मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

नीमकाथाना.ACB TRAP : एईएन ने घूस लेने में सरपंच को भी नहीं छोड़ा, 25 हजार रुपए लेते गिरफ्तार



नीमकाथाना.ACB TRAP : एईएन ने घूस लेने में सरपंच को भी नहीं छोड़ा, 25 हजार रुपए लेते गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर की टीम ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के एईएन को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई नीमकाथाना पंचायत समिति कार्यालय में हुई है। एईएन ने विकास कार्यों की यूसी जारी करने के लिए रिश्वत ली थी।

ब्यूरो के निरीक्षक हजारी लाल खटाना ने बताया कि वर्ष 2010 से 2015 तक ग्राम पंचायत गढ़टकनेत की सरपंच रही महिला को उसके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की यूसी लेनी थी। इसके लिए उनके बेटे महेश दूधवाल ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के एईएन (वाटर शेड) मुरारीलाल रावत से 15 अक्टूबर को सम्पर्क किया। तब एईएन ने उससे रिश्वत के पचास हजार रुपए मांगे। सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ।

महेश ने एसीबी को शिकायत दी तो 19 अक्टूबर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया। मंगलवार को एईएन रावत किसी काम से नीमकाथाना पंचायत समिति कार्यालय आया हुआ था। तब उसने महेश को रिश्वत के रुपए लेकर बुलाया। शाम को वह रुपए लेकर कार्यालय आया तो एईएन ने उससे रुपए लेकर जेब में रख लिए। इशारा पाकर पहुंची एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

दो हजार पूर्व में लिए

आरोपी ने पीडि़त से दो हजार रुपए 19 अक्टूबर को ही ले लिए। यह मूल रूप से जयपुर के मानसरोवर का रहने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें