मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

महिला कैप्टन का कर्नल पर रेप का आरोप, शुरू हुई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

महिला कैप्टन का कर्नल पर रेप का आरोप, शुरू हुई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

प्रतीकात्मक चित्र।
नई दिल्ली. सेना में महिला कैप्टन से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी कर्नल के खिलाफ सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है। आरोपी का ट्रांसफर भी किया गया है। हालांकि, सेना की इस कार्रवाई पर पीड़िता के पिता ने सवाल उठाए हैं। पिता का आरोप है, “सेना एक रेप के आरोपी को कार्रवाई के नाम पर अच्छी पोस्ट दे रही है।”

पीड़िता के पिता ने लिखा डिफेंस मिनिस्टर को लेटर

घटना अलवर मिलिट्री स्टेशन की है। यहां सिग्नल कोर्प में तैनात एक महिला कैप्टन ने करीब डेढ़ महीने पहले अपने कमांडिंग ऑफिसर के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। शिकायत में यह भी कहा गया था कि आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है। घटना पर कदम उठाते हुए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए, साथ ही आरोपी का ट्रांसफर भी कर दिया। अब पीड़िता के पिता ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को लेटर लिखकर मामले की शिकायत की है।

महिला कमिटी ने सही पाया मामला

सेना के सिग्नल कोर के मेजर जनरल ने तत्काल महिला कमिटी के सामने मामला रखा और जांच के ऑर्डर जारी कर दिए। महिला कमिटी ने मामले को सही पाया। उसके बाद कर्नल के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर जारी कर उनका ट्रांसफर कर दिया गया। कर्नल के ट्रांसफर के बाद महिला अफसर ने फिर शिकायत की है।

पीड़िता के पिता ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

मैं एक उस आर्मी ऑफिसर का पिता हूं, जिसने राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर ‘नारी शक्ति’ परेड में हिस्सा लिया था, लेकिन मैं आज निराश हूं। मेरी बेटी का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने वाले आरोपी कमांडिंग ऑफिसर को कार्रवाई के नाम पर अच्छी पोस्ट दे दी गई। इतना ही नहीं, यूनिट छोड़ने से पहले आरोपी ने मेरी बेटी की इमेज को खराब करने की कोशिश की। हालांकि, अब मेरी बेटी की शिकायत इंटरनल कमिटी तक पहुंच चुकी है, मुझे यकीन है उसे न्याय मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें