वर्गमीटर में स्थापित ग्रीन हाउस का अचानक अवलोकन किया तथा खेत पर खीरे की फसल को बारीकी से देखते हुए कृषक से इसके लगाये जाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी मंत्राी को ग्रीन हाउस के अन्दर के वातावरण, फसल की प्रकृति एवं अवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी । पंचायत राज मंत्राी ने ग्रीन हाऊस के लिए उद्यान विभाग की प्रशसा की । इस दौरान जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेंिसंह गोहिल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
मंत्राी ने तालाब -नाडी खुदाई कार्य का किया अवलोकन
जालोर 23 अक्टूम्बर - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी ने सुरेन्द्र गोयल ने शुक्रवार को पांथेडी ग्राम जाते समय अचानक आलासण ग्राम में एमजीनरेगा योजना के तहत चल रहे तालाब-नाडी खुदाई कार्य का अवलोकन किया तथा मेट रूकसाना बानू से श्रमिकों की उपस्थिति एवं मजदूरी के सम्बन्ध मंे आवश्यक पूछताछ की। 
---000---
24 अक्टूम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस का आयोजन
जालोर 23 अक्टूम्बर -प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर 24 अक्टूम्बर संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। 
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग तथा संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर 24 अक्टूम्बर संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ की गतिविधियों एवं उसकी सार्थकता से जन साधारण को अवगत करवाया जायेगा तथा शैक्षणिक संस्थाओं में भी इस समारोह का आयोजन किया जायेगा वही जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट भवन पर संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज फहराया जायेगा। उन्होनें राजकीय महाविधालय जालोर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिक्षा संस्थानों में इसके आयोजन की सुनिश्चितता करें। 
---000--- 
 सायला क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 23 अक्टूम्बर -दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सायला क्षेत्रा के वालेरा ग्राम में स्थित 132 केवी जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत व रख-रखाव के कारण उससे जुडे गांवों में 24 अक्टूम्बर शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्काॅम सायला के सहायक अभियन्ता गोपालराम मेघवाल ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए 24 अक्टूम्बर शनिवार को वालेरा 132 जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण वालेरा जीएसएस से जुडे सायला, वालेरा, चैराऊ, आसाणा, बोरवाडा, बावतरा, मोकणी, रायलानाडा, नगमा धोरा, चन्दु की ढाणी गांवों की विद्युत आपूर्ति 24 अक्टूम्बर को प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। 
---000---


बाड़मेर में ’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम राज्य के युवा बनेंगे ग्लोबल सिटीजन-मुख्यमंत्री




बाड़मेर में ’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम राज्य के युवा बनेंगे ग्लोबल सिटीजन-मुख्यमंत्री

बाड़मेर/जयपुर, 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को ग्लोबल सिटीजन बनाने के लिए उनमें कौशल विकास करना आवश्यक है। राज्य सरकार इसके लिए विभिन्न स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम चलाकर यह प्रयास कर रही है कि हमारे युवा राजस्थान में ही नहीं, दुनिया में कहीं भी जाकर काम कर सके।

श्रीमती राजे ने शुक्रवार को ’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले में केयर्न उद्यमिता केन्द्र, थार क्षेत्र में तैयार होने वाले हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, दांता का अवलोकन किया।

हस्तशिल्प कलाओं को पुनर्जीवित किया जायेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की हस्तशिल्प एवं दस्तकारी कलाओं को पुनर्जीवित किया जायेगा। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। इससे राज्य की कला और संस्कृति का संरक्षण होगा तथा गांव में ही लोगों को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हस्तशिल्पकारों एवं दस्तकारों के उत्पाद के प्रदर्शन एवं मार्केटिंग के लिए दिल्ली के बीकानेर हाउस में पुख्ता व्यवस्था की है वहां एक माह के लिए बारी-बारी से कलाकार जाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने लिया बाजरे की रोटी और काचरी की चटनी का स्वाद

श्रीमती राजे ने बाजरे की रोटी और काचरी की चटनी का स्वाद भी चखा। उन्होंने गुढाल में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी के दौरान बाड़मेर का प्रसिद्ध परम्परागत भोजन खाया। बाजरे की रोटी, बाजरे के पकौड़े, काचरी की चटनी, आलन और चने की सब्जी मुख्यमंत्री ने बडे़ चाव के साथ खाई।

शिल्प प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने की खरीददारी

श्रीमती राजे प्रदर्शनी में हस्तशिल्प व दस्ताकारी के अनूठे एवं कलात्मक उत्पाद देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गई। उन्होंने शिल्पकारों से उनकी कला के बारे में बातचीत करते हुए जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप इस क्षेत्र में परिश्रम कर बहुत ही सुंदर काम कर रहे हैं। प्रदर्शनी से मुख्यमंत्री ने चंदेरी सिल्क और एल्पीक फेब्रिक की साड़ियां खरीदी।

श्रीमती राजे ने प्रदर्शनी में बाड़मेरी अजरक प्रिंट, चमडे़ पर कशीदाकारी, लकड़ी पर नक्काशी का कार्य हैण्डलूम पर वस्त्र उत्पाद, बाड़मेर के ऊनी पट्टू, हाथ की आरी का कार्य तथा महिलाओं द्वारा कपडे़ पर की जा रही बारीक कशीदाकारी का काम बहुत ही रूचि के साथ देखा।

’हैलो इंग्लिश’ एप का हो इस्तेमाल

मुख्यमंत्री ने केयर्न उद्यमिता केन्द्र में कई कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में प्रशिक्षु युवाओं से उनके पाठ्यक्रम व प्रशिक्षण के बारे में चर्चा की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से शैक्षिक योग्यताओं एवं अनुभव के बारे में सवाल किए तथा पूछा कि क्या वे इस कोर्स से खुश हैं, प्रशिक्षण के बाद उन्होंने क्या करने का सोचा है, क्या यहां आने से उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है और यह कोर्स रोजगार से लिंकअप हो जायेगा? उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इसके केन्द्र में बाड़मेर के अलावा सिरोही तथा अन्य जिलों के युवा भी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

श्रीमती राजे ने उद्यमिता केन्द्र पर स्पोकन इंग्लिश लैब में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अंग्रेजी पूरे विश्व की भाषा है। उन्होंने केन्द्र के अधिकारियों को राज्य सरकार के ’हैलो इंग्लिश’ एप का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह एप बहुत प्रभावी है और इसके माध्यम से कोई भी अंग्रेजी भाषा सीख सकता है।

मुख्यमंत्री ने उद्यमिता केन्द्र में युवाओं से बातचीत की तथा उन्हें राज्य और केन्द्र सरकारों की उद्यमिता विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महिला राज मिस्त्रियों से बातचीत के बाद श्रीमती राजे ने अधिकारियों से मनरेगा जैसे कार्यक्रमों में उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने केयर्न के रोड सेफ्टी प्रशिक्षण वाहन की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के बारे में संदेश देने के लिए यह बहुत उचित माध्यम है क्योंकि इससे संदेश देना बहुत आसान है। उन्होंने अधिकारियों को परिवहन विभाग के रोड सेफ्टी कार्यक्रम के दौरान इस वाहन का प्रदर्शन पूरे राज्य में निर्देश दिए।

बाड़मेर की अनार को मिला थार अनार का नाम

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कृषि विज्ञान केन्द्र, दांता में आयोजित अनार उत्पादक किसान प्रशिक्षण शिविर में जिले में तैयार किए जा रहे अनार के उन्नत पौधे पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसका ब्राण्ड नामकरण थार अनार के रूप में किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि थार की यह अनार भारत में धूम मचायेगी।

सहमति से निकालेंगे रोजड़ों और सुअर की समस्या का हल

प्रशिक्षण शिविर में काश्तकारों ने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि रोजडे़ और सुअर उनकी खेती को नष्ट करते हैं। उनकी फसलों को बचाने के लिए सरकार कोई उपाय करे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय में कई सुझाव आए हैं, उनमें खेतों की तारबंदी, मेडबंदी और रोजड़ों का रासायनिक बंध्यीकरण है। रोजडे़ और सुअर फसल को नष्ट नहीं करें इसके लिए सभी की सहमति से कोई हल निकाला जायेगा।

श्रीमती राजे ने यहां प्रदर्शित औषधीय वनस्पति, फलों तथा कम पानी वाली फसलों के उत्पादन के बारे में कृषि विशेषज्ञों से चर्चा की। श्रीमती राजे ने औषधीय पादप उद्यान में गुगल, गिलाॅय, शंखपुुष्पी, मुलेठी, अग्निमंथ, जीवन्ती, शतावरी, ग्वारपाठा, अडसू, हाडजोड़, अपराजिता, ब्राह्मी, हाथी घास, सेवण आदि का निरीक्षण किया।

श्रीमती राजे ने यहां मृदा एवं पानी जांच प्रयोगशाला पादप स्वास्थ्य परीक्षण प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया तथा कृषि विज्ञान केन्द्र में तैयार किए जा रहे आंवले, बेर, खजूर, अनार, अमरूद व नीबू के पौधों के बारे में गहनता से जानकारी ली। उन्होंने केंचुआ खाद प्रदर्शन व आजोलाई यूनिट प्रदर्शन का भी अवलोकन किया।

लोगों में असीम उत्साह

श्रीमती राजे के बाड़मेर दौरे को लेकर स्थानीय नागरिकों में असीम उत्साह था। बाड़मेर शहर में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का नागरिकों ने आत्मीयता एवं गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री को जगह-जगह पर चुनरी ओढाई गई तथा पुष्प वर्षा की गई।

इससे पहले मुख्यमंत्री का बाड़मेर के उत्तरलाई वायुसेना हवाई अड्डे पहुंचने पर राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी और श्री रामचरण बोहरा, स्थानीय विधायकों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा अन्य गणमान्यजनों ने स्वागत किया।

foto बाड़मेर मुख्यमंत्री राजे किया उद्यमिता केंद्र का अवलोकन ,पौधरोपण भी किया

बाड़मेर मुख्यमंत्री राजे किया उद्यमिता केंद्र का अवलोकन ,पौधरोपण भी किया 



बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने बाड़मेर दौरे की शुरुआत केयर्न द्वारा स्थापित उद्यमिता केंद्र के निरीक्षण से की ,राजे एयरपोर्ट से सीधे उद्यमिता केंद्र पहुंची जन्हा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया ,राजे ने केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया बाद में उद्यमिता केंद्र में निर्मित हस्तशिल कपड़ो और अन्य वस्तुओ का अवलोकन कर जानकारी ली ,जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा और बायतु विधायक कैलाश चौधरी साथ थे 

चंडीगढ़ हरियाणाः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नाबालिग दलित का शव, परिजन बोले- पुलिस ने मारा



चंडीगढ़  हरियाणाः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नाबालिग दलित का शव, परिजन बोले- पुलिस ने मारा


हरियाणा के गोहाना कस्बे में 15 साल के एक लड़के को रहस्यमय परिस्थिति में गुरुवार को मृत पाया गया। जिससे पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। घटना के बाद गांव में काफी हंगामा हुआ।

गांव वाले इसे हत्या का मामला मानते हुए पुलिस वालों को इसका जिम्मेदार बता रहें हैं। पुलिस ने बुधवार को इस लड़के को अपनी हिरासत में लिया था। जिसके बाद लड़के की लाश उसके घर में लटकी हुई मिली थी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लड़के को पीट पीट कर मार डाला है। परिजनों ने मृतक की लाश को रेलवे ट्रैक पर रखकर जमकर हंगामा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़के के परिवार ने आरोप लगाया है कि किशोर को लोहार गोहाना पुलिस थाने लाए थे और पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई। इस बीच, लड़के के परिवार की गोहाना में पुलिस के साथ झड़प हुई।

परिवार के लोगों ने उसका शव सड़क पर रखकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

गर्ग ने फोन पर बताया कि मामले की शुरुआती जांच के मुताबिक लड़के को गुरुवार को अपने घर में मृत पाया गया। उसकी गर्दन पर निशान है।

पोस्टमार्टम किया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट आने पर हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। इस मामले पर कई बड़े नेताओं ने हरियाणा सरकार और बीजेपी को घेरने की कोशिश की और जनरल वीके सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

आप को बता दें कि जनरल वीके सिंह ने फरीदाबाद के सुनपेड गांव में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की की नहीं है।

पुलिस हिरासत में उसकी मौत होने के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने एक मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उपयुक्त धाराएं लगाएंगे। जहां तक परिवार के आरोप की बात है हमारी जांच के दौरान ऐसी कोई बात सामने आने पर हम उपयुक्त कार्रवाई करेंगे।

सादुलपुर.हैवानियत: तीन बेटियां होने पर विवाहिता को गर्म सलाखों से दागा



सादुलपुर.हैवानियत: तीन बेटियां होने पर विवाहिता को गर्म सलाखों से दागा


अगर इस विवाहिता के आरोप सही हैं तो यह हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर गुरुवार को सास-ससुर व पति के विरुद्ध मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज किया।

थानाधिकारी अनिल विश्नोई के मुताबिक गांव पहाड़सर निवासी रामचंद्र ने पांच वर्ष पहले अपनी बेटी पूजा की शादी बहल थाना इलाके के गांव हरियास निवासी संदीप से की थी।

शादी के बाद विवाहिता ने तीन बेटियों को जन्म दिया। जिससे सास चंद्रपति, ससुर रणदीप व पति संदीप नाराज रहने लगे। विवाहिता को पुत्र को जन्म नहीं देने की बात कहकर अत्याचार करने लगे।

विवाहिता ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे गर्म सलाखों से भी दागा। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।