मंगलवार, 20 अक्तूबर 2015

सोनार दुर्ग मंे टैक्सी थ्री व्हीलर पर लगे रोक, फ्लड लाइट को चालू करे



सोनार दुर्ग संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत- जिला कलक्टर

सोनार दुर्ग मंे टैक्सी थ्री व्हीलर पर लगे रोक, फ्लड लाइट को चालू करे


जैसलमेर, 20 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने कहा कि सोनार दुर्ग विष्व हेरिटेज धरोहर है इसलिए इसको सरंक्षण करने के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि दुर्ग के मौलिक स्वरूप को बनाये रखने के लिए दुर्ग वासियों को भी पूरा सहयोग देना होगा। उन्होने आरयूआईडीपी के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे दुर्ग में चल रहे सीवरेज कार्य व नाली निर्माण के कार्य को तीव्र गति से पूरा कराना है। उन्होने कहा कि देषी विदेषी सैलानियों के लिए सबसे आकर्षण का केन्द्र सोनार दुर्ग को हमंे स्वच्छ एवं साफ सुथरा भी बनाये रखना है।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने कलेक्टेªट सभागार में आयोजित दुर्ग सरंक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय माॅनेटरिंग समिति की बैठक में यह उदगार व्यक्त किये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड, अधिषाषी अभियन्ता विनय बोडा, संग्राहलया अध्यक्ष महैन्द्र कुमार निम्हल, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, आई लव जैसलमेर के उपाध्यक्ष विमल गोपा, मनीष गज्जा उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ष्षर्मा ने आयुक्त को निर्देष दिये कि सोनार दुर्ग की रात्रि में स्वर्णिम आभा को बनाये रखने के लिए रात्रि में दुर्ग की सभी फ्लड लाईटें चालू रखें। उन्होने दुर्ग के अन्दर रहने वाले लोगो के पास जो टू व्हीलर एवं थ्री व्हीलर है उनके लिए स्टीकर बनाकर चिपाने की व्यवस्था कराने के साथ ही इनके अतिरिक्त किसी भी थ्री व्हीलर वाहन को दुर्ग के उपर ले जाने के लिए कडाई से पाबन्दी लगावें। उन्होने अखे प्रोल के अन्दर दुर्ग वासियों के चार पहिया वाहन खडे रहते है उनके लिए नगर परिषद को रिंग रोड पर एक पार्किग स्थल चिन्हित कर केवल दुर्ग रेजीडेन्स वाहन पार्किग के नाम से बनाने के लिए निर्देष दिये ताकि अन्दर की जगह वाहन रहित हो एवं यहाॅ आने वाला सैलानी दुर्ग की अच्छी तरह से फोटोग्राफी कर सके।

उन्होंनंे आयुक्त को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के साथ ही पटवा हवेली एवं अन्य ऐतिहासिक दर्षनीय स्थलों की नियमित रूप से उच्च स्तरीय सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करावें इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की भी व्यवस्था करावें। उन्होने पुरातत्व विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे क्षतिग्रस्त पटवा हवेली को ष्षीध्र ही मरम्मत करवाकर सही कराने की कार्यवाही करावें। उन्होने गडीसर पर लाईटिंग की उचित व्यवस्था कराने के साथ ही रात्रि में चैकीदार लगाने की व्यवस्था कराने के भी निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अभियन्ता माथुर को निर्देष दिये कि वे षिव रोड पर दुर्ग से जो गदां पानी आ रहा है उसकी निकासी का पुख्ता प्रबन्ध करें एवं यह देखे की पानी बाहर नहीं गिरे। उन्होने आई लव जैसलमेर के सुझाव पर दुर्ग के मुख्य द्धार पर स्थित टैक्सी स्टैण्ड को अन्य षिफ्ट कराने की आवष्यकता जताई। उन्होने कहा कि दुर्ग मंे सभी साईन बोर्ड जैसलमेर पत्थर की एक निर्धारित साईज में होने चाहिए इसके लिए नगर परिषद आवष्यक कार्यवाही करें।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने कहा कि दषहरा चौक में टैक्सी का आवागमन बन्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायत पुलिस द्धारा सुगम यातायत प्रबन्धन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्ग में वाहनों के रोक के लिए दुर्ग वासियों को प्रेरित करनेे की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद पार्किग स्थल चिन्हित कर लेगा तो उस स्थान पर टैक्सी स्टैण्ड की भी व्यवस्था करवा दी जायेगी।

आई लव जैसलमेंर के उपाध्यक्ष विमल गोपा ने बताया कि दुर्ग के बाहर टैक्सी स्टैण्ड को अन्य षिफ्ट करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि दुर्ग के घरो पर रखी पानी की टंकिया जो विभिन्न रंगो की है उनको दुर्ग वासी जैसलमेर के पीले रंग में रंग देवे ताकि एक रूपता बनी रहें। उन्होने बताया कि आई लव जैसलमेर संस्था दुर्ग में सफाईं अभियान में हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

---000---

जोधपुर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपी फरार



जोधपुर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपी फरार


जोधपुर के डांगियावास में रहने वाला एक मुल्जिम सोमवार रात दो बजे के आस पास चित्तौडग़ढ़ थानाधिकारी के कार्यालय से हथकड़ी तोड़कर फरार हो गया। इसकी तलाश के लिए जोधपुर रेंज में देर रात नाकाबंदी की गई, लेकिन मंगलवार दोपहर तक उसका सुराग नहीं लगा।

डांगियावास पुलिस ने उसके घर पर भी दबिश दी। चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था और उससे संबंधित मामले में पूछताछ की जा रही थी।



पुलिस ने बताया कि जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के धायलों की ढाणी में रहने वाले शंकरलाल पुत्र गोकलराम विश्नोई को चित्तौडग़ढ़़ के रासनी थाना पुलिस ने पिछले दिनों मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

वह जेल में भी था। यहां से उसे मादक पदार्थ तस्करी के एक अन्य प्रकरण में चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में लिया था।

सोमवार रात चित्तौडग़ढ़ पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची थी। पुलिस थाने में हवालात नहीं होने पर थानाधिकारी गोपालसागर ने उसे अपने कार्यालय में ही एक टेबल पर हथकड़ी लगाकर सुला दिया। रात दो बजे के आस पास उसकी फरारी की जानकारी पुलिस को हुई। इस पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि वह थानाधिकारी कार्यालय की टेबल से हथकड़ी को तोड़कर फरार हुआ है। इधर आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलते ही जोधपुर रेंज की पुलिस को सूचित किया गया। डांगियावास में उसकी रहवासीय ढाणी पर भी पुलिस ने मंगलवार अल सुबह दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस के आलाधिकारी चित्तौडग़ढ़ थाने में मौजूद थे और मुआयना कर रहे थे। फरार आरोपी शंकरलाल का पता नहीं लग पाया है।

जोधपुर ग्रीस जैसे लग रहे मावे के 6 पीपे जब्त



जोधपुर ग्रीस जैसे लग रहे मावे के 6 पीपे जब्त

mawa
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय के जोनल खाद्य सुरक्षा अधिकारी यानी फूड इंस्पेक्टर विष्णुकांत गौतम ने मंगलवार को लोहावट से जोधपुर बिकने के लिए आए मावे के छह पीपे जब्त कर लिए।

प्राथमिक तौर पर मावा ग्रीस जैसा लग रहा था। विभाग ने मावे का नमूना लेकर जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवा दिया है।

विभाग को सूचना मिली थी कि लोहावट के खेतों में तैयार मावा हर रोज बिकने के लिए जोधपुर आता है और यह कृषि मण्डी पर उतारा जाता है। गौतम अपनी टीम को लेकर सुबह 11 बजे कृषि मण्डी चौराहे पर पहुंच गए, जहां निजी बस से मावे के छह पीपे उतारे गए।

मावा उतरते ही टीम ने दबिश देकर मावे की जांच की। प्राथमिक जांच में मावा खराब लग रहा था। इस मावे की सप्लाई ढलादास कर रहा था, जिसकी सिवांची गेट पर अपनी दुकान है। फूड इंस्पेटर ने एक पीपे से मावे के नमूने लेकर शेष पीपों को सीज कर दिया।




मिल्क पाउडर व तेल से बन रहा मावा

त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ ही मिठाइयों की बढ़ती मांग के मद्देनजर जोधपुर में मावे की आवक तेज हो जाती है। शहर में सबसे अधिक बीकानेरी मावा आता है। इसी का फायदा उठाकर मिलावटिए अपने मावे पर बीकानेर का मार्क लगाकर बेचते हैं।

सूत्रों के मुताबिक लोहावट व आसपास के क्षेत्रों में खेत-ढाणियों में मिल्क पाउडर और सस्ते तेल का उपयोग कर मावा बनाया जाता है जो शहर की दुकानों पर बीकानेर का बताकर बेचा जाता है।

टू व्हीलर पर गए कार्यवाही करने

फूड इंस्पेटर गौतम अपने साथ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को टू व्हीलर पर लेकर कार्यवाही करने गए। नियमानुसार चिकित्सा विभाग फूड इंस्पेक्टरों को चार पहिया वाहन उपलब्ध करवाता है। अगर विभाग के पास वाहन नहीं होता है तो उसे किराए पर लिया जाता है ताकि फूड इंस्पेक्टर को कोई रिस्क नहीं हो।

रहस्य- अलग-अलग जगह होने के बावजूद पति-पत्नी ने एक साथ लगाई फांसी

रहस्य- अलग-अलग जगह होने के बावजूद पति-पत्नी ने एक साथ लगाई फांसी

ब्यावर। अजमेरी गेट के निकट सोमवार दोपहर एक विवाहिता ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि पत्नी के फांसी लगाए जाने का समाचार मिलने के बाद जाजोता में उसके पति ने भी फांसी लगा ली। हालांकि पति के घरवालों ने फांसी लगाए जाने की पुष्टि नहीं की है, ना ही पति के फांसी लगाए जाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है।
सिटी थाना पुलिस के अनुसार अजमेरी गेट निवासी मोना उर्फ अंजली की शादी आठ माह पूर्व रूपनगढ़ के जाजातों गांव निवासी पुष्पेन्द्र (25) के साथ हुई। मोना को कुछ दिन पूर्व उसके ननिहाल पक्ष के लोग घर पर लेकर आए थे। सोमवार को सभी लोग काम में व्यस्त थे।
इसी दौरान उसने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी लगा ली। परिजन को जानकारी लगने पर उसे लेकर अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी थाना पुलिस ने शव को अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया, जहां पर मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। विवाहिता के ननिहाल पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना उसके ससुराल वालों को दी।

नीमकाथाना.ACB TRAP : एईएन ने घूस लेने में सरपंच को भी नहीं छोड़ा, 25 हजार रुपए लेते गिरफ्तार



नीमकाथाना.ACB TRAP : एईएन ने घूस लेने में सरपंच को भी नहीं छोड़ा, 25 हजार रुपए लेते गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर की टीम ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के एईएन को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई नीमकाथाना पंचायत समिति कार्यालय में हुई है। एईएन ने विकास कार्यों की यूसी जारी करने के लिए रिश्वत ली थी।

ब्यूरो के निरीक्षक हजारी लाल खटाना ने बताया कि वर्ष 2010 से 2015 तक ग्राम पंचायत गढ़टकनेत की सरपंच रही महिला को उसके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की यूसी लेनी थी। इसके लिए उनके बेटे महेश दूधवाल ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के एईएन (वाटर शेड) मुरारीलाल रावत से 15 अक्टूबर को सम्पर्क किया। तब एईएन ने उससे रिश्वत के पचास हजार रुपए मांगे। सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ।

महेश ने एसीबी को शिकायत दी तो 19 अक्टूबर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया। मंगलवार को एईएन रावत किसी काम से नीमकाथाना पंचायत समिति कार्यालय आया हुआ था। तब उसने महेश को रिश्वत के रुपए लेकर बुलाया। शाम को वह रुपए लेकर कार्यालय आया तो एईएन ने उससे रुपए लेकर जेब में रख लिए। इशारा पाकर पहुंची एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

दो हजार पूर्व में लिए

आरोपी ने पीडि़त से दो हजार रुपए 19 अक्टूबर को ही ले लिए। यह मूल रूप से जयपुर के मानसरोवर का रहने वाला है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर में बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला पत्र, जांच में जुटी पुलिस



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर में बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला पत्र, जांच में जुटी पुलिस
बाड़मेर।

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री को बाड़मेर आने पर बम से उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र एक स्थानीय निजी न्यूज़ चैंनल के कार्यालय में मिला। उस पत्र पर डाक विभाग की शील भी लगी हुई थी। मुख्‍य मंत्री वसुंधरा राजे को बम से उड़ा देने की धमकी भरा खत मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को करीब दो बजे शहर के एक निजी न्‍यूज चैनल कार्यालय में आए इस खत में साफ-साफ मुख्‍यमंत्री को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। खत मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीमा से लेकर पूरे जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

चिट्ठी में साफ तौर से लिखा है कि मुख्‍यमंत्री को बाड़मेर में सर्किट हाउस में उड़ा दिया जाएगा। पत्र के ऊपर डाक विभाग की मुहर भी लगी है। यह मुहर 19 अक्टूबर 2015 अंकित है. जहां एक तरफ मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे 22 अक्‍टूबर को बाड़मेर जिले से अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरूआत करने वालीे है। ऐसे में दो दिन पहले यह खत आने से सभी सुरक्षा एजेंसियों अौर प्रशासन में हड़कंप स्थिति पैदा कर दी है.

पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल ने खत की पुष्टि की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र की सत्यता और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

राजस्थान की महिला कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

राजस्थान की महिला कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी


राज्य की महिला कर्मचारियों को केन्द्र की तर्ज पर दो वर्ष का अवकाश मिल सकता है। इस दौरान वे अपने नवजात शिशुओं की देखदेख कर सकेंगी। राजस्थान सचिवालय संघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने इस पर गम्भीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां शासन सचिवालय के लॉन में हुए कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में राज्य भर के लोग अपने कामकाज को लेकर आते हैं। यदि यहीं पर गंदगी होगी, कर्मचारियों और अधिकारियों का व्यवहार अच्छा नहीं होगा तो पूरे प्रदेश में बुरा संदेश जाएगा।

कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि विरासत में उन्हें बेहद खराब वित्तीय ढांचा मिला। वे बिना शोर शराबा किए एक कुशल गृहिणी की तरह से स्वाभिमान से 'घर' चला रही हैं।

कर्मचारियों की वित्तीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने चुटकी ली कि यदि आप साफ-सफाई का ध्यान रखोगे तो लक्ष्मी अपने आप ही आएगी। महिलाओं को अपने नवजात बच्चों की देखरेख के लिए दो वर्ष के अवकाश की मांग पर वे पूरी तरह से सहमत नजर आई। उन्होंने कहा कि वे खुद चाहती है कि महिलाओं को अपने बच्चों की देख रेख के लिए समय मिले।

उन्होंने सचिवालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवजी राम जाट एवं उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सांवलमल जाट और राजस्व राज्य मंत्री अमराराम भी मौजूद थे।

महोबा।सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना कर बुरे फंसे जेटली, राजद्रोह का केस दर्ज



महोबा।सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना कर बुरे फंसे जेटली, राजद्रोह का केस दर्ज


राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC ) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करना केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को भारी पड़ गया है। एक स्थानीय अदालत के आदेेश पर जेठली के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुंदेलखंड की स्थानीय अदालत ने अखबारों में छपी खबरों के आधार स्वत: संज्ञान लेकर जेटली के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें समन जारी कर 19 नवंबर को हाजिर होने को कहा है।

कोर्ट ने कहा कि फेसबुक पर जेटली की टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। जेटली के खिलाफ बुंदेलखंड के कल्पाहार थाने में आईपीसी की धारा 505 और 124(ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही महोबा एसपी को समन पहुंचाने का आदेश दिया है।जेटली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के एनजेएसी की आलोचना की थी, साथ ही कहा था कि भारतीय लोकतंत्र गैर- निर्वाचित लोगों का निरंकुश तंत्र नहीं बन सकता है। अगर ऐसा हुआ तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।गौरतलब है कि जेटली के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश देने वाले जज वहीं हैं जिन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह के रेप पर दिए गए बेतुके बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। उस केस की सुनवाई 9 नवंबर को हो सकती है।

महिला कैप्टन का कर्नल पर रेप का आरोप, शुरू हुई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

महिला कैप्टन का कर्नल पर रेप का आरोप, शुरू हुई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

प्रतीकात्मक चित्र।
नई दिल्ली. सेना में महिला कैप्टन से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी कर्नल के खिलाफ सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है। आरोपी का ट्रांसफर भी किया गया है। हालांकि, सेना की इस कार्रवाई पर पीड़िता के पिता ने सवाल उठाए हैं। पिता का आरोप है, “सेना एक रेप के आरोपी को कार्रवाई के नाम पर अच्छी पोस्ट दे रही है।”

पीड़िता के पिता ने लिखा डिफेंस मिनिस्टर को लेटर

घटना अलवर मिलिट्री स्टेशन की है। यहां सिग्नल कोर्प में तैनात एक महिला कैप्टन ने करीब डेढ़ महीने पहले अपने कमांडिंग ऑफिसर के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। शिकायत में यह भी कहा गया था कि आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है। घटना पर कदम उठाते हुए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए, साथ ही आरोपी का ट्रांसफर भी कर दिया। अब पीड़िता के पिता ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को लेटर लिखकर मामले की शिकायत की है।

महिला कमिटी ने सही पाया मामला

सेना के सिग्नल कोर के मेजर जनरल ने तत्काल महिला कमिटी के सामने मामला रखा और जांच के ऑर्डर जारी कर दिए। महिला कमिटी ने मामले को सही पाया। उसके बाद कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर जारी कर उनका ट्रांसफर कर दिया गया। कर्नल के ट्रांसफर के बाद महिला अफसर ने फिर शिकायत की है।

पीड़िता के पिता ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

मैं एक उस आर्मी ऑफिसर का पिता हूं, जिसने राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर ‘नारी शक्ति’ परेड में हिस्सा लिया था, लेकिन मैं आज निराश हूं। मेरी बेटी का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने वाले आरोपी कमांडिंग ऑफिसर को कार्रवाई के नाम पर अच्छी पोस्ट दे दी गई। इतना ही नहीं, यूनिट छोड़ने से पहले आरोपी ने मेरी बेटी की इमेज को खराब करने की कोशिश की। हालांकि, अब मेरी बेटी की शिकायत इंटरनल कमिटी तक पहुंच चुकी है, मुझे यकीन है उसे न्याय मिलेगा।