मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

रहस्य- अलग-अलग जगह होने के बावजूद पति-पत्नी ने एक साथ लगाई फांसी

रहस्य- अलग-अलग जगह होने के बावजूद पति-पत्नी ने एक साथ लगाई फांसी

ब्यावर। अजमेरी गेट के निकट सोमवार दोपहर एक विवाहिता ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि पत्नी के फांसी लगाए जाने का समाचार मिलने के बाद जाजोता में उसके पति ने भी फांसी लगा ली। हालांकि पति के घरवालों ने फांसी लगाए जाने की पुष्टि नहीं की है, ना ही पति के फांसी लगाए जाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है।
सिटी थाना पुलिस के अनुसार अजमेरी गेट निवासी मोना उर्फ अंजली की शादी आठ माह पूर्व रूपनगढ़ के जाजातों गांव निवासी पुष्पेन्द्र (25) के साथ हुई। मोना को कुछ दिन पूर्व उसके ननिहाल पक्ष के लोग घर पर लेकर आए थे। सोमवार को सभी लोग काम में व्यस्त थे।
इसी दौरान उसने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी लगा ली। परिजन को जानकारी लगने पर उसे लेकर अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी थाना पुलिस ने शव को अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया, जहां पर मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। विवाहिता के ननिहाल पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना उसके ससुराल वालों को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें